img 8816

अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023॥सम्पूर्ण जानकारी मंत्र एवं विधि

अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023॥सम्पूर्ण जानकारी मंत्र एवं विधि अक्षय तृतीया संपूर्ण जानकारी एवं महत्त्वता

22 अप्रैल 2023 शनिवार को अक्षय तृतीया है ।

अक्षय तृतीया: भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में मनाया जाता है ।

भारत में हर त्योहार अपने आप में महत्वपूर्ण होता है और इन त्योहारों के दिन लोग अपनी परंपराओं और धर्म के अनुसार त्योहार मनाते हैं। एक ऐसा त्योहार है अक्षय तृतीया, जो भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह त्योहार बहुत ही प्राचीन है और हर साल भारत भर में मनाया जाता है। इस लेख में हम अक्षय तृतीया के बारे में विस्तार से जानेंगे।

अक्षय तृतीया क्या होता है?

अक्षय तृतीया भारत में बहुत ही प्राचीन त्योहार है। इसे भारतीय कैलेंडर के अनुसार वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को मनाया जाता है। इस त्योहार के दिन लोग दान-धर्म करते हैं और अच्छे काम करने की प्रेरणा लेते हैं।

अक्षय तृतीया के पीछे का इतिहास

अक्षय तृतीया के पीछे कुछ इतिहास होता है। इस दिन धर्म के अनुसार चंदन व जल को दान करने से लोगों की मनोकामना पूरी होती है और उन्हें समृद्धि और सुख मिलता है। इस दिन को भीष्म पितामह ने महाभारत के युद्ध में शिक्षाओं के लिए उत्तरायण के वक्त चुना था। इसके अलावा, इस दिन लोग समाज सेवा करते हैं और अच्छे काम करने की प्रेरणा लेते हैं।

अक्षय तृतीया के महत्व

अक्षय तृतीया का महत्व धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है। यह त्योहार संपूर्णता और अविरामता को दर्शाता है। इस दिन लोगों को भगवान की शुभकामनाएं दी जाती हैं। इस दिन दान-धर्म करने से लोगों की मनोकामना पूरी होती है और उन्हें धन, समृद्धि और सुख मिलता है। इस दिन चंदन, जल, अनाज, और धन जैसी वस्तुएं दान की जाती हैं। इसके अलावा लोग अपने परिवार और दोस्तों को उपहार देते हैं।

अक्षय तृतीया का महत्व धर्मिक दृष्टिकोण से भी है। इस दिन लोग धर्मीक जीवन जीने की प्रेरणा लेते हैं और सत्य एवं न्याय की शिक्षा को अपनाते हैं। इस दिन पर महाभारत के युद्ध में भीष्म पितामह ने अपनी अंतिम शिक्षाओं को शुरू किया था जो अर्जुन को मिली थीं। इस दिन का महत्व इसलिए भी है क्योंकि अशुभ कामों से बचाव करने के लिए अधिकतर लोग इस दिन को अनुष्ठान करते हैं।

अक्षय तृतीया का महत्व भारतीय संस्कृति के लिए भी बहुत उच्च है। यह दिन उत्सवों का दिन होता है जब लोग सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर इस दिन की प्रतिष्ठा करते हैं। इस दिन के अवसर पर लोग खुशियों के जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे के साथ खुशियों का अनुभव करते हैं।

अक्षय तृतीया की पूजा विधि

अक्षय तृतीया के दिन लोग सूर्य देवता की पूजा करते हैं। सूर्य देवता के उपासना से समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है। इस दिन घर के दरवाजे पर मंगल कलश लगाया जाता है जिससे समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है। इस दिन का भोजन भी अलग होता है। इस दिन दही और चावल का भोजन करना बहुत शुभ माना जाता है

इस दिन लोग समुद्र मन्थन के दौरान मिले अमृत की याद में सोने की चूड़ी, हीरे और सोने के आभूषण खरीदना भी शुभ माना जाता है।

इस दिन की पूजा में गंगाजल का उपयोग भी किया जाता है। लोग घर में विविध प्रकार के पकवान बनाते हैं जैसे कि पूरी, हलवा, कचौड़ी, मिठाई आदि। इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं और उन्हें फूलों और दीपों से सजाते हैं। इस दिन का पर्व हर वर्ष विभिन्न रूपों में मनाया जाता है और लोग अपने-अपने परंपरागत तरीकों से इसे मनाते हैं।

इस दिन अनेक लोग अपनी संतानों को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त भी देखते हैं। वैवाहिक समारोहों के लिए यह दिन शुभ माना जाता है। इस दिन लोग अपने लिए नये उपयोगी सामान खरीदते हैं और अपने घर को सजाते हैं।

क्या लिखा है शास्त्रों में

‘अक्षय’ शब्द का मतलब है- जिसका क्षय या नाश न हो। इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहते हैं। भविष्यपुराण, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुधर्मोत्तर पुराण, स्कन्दपुराण में इस तिथि का विशेष उल्लेख है। इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका बड़ा ही श्रेष्ठ फल मिलता है। इस दिन सभी देवताओं व पित्तरों का पूजन किया जाता है। पित्तरों का श्राद्ध कर धर्मघट दान किए जाने का उल्लेख शास्त्रों में है। वैशाख मास भगवान विष्णु को अतिप्रिय है अतः विशेषतः विष्णु जी की पूजा करें।

स्कन्दपुराण के अनुसार, जो मनुष्य अक्षय तृतीया को सूर्योदय काल में प्रातः स्नान करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करके कथा सुनते हैं, वे मोक्ष के भागी होते हैं। जो उस दिन मधुसूदन की प्रसन्नता के लिए दान करते हैं, उनका वह पुण्यकर्म भगवान की आज्ञा से अक्षय फल देता है।

भविष्यपुराण के मध्यमपर्व में कहा गया है वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में गंगाजी में स्नान करनेवाला सब पापों से मुक्त हो जाता है | वैशाख मास की तृतीया स्वाती नक्षत्र और माघ की तृतीया रोहिणीयुक्त हो तथा आश्विन तृतीया वृषराशि से युक्त हो तो उसमें जो भी दान दिया जाता है, वह अक्षय होता है | विशेषरूप से इनमें हविष्यान्न एवं मोदक देनेसे अधिक लाभ होता है तथा गुड़ और कर्पूर से युक्त जलदान करनेवाले की विद्वान् पुरुष अधिक प्रंशसा करते हैं, वह मनुष्य ब्रह्मलोक में पूजित होता है | यदि बुधवार और श्रवण से युक्त तृतीया हो तो उसमें स्नान और उपवास करनेसे अनंत फल प्राप्त होता हैं |

अस्यां तिथौ क्षयमुर्पति हुतं न दत्तं ।

तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया ।

उद्दिश्य दैवतपितृन्क्रियते मनुष्यै: ।

तत् च अक्षयं भवति भारत सर्वमेव ।। – मदनरत्न

अर्थ : भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठरसे कहते हैं, हे राजन इस तिथि पर किए गए दान व हवन का क्षय नहीं होता है; इसलिए हमारे ऋषि-मुनियोंने इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहा है । इस तिथि पर भगवानकी कृपादृष्टि पाने एवं पितरोंकी गतिके लिए की गई विधियां अक्षय-अविनाशी होती हैं ।

अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियों में लाभ मिलता है।

अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी की चीजें खरीदी जाती हैं। इससे बरकत आती है। अगर आप भी बरकत चाहते हैं इस दिन सोने या चांदी के लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर में रखें और इसकी नियमित पूजा करें। क्योंकि जहां लक्ष्मी के चरण पड़ते हैं वहां अभाव नहीं रहता है।

अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थान में रखे इसमें देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने की क्षमता होती है। इनका प्रयोग तंत्र मंत्र में भी होता है। देवी लक्ष्मी के समान ही कौड़ियां समुद्र से उत्पन्न हुई हैं।

अक्षय तृतीया के दिन घर में पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल स्थापित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

इस दिन स्वर्गीय आत्माओं की प्रसन्नता के लिए जल कलश, पंखा, खड़ाऊं, छाता, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा आदि फल, शक्कर, घी आदि ब्राह्मण को दान करने चाहिए इससे पितरों की कृपा प्राप्त होती है।

अक्षय तृतीया से जुड़े कुछ मंत्र और श्लोक हैं

उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:

  1. ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मये नमः॥

यह मंत्र धन, समृद्धि और आर्थिक अभाव के खिलाफ लड़ने के लिए देवी लक्ष्मी का आह्वान करने के लिए बहुत शक्तिशाली होता है। इसे मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन इस मंत्र का जाप करने से जीवन में धन और समृद्धि आती है।

  1. लोकाः समस्ताः सुखिनो भवन्तु॥

यह श्लोक अर्थात “समस्त लोग सुखी और समृद्ध हों।” अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के आशीर्वाद को आह्वान करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

  1. अक्षयं तृतीया यत्र दीप दानं सुखप्रदम्।
    तत्रापि पूजां कुर्वन्ति तस्मै तुष्टाय विष्णुना॥

इस श्लोक का अर्थ होता है “जहां अक्षय तृतीया में दीप दान एक सुखदायक कार्य होता है, वहां भगवान विष्णु को पूजा की जाती है ।

  1. श्रीगुरु चरण सरोज रज निजमन मुकुर सुधारि।
    बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि॥

यह श्लोक भगवान राम के गुणों का वर्णन करता है। इसे अक्षय तृतीया के दिन भगवान राम के आशीर्वाद के लिए जप किया जाता है।

  1. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।

यह श्रीकृष्ण जी को समर्पित मंत्र है। इसे अक्षय तृतीया के दिन भगवान वासुदेव के आशीर्वाद के लिए जपा जाता है।

  1. ॐ नमो नारायणा।

यह श्लोक भगवान विष्णु को समर्पित है। अक्षय तृतीया के दिन इसे जप करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है।

इन मंत्रों और श्लोकों का जप अक्षय तृतीया के दिन धन, समृद्धि और सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023॥सम्पूर्ण जानकारी मंत्र एवं विधि Read More »

Horoscope Today: April 20, 2023॥Aaj Ka Rashifal 20 April 2023

Horoscope Today: April 20, 2023॥Aaj Ka Rashifal 20 April 2023

Horoscope Today: April 20, 2023॥Aaj Ka Rashifal 20 April 2023

वैदिक पंचांग

दिनांक – 20 अप्रैल 2023

दिन -गुरूवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – ग्रीष्म ॠतु

मास – वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – अमावस्या सुबह 09:41 तक तत्पश्चात प्रतिपदा

नक्षत्र – अश्विनी रात्रि 23:12 तक तत्पश्चात भरणी

योग – विष्कुंभ दोपहर 13:01 तक तत्पश्चात प्रीति

राहुकाल– दोपहर 14:13 से शाम 15:49 तक

सूर्योदय-06:17

सूर्यास्त- 18:58

दिशाशूल- दक्षिण दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष*

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यक्तित्व में निखार लेकर आने वाला है। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपके परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है और सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। संतान से यदि कोई गलती हुई है, तो आपको उन्हे माफ करना होगा। आपको कोई पुराना रोग आपको यदि लंबे समय से आपको घेरे हुए था, तो उसमें भी आपको काफी हद तक सफलता मिलती दिख रही है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। बिजनेस कर रहे लोग अपने व्यवसाय में कुछ स्मार्ट नीतियों को बना सकते हैं। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आप धैर्य बनाएं रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपका कोई काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। विदेश में रह रहे परिजन से आपको कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। रिश्तेदारों का समर्थन आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाएं रखे, तभी आप अपने बढ़ते खर्चों पर भी नियंत्रण कर पाएंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए रहेगा और आपकी कोई प्रतिभा निखरकर बाहर आएगी। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है, लेकिन आप कुछ मामले में गोपनीयता बनाए रखें। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। कामकाज को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, उसमें आज तेजी आएगी। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने परिजनों से बातचीत कर सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी बड़े पद को पाकर प्रसन्न रहेंगे। व्यवसाय के कुछ योजनाओं को आप बहुत ही सूझबूझ दिखाकर बनाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी कानूनी मामले में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपकी आज कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। बुद्धि व विवेक से यदि कोई निर्णय लेंगे, तो इसमें आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको कुछ निजी मामलों में सावधानी बरतनी होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था और बढ़ेगी, लेकिन परिवार में यदि आपसे कोई सलाह मांगे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। बिजनेस कर रहे लोग धीमी गति को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सतर्क रह कर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उसकी बातों पर पूरा ध्यान दें। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। आज रक्त संबन्धी रिश्तों को मजबूती मिलेगी, लेकिन आपको किसी की गलती को माफ करना होगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आप माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। यदि आपने अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव किया, तो इससे आपको समस्या हो सकती है। आप किसी परिजन की सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में खुशहाली लेकर आने वाला है। आपको अपनी योजनाओं को बनाने में सावधानी बरतनी होगी और आवश्यक लक्ष्य पर आप पूरा ध्यान दें। आपको आज किसी नए काम को करने को मिल सकता है। टीमवर्क के जरिए काम करके आप किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे। यदि कोई संपत्ति खरीदने की इच्छा रखते हैं, तो उसमें आपको आज अपने भाई बहनों से मदद की आवश्यकता होगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा और आप अपनी योजनाओं पर पूरा फोकस बनाए रखें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। व्यापार में आप अपने रूटीन को बनाए रखें और आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। दान धर्म के कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढे़गी। लेनदेन के मामले में आज आप अस्पष्टता बनाए रखें। किसी को भी धोखे में ना रखें। अपने लोगों से मेलजोल बढ़ाने पूरी कोशिश करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपको अति उत्साहित होकर किसी बात के लिए हां नहीं करनी है। स्वयं की बातों पर पूरा ध्यान देंगे, तभी आप अच्छा प्रर्दशन कर सकेंगे। संतान को किसी पिकनिक आदि पर ले जाने की योजना बना सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण बेवजह तनाव पनप सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में भी किसी पर अधिक विश्वास करना नुकसानदायक रहेगा। आप अपनी बुद्धि व विवेक से कोई निर्णय ले, तो आज आपके लिए बेहतर रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपनों की बातों को अनदेखा करने से बचना होगा और आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में भी आपको धैर्य से काम लेना होगा, तभी आप उससे आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। आपकी कुछ संपत्ति संबंधित मामले में यदि कोई विवाद चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। आपको लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होगा और कार्यक्षेत्र में आपकी किसी गलती के लिए आपको अधिकारियों से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। जिम्मेदारियों से काम करके आप व्यवसाय के काफी कामों को समाप्त कर सकते हैं। भाई बंधुओं से आपकी नजदीकयां बढ़ेगी और भावनात्मक मामलों पर आप पूरा ध्यान दें। यदि कोई शुभ सुचना सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बडे़ पद की प्राप्ति हो सकती है। आपका विश्वास और गहरा होगा और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश आपकी नाकामयाब रहेगी। आपको किसी गलती के लिए अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है और आप आज बचत की योजनाओं पर भी पूरा ध्यान देना होगा और परिवार में सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी अपने करीबियों से आज कुछ नजदीकियां बढ़ेंगी। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। आपका जीवन स्तर भी प्रभावशाली रहेगा। आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है। आप अपनी महत्वपूर्ण बातों मे आज ढील ना होने दें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है|

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Horoscope Today: April 20, 2023॥Aaj Ka Rashifal 20 April 2023 Read More »

Horoscope Today: April 19, 2023॥Aaj Ka Rashifal 19 April 2023

Horoscope Today: April 19, 2023॥Aaj Ka Rashifal 19 April 2023

वैदिक पंचांग

दिनांक – 19 अप्रैल 2023

दिन -बुधवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – चतुर्दशी सुबह 11:23 तक तत्पश्चात अमावस्या

नक्षत्ररेवती रात्रि 11:53 तक तत्पश्चात अश्विनी

योग – वैधृति शाम 03:26 तक तत्पश्चात विष्कंभ

राहुकाल– दोपहर 12:38 से शाम 02:13 तक

सूर्योदय-06:18

सूर्यास्त- 18:57

दिशाशूल- उत्तर दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है और दान धर्म के कार्य के प्रति आपकी रुचि बढे़गी। धार्मिक आयोजन में आपको जाने का मौका मिलेगा। परिवार में भजन कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। जीवनसाथी के किसी बात को लेकर आप परेशान रहेंगे और व्यवसाय कर रहे लोग किसी पर विश्वास ना करें और अपनी बुद्धि व विवेक से ही निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी आवश्यक कार्य को आज आप गति दे पाएंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। कारोबार में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। अपने आवश्यक कार्य को पूरा करने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। साझेदारी में काम करने से आपको कोई उपलब्धि मिलेगी। आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आपके किसी काम को ना करने की आदत को लेकर आप तनाव में आ सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी कुछ लाभकारी योजनाओं से आपको अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है और आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कमजोर रहने वाला है। लेनदेन के मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। भाई -बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपकी आज अपने किसी मित्र से बेवजह बहसबाजी हो सकती है। आपको अपने आस-पड़ोस में रह रहे लोगों से सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि उनमें कुछ आपके शत्रु हो सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का साथ मिलने से आप ऊंचाइयों को छू लेंगे और किसी नये निवेश की तैयारी कर रहे लोगों को कुछ अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करना, आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय की प्राप्त होती दिख रही है। परिवार में यदि किसी बात को लेकर कोई निर्णय ले, तो उसमें दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय संबंधी कामों में मजबूती लेकर आएगा। आपका अध्ययन व आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी और साझेदारी में किसी काम को करने में आप सावधानी बरतें। व्यवसाय में आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और धार्मिक आयोजन में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में बहुत ही तोलमोल कर बोले और यदि आपसे कोई सलाह मांगे, तो बिना मांगे किसी को सलाह ना दें। आपकी पहल करने की नीति आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आपको अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाना होगा, नहीं तो उन्हें घर से दूर नौकरी के लिए जाने में समस्या आ सकती है। माता पिता की सेवा में आपका दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा, जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपको घर परिवार में भी लोगों की बातों को समझना होगा। आप किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह पर चलकर आगे बढ़ेंगे। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे और यदि आपसे कोई गलती हुई थी, तो आप उसके लिए भी माफी मांग सकते हैं। विद्यार्थी यदि विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो उन्हें कोई प्रस्ताव आ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अक्समात लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे और किसी छोटी मोटी पिकनिक आदि पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। आपकी किसी पुराने गलती से आज पर्दा उठ सकता है। यदि व्यवसाय में मंदी को लेकर आप परेशान चल रहे हैं, तो आपको पूरा फोकस अपनी योजनाओं पर ही लगाना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। घर परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की बातों को बहुत ही ध्यान से सुनना होगा और उन पर अमल करना होगा, लेकिन अति उत्साहित होकर किसी बात के लिए हां ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए आज पछतावा होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह को मंजूरी मिलने के कारण माहौल खुशनुमा रहेगा और परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बात करेंगे। संपत्ति संबन्धी विवाद में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। किसी वाहन के प्रयोग से आपको सावधानी बरतनी होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज उनकी योग्यता के अनुसार काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने आवश्यक मामलों में ढील भी नहीं बरतनी है। संतान को आप किसी यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आपको व्यर्थ की चर्चाओं में पड़ने से बचना होगा और आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा, तभी आप अपने कामों को समय से पूरा कर पाएंगे। आप किसी बड़ी डील को फाइनल करने से बचें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ अन्य लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है और पारिवारिक मामलों में आप अपनी पूरी रुचि बनाए रखें, नहीं तो कोई जरूरी बात घर से बाहर जा सकती है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी, इसलिए आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि कोई कष्ट हो। बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस के काम को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी वह उन्हे समय से पूरे कर पाएंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आप रचनात्मक कार्यों पर आज पूरा जोर देंगे। आपके व्यक्तित्व में आज निखार आएगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में आप कुछ बातों को गोपनीय रखें, नहीं तो आपकी कुछ जरूरी बातें भी लीक हो सकती हैं। विद्यार्थीयों के किसी परीक्षा के परिणाम आने से काफी खुश रहेंगे। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। संतान को आप यदि कोई जिम्मेदारी देंगे, तो उसमें ढील बरत सकते हैं।

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Horoscope Today: April 19, 2023॥Aaj Ka Rashifal 19 April 2023 Read More »

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!