Rahu Ke Upay
Remedies of Rahu
राहु के उपाय
अगर आप भी हैं राहु से परेशान तो करेंगे उपाय आप राहु के बीज मंत्रों का जाप करें ओम रामरहवें नमः इसके अलावा आप शनिवार के दिन काली चीजों का दान करें जैसे की काले कंबल काली उड़द की डाल गोमेद रत्न धारण कर सकते हैं परंतु किसी ज्योतिषी सलाह के बाद ही पहने और ये निश्चित उपाय करे जिसमे की आप एक नारियल लें उसमें एक नीला धागा बांध लें और उसको अपने माथे से लगा लें और सात बार एंटी क्लाकवाइज घुमाकर किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें इस तरीके से आप राहु के बुरे प्रभाव को अपने जीवन से हटा देंगे
राहु के प्रभावी उपाय
#राहु #राहुकेउपाय #remedies #astrology #astrologyremedies Analyst Astro-The Karma Aligner
If you are also troubled by Rahu, then you will do the remedy. Chant Rahu’s seed mantras Om Ramrahve Namah. Apart from this, you can donate black things on Saturdays like black blanket, black urad branch, you can wear onyx stone, but according to an astrologer’s advice. Wear only after this and take certain measures in which you take a coconut, tie a blue thread in it and apply it to your forehead and turn it anti-clockwise seven times and let it flow in some flowing water, in this way you will get rid of the bad effects of Rahu. remove from your life