Bhrigu Nandi Nadi

Progression Technique for Jupiter and Saturn in Bhrigu Nandi Nadi

The Progression Technique for Jupiter and Saturn in Bhrigu Nandi Nadi

Hey there, fellow astrology enthusiasts! Today, we’re diving deep into the captivating world of astrology and exploring the fascinating Bhrigu Nandi Nadi, an ancient Vedic text filled with timeless wisdom. Our mission? To uncover the secrets of the Title Progression Technique for Jupiter and Saturn and help you gain a better understanding of these celestial giants’ influence on our lives. So, grab your tea, get comfy, and let’s embark on this cosmic journey together!

Bhrigu Nandi Nadi
Bhrigu Nandi Nadi

Let’s Get to Know Bhrigu Nandi Nadi

You know, when I first heard about Bhrigu Nandi Nadi, I was intrigued. It’s like tapping into the profound knowledge passed down through generations. This ancient Vedic scripture is a treasure trove of astrological insights, offering us a glimpse into the workings of the universe and our place within it. Pretty awe-inspiring, right?

The Progression Technique: What’s That About?

Now, imagine a technique that hones in on the specific titles attributed to Jupiter and Saturn during their cosmic dance through our birth charts. Yes, you heard that right! The Title Progression Technique does exactly that. It’s like giving Jupiter and Saturn their unique name tags as they move from house to house.

Cracking the Code of Jupiter’s Progression Titles

Let’s talk Jupiter, the expansive planet that sprinkles wisdom wherever it goes. You know what’s cool? When Jupiter makes its way through certain houses in our charts, it takes on different roles. It’s like being a versatile actor on a cosmic stage!

  • Brahmana Title – So, when Jupiter visits the 1st, 2nd, 5th, 9th, or 11th house, it becomes a wise sage, holding the Brahmana title. Picture it as a time of personal growth, learning, and perhaps even a spiritual awakening.
  • Kshatriya Title – Ah, and when Jupiter decides to stroll through the 3rd, 6th, or 10th house, it dons the Kshatriya title. This is when the brave warrior within us awakens, encouraging us to take charge and face challenges head-on.
  • Vaishya Title – When Jupiter sets foot in the 4th or 8th house, it transforms into a savvy merchant, sporting the Vaishya title. Here, it’s all about prosperity, financial gains, and nurturing our family’s bonds.
  • Shudra Title – Lastly, Jupiter becomes a humble servant when it hangs around in the 7th or 12th house, wearing the Shudra title. Though it may bring some trials, it also teaches us humility and the importance of selflessness.

Saturn’s Progression Titles: Decoding the Cosmic Mystery

Alright, let’s meet Saturn now! This planet is like our cosmic life coach, nudging us towards growth through discipline and lessons. And just like Jupiter, it’s got its own progression titles based on the houses it visits.

  • Brahmana Title – Saturn takes on the Brahmana title during its stay in the 3rd and 6th houses. This is when it becomes our mentor, guiding us with discipline and perseverance to overcome obstacles.
  • Kshatriya Title – When Saturn steps into the 1st, 5th, or 9th house, it embraces the Kshatriya title. It’s like a wise warrior, urging us to take responsibility for our lives and embark on a journey of self-discovery.
  • Vaishya Title – Moving into the 2nd, 7th, or 10th house, Saturn becomes the shrewd businessman with the Vaishya title. Financial matters and career choices take center stage during this period.
  • Shudra Title – Lastly, Saturn transforms into a spiritual guide when it graces the 4th, 8th, or 12th house, holding the Shudra title. Though it might be a challenging phase, it opens doors for personal growth and spiritual awakening.

Why Understanding the Progression Technique Matters

Alright, now you might be thinking, “Hey, that’s all cool, but what does it mean for me?” Great question! Understanding the Title Progression Technique gives us a cosmic compass. It helps us make better decisions, navigate life’s twists and turns, and embrace the opportunities that come our way.

Applying the Cosmic Wisdom: Embracing Remedial Measures

Hey, I get it; life isn’t always smooth sailing. But fear not! Bhrigu Nandi Nadi doesn’t just drop cosmic knowledge bombs; it offers us remedies too. These remedies, like personalized rituals, mantra recitations, gemstone recommendations, and acts of kindness, are like cosmic life hacks to balance out those planetary influences.

Wrapping Up Our Cosmic Adventure

Wow, what a journey we’ve been on! The Title Progression Technique for Jupiter and Saturn in Bhrigu Nandi Nadi is like having a roadmap to navigate the cosmic dance of these powerful planets. Armed with this knowledge, we can take charge of our lives and embrace the magic of the universe.

So, my cosmic friends, may your stars align and your journeys be filled with wisdom and wonder!

Progression Technique for Jupiter and Saturn in Bhrigu Nandi Nadi Read More »

img 1467

Horoscope Today: Astrological prediction for July 20, 2023

Horoscope Today: July 20 2023॥Aaj Ka Rashifal 20 July 2023

वैदिक पंचांग Book Consultation

दिनांक – 20 जुलाई 2023

दिन – गुरूवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा ॠतु

मास – अधिक श्रावण

पक्ष – शुक्ल

तिथि – तृतीया पूर्ण रात्रि तक

नक्षत्र – अश्लेशा सुबह 10:55 तक तत्पश्चात मघा

योग – सिध्दि सुबह 11:23 तक तत्पश्चात व्यतीपात

राहुकाल – दोपहर 02:24 से शाम 04:04 तक

सूर्योदय-06:08

सूर्यास्त- 19:21

दिशाशूल- दक्षिण दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। भविष्य पर आप जोर बनाए रखें। पारिवारिक गतिविधियों में आपकी रूचि रहेगी। आप सबको साथ लेकर चलेंगे और भाईचारा भी आपका मजबूत रहेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। समाज में आप अपने कार्यों से अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। जरूरी कार्य को करने में देर ना करें। स्थायित्व की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपसे कोई गलती हुई थी, तो आज उससे पर्दा उठ सकता है, जिसके लिए आपको अधिकारियों से माफी भी मांगनी पड़ सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रभाव में वृद्धि लेकर आएगा। आप भावनाओं में बहकर किसी को मदद के चक्कर में धन उधार दे सकते हैं। बड़ों का आदर और सम्मान बनाए रखें। किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में परिवार आज किसी पार्टी का आयोजन कर सकता है। धनधान्य में वृद्धि होगी और आपके वाणिज्य व्यवहार से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। पिताजी का आज कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जिसको लेकर आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आप सबके साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो उसके लिए आप अपने मित्रों से बातचीत कर सकते हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। विभिन्न प्रयास आपके गति पकड़ेंगे। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने से प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आज आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आज किसी बात को लेकर साथियों से कहासुनी हो सकती है और आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो उसमें आज आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। आपके अंदर प्रेम और स्नेह रहने के कारण प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे। त्याग व सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी, जो लोग विदेशों से व्यापार कर रहे हैं, उन्हे आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी गलती के कारण आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप अपने कामों के लिए बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में भी कामयाब रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको व्यापार में एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी, जो आपको खुशी देगी। महत्वपूर्ण गतिविधियों में आपसे तालमेल बनाए रखें। पारिवारिक मामलों को आज घर में ही सुलझाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपने कोई बात बाहर लेकर चले तो बाद में लोग आपका मजाक बना सकते हैं। आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें। यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। अधिकारियों से आजादी मुलाकात होगी और आप अपने माता-पिता से अपने मन में चल रही कुछ बातों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात होगी, जिसमें आपको कोई जरूरी जानकारी लीक नहीं करनी है। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण आज जाना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि अनबन चल रही थी, तो वह आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी। पिताजी को आज कोई घूमने फिरने के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। धर्म कर्म के कार्यों में आप खूब धन लगाएंगे। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी साख व सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर परिवार में कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। संतान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाही ना बरतें नहीं, तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा। आप किसी काम को करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपके लंबे समय से रुके हुए मामले आज गति पकड़ेंगे और मेहनत करते रहें। स्वास्थ्य समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो बाद में वह कोई बीमारी बन सकती है। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आप अपने किसी काम में आज ढील देने से बचें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए समस्या हो सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है। व्यवसाय में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें और साझेदारी में किए गए प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी। जरूरी विषयों में आप कोई निर्णय लेने में देरी ना करें और अपने डेली रूटीन में बदलाव को बनाए रखें, तभी आप सेहतमंद रह सकेंगे, नहीं तो आपको कुछ समस्याएं हो सकती है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज भी होंगी। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिल सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोग अत्यधिक मेहनत करेंगे, तभी उन्हें कोई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है और घर परिवार में चल रही समस्याएं आपके लिए सिरदर्द बनेगी, लेकिन आपके निरंतर प्रयासों से में आपको सफलता अवश्य मिलेगी। किसी सरकारी काम के नियमों में सकारात्मक सोच बनाएं रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जो लोग राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत हैं किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है आस्था और विश्वास से आपका मनोबल ऊंचा होगा। लेनदेन के मामले में आप सावधानी बरतें। छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए रहेगा। महत्वपूर्ण कार्य में तेजी आएगी और कार्यक्षेत्र में आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र के कामों को लेकर मेहनत अधिक करनी होगी, तभी आपके काम पूरे हो सकेंगे। मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कला और कौशल में भी सुधार आएगा। अध्ययन अध्यापन के प्रति आज आपकी रूचि बढ़ेगी। आपको अपने करीबियों का पूरा साथ मिलेगा। माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। शासन और प्रशासन के मामलों में आपके प्रयास तेज होंगे। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप आज किसी निर्णय को लेकर कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। घर परिवार में आप स्वयं पर फोकस बनाए रखें। संतान को नई नौकरी मिलने से आज माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका किसी भूमि, वाहन और मकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप अति उत्साहित होकर कोई काम ना करें। घरेलू संबंधों में सकारात्मकता बढ़ेगी|

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology https://www.youtube.com/playlist?list=PLuo4psNzrwIi5CFAZ8HP1o9Gh0SNlEnwr

Basics of Astrology https://www.youtube.com/playlist?list=PLuo4psNzrwIjW-jDHSNuuQququiHhfrgO

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta https://www.youtube.com/playlist?list=PLXiGp86vJXsNs5NdbD9XL2Sfi6kqpvgSQ

Website:-www.analystastro.com

Twitter:-https://twitter.com/analyst_astro

Facebook Page:- Facebook Page

Telegram Link:-https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Horoscope Today: Astrological prediction for July 20, 2023 Read More »

img 7396 1

Horoscope Today: Astrological prediction for July 19, 2023

Horoscope Today: July 19 2023॥Aaj Ka Rashifal 19 July 2023

वैदिक पंचांग Book free consultation

दिनांक – 19 जुलाई 2023

दिन – बुधवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा ॠतु

मास – अधिक श्रावण

पक्ष – शुक्ल

तिथिद्वितीया 20 जुलाई प्रातः 04:30 तक तत्पश्चात तृतीया

नक्षत्रपुष्य सुबह 07:58 तक तत्पश्चात अश्लेशा

योगवज्र सुबह 10:26 तक तत्पश्चात सिध्दि

राहुकाल – दोपहर 12:45 से दोपहर 02:24 तक

सूर्योदय-06:08

सूर्यास्त- 19:21

दिशाशूल- उत्तर दिशा में

व्रत पर्व विवरण – चंद्र दर्शन (शाम 07:27 से रात्रि 08:48 तक)

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। आपको किसी को साझेदार बनने से बचना होगा और आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है, जिससे बातचीत करते समय आप वाणी की मधुरता बनाए रखें। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माताजी की सेहत में आज गिरावट आ सकती है, क्योंकि उन्हें कोई पैरों में दर्द या गले से संबंधित समस्या हो सकती है। आप किसी वाद विवाद में पड़ने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपके सोचे समझे हुए सभी काम पूरे होंगे, जिससे आपको खुशी होगी और आप जीवनसाथी के लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा, जिनमें आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आपके कार्यक्षेत्र में आज कामों में डील देने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं और आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं चल रही थी, तो पहले भी दूर हो सकती हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम गति पकड़ेगा, लेकिन आप अपनी कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें, नहीं तो लोग इसका फायदा उठा सकते हैं और आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि की संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य की सेहत बिगाड़ सकती है। जीवनसाथी से चल रहा मतभेद आज बड़े सदस्यों की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे। आप संतान आपकी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। आपको कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने पर विचार विमर्श करना होगा। आपको वाहन चलते समय सावधानी बरतनी होगी। किसी को बिजनेस में साझेदार बनने से बचना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। व्यापार में आपको बेवजह का तनाव बना रहेगा और आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपकी समस्याएं और बढ़ सकती हैं। आपको आज व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपको शारीरिक कष्ट ही होगा। परिवार में किसी शुभ और मंगल कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। छोटे बच्चें आज आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों के विरोधी उनके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याएं दिलाने वाला है। व्यवसाय में किसी व्यक्ति के माध्यम से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। अधिकारियों से आपके संबंध मजबूत रहेंगे और आप कोई निर्णय समय से लेकर अधिकारियों को हैरान कर सकते हैं। आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का भी पूरा लाभ मिलेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप आपके घर कोई नया मेहमान आ सकता है। जीवनसाथी के लिए भी आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं और उन्हें डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं। आप अपनी राह से ना भटके, क्योंकि आपके कुछ विरोधी आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। आप अपनी अच्छी सोच बनाए रखें, तभी आप उससे लाभ ले पाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को भी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलती दिख रही है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ यदि कोई मतभेद चल रहा था,तो वह दूर हो सकता है। आपके व्यवसाय में आज किसी प्रकार की कोई हानि हो सकती है। परिवार में आज सभी सदस्यों की आवश्यकता होगी। आपको काम में अत्यधिक मेहनत के कारण थकान का अनुभव हो सकता है। आपका कोई बड़ा काम सुलझ सकता है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं वह साथी की बातों मे आकर कोई बडा निवेश करने से बचाना होगा, नहीं तो उनका कोई नुकसान हो सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने मन में नकारात्मक ऊर्जा को ना रखें, नहीं तो आपके काफी काम बिगड़ सकते हैं और अपनी अच्छी सोच बनाए रखें। किसी कानूनी मामले में आपको निराशा हाथ लग सकती है। यदि स्वास्थ्य में कुछ गिरावट चल रही थी, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जाए, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो वाहन की अचानक खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है। परिवार में कोई सदस्य भी घर से दूर रह रहा है, तो उसे परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपका किसी नए वाहन की खरीदारी का सपना पूरा होगा और आप कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने के लिए दौड़भाग में लगे रहेंगे। आप मानसिक और शारीरिक तौर पर खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। आप अपनी किसी योजना में अत्यधिक धन ना लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है, इसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे और छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन अनुकूल रहेगा, लेकिन आप किसी से आज अपने मन में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं, तभी आपको उनका समाधान मिल सकेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको आज अत्यधिक काम के कारण मानसिक तनाव और शारीरिक थकावट हो सकती है, लेकिन आप अपने कामों पर से ध्यान न हटाएं। परिवार में आज शांति भरा माहौल रहेगा, जो आपके लिए समस्या बन सकती है। फिर भी आप दोनों पक्षों को सुनकर कोई निर्णय ले। आप किसी परिचित से आज किसी बात को लेकर फैसला ले सकते हैं। यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है।

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Facebook Page:-

https://www.facebook.com/profile.php?id=100077760504774&mibextid=LQQJ4d

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Horoscope Today: Astrological prediction for July 19, 2023 Read More »

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!