img 0629

Horoscope Today: June 29 2023॥Aaj Ka Rashifal 29 June 2023

img 0629Aaj Ka Rashifal 29 June 2023

वैदिक पंचांग

दिनांक – 29 जून 2023

दिन – गुरूवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा ॠतु

मास – आषाढ

पक्ष – शुक्ल

तिथि – एकादशी 30 जून रात्रि 02:42 तक तत्पश्चात द्वादशी

नक्षत्र – स्वाती शाम 04:30 तक तत्पश्चात विशाखा

योग – सिद्ध 30 जून रात्रि 03:44 तक साध्य

राहुकाल – दोपहर 02:23 से शाम 04:03 तक

सूर्योदय-06:01

सूर्यास्त- 19:23

दिशाशूल- दक्षिण दिशा में

🚩 व्रत पर्व विवरण – देवशयनी एकादशी ,चतुर्मास व्रतारम्भ पंढरपुर यात्रा

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

“दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।”

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपको कुछ जरूरी मामलों में चुप्पी बनाए रखनी होगी, नहीं तो वह लीक हो सकती है। आपकी मेहनत आज रंग लाएगी, लेकिन आप एक बजट बनाकर चले, तो आपके बेहतर रहेगा। आपकी आय तो बढ़ेगी, लेकिन कुछ जरुरी मामलों में ढील देने से आपको समस्या हो सकता है। आप अपनी सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगो को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आपको कुछ भी काम बहुत ही सोच विचार करना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज सफलता मिलेगी और आप आपने प्रयासों को गति देंगे। प्रेम जीवन में चल रही समस्याएं आपके लिए समस्या बन सकती हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप किसी व्यक्ति के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति लायक अच्छा खासा धन कमाने में कामयाब रहेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को आज अपनी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने घर व बाहर के कामों में तालमेल बनाएंगे, तभी आप अपने सभी कामों को समय से पूरा कर पाएंगे। परिवार में आप लोगों की समस्याओं को सुन सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आप किसी नए मकान और वाहन आदि की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी हो सकती है ।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके अंदर भाईचारे की भावना बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी तर्क वितर्क भरी बातों को करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कारोबार के मामले में आप सक्रियता लाएंगे। आज आप जरुरी मामलों को गति देंगे और अपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। भाई व बहनों से चल रही अनबन समाप्त होगी। आपको आज बिजनेस संबंधित किसी काम को लेकर यदि किसी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता हो, तो पिताजी से करे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मानसिक शांति दिलाने वाला रहेगा और जीवन स्तर में सुधार आएगा। धन संबन्धित मामलों में यदि कोई समस्या लंबे समय से चल रही थी, तो आज वह भी दूर होगी। आप अपनी वाणी व व्यवहार को आसानी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप यदि किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा। आप संतान को संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे और किसी महत्वपूर्ण मामले में आज आपको सूझ बूझ दिखानी होगी, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ा मुद्दा बन सकता है। किसी कानूनी मामले में आज आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी किसी काम को सहन करने की आदत आपको समस्या दे सकती हैं। आप आज घर व बाहर लोगों का भरोसा आसानी से जीतने में कामयाब रहेंगे और कार्यक्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, जिससे लोगों को हैरानी होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा और विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाएंगे, तभी शिक्षा में आ रही समस्याओं को आसानी से दूर कर पाएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको आज व्यवसाय में पूरा फोकस करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और महत्वपूर्ण मामलों में आज आपको सावधानी बरतनी होगी। पारिवारिक रिश्ते में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो उसके लिए आप आज बातचीत करके ही सब कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपनी आय और व्यय की एक सूची बनाकर चलेंगे, तभी आप अपने कामों को समय से पूरा कर पाएंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आज आप बिजनेस की योजना पर पूरा ध्यान देंगे और भविष्य के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे। वाणिज्यिक मामलों में दिन आज आपको खुशी देगा। व्यापार में यदि कुछ योजनाएं लंबे समय से लटकी हुई थी, तो आज उनकी फिर से शुरुआत हो सकती है। प्रेम व सहयोग की भावना के अंदर बनी रहेगी। आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। शासन व प्रशासन मामले में आज आप सावधानी बरतें और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा। विद्यार्थी किसी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कुछ नई योजनाओं से आज आपको लाभ मिलेगा। माता जी से आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं। लेनदेन से संबंधित किसी मामले में आपको जीत अवश्य मिलेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप किसी बड़े लक्ष्य के पीछे लगे रहेंगे और उसे पूरा करके ही मानेंगे। यदि आपने किसी काम को संतान के भरोसे छोड़ा, तो वह आपको कोई खुशी दे सकता है। आपको लंबी दूरी की यात्रा पर आज जाने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र क्षेत्र में आज कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यवसाय की कुछ नयी योजनाओं पर आप पूरा जोर देंगे। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। सेहत के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। आपको बड़ों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा और अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। व्यवसाय में आप योजनाओं की फिर से शुरुआत करेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की खरीदारी के लिए रहेगा। आप परिवार में रक्त संबंधी रिश्तों पर पूरा जोर देंगे, लेकिन आपको आवश्यक कार्य को करने में ढील नहीं देनी है। किसी कानूनी मामले में आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी, तभी वह खत्म होता दिख रहा है। आप किसी से कोई बात कर रहे हो, तो विनम्रता से करें, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है और उनके प्रयासों में आप आगे बढ़ेंगे|

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Horoscope Today: June 29 2023॥Aaj Ka Rashifal 29 June 2023 Read More »

Basics of Jamini Jyotish: Unraveling the Mysteries of Vedic Astrology

Jamini Jyotish

Welcome to the world of Jamini Jyotish, a fascinating branch of Vedic Astrology that holds ancient wisdom and timeless insights into the celestial forces that shape our lives. As professional astrologers, we are dedicated to helping you understand the intricacies of Jamini Jyotish and how it can empower you to navigate life’s challenges with clarity and purpose. In this comprehensive guide, we will delve into the fundamental concepts, techniques, and principles that define this extraordinary system of astrology.

What is Jamini Jyotish?

Jamini Jyotish, named after the renowned sage Acharya Jamini, is a branch of Vedic Astrology that focuses on precise predictions and concise interpretations. Its unique approach combines elements from classical astrology with a set of rules and methodologies specifically formulated by Acharya Jamini. This system places emphasis on analyzing planetary positions and their intricate interconnections to provide deep insights into various aspects of an individual’s life.

Understanding the Key Principles

  1. Chara Karakas: At the heart of Jamini Jyotish lies the concept of Chara Karakas, which assigns specific significations to each planet based on their positions in the zodiac. By examining these significations and their interplay, astrologers can gain profound insights into an individual’s personality traits, career prospects, relationships, and more.
  2. Rashi Drishti: Another crucial principle in Jamini Jyotish is Rashi Drishti, which explores the aspectual influences of planets based on their zodiacal positions. Understanding these influences is crucial for determining the strengths, weaknesses, and overall dynamics within a person’s birth chart.
  3. Arudha Lagna: Arudha Lagna, also known as Pada Lagna, plays a vital role in Jamini Jyotish. It represents the external perception and social image of an individual. By analyzing the Arudha Lagna and its relationship with other planetary positions, astrologers can gain insights into a person’s public image, reputation, and material success.
  4. Padas and Karakamsa: Padas and Karakamsa are specific points in a birth chart that hold significant importance in Jamini Jyotish. They reveal deeper insights into a person’s spiritual inclinations, potential areas of expertise, and karmic influences. Analyzing these points can help individuals align their life path with their true purpose and achieve greater fulfillment.

Unveiling the Power of Jamini Jyotish

With its precise techniques and concise interpretations, Jamini Jyotish has the potential to unlock profound revelations about your life’s purpose, relationships, career prospects, and more. By consulting with a skilled astrologer who specializes in Jamini Jyotish, you can gain a deeper understanding of the forces that shape your destiny and make informed decisions to navigate life’s ups and downs.

The Importance of Consulting a Professional Astrologer

While the knowledge shared here provides a glimpse into the world of Jamini Jyotish, it is essential to recognize the value of consulting a professional astrologer for personalized guidance. A trained and experienced astrologer can thoroughly analyze your birth chart, interpret the intricate combinations and influences, and offer tailored insights that are specific to your unique circumstances.

At Analyst Astro, we specialize in Jamini Jyotish and are committed to providing you with accurate and empowering guidance. Our team of skilled astrologers combines expertise in Vedic Astrology and Jamini Jyotish to offer comprehensive consultations that can shed light on your life’s most pressing questions and concerns.

Conclusion

In conclusion, Jamini Jyotish is a remarkable branch of Vedic Astrology that offers deep insights into the various facets of human life. By understanding the key principles, unraveling the intricacies of planetary positions, and consulting with a professional astrologer, you can harness the power of this ancient knowledge to gain clarity, make informed decisions, and embark on a path of growth and fulfillment.

Basics of Jamini Jyotish: Unraveling the Mysteries of Vedic Astrology Read More »

img 8092

Horoscope Today: June 28 2023:Aaj Ka Rashifal 28 June 2023

Aaj Ka Rashifal 28 June 2023 Astrology Consultation Basic Package

आज का हिन्दू पंचांग

दिनांक – 28 जून 2023

दिन – बुधवार

विक्रम संवत् – 2080

शक संवत् – 1945

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा

मास – आषाढ़

पक्ष – शुक्ल

तिथि – दशमी 29 प्रातः 03:18 तक तत्पश्चात एकादशी

नक्षत्र – चित्रा शाम 04:01 तक तत्पश्चात स्वाती

योग – परिघ सुबह 06:09 तक तत्पश्चात शिव

राहु काल – दोपहर 12:43 से 02:24 तक

सूर्योदय – 05:57

सूर्यास्त – 07:29*

दिशा शूल – उत्तर दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:33 से 05:15 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:22 से 01:04 तक

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

“दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।”

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

मेष राशि के जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और आप अपने अनुभव से अपने दोस्तों के काम में मदद करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा, लेकिन आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आज आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा और आप कार्यक्षेत्र में किसी मुश्किल काम को अपने जूनियर्स की मदद से समय रहते पूरा करेंगे। आपका कोई बड़ा लक्ष्य जल्दी पूरा होने वाला है। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपको अपने करीबियों का पूरा साथ मिलेगा और उत्साह से आप आगे बढ़ेंगे। पद प्रतिष्ठा बढ़ने से आज आपको खुशी होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा। यदि आपकी किसी से कोई कहासुनी हो, तो उसे आप धैर्य रखकर सुलझाएं। विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में यदि आपने कोई बदलाव किया, तो इससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आज आप कामयाब रहेंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी और आपके घर आज किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। पारिवारिक परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी और भाईयों का आज आपको पूरा सहयोग मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधानी और सर्तकता बरतने के लिए रहेगा। आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से दिन आनंदमय रहेगा। यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें धैर्य बनाएं रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। माताजी को यदि कोई पेट संबंधित समस्या है, तो उसमें ढील ना बरतें, नहीं तो वह बढ़ सकती है। संतान को आप किसी कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में काम करने के लिए अच्छा रहेगा और आप कुछ नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलेगा। बुद्धि और विवेक से आप काम करके लोगों को हैरान करेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उनके परिणाम आ सकते हैं। पिताजी से आज आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। रचनात्मक प्रयास सफल रहेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। कुछ नए अनुबंधों से आपको लाभ मिलेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

तुला राशि के जातकों के अंदर त्याग और सहयोग की भावना बनी रहेगी। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी और आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपके किसी नए काम को करना अच्छा रहेगा। जो विद्यार्थी विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप धैर्य बनाए रखें और यदि आप बड़ों की सलाह से आगे चले, तो इससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय के नए नए स्रोत लेकर आएगा। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपका कोई छुपा हुआ राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। आपके कामों में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह आज दूर होंगे। आप कुछ नया करने की कोशिश में आप लगे रहेंगे। जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्य रहते हैं, उन्हें आज अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है और वह उनसे मिलने आ सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो आप उसे बखूबी निभाएं और आप अपने अधिकारियों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। व्यापार में वृद्धि होने से आज खुशी होगी। आपके करीबियों से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने से किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का जाना लगा रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। मित्रों के साथ आप किसी बड़ी निवेश की योजना बना सकते हैं और यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप अपनी कला कौशल से कार्यक्षेत्र में लोगों को हैरान करेंगे और वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग और समर्थन आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको किसी महत्वपूर्ण अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। परिजनों का आपको सहयोग मिलेगा और आप अपने कामकाज पर फोकस बनाए रखें। विविध विषयों में आप स्पष्टता रखेंगे और किसी बड़े लक्ष्य को पाने की आज पूरी कोशिश करेंगे। स्वास्थ्य संबंधी यदि कुछ समस्याएं लंबे समय चल रही हैं, तो उनसे आपको राहत मिलेगी। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोग आज किसी छोटे मोटे व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। आपको घर व बाहर के कामों में तालमेल बनाकर रखना होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य नाराज हो सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। आपकी सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कामयाब रहेगी। परिवार में यदि कुछ अनबन चल रही है, तो आप उसे दूर करने के लिए प्रयास करेंगे, तो उसमें भी आप सफल होंगे। आप आज अहंकारभरी बातें ना करें, नहीं तो किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों से बातचीत करके ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा।

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Horoscope Today: June 28 2023:Aaj Ka Rashifal 28 June 2023 Read More »

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!