img 7430 1

दीपावली लक्ष्मी पूजन विधि हिंदी में एवं आसान शब्दों में

img 7889 1 1

दिवाली पूजन विधि

दीपावली के पर्व पर सभी भक्तजन माँ लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए अनेक प्रकार के जतन करते हैं । कुछ लोग इस दिन विशिष्ट साधनाएँ करते हैं , लेकिन सामान्य पूजन सभी करते हैं । इस दिन सायंकाल में शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी की विविध उपचारों से पूजा -अर्चना की जाती है । एक विशेष समस्या इस पूजा -अर्चना में प्रायः देखी जाती है कि महालक्ष्मी पूजन में प्रयुक्त मन्त्र संस्कृत भाषा में लिखी होने के कारण थोड़े क्लिष्ट होते हैं और इसी कारण आमजन इनका प्रयोग नहीं कर पाते हैं । पाठकगणों की इस समस्या का अनुभव करते हुए हिन्दी मन्त्रों से महालक्ष्मी का पूजन -अर्चना किया जा रहा है । हालॉंकि संस्कृत मन्त्रों का अपना महत्त्व है , लेकिन माँ तो भाव को ही प्रधानता देती है । यदि आप अपनी भाषा में अपने भाव माँ के समक्ष अच्छे से व्यक्त कर सकते हैं , तो वही भाषा आपके लिए सर्वश्रेष्ठ है । आइए , इस दीपावली पर हम अपनी भाषा में अपने भाव व्यक्त करके माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रयास करते है

पूजन हेतु सामग्री

रोली , मौली , लौंग , पान , सुपारी , धूप , कर्पूर , अगरबत्ती , अक्षत (साबुत चावल ), गुड़ , धनिया , ऋतुफल , जौ , गेहूँ , टूब , पुष्प , पुष्पमाला , चन्दन , सिन्दूर , दीपक , रूई , प्रसाद , नारियल , सर्वोषधि , पंचरत्न , यज्ञोपवीत , पंचामृत , शुद्ध जल , खील , मजीठ , सफेद वस्त्र , लाल वस्त्र , फुलेल , लक्ष्मी जीव एवं गणेश जी का चित्र या पाना , चौकी (बाजौट ), कलश , घी , कमलपुष्प , इलायची , माचिस , दक्षिणा हेतु नकदी , चॉंदी के सिक्के , बहीखाता , कलम तथा दवात । आदि ।

पूजा विधान एवं नियम

दीपावली के दिन सायंकाल पूजन करने से पूर्व शुद्ध जल से स्नान करके स्वच्छ एवं सुन्दर वस्त्र धारण कर सकुटुम्ब पूजन करने के लिए तैयार हों । लक्ष्मी जी के पूजन हेतु जो स्थान आपने निश्चित किया है , उसको स्वच्छ जल से धोकर उस पर बैठने हेतु आसन लगाएँ । आपको पूजन करते समय यह अवश्य ही ध्यान रखना है कि आपका मुँह पूर्व दिशा की ओर हो अर्थात् लक्ष्मी जी का चित्र अथवा पाना पूर्व दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए । यदि पूर्व दिशा की ओर जगह नही बन पा रही हो , तो आप पश्चिम दिशा की ओर मुख करके पूजन कर सकते हैं ।

लक्ष्मी पूजन हेतु उपर्युक्त साम्रगी पहले ही एक स्थान पर एकत्र करके एक थाल में तैयार कर लेनी चाहिए । पाटा (चौकी ) पर आसन बिछाकर उस पर श्री गणेश जी एवं लक्ष्मी जी का चित्र स्थापित कर दें । उसके बायीं ओर दूसरे पाटे पर आधे में सफेद वस्त्र एवं आधे में लाल वस्त्र बिछाकर सफेद वस्त्र पर चावल की नौ ढेरी नवग्रह की एवं गेहूँ की सोलह ढेरी षोडशमातृका की बना लें । एक मिट्टी के कलश अथवा तॉंबे के कलश पर स्वस्तिक बनाकर उसके गले में मौली बॉंधकर उसके नीचे गेहूँ अथवा चावल डालकर रखें । उसके ऊपर नारियल पर मौली बॉंधकर रख दें । पूजन प्रारम्भ करने के लिए घी का एक दीपक बनाकर तैयार करके और उसे गणेश जी एवं लक्ष्मी जी के चित्र के समान थोड़े गेहूँ डालकर उस पर रखकर प्रज्वलित कर दें । तत्पश्चात् दीपक पर रोली , चावल , पुष्प चढ़ाएँ एवं निम्नलिखित मन्त्र का उच्चारण करते हुए प्रार्थना करे।

‘ हे दीपक ! तुम देव हो , कर्म साक्षी महाराज ।

जब तक पूजन पूर्ण हो , रहो हमारे साथ॥ ’

दीपक पूजन के उपरान्त एक जलपात्र में पूजा के निमित्त जल भरकर अपने सामने रखकर उसके नीचे अक्षत , पुष्प डालकर गंगा , यमुना आदि नदियों का निम्नलिखित मन्त्र से आवाहन करे।

गंगा यमुना , गोदावरी नदियन की सिरताज ।

सिंधु , नर्मदा , कावेरी , सरस्वती सब साथ ॥

लक्ष्मी पूजन लक्ष्य है , आज हमारे द्वार ।

सब मिल हम आवाहन करें , आओ बारम्बार ॥

तत्पश्चात् जलपात्र से बायें हाथ में थोड़ासा जल लेकर दाहिने हाथ से अपने शरीर पर छीटें देते हुए बोले ।

वरुण विष्णु सबसे बड़े , देवन में सिरताज ।

बाहर -भीतर देह मम , करो शुद्ध महाराज ॥

फिर तीन बार आचमन करें और उच्चारण करे ।

श्रीगोविन्द को नमस्कार ।

श्री माधव को नमस्कार ।

श्री केशव को नमस्कार ॥

अब दाहिने हाथ में अक्षत , पुष्प , चन्दन , जल तथा दक्षिणा लेकर निम्नलिखित संकल्प बोलें ।

‘ श्रीगणेश जी को नमस्कार । श्री विष्णु जी को नमस्कार । मैं …..( अपने नाम का उच्चारण करें ) जाति …..( आपनी जाति का उच्चारण करें ) गोत्र …..( अपने गोत्र का उच्चारण करें ) आज ब्रह्मा की आयु के द्वितीय परार्द्ध में , श्री श्वेतवाराह कल्प में , वैवस्वत मन्वन्तर में , २८वें कलियुग के प्रथम चरण में , बौद्धावतार में , पृथ्वी लोक के जम्बू द्वीप में , भरत खण्ड नामक भारतवर्ष के …..( अपने क्षेत्र का नाम लें )….. नगर में ( अपने नगर का नाम लें )….. स्थान में ( अपने निवास स्थान का नाम लें ) संवत् २०६७ , कार्तिक मास , कृष्ण पक्ष , अमावस्या तिथि , शुक्रवार को सभी कर्मों की शुद्धि के लिए वेद , स्मृति , पुराणों में कहे गए फलों की प्राप्ति के लिए , धन – धान्य , ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए , अनिष्ट के निवारा तथा अभीष्ट की प्राप्ति के लिए परिवार सहित महालक्ष्मी पूजन निमित्त तथा माँ लक्ष्मी की विशेष अनुकम्पा हेतु गणेश पूजनादि का संकल्प कर रहा हूँ । ’

अब ऐसा कहते हुए गणेश जी की मूर्ति पर अथवा थाल में स्वस्तिक बनाकर सुपारी पर मोली लगाकर रखें ।

उसके उपरान्त गणेश जी का आवाहन निम्नलिखित मन्त्र से करें ।

सिद्धि सदन गज वदन वर , प्रथम पूज्य गणराज ।

प्रथम वन्दना आपको , सकल सुधारो काज ॥

जय गणपति गिरिजा सुवन रिद्धि -सिद्धि दातार ।

कष्ट हरो मंगल करो , नमस्कार सत बार ॥

रिद्धि -सिद्धि के साथ में , राजमान गणराज ।

यहॉं पधारो मूर्ति में , आओ आप बिराज ॥

शोभित षोडशमातृका , आओ यहॉं पधार ।

गिरिजा सुत के साथ में , करके कृपा अपार ॥

सूर्य आदि ग्रह भी , करो आगमन आज ।

लक्ष्मी पूजा पूर्ण हो , सुखी हो समाज ॥

आवाहन के पश्चात् हाथ में अक्षत लेकर सुपारी रूपी गणेश जी पर छोड़ते हुए श्रीगणेश जी को आसन दें ।

इसके उपरान्त गणेश जी का पूजन निम्नलिखित प्रकार से करें । तीन बार जल के छीटें देकर निम्नलिखित मन्त्र का उच्चारण करे ।

पाद्य अर्घ्य वा आचमन , का जल यह तैयार ।

उसको भी प्रेमये , कर लो तुम स्वीकार ॥

पाद्य स्वीकार करें । अर्घ्य स्वीकार करें । आचमन हेतु जल स्वीकार करें ।

यह बोलकर जल के छीटें दें ।

स्नान हेतु जल स्वीकार करें । जल के छीटें दें ।

वस्त्र स्वीकार करें । बोलकर मोली चढ़ाएँ ।

गन्ध स्वीकार करें । रोली चढ़ाएँ ।

अक्षत स्वीकार करें । चावल चढ़ाएँ ।

पुष्प स्वीकार करें । पुष्प चढ़ाएँ ।

धूप स्वीकार करें । धूप करें ।

दीपक के दर्शन करें । दीपक दिखाएँ ।

मिष्टान्न स्वीकार करें । प्रसाद चढ़ाएँ ।

आचमन हेतु जल स्वीकार करें । कहकर जल के छीटें दें ।

ऋतुफल स्वीकार करें । ऋतुफल चढ़ाएँ ।

मुखशुद्धि के लिए पान स्वीकार करें । पान , सुपारी चढ़ाएँ ।

दक्षिणा स्वीकार करें । कहते हुए नकदी चढ़ाएँ ।

नमस्कार स्वीकार करें । नमस्कार करें ।

अब करबद्ध होकर गणेशजी को निम्नलिखित मन्त्र से नमस्कार करे ।

विघ्न हरण मंगल करण , गौरी सुत गणराज ।

मैं लियो आसरो आपको , पूरण करजो काज ॥

षोडशमातृका पूजन

गणेश पूजन के उपरान्त षोडशमातृका का पूजन करना चाहिए । हाथ में चावल लेकर दाहिने हाथ की ओर स्थापित लाल वस्त्र पर आरूढ़ षोडशामातृका पर चावल छोड़ते हुए निम्नलिखित मन्त्र का उच्चारण करें ।

बेग पधारो गेह मम , सोलह माता आप ।

वंश बढ़े , पीड़ा कटे , मिटे शोक संताप ॥

इसके पश्चात् जिस प्रकार से गणेश जी का पूजन किया था , उसी प्रकार से षोडशमातृका का पूजन करें । अन्त में निम्नलिखित मन्त्र के साथ षोडशमातृका को नमस्कार करें ।

सोलह माता आपको , नमस्कार सत बार ।

पुष्टि तुष्टि मंगल करो , भरो अखण्ड भण्डार ॥

नवग्रह पूजन

बायें हाथ में चावल लेकर दाहिने हाथ से सफेद वस्त्र पर चावल छोड़े एवं निम्नलिखित मन्त्र का उच्चारण करें ।

रवि शशि मंगल बुध , गुरु शुक्र शनि महाराज ।

राहु केतु नवग्रह नमो , सकल सँवारो काज ॥

हे नवग्रह तुमसे करूँ , विनती बारम्बार ।

मैं तो सेवक आपको , रखो कृपा अपार ॥

इसके पश्चात् जिस प्रकार गणेश जी का पूजन किया था , उसी प्रकार नवग्रह का भी पूजन करें ।

कलश पूजन

कलश पूजन हेतु बायें हाथ में अक्षत लेकर दाहिने हाथ से मिट्टी के कलश (जिसमें शुद्ध जल भरा हो ) पर अक्षत चढ़ाते हुए वरुण देवता का निम्नलिखित मन्त्र से आवाहन करें ।

जल जीवन हे जगत का , वरुण देव का वास ।

सकल देव निस दिन करें , कलश महि निवास ॥

गंगादिक नदियॉं बसें , सागर स्वल्प निवास ।

पूजा हेतु पधारिए पाप शाप हो नाश ॥

इसके पश्चात् जिस प्रकार गणेश जी का पूजन किया गया था , उसी प्रकार कलश का पूजन करें ।

रक्षा विधान विधि

बायें में मौली , रोली , अक्षत , पुष्प तथा दक्षिणा लेकर दाहिने हाथ से बन्द कर निम्नलिखित मन्त्र का उच्चारण कर अक्षत को चारों दिशाओं में थोड़ा -थोड़ा छोड़ें ।

पूरब में श्रीकृष्ण जी , दक्षिण में वाराह । पश्चिम केशव दुःख हरे , उत्तर श्रीधर शाह ॥

ऊपर गिरधर कृष्ण जी , शेषनाग पाताल ।

दसों दिशा रक्षा करें , मेरी नित गोपाल ॥

इसके पश्चात् उपर्युक्त मौली , रोली , चावल , पुष्प आदि गणेश जी को चढ़ाएँ और मौली उठाकर सभी देवताओं गणेश जी , लक्ष्मी जी आदि को चढ़ाएँ । इसके पश्चात् परिजनों के बॉंधते हुए तिलक करें ।

अब लक्ष्मी पूजन करने के लिए पूर्व स्थापित लक्ष्मी जी की तस्वीर के पास चॉंदी की कटोरी में अथवा अन्य बर्तन में चॉंदी के सिक्के अथवा प्रचलित रुपए के सिक्कों को कच्चे दूध एवं पंचामृत से स्नान कराएँ एवं फिर पुष्प एवं चावल दाहिने हाथ में लेकर श्री महालक्ष्मी का आवाहन निम्नलिखित मन्त्र का उच्चारण करते हुए करें ।

जयजगजननी , जय , रमा , विष्णुप्रिया जगदम्ब ।

बेग पधारो गेह मम , करो न मातु विलम्ब ॥

पाट विराजो गेह मम , भरो अखण्ड भंडार ।

श्रद्धा सहित पूजन करूँ , करो मातु स्वीकार॥

मातु लक्ष्मी करो कृपा , करो हृदय में वास ।

मनोकामना सिसद्ध करो , पूरण हो मेरी आस ॥

यही मोरि अरदास , हाथ जोड़ विनती करूँ ।

सब विधि करों सुवास , जय जननी जगदम्बा ॥

सब देवन के देव जो , हे विष्णु महाराज ।

हो उनकी अर्धांगिनी , हे महालक्ष्मी आप ॥

मैं गरीब अरजी धरूँ ; चरण शरण में माय ।

जो जन तुझको पूजता , सकल मनोरथ पाय ॥

आदि शक्ति मातेश्वरी , जय कमले जगदम्ब ।

यहॉं पधारो मूर्ति में , कृपा करो अविलम्ब ॥

इस प्रकार दोनों हाथों से पुष्प एवं चावल लक्ष्मी जी के पास छोड़े और तीन बार जल के छीटें दे और उच्चारण करें ।

पाद्य स्वीकार करें , अर्घ्य स्वीकार करें , आचमन हेतु जल स्वीकार करें ।

नमस्कार करते हुए मन्त्र कहें :

पाद्य अर्घ्य व आचमन का जल है यह तैयार ।

उसको भी माँ प्रेम से , कर लो तुम स्वीकार ॥

इसके पश्चात् ‘दुग्ध स्नान स्वीकार करें ’ कहते हुए दूध के छींटें दें तथा पंचामृत से स्नान करवाते हुए निम्नलिखित मन्त्र का उच्चारण करें ।

दूध , दही घी , मधु तथा शक्कर से कर स्नान ।

निर्मल जल से कीजियो , पीछे शुद्ध स्नान ॥

वस्त्र स्वीकार करें ऐसा कहते हुए मौली चढ़ाएँ तथा निम्नलिखित मन्त्र से प्रार्थना करें ।

कुंकुम केसर का तिलक , और माँग सिन्दूर ।

लेकर सब सुख दीजियो , कर दो माँ दुःख दूर ॥

नयन सुभग कज्जल सुभग , लो नेत्रों में डाल ।

करो चूडियों से जननी , हाथों का श़ृंगार ॥

अक्षता स्वीकार करें , कहते हुए चावल चढ़ाएँ ।

‘ पुष्प स्वीकार करें ’ कहते हुए पुष्प अर्पित करें ।

धूप स्वीकार करें , कहते हुए धूप करें तथा निम्नलिखित मन्त्र से प्रार्थना करें ।

गन्ध अक्षत के बाद में , यह फूलों का हार ।

धूप सुगन्धित शुद्ध घी का , दीपक है तैयार ॥

‘ दीप ज्योति का दर्शन करें ’, कहते हुए दीपक दिखाएँ ।

‘ मिष्टान्न एवं ऋतुफल स्वीकार करें ’, कहते हुए प्रसाद चढ़ाएँ तथा निम्नलिखित मन्त्र से प्रार्थना करें ।

भोग लगाता भक्ति से , जीमो रुचि से धाप ।

करो चुल्लू ऋतफल सुभग , आरोगो अब आप ॥

‘ आचमन हेतु जल स्वीकार करें ’, कहते हुए पान सुपारी चढ़ाएँ तथा निम्नलिखित मन्त्र से प्रार्थना करें ।

ऐलापूगी लवंगयुत , माँ खालो ताम्बूल ।

क्षमा करो मुझसे हुई , जो पूजा में भूल ॥

‘ दक्षिणा स्वीकार करें ’, कहते हुए नकदी चढ़ाएँ और निम्नलिखित मन्त्र से प्रार्थना करें ।

क्या दे सकता दक्षिणा , आती मुझको लाज ।

किन्तु जान पूजांग यह , तुच्छ भेंट है आज ॥

नमस्कार करें और निम्नलिखित मन्त्र का उच्चारण करें ।

विष्णुप्रिया सागर सुता , जनजीवन आधार ।

गेह वास मेरे करो , नमस्कार शतवार ॥

इसके पश्चात् दीपमालिका पूजन करें

जो व्यक्ति सायंकाल (प्रदोषकाल ) में लक्ष्मी पूजन करते हैं , वे लक्ष्मी पूजन करने के पश्चात् तथा जो व्यक्ति रात्रि में पूजन करते हैं , उन्हें सायंप्रदोषकाल में दीपकों का पूजन अपनी पारिवारिक परम्परा के अनुसार करना चाहिए । एक बड़े थाल के बीच में बड़ा दीपक तथा अन्य छोटे दीपकों को शुद्ध जल से स्नान करवाकर रखें । उसमें शुद्ध नई रुई की बत्ती बनाकर सरसों के तेल या तिल्ली के तेल से प्रज्वलित करें और दाहिने हाथ में अक्षत एवं पुष्प अर्पित करते हुए निम्नलिखित मन्त्र का उच्चारण करें ।

हे दीपक ! तुम देव हो , कर्मसाक्षी महाराज ।

जब तक पूजन पूर्ण हो , रहो हमारे साथ ॥

शुभ करो कल्याण करो आरोग्य सुख प्रदान करो ।

बुद्धि मेरी तीव्र करो , दीप ज्योति नमस्कार हो ॥

आत्म तत्त्व का ज्ञान दो , बोधिसत्व प्रकाश दो ।

दीपावली समर्पित तुम्हें , मातेश्वरी स्वीकार करो ॥

इस मन्त्र का उच्चारण कर दीपकों को नमस्कार करें एवं जल के छीटें दें । इसके पश्चात् लक्ष्मी जी की आरती करने के लिए दिपकों में से बड़ा दीपक लक्ष्मी जी के सामने रखें तथा आरती करें

लक्ष्मी जी की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता , मैया जय लक्ष्मी माता ॥

तुमको निसदिन सेवत , हर विष्णु धाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता॥

उमा , रमा , ब्रह्माणी , तुम ही जग माता ॥

सूर्य , चन्द्रमा ध्यावत , नारद ऋषि गाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता॥

दुर्गा रूप निरंजनी , सुख -संम्पत्ति दाता ॥

जो कोई तुमको ध्यावत ऋद्धि सिद्धि धन पाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता॥

तुम पाताल निवासिनी , तू ही शुभ दाता ॥

कर्म प्रभाव प्रकाशिनि , नव निधि की दाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता॥

जिस घर में तुम रहती , तहँ सब सद्गुण आता॥

सब सम्भव हो जाता , मन नहीं घबराता ॥

॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम बिन यज्ञ न होवे , वस्त्र न हो पाता ॥

खान -पान अरु वैभव तुम बिन नहीं आता ॥

॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

शुभ गुण मन्दिर सुन्दर , क्षीरदधि जाता ॥

रत्न चतुर्दश तुम बिन , कोई नहीं पाता ॥

॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

आरती श्री लक्ष्मीजी की जो कोई नर गाता ॥

उर आनन्द समाता , पाप उत्तर जाता ॥

॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

स्थिर चर जगत बखाने , कर्म प्रचुर लाता ॥

जो कोई मातु आपकी , शुभ दृष्टि पाता ॥

॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

जय लक्ष्मी माता , मैया जय लक्ष्मी माता ॥

तुमको निशदिन सेवत , हर विष्णु धाता ॥

॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

क्षमा प्रार्थना

ब्रह्माविष्णुशिव रुपिणी , परम ब्रह्म की शक्ति ।

मुझ सेवक को दीजिए , श्रीचरणों की भक्ति ॥

अपराधी नित्य का , पापों का भण्डार ।

मुझ सेवक को कीजियो , दुःखसागर से पार ॥

हो जाते हैं पूत तो , कई पूत अज्ञान ।

पर माता तो कर दया , रखती उनका ध्यान ॥

ऐसा मन में धारकर , कृपा करो अवलम्ब ।

और प्रार्थना क्या करूँ ? तू करुणा की खान ॥

त्राहि -त्राहि मातेश्वरी , मैं मूरख अज्ञान ॥

धरणी पर जब तक जीऊँ , रटूँ आपका नाम ।

तब दासों के सिद्ध सब , हो जाते हैं काम ॥

इसके पश्चात् ‘श्री महालक्ष्मी की जय ’ सब एक साथ बोलें तथा सारे कुटुम्ब के लोग मिलकर श्री गणेशजी , वरुण , षोडशमातृका , नवग्रह और महालक्ष्मी को प्रणाम करके कहें कि ‘हे सभी देवताओं ! आप सब तो यथास्थान प्रस्थान कीजिए तथा श्रीमहालक्ष्मी एवं ऋद्धि -सिद्धि और शुभ -लाभ सहित गणेश जी आप हमारे घर में और व्यापार में विराजमान रहिए और अन्त में हाथ जोड़कर निम्नलिखित उच्चारण करें । ’

त्राहि -त्राहि दुःखहारिणी , हरो बेगि सब त्रास ।

जयति -जयति जयलक्ष्मी , करो दुःखों का नाश ॥

इस सरल विधि के द्वारा जो लोग संस्कृत के क्लिष्ट शब्दों का उच्चारण नहीं कर सकते वो इसके द्वारा पूजन कर सकते है ।

जय गणेश भगवान की

जय लक्ष्मी माता की

img 0597 1

Horoscope Today October 07, 2024 : Aaj ka Rashifal October 07, 2024

Horoscope Today: Astrological prediction for 07 October 2024

🕉️वैदिक पंचांग🕉️

दिनांक – 07 अक्टूबर 2024

दिनसोमवार

विक्रम संवत – 2081 (गुजरातमहाराष्ट्र अनुसार 2080)

शक संवत – 1946

अयनदक्षिणायन

ऋतुशरद ऋतु

मासअश्विन

पक्षशुक्ल

तिथिचतुर्थी सुबह 09:47 तक पंचमी

नक्षत्रअनुराधा 08 अक्टूबर रात्रि 02:25 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा

योगप्रीति सुबह 06:40 तक तत्पश्चात आयुष्मान

राहुकालसुबह 08:00 से सुबह 09:29 तक

सूर्योदय – 06:32

सूर्यास्त – 18:19

दिशाशूलपूर्व दिशा में

व्रत पर्व विवरणउपांगललिता पंचमी

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्ययोजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापारव्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी।

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, )

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। धनार्जन करने में सफलता निश्चित है व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम को आराम का अवसर मिलेगा।व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय धार्मिक भावना बढ़ेगी। घरबाहर प्रसन्नता रहेगी। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए। व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास करें। खुद के लिए समय निकालें , व्यायाम करें। आराम करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृष🐂 (, , , , वा, वी , वु , वे, वो)

अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। विकास की योजनाएं बनेंगी। निजीजनों में असंतोष हो सकता है। व्यापार में इच्छित लाभ होगा। भूलेबिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। मान बढ़ेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। परिवर्तनशील मौसम का ध्यान रखें।

मिथुन👫 (का, की, कू, , , , के, को, हा)

मेहनत का फल मिलेगा। घरबाहर पूछपरख रहेगी।धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। भूमि, आवास की समस्या रह सकती है। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। संतान से कष्ट हो इसलिए संस्कार लाभप्रद रहेंगे। थकान रहेगी , खुद के लिए भी समय निकालना चाहिए।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। वाहन मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य पर व्यय होगा विवाद से दूर रहे। यात्रा में अपनी वस्तुओं का ध्यान रखें। कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण उत्साह लाभकारी होगा अधीनस्थों की ओर ध्यान दें भाग्योदय होगा। बाहर का खाना खाने से बचें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। दूसरों से अपेक्षा करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। थकान रहेगी। जोखिम लें। विवाद से दूर रहें। वाणी पर संयम रखें। अनचाहे दोस्त बनाएँ।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, , , , पे, पो)

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। योजनाएं फलीभूत होंगी। मित्रों में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। नींद विश्राम को समय दे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी। स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएंगे भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा, निवेश नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम लें। योजनाएं फलीभूत होंगी। आराम भरपूर करें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। परीक्षा साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेंगे। परिवार की समस्याओं को अनदेखा करें। बुजुर्गों से आशीर्वाद जरूर लें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, , फा, ढा, भे)

वाहन, मशीनरी अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखना आवश्यक है लेनदेन में सावधानी रखें। विवाद करें। समय अनुकूल नहीं है। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा , जीवनसाथी खुश है तो धन के योग हैं। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाए रखें। सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

संतान से मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है। प्रेमप्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय काम बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता रहेगी। जोखिम उठाएं। अचानक धन की प्राप्ति के योग हैं। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें नहीं तो स्वास्थ्य पर असर निश्चित है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

नए अनुबंध होंगे। यात्रा, निवेश नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। बेकार के झंझटों में पड़ें। शत्रु सक्रिय रह सकते हैं सतर्क रहें कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है। व्यापार में नई योजनाओं पर कार्य नहीं होंगे। जीवनसाथी का ध्यान रखें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची)

आज आपका आध्यात्म पर ध्यान और विश्वास बढेगा।धर्मकर्म में रुचि बढ़ेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। अतः उसका परित्याग करें। व्यापार लाभप्रद रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

img 0595 1

Horoscope Today October 06, 2024 : Aaj ka Rashifal October 06, 2024

Horoscope Today: Astrological prediction for 06 October 2024

वैदिक पंचांग 

दिनांक – 06 अक्टूबर 2024

दिन – रविवार

विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)

शक संवत -1946

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – शरद ॠतु

मास – अश्विन

पक्ष – शुक्ल

तिथि – तृतीया सुबह 07:49 तक चतुर्थी

नक्षत्र – विशाखा रात्रि 12:11 तक तत्पश्चात अनुराधा

योग – प्रीति पूर्ण रात्रि तक

राहुकाल – शाम 04:53 से शाम 06:22 तक

सूर्योदय -06:32

सूर्यास्त- 18:20

दिशाशूल – पश्चिम दिशा मे

व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2021, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खास पल व्यतीत करेंगे। किसी काम को लेकर कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ी टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। किसी से सोच समझकर कोई बात बोले, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं काफी काफी हद तक दूर होंगी। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए काफी हद तक मेहनत करनी होगी, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और माता-पिता के साथ आप कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको काम अधिक रहने के कारण आपकी समस्याएं बनी रहेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको किसी गलती को लेकर पछतावा हो सकता है। आपका मन भगवान की भक्ति में लीन रहेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। आपको अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से आप उनके लिए कोई जश्न का आयोजन कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके कामों से आपके सहयोगी भी खुश रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको अपने खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको अपने भाइयों की मदद से कामों को पूरा करने में आसानी होगी। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपने यदि किसी से काम को लेकर कोई बातचीत की थी, तो वह काम पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आपको धन को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तब वह भी काफी हद तक दूर होगी, क्योंकि आपको किसी काम को पूरा करने में आसानी होगी। आपका कोई रोग यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें आपके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। माता-पिता के सहयोग से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं। आप अपने मन में ईष्या या द्वेष की भावना ना रखें। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। यदि आपकी सेहत में कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आप अपने लिए किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं। यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। आपको अपने नए कामों को लेकर सोच समझकर चलना होगा। भाग्य आपका मजबूत रहेगा, जिससे समाज में आपकी एक नई पहचान बनेगी। आपको संतान की पढ़ाई लिखाई को लेकर आपको थोड़ा टेंशन रहेगी। आप किसी मित्र के घर किसी पूजा-पाठ आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको यदि कोई सेहत से संबंधित समस्या चल रही है, तो उसके लिए आपको डॉक्टर के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। आपका बिजनेस पहले से ज्यादा बढ़ेगा, जो आपको खुशी देगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सीनियर्स की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना है। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन आप यदि कहीं यात्रा पर जाएं, तो उसमें आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। जीवनसाथी की सेहत में गिरावट आ सकती है, क्योंकि उन्होंने किसी समस्या में यदि ढील दे रही थी, तो वह बढ़ सकती है। आपको अपनी कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी आपको अच्छा लाभ मिल सकेगा। आप अपने भविष्य को लेकर कोई अच्छा निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। संतान को कोई पुरस्कार मिलने की संभावना है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने बिजनेस को लेकर किसी पारिवारिक सदस्य से सलाह ले सकते हैं। दांपत्य जीवन में कुछ टेंशन रहने की संभावना है। अगर प्रॉपर्टी को लेकर आपका कोई विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होता दिख रहा है। आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। व्यापार में आपको कोई बड़ा निर्णय सोच समझकर लेना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके अधूरे काम पूरे होने के संभावना है। मित्रों के साथ आप किसी योजना को बना सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप किसी लंबी दूरी यात्रा पर जा सकते हो सकते हैं। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को आप मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से फोन कॉल के जरिए कुछ शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार कार्यो से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी से चल रही अनबन दूर होगी और आपके रिश्ते उनसे बेहतर होंगे। आपको कोई लेन-देन बहुत ही सोच समझकर करने की आवश्कता है। आप अपनी वाणी व व्यवहार में संयम बनाए रखें। माता-पिता के आशीर्वाद से आप का कोई रुका हुआ काम पूरा होगा

main qimg ab857f6a393fd367bf0e987068b2cc99

img 0586 1

Horoscope Today October 05, 2024 : Aaj ka Rashifal October 05, 2024

Horoscope Today October 05, 2024 : Aaj ka Rashifal October 05, 2024

main qimg a53a13997e6e93ca436bd7dd634b21b2

Horoscope Today: Astrological prediction for 05 October 2024

वैदिक पंचांग 

दिनांक – 05 अक्टूबर 2024

दिन – शनिवार

विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)

शक संवत -1946

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – शरद ॠतु

मास – अश्विन

पक्ष – शुक्ल

तिथि – तृतीया पूर्ण रात्रि तक

नक्षत्र – स्वाती रात्रि 09:33 तक तत्पश्चात विशाखा

योग – विष्कंभ 06 अक्टूबर सुबह 06:09 तक तत्पश्चात प्रीति

राहुकाल – सुबह 09:29 से सुबह 10:58 तक

सूर्योदय -06:32

सूर्यास्त- 18:21

दिशाशूल – पूर्व दिशा मे

व्रत पर्व विवरण – तृतीया वृद्धि तिथि

विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष 

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कोई पुरस्कार मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी, तभी आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकेंगे। आपको कमाई के अच्छे स्रोत मिलने वाले हैं। आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। मन में यदि किसी बात को लेकर संशय चल रहा है, तो उसके लिए आप अपने परिवार में बड़े सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। संतान की संगति पर आपको विशेष ध्यान देना होगा।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को अपने ज्ञान को बढ़ाने का कोई मौका मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को खुश करने के लिए नए-नए तरीके अपनएंगे। आपकी अपने बॉस से किसी बात को लेकर बहस बाजी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई भी जरूरी जानकारी शेयर न करें। आपको अपने कामों को लेकर सोच विचार अवश्य करना होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। यदि आप धन संबंधी समस्याओं को लेकर परेशान थे, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपके बिजनेस में आप बदलाव कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई काम मिलने से अपने सहयोगियों से भी बातचीत करनी होगी, तभी वह काम पूरा हो सकता है। आप अपने घर की साज-सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि देख परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन बिजनेस में आप थोड़ा सोच समझकर ही किसी के साथ साझेदारी करें। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आपके जीवनसाथी की आपसे कुछ खटपट होने की संभावना है, इसीलिए यदि कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें सूझबूझ दिखाएं और मामले को संभाल ले।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आप किसी नए काम की शुरुआत करने में थोड़ा सोच विचार अवश्य करें। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है, जो आपकी टेंशन को बढ़ाएगा। आपको अपनी सेहत के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी है। संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेगी। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की कोशिश करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। माताजी से किए हुए वादे को आप पूरा करने की कोशिश करेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर भी बातचीत करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको धन को लेकर थोड़ा समझदारी से चलने की आवश्यकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपका कोई निर्णय आपको खुशी देगा। आपको शीघ्रता किसी मामले को संयम रखकर निपटाने की आवश्यकता है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप खुश रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा। परिवार में किसी से खटपट होने की संभावना है

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आपको कारोबार में कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा को देने में समस्या आएगी, क्योंकि उनका ध्यान पढ़ाई पर थोड़ा कम लगेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर संतान के भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपके बचपन की यादें ताजा होगी। आप अपनी जिम्मेदारियां को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका अध्यात्म के कार्यों में काफी रुझान रहेगा। धर्म-कर्म के कार्य में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। आप अपनी तरक्की की राह में आ रही बाधाओं को आसानी से दूर कर सकेंगे। आपके कुछ विरोधी उत्पन्न होंगे, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि को आसानी से मात दे सकेंगे। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आपको खुशी होगी। आप अपने घर की जरूरत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको किसी जमीन जायदाद से संबंधित मामले को लेकर बेहतर परिणाम मिलेंगे। परिवार में लोग एकजुट रहेंगे। आपके घर आज किसी धार्मिक कार्यक्रम की चर्चा हो सकती है। आपको अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में यदि आपका धन डूबा हुआ था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको बिजनेस में लाभ मिलने की संभावना है। आप अपने कीमती सामानों पर पूरा ध्यान दें। भाई व बहन आपसे कोई मदद मांग सकते हैं। आपको अपने पिताजी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई गिफ्ट लेकर आएंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए आप अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करें। जीवनसाथी को कोई दिल से संबंधित समस्या हो सकती हैं, जिसके लिए आपको ढील बिल्कुल नहीं देनी है। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं भी काफी हद तक दूर होगी। आपको किसी प्रॉपर्टी से संबंधित मामले को परिवार के सदस्यों की सहमति से ही निपटना बेहतर रहेगा।

img 0568 1

Horoscope Today October 04, 2024 : Aaj ka Rashifal October 04, 2024

Horoscope Today: Astrological prediction for 04 October 2024

main qimg d3f949aa02b0356892d7bc23f371be1d

आज का हिन्दू पंचांग

दिनांक – 04 अक्टूबर 2024

दिन – शुक्रवार

विक्रम संवत् – 2081

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – शरद

मास – आश्विन

पक्ष – शुक्ल

तिथि – द्वितीया प्रातः 05:30 अक्टूबर 05 तक तत्पश्चात तृतीया

नक्षत्र – चित्रा शाम 06:38 तक तत्पश्चात स्वाति

योग – वैधृति प्रातः 05:22 अक्टूबर 05 तक तत्पश्चात विषकम्भ

राहु काल – प्रातः 10:59 से दोपहर 12:28 तक

सूर्योदय – 06:32

सूर्यास्त – 06:24

दिशा शूल – पश्चिम दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:55 से 05:44 तक

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:04 से दोपहर 12:52 तक

निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:04 अक्टूबर 05 से रात्रि 12:53 अक्टूबर 05 तक

व्रत पर्व विवरण – परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का 60वाँ आत्मसाक्षात्कार दिवस, द्वितीय नवरात्रि

विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन, कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष 

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। लोग आपके दिए गए सुझावों का स्वागत करेंगे, लेकिन जो विद्यार्थी किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपने प्रयासों को जारी रखना होगा। संतान के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको अपने सहयोगियों से मित्रों जैसा व्यवहार करना होगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई गलत आरोप लग सकता है, जिसमें आपको अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखनी होगी।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है। यदि आपने पहले कुछ कर्ज लिया ले रखा था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपके परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर दूर जा सकता है। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। आपको थोड़ा सोच समझकर चलने की आवश्यकता है। अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारियों से काम करने के लिए रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं और आपको कुछ नए इन्वेस्टमेट से लाभ मिलने की पूरी संभावना है। आप परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर भागदौड़ में लगे रहेंगे। परिवार में किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपने कामों को लेकर बिल्कुल ढील नहीं देंगे और आपको जो काम मिलेगा, उसे पूरा करने में जुटे रहेंगे। जो लोग डिजाइनिंग या फिर मार्केटिंग का व्यवसाय करते हैं, उन्हें मेहनत अवश्य करनी होगी। आपको गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार का सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको उनसे माफी मांगनी पड़ेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप किसी प्रॉपर्टी को लेकर यदि विवाद में फंसे हुए थे, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, लेकिन परिवार के किसी सदस्य को यदि आप कोई सुझाव दे तो बहुत ही सोच समझकर दें, नहीं तो बाद में उसके लिए आपको पछतावा होगा। आपके घर के रिनोवेशन पर भी आपका अच्छा खासा खर्च होगा। आपके धन धान्य में वृद्धि होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है, क्योंकि आपको कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपके स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं आपको परेशान करेंगी। आप अपने वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने व्यवहार में बदलाव लाने की आवश्यकता है, नहीं तो उनके आलस की आदत के कारण उन्हें किसी परीक्षा में बेहतर परिणाम नहीं मिलेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

तुला राशि के जातकों को एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जिससे चारों तरफ का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपके पिताजी बंटवारे को लेकर परिवार के सदस्यों से बातचीत करेंगे। आपकी कोई योजना यदि लंबे समय से लटक रही थी, वह भी पूरी हो सकती है। संतान के करियर को लेकर आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। आपको किसी प्रमोशन के मिलने से आपके घर किसी पार्टी का आयोजन होने की संभावना है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज आपका मन किसी काम के पूरा न होने से परेशान रहेगा। आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। आपको अपनी तरक्की की राह पर आगे बढ़ते रहना होगा। आपको लोगों की परवाह नहीं करनी है, क्योंकि वह तो कुछ ना कुछ कहते ही रहेंगे, लेकिन आपके पिताजी की सलाह आपके लिए कारगर होगी। आपने यदि किसी परीक्षा में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने घर आज कुछ शौक मौज की चीजों को भी लेकर आ सकते हैं। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु राशि के जातकों को वाणी और व्यवहार में मधुरता रखने की आवश्यकता है, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उनके कामों से उन्हें एक नई पहचान मिलेगी और उनके पद में भी वृद्धि हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन के साथ-साथ स्थान परिवर्तन करने का भी मौका मिल सकता है। आप अपनी संतान की पढ़ाई-लिखाई को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप उन्हें किसी कोर्स में भी एडमिशन दिला सकते हैं। आप अपने बिजनेस में किसी के साथ पार्टनरशिप ना करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपकी सेहत में भी आपको कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि आपको लापरवाही के कारण कुछ समस्याएं बढ़ेंगी। धन-धान्य में वृद्धि होगी, लेकिन खर्चों को लेकर आपको सिरदर्द बना रहेगा। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में ढील ना दें, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से अच्छी बनेगी। जो उनका हर काम में पूरा साथ देंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस को लेकर नई-नई योजनाएं बनाने के लिए रहेगा, जिससे लोगों को भी हैरानी होगी। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। पारिवारिक समस्याओं को भी आप वरिष्ठ सदस्यों की मदद से आसानी से दूर कर सकेंगे। आप अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृति हो सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को कामों में वृद्धि होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आपको थोड़ी चिंता रहेगी। विद्यार्थियों को थोड़ा पढ़ाई लिखाई को लेकर समस्याएं हो सकती हैं, जो आपकी लापरवाही का कारण होगी। आपका कोई मित्र आपसे धन उधार मांग सकते हैं, जिनको आपको धन बहुत ही सोच विचारकर देना होगा। आपका कोई काम पूरा होते होते रह सकता है। नौकरी में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

img 0554 1

Horoscope Today October 03, 2024 : Aaj ka Rashifal October 03, 2024

Horoscope Today: Astrological prediction for 03 October 2024

वैदिक पंचांग 

दिनांक – 03 अक्टूबर 2024

दिन – गुरुवार

विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)

शक संवत -1946

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – शरद ॠतु

मास – अश्विन

पक्ष – शुक्ल

तिथि – प्रतिपदा 04 अक्टूबर रात्रि 02:58 तक तत्पश्चात द्वितीया

नक्षत्र – हस्त शाम 03:32 तक तत्पश्चात चित्रा

योग – इन्द्र 04 अक्टूबर प्रातः 04:24 तक तत्पश्चात वैधृति

राहुकाल – दोपहर 01:57 से शाम 03:26 तक

सूर्योदय -06:31

सूर्यास्त- 18:23

दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष 

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।

आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपका ध्यान भगवान की भक्ति में लगेगा, जिसे लेकर परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे। आपको जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचना होगा। आपको बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर काम करना होगा। जीवनसाथी को कामों में तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। कोई नौकरी से संबंधित परीक्षा के परिणाम बेहतर रहेंगे। आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता हो सकता है, जिसे लेकर आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने के लिए रहेगा। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां रहेगी। पारिवारिक सदस्य किसी मांगलिक उत्सव की तैयारी में जुटे रहेंगे। आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। आप उसको लेकर काफी भागदौड़ करेंगे। व्यस्त रहने के कारण आपको थकान सिरदर्द आदि का अनुभव होगा। आपके काम आपको थोड़ी समस्या दे सकते हैं, जिन्हें आप कल पर टालने से बचें। आपको अपनी संतान के संगति पर विशेष ध्यान देना होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। धन को लेकर आपको थोड़ा ध्यान देकर चलने की आवश्यकता है। सेहत के मामले में यदि आपने लापरवाही की तो बाद में आपको बड़ी समस्या हो सकती है। माताजी आपसे किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत करेंगी। आपको उनकी जिम्मेदारी को ढील नहीं देनी है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान-पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। कुछ नई चीजों को लेकर आपको खुशी होगी। आपके भाई बहन आपसे किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप किसी बाहरी व्यक्ति को सलाह देने से बचें। आपको अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिल सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप संतान के भविष्य को लेकर जीवनसाथी से बातचीत कर सकते हैं, जिनके लिए आप कोई अच्छा प्लान भी ले सकते हैं। यदि आप किसी नौकरी को लेकर सोच विचारकर रहे थे, तो आप वहां अप्लाई कर सकते हैं। किसी नये वाहन की खरीदारी करने की आप योजना बनाएंगे। आपको अपने सहयोगियों से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर कंसंट्रेशन खराब रहेगा। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपको समस्या होगी और आपका धन भी अधिक खर्च होगा। आपको किसी नए काम की शुरुआत थोड़ा सोच समझकर करनी होगी आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियां को लेकर थोड़ा टेंशन में रहेंगे। आपको किसी से धन उधार बहुत ही सोच समझकर लेने की आवश्यकता है और आप अपने खाने-पीने पर पूरा ध्यान दें, क्योंकि यही आपको अंदर से कमजोर बना रहा है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपके ऊपर काम का दवाब अधिक रहेगा, जो आपको काम करने में समस्या खड़ी करेगा, लेकिन फिर भी आप उससे घबराएंगे, नहीं यदि आपको किसी नए घर की खरीदारी के लिए कोई लोन आदि लेना पड़ेगा, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपके मन में किसी बात को लेकर संशय बना रहेगा। यदि ऐसा हो, तो आप कुछ कामों में बिल्कुल भी हाथ ना बढ़ाएं। आपके भाई आपको कोई खुशखबरी सुना सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको बिजनेस में सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आप किसी काम को लेकर साझेदारी कर सकते हैं। दोस्तों के साथ आप किसी पार्टी आदि को करने की योजना बना सकते हैं। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो परिवार में लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। आप कहीं बाहर घूमने फिरने जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। यदि आपके ऊपर कुछ कर्जा था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। प्रॉपर्टी में यदि आप निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। आप कामों से खुश रहेंगे। परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। मामा पक्ष आपको धन लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के प्रति काफी रोमांटिक रहेंगे, जससे उन्हें अपने कामों को करने में आसानी होगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने संतान के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को मन मुताबिक काम मिल सकता है, जिससे उनका मनोबल ऊंचा रहेगा। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको किसी गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा। आपको किसी काम को लेकर यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने भविष्य को लेकर जमीन जायदाद आदि में निवेश कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन में आपको भरपूर प्रेम मिलेगा। साथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट भी लेकर आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को थोड़ा सा सावधान रहना होगा, जिससे वह अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचान सकें। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। विद्यार्थियों को किसी नई प्रतियोगिता की तैयारी के लिए मेहनत अधिक करनी होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आध्यात्म में कार्यों में भी आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको कामों से एक नई पहचान मिलेगी। बिजनेस में आपको कम लागत से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। जीवनसाथी से यदि खटपट चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आप अपने परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे। भाई व बहनों का आपका पूरा साथ मिलेगा

main qimg 23a71c6443318b2b623a3f668ce8fabd

img 7513 1 1

Horoscope Today October 02, 2024 : Aaj ka Rashifal October 02, 2024

Horoscope Today: Astrological prediction for 02 October 2024

वैदिक पंचांग 

दिनांक – 02 अक्टूबर 2024

दिन – बुधवार

विक्रम संवत – (2081)

शक संवत -1946

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – शरद ॠतु

मास – (अश्विन)

पक्ष – कृष्ण

तिथि  अमावस्या रात्रि 12:18 तक तत्पश्चात प्रतिपदा

नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी दोपहर 12:23 तक तत्पश्चात हस्त

योग – ब्रह्म 03 अक्टूबर रात्रि 03:23 तक तत्पश्चात इन्द्र

राहुकाल – दोपहर 12:28 से दोपहर 01:57 तक

सूर्योदय -06:31

सूर्यास्त- 18:24

दिशाशूल – उत्तर दिशा मे

व्रत पर्व विवरण – दर्श अमावस्या,आश्विन अमावस्या,सर्व पित्री अमावस्या का श्राद्ध,अज्ञात तिथि वालो का श्राद्ध,महालय समाप्त,पित्र पक्ष समाप्त,कंकणाकृति सूर्यग्रहण (भारत मे नही दिखेगा,नियम पालनीय नही है)

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।

आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपकी आय बढ़ने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग काफी रोमांटिक मूड में रहेंगे और वह साथी को प्यार जताने के नए-नए तरीके अपनाएंगे। आपको अपने पारिवारिक समस्याओं से भी काफी हद तक राहत मिलेगी। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और आप बिजनेस में कोई बड़ा जोखिम न उठाएं, क्योंकि बाद में उसमें समस्या आने की संभावना है। पैतृक संपत्ति को लेकर आपको कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। आप अपनी सुख-सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे। आपकी नासमझी के कारण आपका कुछ ध्यान भटक सकता है। संतान को पढ़ाई लिखाई को लेकर कोई बड़ा कदम उठाना होगा। राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की साख चारों ओर फैलेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। यदि आपको धन को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपनी टेंशनों से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आपको काम को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी। आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। आपको प्रेम जीवन जी रहे लोग इस महीने अपने साथी को खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप काम को करने के लिए पूरी उत्साह से आगे बढ़ेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से खुशियां भरपूर रहेंगी। आप अपनी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आप जीवनसाथी से कोई भी बात गुप्त ना रखें, क्योंकि उसके सामने आने से दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होना संभव है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके कुछ अनुभवी व्यक्तियों से मुलाकात होगी, जिनका तजुर्बा आपके खूब काम आएगा। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। आप अपनी बुद्धि और विवेक से काफी कुछ पा सकते हैं, इसलिए आपको अपनी मेहनत में प्रयासों को जारी रखना होगा। तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। आपको अपने पिताजी से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से थोड़ा सोच विचारकर चलना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए टेंशन दिलाने वाला रहेगा। आपको कोई निर्णय सोचसमझ कर लेने की आवश्यकता है। आपको काम अधिक रहने के कारण आपका ध्यान इधर-उधर ज्यादा लगेगा। आपके खर्च आज थोड़े बढ़ें रहेंगे, जो आपको परेशानी दे सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में चल रही समस्याओं को लेकर अपने किसी मित्र से मदद मिल सकती है। आपका कोई नौकरी में बदलाव का निर्णय अच्छा रहने वाला है, इसलिए आप बदलाव कर सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं को लेकर आपको सोच विचार अवश्य करना होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और आप किसी नए घर की खरीदारी भी कर सकते हैं। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो वह भी आपको मिलने की पूरी संभावना है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर भी आप पूरा ध्यान देंगे। आपको अपने खर्चो को लेकर कोई टेंशन नहीं रहेगी और आप कुछ महंगी शोक भी पूरे कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपका कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए थोड़ा ध्यान देने के लिए रहेगा, क्योंकि आप किसी बात को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, जिसके लिए आपको थोड़ा संयम रखने की आवश्यकता है, नहीं तो आपका कोई काम बनते बनते बिगड़ सकता है। नौकरी में कोई वाद-विवाद होने की संभावना है, इसलिए आप किसी बात को बढ़ावा ना दें। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आपको किसी काम को लेकर आलस्य चल रहा था, तो वह आपका नुकसान कराएगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके ऊपर काम का दवाब अधिक रहने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियां को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो आपको उन्हे पूरा करने में समस्या आएगी और पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता है। आपका धार्मिक कामों के प्रति काफी रुझान रहेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। आपको कोई काम को लेकर खुशखबरी सुनने मिल सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान दें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा और आप अपने परिवार के किसी सदस्य को लेकर कोई निर्णय भावुकता में ना लें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है। माताजी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकती हैं। विद्यार्थियों के किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा, क्योंकि वह आपके मित्र के रूप में आपके शत्रु हो सकते हैं। आपको किसी योजना से अच्छा धन मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ नया सीखने के लिए रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों में बदलाव होने से कुछ समस्या अवश्य आएगी, लेकिन वह उन्हें स्वीकार कर लेंगे। आपकी सोच-समझ से सभी काम पूरे होंगे। किसी पैतृक संपत्ति को लेकर आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी और आपको आपकी मेहनत का काफी लाभ मिलेगा। आप अपने अनुभव से कोई ऐसा काम कर दिखाएंगे, जिससे लोगों को हैरानी होगी। आपको किसी ऐसे धन के मिलने की संभावना है, जिसकी आपको उम्मीद नहीं थी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। परिवारिक सदस्यों के बीच आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है, क्योंकि उनमें मनमुटाव रहने के कारण आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें अपने प्रयासों में तेजी लानी होगी।

main qimg 4b9098f1d9c808a6cfab50a2527c2e52

img 8083 1

Horoscope Today October 01, 2024 : Aaj ka Rashifal October 01, 2024

Horoscope Today: Astrological prediction for 01 October 2024

main qimg d2c1f67ce1c8d47879257aa1cae45533

वैदिक पंचांग 

दिनांक – 01 अक्टूबर 2024

दिन – मंगलवार

विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)

शक संवत -1946

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – शरद ॠतु

मास – अश्विन (गुजरात-महाराष्ट्र भाद्रपद)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – चतुर्दशी रात्रि 09:39 तक तत्पश्चात अमावस्या

नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी सुबह 09:16 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी

योग – शुक्ल 02 अक्टूबर रात्रि 02:18 तक तत्पश्चात ब्रह्म

राहुकाल – शाम 03:27 से शाम 04:57 तक

सूर्योदय -06:31

सूर्यास्त- 18:25

दिशाशूल – उत्तर दिशा मे

व्रत पर्व विवरण – चतुर्दशी का श्राद्ध,आग-दुर्घटना-अस्त्र- शस्त्र अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध

विशेष – चतुर्दशी अमावस्या व व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।

शुभ दिनांक : 1, 10, 20, 28

शुभ अंक : 1, 10, 20, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। आप अपने कामों में सुधार लाने की कोशिश करेंगे, जिसके लिए आपको थोड़ा सा सावधान रहना होगा। आपकी माताजी आपसे किसी जरूरी बात को लेकर बातचीत कर सकती हैं, जिससे आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। यदि आप किसी नए घर की खरीदारी करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कोई लोन आदि लेना पड़ सकता है। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि उन्हें काम के साथ-साथ अपने बॉस का भी पूरा साथ मिलेगा, जो उनके कामों में उनकी पूरी मदद करेगा। आपको बिजनेस में भी मन मुताबिक लाभ मिल सकता है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को थोड़ी मेहनत अधिक करनी होगी, तभी वह अपने प्रोडक्ट को अच्छा दिखा सकेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने कामों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चो से भरा रहने वाला है। आपको कोई निवेश सोच समझकर करने की आवश्यकता है, जिसे आप लंबे समय तक के लिए ना करें। कार्यक्षेत्र में आपको टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा। आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को किसी बात को लेकर समस्या होने की संभावना है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपकी मन कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती हैं। आपको बिजनेस में योजनाओं पर भी ध्यान देना होगा। आपको अपने खर्चों पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको बिजनेस में अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप यदि कोई जोखिम भरा निर्णय लेंगे, तो उससे आपको नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों का मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। माताजी की आपसे किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। आपकी संतान को नौकरी की किसी परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। आपको उनके करियर को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी और पिताजी से आप बिजनेस को लेकर कोई राय ले सकते हैं, जो आपके खूब कामएगी। आप कोई निर्णय जल्दबाजी में न लें, नहीं तो उसमें गड़बड़ी होने से आपको पछतावा हो सकता है। पैतृक संपत्ति के आपको मिलने की संभावना है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको किसी बात को लेकर धैर्य और संयम दिखाने की आवश्यकता है। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप अपनी संतान से कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आप जिस योजना में धन लगाएंगे, उसमें आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आज आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक क्षेत्रों में जो लोग कार्यरत हैं, उन्हें थोड़ा सा सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनके ऊपर जिम्मेंदारियों का बोझ डालकर उनके लिए कोई पॉलिटिक्स की जा सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों से माफी मांगनी पड़ सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपका कुछ नया करने का मन करता करेगा और आप संतान की फरमाइश पर किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। जीवनसाथी आपसे अपने प्यार का इजहार करने के लिए उनके लिए कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में जुटने की आवश्यकता है, तभी वह परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। नौकरी में आपके ऊपर जिम्मेदारियां का बहुत अधिक बोझ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको मित्रों का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आपका काम कहीं रुका हुआ था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से बहुत से छुटकारा मिलेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप संतान की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में आपको कामों में एक नई पहचान मिलेगी और आपके बॉस भी हैरान रहेंगे। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे। वैवाहिक जीवन में किसी महत्वपूर्ण काम को लेकर बातचीत हो सकती है। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। भाई बहन आपसे यदि किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत करें, तो आप उचित सलाह अवश्य दें। आपको किसी से कोई धन संबंधित मदद लेनी पड़ सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको साझेदारी में कोई काम करना बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से अपने मन की बातों को कहने का मौका मिलेगा, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय व्यतीत करेंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा होने में आपको समस्या दे सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। काम अधिक रहने के कारण व्यस्तता अधिक रहेगी। आपके कुछ नए काम आ सकते हैं, जिनकी आपने उम्मीद भी नहीं की थी। पारिवारिक जीवन में आपको कोई भी ऐसी बात नहीं बोलनी है, जो उन्हें बुरी लग जाएं, नहीं तो आपके बेवजह लड़ाई झगड़ा बढ़ाने की संभावना है। संतान के करियर को लेकर आपके पास कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। नौकरी में बदलाव के बारे में सोच रहे लोगों को कुछ कठिनाइयां आ सकती है।

img 7762 1

Horoscope Today September 30, 2024 : Aaj ka Rashifal September 30, 2024

Horoscope Today: Astrological prediction for 30 September 2024

वैदिक पंचांग 

दिनांक – 30 सितम्बर 2024

दिन – सोमवार

विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)

शक संवत -1946

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – शरद ॠतु

मास – अश्विन (गुजरात-महाराष्ट्र भाद्रपद)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – त्रयोदशी शाम 07:06 तक तत्पश्चात चतुर्दशी

नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी पूर्ण रात्रि तक

योग – शुभ 01 अक्टूबर रात्रि 01:18 तक तत्पश्चात शुक्ल

राहुकाल – सुबह 07:59 से सुबह 09:29 तक

सूर्योदय -06:30

सूर्यास्त- 18:26

दिशाशूल – पूर्व दिशा मे

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाब

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।

साप्ताहिक राशिफल 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते की तुलना में आपके लिए अत्यंत ही शुभ और अधिक फलदायी रहने वाला है। इस पूरे सप्ताह आपकी सेहत और संबंध दोनों ही अच्छे रहने वाले हैं। आपको स्वजनों का पूरा साथ और सहयोग मिलेगा। पूरे सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे, जिसके चलते आपके भीतर उत्साह और पराक्रम बना रहेगा। आपके भीतर बड़े से बड़े कार्य को आगे बढ़कर कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी।

वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है। यदि आप व्यवसायी हैं तो आपको कारोबार में खासा लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा की गई मेहनत और प्रयास की तारीफ होगी। पदोन्नति अथवा मनचाहे स्थान पर तबादले की मनोकामना पूरी हो सकती है। आपको पूर्व में किये गये निवेश से लाभ हो सकता है।

बाजार अथवा किसी योजना आदि में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी पूरे सप्ताह अनुकूलता बनी रहेगी। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगीं। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। घर-परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। स्वजनों के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

वृष साप्ताहिक राशिफल 

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आपको किसी भी कार्य को बड़ी सूझबूझ और धैर्य के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। भूलकर भी किसी बड़े निर्णय को जल्दबाजी अथवा असमंजस की स्थिति में लेने की गलती न करें अन्यथा बाद में आपको बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आपकी सीनियर अथवा जूनियर के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है तो उसे विवाद की बजाय संवाद के जरिए दूर करने का प्रयास करें। इस बात का ख्याल रखें कि कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर ही लाभ होगा।

परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अपेक्षित सफलता की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता बनी रहेगी। इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती में बीतेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से इस सप्ताह आपके आत्मीय संबंधों में किसी प्रकार का कोई खास बदलाव तो नहीं नजर आ रहा है लेकिन फिर भी आपके भीतर अपने माता-पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की चिंता बनी रह सकती है।

प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए अपने लव पार्टनर से जरूरत से ज्यादा सहयोग और समर्थन की अपेक्षा न करें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और नियमों को तोड़ने की गलती भूल से न करें। 

उपाय: प्रतिदिन श्रीयंत्र की पूजा एवं श्री सूक्त का पाठ करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल 

मिथुन राशि वालों के लिए यह पूरा सप्ताह सकारात्मक और सौभाग्यदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में शुभ समाचार और फल की प्राप्ति होगी। आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा। आप भी लोगों पर अपना पूरा और स्नेह लुटाते नजर आएंगे। नौकरीपेशा लोगों के परिश्रम और प्रयास से प्रसन्न होकर अधिकारीगण उन्हें पुरस्कृत कर सकते हैं।

व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल है। बाजार में आई तेजी का आप लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। कारोबार के विस्तार की योजना साकार रूप लेते हुए नजर आएगी। व्यवसाय में पूर्व में किये गये निवेश से खासा लाभ होने की संभावना बनेगी। यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में हैं या फिर आप नौकरी में बदलाव की कामना रखते हैं तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है।

छात्र वर्ग परीक्षा-प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यदि आप राजनीति से जुड़े हैं तो आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है। नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा। इस पूरे सप्ताह आपके भीतर अपने कंपटीटर से आगे बढ़ने की ललक बरकरार रहेगी। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को पंचमुखी रुद्राक्ष चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल 

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह सोचे हुए कार्यों को पूरा करते समय तमाम तरह की अड़चनें आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपकी सफलता की राह में बाधक बनने का प्रयास करेंगे। सेहत और संबंध दोनों की दृष्टि से यह सप्ताह प्रतिकूल रहने वाला है। ऐसे में आपको अपने खानपान और बात-व्यवहार दोनों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि आप अपने हिसाब से चीजों को दुरुस्त करने का भरसक प्रयास करेंगे लेकिन आपको उसमें अपेक्षित सफलता कम ही मिल पाएगी।

व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा कठिनाई भरा रह सकता है। इस दौरान आपको अपेक्षित लाभ एवं सफलता पाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ेंगे। आपको अपनी नीतियों में आमूल-चूल परिवर्तन करने की आवश्यकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको घर-परिवार से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। हालांकि ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें।

प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और लव पार्टनर की भावनाएं आहत करने की भूल न करें। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह मौसमी बीमारी को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। पुराने रोग दोबार से उभरने की भी आशंका बनी रहेगी। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में रुद्राष्टकं का पाठ करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल 

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग समर्थन मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए समय पूरी तरह से शुभ है, प्रयास करने पर अपेक्षित सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह अतिरिक्त आय के नये स्रोत बनेंगे। स्थायी संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त हो सकता है। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना साकार हो सकती है।

भौतिक सुख-सुविधा के साथ-साथ वाहन आदि खरीदने की कामना पूरी हो सकता है। सत्ता-सरकार से जुड़े मामलों में राहत मिलने की संभावना है। इस सप्ताह यदि आप अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से समय पर पूरा करने का प्रयास करते हैं तो आपको अपेक्षा से अधिक सफलता और लाभ की प्राप्ति संभव है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ है।

सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रिय व्यक्ति की विशेष उपलब्धि से मन हर्षित रहेगा। परिजनों एवं मित्रों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा। घर-परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक कार्यों में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने का प्रयास सार्थक साबित हो सकता है। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान सूर्य को जल देकर सूर्याष्टकं का पाठ करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल 

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह का पूर्वार्ध सामान्य तो वहीं उत्तरार्ध कुछेक बड़ी परेशानियों का लिए रहने वाला है। जिसमें आर्थिक एवं शारीरिक दोनों तरह की समस्याएं शामिल रहने वाली हैं। कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।

सप्ताह के मध्य में आप किसी पुराने रोग के उभरने अथवा मौसमी बीमारी के चपेट में आने के कारण शारीरिक एवं मानिसक रूप से पीड़ित रह सकते हैं। इस दौरान परिवार के किसी महत्वपूर्ण सदस्य द्वारा आपके लिए गलत व्यवहार भी मन को पीड़ा पहुंचा सकता है।

इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के कामकाज अथवा जिम्मेदारियों में आमूलचूल बदलाव होने की आशंका बनी रहेगी। अनचाहे कार्य की जिम्मेदारी अथवा अनचाही जगह पर तबादले से आपका मन परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से अपेक्षित सहयोग और समर्थन कम मिल पाएगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

वित्तीय दृष्टि से इस पूरे सप्ताह आपको सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी। धन के लेनदेन में विशेष सावधानी रखें। लव पार्टनर हो या फिर लाइफ पार्टनर अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना ही बेहतर रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन गणपति को दूर्वा चढ़ाकर संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल 

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल और फलदायी रहने वाला है। बीते कुछ समय से जो समस्याएं आपकी बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई थीं, इस सप्ताह इष्ट-मित्र की मदद से दूर हो जाएंगीं। सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने पर आपके भीतर उत्साह और सक्रियता में वृद्धि होगी। आलस्य और कार्यों को टालने वाली प्रवृत्ति पर नियंत्रण लगेगा और और आप कठिन से कठिन कार्यों को भी पूरे मनोयोग से करते हुए निबटाएंगे।

सप्ताह के मध्य में किसी कार्य विशेष के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आर्थिक मामलों में किसी भी प्रकार की कोई अड़चन नहीं नजर आ रही है। कारोबार में मनचाहा लाभ मिलता रहेगा। व्यवसायियों को अपेक्षित विक्री का लक्ष्य प्राप्त हो जाने पर संतोष का अनुभव होगा। अतिरिक्त आय के नये स्रोत बनेंगे।

इस सप्ताह भौतिक सुख साधनों से जुड़ी चीजों को खरीदने का प्लान बन सकता है। कार्यालय का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। वरिष्ठ एवं कनिष्ठ लोगों से अपेक्षित सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनकूल है। परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। जीवनसाथी के साथ तीर्थाटन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 

उपाय: प्रतिदिन स्फटिक से बने श्रीयंत्र की पूजा एवं श्री महालक्ष्मी अष्टकम् का पाठ करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है। इस सप्ताह आर्थिक एवं मानसिक परेशानियां न उठानी पढ़ें इसके लिए आपको शुरुआत से चीजों प्रबंधन करके चलना होगा। सप्ताह की शुरुआत में घरेलू मामले आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगे। जिसके चलते आपकी नौकरी अथवा व्यवसाय भी प्रभावित हो सकता है। घरेलू कार्यों में व्यस्तता व्यवसाय के लिए अपेक्षित समय में कमी कर सकती है। कुल मिलाकर करियर-कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है।

कार्यक्षेत्र में कामकाज को लेकर अधिकारी वर्ग के साथ नोक-झोंक हो सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में हालात में कुछ सुधार होंगे लेकिन वो भी न के बराबर रहने वाले हैं। प्रेम संबंध और पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। आपके प्रेम संबंध को लेकर घर में तनाव बना रह सकता है। प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की योजना में बाधाएं आ सकती हैं।

वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें अन्यथा घर की शांति भंग हो सकती हैं। माता की खराब सेहत भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता के लिए कठिन परिश्रम और प्रयास करने होंगे। 

उपाय: प्रतिदिन संकटमोचक हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल 

धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन में प्रगति के नये अवसर लेकर आएगा। इस सप्ताह आपको सत्ता और सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति विशेष मदद मिलेगी। जिसके जरिए आप अपने अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। शुभचिंतकों और इष्टमित्रों की मदद से राहों की अड़चनें दूर होंगी। कुल मिलाकर आपको इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा।

पूरे सप्ताह आपके भीतर सकारात्मकता बनी रहेगी। तन और मन से स्वस्थ रहने के कारण आप अपने कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाएंगे। नौकरीपेशा लोग इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपना बेहतर आउटपुट देने में कामयाब होंगे। आपको कार्यक्षेत्र में नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा। उच्चाधिकारियों के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी। कामकाजी महिलाओं के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ रहने वाला हैं।

पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ने से न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यवसाय की दृष्टि से भी यह सप्ताह शुभप्रद रहने वाला है। धन लाभ एवं उसमें वृद्धि के योग बनेंगे। परिजनों से अपेक्षित सुख एवं सहयोग मिलेगा। संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने से आप राहत की सांस लेंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें तथा किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं।

मकर साप्ताहिक राशिफल 

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायक हैं। आपके कार्य पहले की तरह समय पर पूरे होते रहेंगे और आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। यदि किसी योजना विशेष के लिए आप धन जुटाने के लिए प्रयासरत हैं तो आपकी कोशिशें रंग लाएंगी। कुल मिलाकर वित्तीय मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी। हालांकि आपको किसी भी योजना में धन निवेश करते समय अथवा भूमि-भवन आदि का क्रय-विक्रय करते समय बहुत सावधानी बरतने की भी आवश्यकता बनी रहेगी।

व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कागजी कार्य समय से निबटाने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप कांट्रैक्ट पर काम करते हैं तो आपके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट लग सकता है। नौकरीपेशा लोगों को शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है। कार्यक्षेत्र में बेहतर स्थितियां बनेंगी। सीनियर और जूनियर के साथ पनपी गलतफहमियां दूर होंगी।

प्रेम संबंध एवं पारिवारिक मामलों के लिए यह सप्ताह शुभप्रद रहने वाला है। घर-परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक अथवा मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए रिश्ते आएंगे। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो आपके जीवन में किसी मनचाहे व्यक्ति का प्रवेश हो सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन देवों के देव महादेव की पूजा विधि-विधान से करें तथा शिवाष्टकं का पाठ करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल 

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायक रहने वाला है। सप्ताह के पूर्वार्ध में कामकाज में छोटी-मोटी दिक्कतें आ सकती हैं लेकिन आप सप्ताह के उत्तरार्ध तक उसका समाधान खोजने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे। इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई में खूब लगेगा तो वहीं घरेलू महिलाओं का मन धर्म-कर्म से जुड़े कार्यों में रमेगा।

सप्ताह के मध्य में घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। इस दौरान किसी धार्मिक स्थल की यात्रा के भी योग बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय विदेश से जुड़े कार्य करने वालों के लिए शुभ फलदायक है। विदेश में करियर-कारोबार बनाने की दिशा में आ रही दिक्कतें दूर होंगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में सौभाग्य और शुभचिंतकों का सहयोग मिलने के कारण आप कठिन कार्यों को भी अपनी बुद्धि और विवेक के साथ सरलतापूर्वक पूर्ण करने में सफल होंगे। इस दौरान आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने की दिशा में किये गये प्रयास सफल होंगे।

नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। माता-पिता के साथ सुख-सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम-संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करेंगे। संतान पक्ष की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का व्यवहार स्नेहपूर्ण बना रहेगा। 

उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और नित्य श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको सेहत संबंधी कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में इस दौरान अपनी दिनचर्या और खानपान का ख्याल रखते हुए मौसमी बीमारी से बचें। यात्रा के दौरान अपने सामान और सेहत का विशेष रूप से ख्याल रखें। इस सप्ताह आपको अपने धन का प्रबंधन करके चलना होगा क्योंकि आय के मुकाबले व्यय की अधिकता बनी रहेगी। 

सप्ताह के मध्य में अचानक से आपको घर की मरम्मत आदि जरूरी कार्यों में बड़ी धन राशि खर्च करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र का माहौल थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है। मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने सीनियर के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने अधीनस्थ के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। यदि आप भूमि-भवन या वाहन आदि खरीदने की सोच रहे हैं तो इस संबंध में अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें।

रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने से बड़ों की सलाह की उपेक्षा न करें तथा छोटों की भावनाओं का आदर करें। इस सप्ताह आपको प्रेम-प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्कता रहेगी, अन्यथा बनी बात भी बिगड़ सकती है। संतान पक्ष की उन्नति को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा तुलसीपत्र चढ़ाकर करें तथा नारायण कवच का पाठ करें।

img 7895 1

Horoscope Today September 29, 2024 : Aaj ka Rashifal September 29, 2024

Horoscope Today: Astrological prediction for 29 September 2024

आज का पंचांग

दिनांक – 29 सितम्बर 2024

दिन – रविवार

विक्रम संवत् – 2081

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – शरद

मास – आश्विन

पक्ष – कृष्ण

तिथि – द्वादशी शाम 04:47 तक तत्पश्चात त्रयोदशी

नक्षत्र – मघा प्रातः 06:19 सितम्बर 30 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी

योग – साध्य रात्रि 12:28 सितम्बर 30 तक तत्पश्चात शुभ

राहु काल – शाम 04:59 से शाम 06:29 तक

सूर्योदय – 06:33

सूर्यास्त – 06:27

दिशा शूल – पश्चिम दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:54 से 05:43 तक

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:06 से दोपहर 12:54 तक

निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:06 सितम्बर 30 से रात्रि 12:54 सितम्बर 30 तक

व्रत पर्व विवरण – द्वादशी श्राद्ध, प्रदोष व्रत

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष 

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरे होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को अपने आत्मविश्वास को मजबूत करना होगा, तभी वह पढ़ाई में आगे बढ़ सकेंगे। यदि आपको कोई शारिरीक कष्ट चल रहा था, तो उसको लेकर आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। आप अपनी समस्याओं को नजर अंदाज न करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। जीवनसाथी से आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए झगड़े व झंझटों से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारी उनके कामों से खुश रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम में कोई गलती होने से आपके साथी आपसे नाराज रहेंगे। विद्यार्थी किसी पढ़ाई लिखाई से संबंधित समस्या को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखा कर काम को करने के लिए रहेगा। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आप जीवनसाथी से यदि कोई बात गुप्त रखेंगे, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। आपकी माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। परिवार में आज किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा में दूर होंगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको दूसरों की बातों में आने से बचना होगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपका कोई प्रॉपर्टी से संबंधित फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। नौकरी में प्रमोशन मिलने के कारण आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने होंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में कुछ बदलाव कर सकते हैं। घर व बाहर आप लोगों को अपनी वाणी व व्यवहार से खुश रखने की कोशिश करेंगे। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे आपको धैर्य रखकर चलाने की आवश्यकता है। आपकी कोई धन को लेकर काम यदि रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है और माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकलेंगे। आप यदि कहीं घूमने जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से जो निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेंगे। परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। नौकरी को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप व्यापार में अच्छा निवेश कर सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। माता-पिता से आप अपनी मन किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप बिना सोचे समझे किसी काम में हाथ ना डालें, नहीं तो बाद में आपको उस समस्या हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे। आप किसी घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी को लेकर यदि कोई काम आपका लटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको किसी धन संबंधित समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे। आपके मन में कुछ उलझन रहने के कारण आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के बारे में सोच सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी रखने की जरूरत है। इससे आपके सभी संबंधी कामों में आपका पूरा साथ दगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी काम करने की गति थोड़ा धीमी रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को कहीं बाहर से कोई स्कॉलरशिप मिलने की संभावना है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने कामों में अच्छी सफलता मिलेगी और आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आपकी इनकम को बढ़ाने के प्रयासों में भी आपको सफलता मिलती दिख रही है और कोई पारिवारिक समस्या यदि आपको परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार में सुख शांति वाला माहौल रहेगा। आपको किसी परिजन की ओर से कोई उपहार मिल सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको बेफिजूल के कामों में न पड़ें। यदि आप किसी से कर्ज लेने की सोच रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने बिजनेस को लेकर योजना बना कर आगे बढ़ें। किसी से आज कोई वादा सोच समझ कर करने की आवश्यकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ परिवारिक समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आपके कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी टेंशन बढ़ सकती है। उन्नति के राह पर आप आगे बढ़ेंगे। आपका कोई सहयोगी आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश करेंगे। आप उसे अपनी बुद्धिमत्ता से आसानी से मात दे सकेंगे। माता जी के स्वास्थ्य को लेकर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोग कामों मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परिणाम लेकर आएगा। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को सफलता मिलती दिख रही है। आप यदि शेयर मार्केट व लॉटरी में निवेश करने के बारे में सोच रहे है, तो आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह के बाद पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी

main qimg ddb92e87c21487afc58b89dd03b4f30d

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content