Today’s Horoscope:July 03 2023
वैदिक पंचांग
दिनांक – 03 जुलाई 2023
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
शक संवत -1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – आषाढ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पूर्णिमा शाम 05:08 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – मूल सुबह 11:02 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा
योग – ब्रह्म शाम 03:45 तक तत्पश्चात इन्द्र
राहुकाल – सुबह 07:41 से सुबह 09:22 तक
सूर्योदय-06:02
सूर्यास्त- 19:23
दिशाशूल- पूर्व दिशा में
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी किसी बात को लेकर अपने जूनियर से कहासुनी हो सकती है, लेकिन यदि आपको किसी बड़े निवेश को करने का मौका मिले, तो दिल खोलकर करें। जीवनसाथी के साथ आप किसी छोटी-मोटी बात को लेकर बेवजह बहसबाजी में पड़ सकते हैं। आपका कोई महत्वपूर्ण काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना भी बहुत कम है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपके बढ़ते खर्चा आपका सिरदर्द बनेंगे, लेकिन यदि आपको किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। कुछ नए लोगों से संपर्क बनाने में आप कामयाब रहेंगे। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको किसी कानूनी वाद विवाद में जीत मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे रहे हैं, उन्हें अपने किसी साथी की बातों में आकर क्रोध आ सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग कोई बड़ा जोखिम न उठाएं। आपको भागदौड़ अधिक रहने के कारण अपने कामों पर फोकस बनाए रखना होगा। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा काम करने का मौका मिल सकता है। आपकी सेहत में चल रही समस्याओं को लेकर आप अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थी अपने सीनियर से किसी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपका किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने का सपना आज पूरा होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको किसी पर अधिक विश्वास करने से बचना होगा। अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है। यदि आप किसी नए वाहन को खरीदना चाहते हैं, तो आपकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती है। आपके कुछ नए मित्र बनेंगे और कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। आप अपनी समस्याओं को लेकर अपने किसी गुरुजन से बातचीत कर सकते हैं। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से वापस मिल जाएगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपके किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। आपको किसी पुरानी संपत्ति से अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपने किसी काम में लापरवाही दिखाई, तो इससे आपको समस्या हो सकती है और धन संबंधित आज आपको कोई मदद मिलेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपकी कहासुनी हो सकती है। आपको अपने किसी परिजन को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नया खरीदने के लिए रहेगा। आपको अत्यधिक कम के कारण शारीरिक थकान हो सकती है और आप अपने घर की आवश्यकताओं के पूर्ति पर आज अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। किसी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज तरक्की मिल सकती है। यदि आपको कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढाएं। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरीद उतरेगी। पिताजी को यदि कोई रोग लंबे समय से सता रहा था, तो वह दूर हो सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको आज मनपसंद भोजन करने का मौका मिलेगा और आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती व खेलकूद में व्यतीत करेंगे। पुराने मित्रों से मिलने के आज आपके योग बनते दिख रहे हैं। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। आपको अपने किसी करीबों को यदि कोई सलाह मशवरा देना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर दे, नहीं तो समस्या हो सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है, लेकिन आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा। परिवार में आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। आपको यदि कोई सेहत संबंधी समस्या चल रही थी, तो उसमे राहत मिलेगी। आप कार्यक्षेत्र में किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। तनाव रहने के कारण आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा। यदि आपका कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो उसमें आपको बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ना होगा। आप अपने धन संबंधित समस्याओं को लेकर अपने भाई बहनों से बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपका कोई पुराना मित्र आपके लिए निवेश संबंधी योजना लेकर आ सकता है, जिसमें आपको बहुत ही सोच विचारकर निवेश करना होगा और आपके घर आज किसी पूजापाठ, भजन, कीर्तन आदि का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप माता-पिता के आशीर्वाद से किसी छोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको आज किसी नए मकान, दुकान, प्लॉट, वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा और आपकी कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात होगी। जिससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है, लेकिन आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें। आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा और यदि आप माताजी को अपने मन की किसी इच्छा को बताएंगे, तो वह उसे पर खरी उतरेंगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने किसी मित्र के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य से आ रही समस्या को लेकर बातचीत कर सकते है और भाई व बहनों का आज आपको पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज मान सम्मान मिलेगा। आप आज बीते पल की कुछ यादों को ताजा करेंगे और संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी|
🙏जय श्री राम 🙏
आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology
Basics of Astrology
Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta
Website:- www.analystastro.com
Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst
Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro
Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro
Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/
Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.