आज का #राशिफल #पंचांग 22/02/2023
Today’s #Rashifal #Horoscope
www.analystastro.com
आज का हिन्दू पंचांग
दिनांक – 22 फरवरी 2023
दिन – बुधवार
विक्रम संवत् – 2079
शक संवत् – 1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – तृतीया 23 फरवरी प्रातः 03:24 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद 23 फरवरी प्रातः 09:00 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद
योग – साध्य रात्रि 11:47 तक तत्पश्चात शुभ
राहु काल – दोपहर 12:53 से 02:20 तक
सूर्योदय – 07:07
सूर्यास्त – 06:39
दिशा शूल – उत्तर दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:28 से 06:18 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:28 से 01:17 तक
मेष दैनिक राशिफल
आपको कोई अप्रत्याशित खुशखबरी मिलेगी ǀ यह आपके करियर या निजी जीवन से जुडी हो सकती है लेकिन इससे आपको वित्तीय लाभ भी होंगें ǀ इससे आपको भविष्य में भी इसी प्रकार के लाभ उठाने का रास्ता दिखाई देगा ǀ आप आज बहुत अच्छे मूड में हैं और आपकी आशावादिता और खुशमिजाजी से सभी प्रभावित होंगे ǀ दोस्तों और परिवार के साथ आनंद लें ǀ
मेष स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप पिछले कुछ समय से अस्वास्थ्यकर खाना खा रहे हैं या लगातार बाहर खा रहे हैं ǀआज आपके पेट को इसकी कीमत चुकानी होगी ǀआपको दर्द हो सकता है ǀ फिर भी आराम से रहें,घर का बना साधारण खाना खाएं ǀपानी अधिक पीयें ǀ जल्दी ही आप अच्छा महसूस करेंगे ǀअल्कोहल से बचें ǀदांतों का ध्यान रखें ǀ दिन में दो बार ब्रश करना अच्छा रहेगा ǀ
वृषभ दैनिक राशिफल
वित्तीय लाभ की सूचना से आपको और आपके परिजनों को ख़ुशी होगी ǀइससे ये भावना आएगी कि सब अच्छा हो रहा है ǀ आप खुशमिजाज और आकर्षक हैं,नए लोगों से मिलें ǀइससे आपको नए अवसर मिलेंगे जो अंतत आपके लिए फायदे का सौदा साबित होंगे ǀआप परिवार या घर की बनावट में कोई बदलाव लाने के बारे में सोच सकते हैं ǀ
वृषभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
बीमारी के लक्षण आज खूब दिखेंगे और आपको काफी परेशानी होने वाली हैǀलेकिन आप यह सब खुद ही संभाल लेंगे ǀदिखाई दे रहे लक्षणों को समझने की कोशिश करें ǀइससे आपको बीमारी की जड़ तक पहुचने और उसका अपता लगाने में मदद मिलेगी ǀइन्फेक्शन को दूर करने के तरीकों पर काम करें और आपकी कई बीमारियाँ तो इससे वैसे ही दूर हो जायेंगी जिनके बारे में आपको पता भी नही है ǀ
मिथुन दैनिक राशिफल
आज आप बिना किसी कारण के जिद्दी बने हुए हैं और सबके कहने तथा अपने खुद के मन की भी नही सुनना चाहते ǀ आपको यह समझना है की इस रवैये से आपको कुछ हासिल नही होगा ǀ आपको अपनी वर्तमान समस्याओं से पार पाने के लिए अपने दिल और दिमाग को खुला रखना होगा ǀ
मिथुन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपने आपनी सेहत के साथ साथ उन सब लोगों की सेहत की भी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली हुई है जो आपके ऊपर निर्भर हैं |इससे आपको कुल मिलाकर बहुत फायदा होगा और आपको इसके परिणामों पर गर्व होगा |आपका और आपके करीबियों ,जिनकी आपने जिम्मेदारी ली हुई है ,सबका फिटनेस लेवल बिलकुल ठीक रहेगा |आपको बहुत सारे लोगों को प्रशिक्षित करने का मौका भी मिल सकता है |
कर्क दैनिक राशिफल
आपकी प्रकृति उत्सुक और अदमनीय है और आप किसी भी प्रकार का नियंत्रण पसंद ना करते ǀआपको ऐसा करने की जरूरत भी नही है ,इसके स्तान पर ख़ुशी और प्यार दें और आपको भी बदले में खूब ख़ुशी और प्यार मिलेगा ǀअपनी काम की मारामारी वाली जिन्दगी में अपने सहकर्मियों के साथ किसी छोटी सी यात्रा पर जाकर रंग भर सकते हैं ǀ
कर्क स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आप किसी सामाजिक विवाद में खुद को उलझा हुआ पायेंगे I|ऐसी स्थितियों से आपका मानसिक तनाव बढ़ जाता है और इसका बुरा असर आपकी सेहत पर भी जरूर पड़ता है I| इसका सबसे अच्छा उपाय ऐसी स्थितियों से बचना ही है परन्तु ऐसा हमेशा संभव नही हो पाता,इसीलिए खुद को राहत देने के लिए कुछ ऐसी तकनीकें अपनाए जिससे आपको बिना बात का तनाव न हो और आपकी सेहत खतरे में न पड़े|
सिंह दैनिक राशिफल
ऐसे अवसरों को पकड़ने की कोशिश करें जो आपको सोचने और उसे अपने तरीके से दुबारा पेश करने का मौका दें ǀ आप इसे उत्साह के साथ कर भी पायेंगे और आपको आनंद भी आएगा ǀ घर में कुछ बदलाव होने ही हैं ,शायद आप अधिक एकाग्रता और अधिक बेह्तर अवसरों के लिए किसी नईं जगह जाना चाहते हैं ǀ
सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप काफी उर्जान्वित महसूस हो रहे हैं ǀयह सब आपके नियमित व्यायाम करने तथा संतुलित भोजन का परिणाम है,जिसका पालन आप लम्बे समय से करते आ रहे हैं ǀइसे बनाये रखें ǀ अगर संभव हो तो अपने स्वास्थ्य की जांच भी करा लें ǀ जो पेशे से स्वास्थ्य प्रशिक्षक हैं ,उनके लिए करियर में बहुत अच्छा समय है ǀ
कन्या दैनिक राशिफल
आज सब कुछ आपके मनचाहे तरीके से होगा और आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी ǀ आप पुराने नुक्सान की भरपाई भी कर लेंगे ǀ इसके परिणामस्वरूप आप अपनी संभावनाओं के प्रति अधिक आशावादी भी हो सकते हैं ,किसी भी अवसर के बारे में गहरे से सोचे बिना जोखिम ना उठायें ǀ असावधान रहेंगे तो किसी से मुठभेड़ हो सकती है ǀ
कन्या स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपके कार्यस्थल पर बढ़ रहे तनाव से आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां जैसे माइग्रेन ,चिंता ,सिरदर्द और हाइपर टेंशन जैसी तकलीफें हो सकती हैं |इन सबसे बचने के लिए आपको अपने दिन की शुरुआत ध्यान ,सांस की एक्सरसाइज और अन्य रिलैक्स करने वाली तकनीकों से करनी चाहिए |खूब सारा पानी पीयें और जंक फ़ूड से दूर रहें क्योंकि ये केवल आपके तनाव को बढ़ाएंगे |
तुला दैनिक राशिफल
आज पैसे को संभलकर खर्च करें ǀसितारों के अनुसार आज आप बिना किसी बात के काफी खर्च कर सकते हैं ǀअगर आप ध्यान नही देंगे तो काफी बड़ी रकम आज आपसे खर्च हो सकती है ǀआज विवादो और टकराव से बचना ही बेहतर होगा ǀस्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नही होगी और आप बाहर घुमने का आनंद ले सकते हैं ǀ
तुला स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
जो लोग आपको अपना करीबी समझते हैं आज आप उनके लिए प्यार और सहायता का स्रोत बनना चाहते हैं ǀलेकिन उनकी देखभाल के साथ साथ अपनी सेहत को भी नजर अंदाज न करें ǀकिसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचने के लिए घर का बना खाना और यह तक कि ,पानी भी घर से लायें ǀअपने समय का सीमांकन करें कि आप खुद के लिए और दूसरों के लिए कितना समय रखना चाहते हैं ǀ
वृश्चिक दैनिक राशिफल
दूसरों के विश्वास का सम्मान करें और नम्र बने रहें ǀ आप सफलता हासिल करने की राह पर बढ़ रहे हैं लेकिन हमेशा अंतिम समय पर सावधानी नही रखते ǀ जीवन अप्रत्याशित होता ही है,इसीलिए इन परेशानियों की अधिक चिंता ना करें ǀ जीवन के पथ पर उत्साह और जोश से आगे बढ़ते रहें ǀ
वृश्चिक स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
अपने स्वास्थ्य की अतिरिक्त देखभाल करने का समय है |आपके अपनी समस्याओं के प्रति लापरवाह रहने से वे गायब नही हो जायेंगी बल्कि समय के साथ साथ और गंभीर रूप धारण करती जायेंगी |हालाँकि समय पर उनसे बचने के उपाय करके आप काफी हद तक सचमुच उनसे बच सकते हैं |आपको अपने करीबियों के सामान्य स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए |आपको किसी करीबी से संक्रमण की भी आशंका हैं |
धनु दैनिक राशिफल
आप एक साधारण आदमी हैं और इसीलिए आप संबंधों में कोई चालाकी नही करते ǀ इससे आपको कई बार नुक्सान भी उठाना पड़ता है लेकिन यह सब अधिक समय तक नही चलेगा ,आखिर में चालाकी के स्थान पर आपकी सरलता की ही जीत होगी ǀ अपनी संवेदनाओं को नियंत्रण में रखें ǀ करीबियों के साथ अच्छा वक़्त बिताने की सम्भावना बनी हुई है ǀ
धनु स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज छोटी मोटी स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतें जैसे ठंड,खांसी,जुकाम या सिरदर्द आदि हो सकती हैं ǀ कलाई य उंगली में भी दर्द महसूस कर सकते हैं ǀइससे आपका काम कुछ धीमा पड़ जाएगा ǀनिराश न हों,ये सब तो चलता ही रहता है ǀसंभव हो तो आज अच्छे से आराम कर लें,इससे आप कल काम करने के लिए तैयार हो पायेंगे ǀठंडे पेय पीने से बचें ǀ
मकर दैनिक राशिफल
आज अपमनी दार्शनिकताओं तथा विचारों को किसी के साथ बाँट लेने का मौका देखें ,आपकी मुलाकात एक बेहतरीन व्यक्ति से हो सकती है ǀ इससे एक ख़ूबसूरत दोस्ती या अच्छी साझेदारी भी जन्म ले सकती है ǀ थोड़े से ध्यान से देखने से,आप अपने आसपास से बहुत सारी चीजें सीख पायेंगेऔर यह ज्ञान आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा ǀआप किसी ऐसे व्यक्ति से भी मिल पायेंगे जिसके विचार आपसे मिलते हों ǀ
मकर स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपकी सेहत और मिजाज दोनों ही बहुत अच्छे हैं ǀआपके कोई करीबी बीमार पड़ सकते हैं या बिमारी के लक्ष्ण दिखा सकते हैं ǀउनपर नजर रखें,जब भी हो सके,उनकी मदद करें ǀ घर पर भी कुछ अच्छा समय सबके साथ बितायेǀबाहर जाने या खाने से बचें ǀ आज आपको घरवालों के साथ रहकर घर के बने खाने का लुत्फ़ उठाना चाहिए ǀ
कुंभ दैनिक राशिफल
आज किसी अनियोजित रोमांचक यात्रा पर जाने की सम्भावना है ǀ हो सकता है कि शहर में ही घूमना चाहें,लेकिन आपका विचार खूब मजे करने का है और ऐसा ही होगा भी ǀ आप किसी करीबी के साथ हुए गिले-शिकवे दूर कर सकते हैं ǀ आपको पहले ही ऐसा करना चाहिए था,परन्तु आज सामने आने पर सब बातें साफ़ हो जायेंगी ǀ
कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपको अपने दिमाग को सख्ती से आदेश देकर यह सिखाना होगा कि आपको केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक चीजें ही खानी हैं और आपको हर रोज सुबह उठकर एक्सरसाइज जरुर करनी ही हैं |यकीन मानिए यह आपकी जिन्दगी का बहुत अच्छा अनुभव होगा |अगर जरुरत पड़े तो खुद से अकेले में पूछें –आप कैसे हैं ?इससे आपको खुद का ध्यान रखने में मदद मिलेगी |
मीन दैनिक राशिफल
आपको आज बहुत सारी गलत जानकारी प्राप्त होंगीǀ इसीलिए औरों की सुनने और मानने की बजाय अपने आप सोच समझकर फैसले लेना अधिक उपयुक्त रहेगा ǀ अपने तरीके और अपने नजरिये के आधार पर देखेंगे तो बिलकुल ठीक फैसला ले पायेंगे ǀआपकी बहु प्रतीक्षित छुट्टी जल्द ही मिलने वाली है ǀ
मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
पिछले कुछ दिनों से आप स्वास्थ्य की समस्याओं से लगातार परेशान हो रहे हैं लेकिन आप आज इनके लिए कोई संतोषजनक तरीका खोज पायेंगे ǀध्यान रखें कि कोई भी तरीका समय तो लेता ही है ,आपको धीरज तो रखना ही होगा लेकिन यह भी तय है कि अगर आप नियमों का शीस ए पालन करेंगे तो काफी हद तक अपनी परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं ǀ
🙏जय श्री राम 🙏
Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे
Website:- www.analystastro.com
Twitter:- @analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst
Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro
Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/
Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx
Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.