img 7439

आज का राशिफल पंचांग 25/02/2023

Today’s Rashifal Horoscope

आज का #राशिफल #पंचांग 25/02/2023
Today’s #Rashifal #Horoscope 25/02/2023
www.analystastro.com

वैदिक पंचांग
दिनांक – 25 फरवरी 2023
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी 26 फरवरी रात्रि 12:20 तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र – भरणी 26 फरवरी रात्रि 03:59 तक तत्पश्चात कृत्तिका
योग – ब्रह्म शाम 05:18 तक तत्पश्चात इन्द्र
राहुकाल – सुबह 09:57 से सुबह 11:25 तक
सूर्योदय- 07:03
सूर्यास्त – 18:40 तक
दिशाशूल – पूर्व दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं

मेष
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप संतान के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपका कोई मित्र आज लंबे समय बाद आपसे मिल सकता है, जो आपके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकता है। आज आप सबके हित के बारे में सोचेंगे। आज के दिन एक लक्ष्य पर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त करनी होगी। यदि आप किसी नए काम की योजना बना रहे थे, तो उसमें भी आप आगे बढ़ेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

वृषभ
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपने अपने कामों में सूझबूझ दिखाई, तो वह लंबे समय तक लटक सकते हैं। पारिवारिक मामलों में आप विनम्रता बनाए रखें। यदि आपको किसी की कोई बात बुरी लगे, तो भी आप उससे ना कहें। किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। जो लोग विदेश की यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, उनके लिए आज कोई अच्छा अवसर आ सकता है। आप जीवन साथी के लिए कुछ उपहार लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है

मिथुन
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी गलती को दोहराने से बचना होगा, नहीं तो आपके लिए समस्या हो सकती है। आपकी बहुमुखी प्रतिभा से भी आपको लाभ होगा। आज के दिन आपके कुछ मित्र आपकी समस्याओं को सुलझाने में आपकी मदद करेंगे। आप किसी से बहुत ही तोल मोल कर बोले, नहीं तो किसी बात पर विवाद खड़ा हो सकता है। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।

कर्क
आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। धार्मिक कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। जीवन साथी से आप संतान के भविष्य संबंधित कुछ योजनाओं को बनाने को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको परिवार में यदि किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगे, तो आप उससे अवश्य कहें। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपका अपने परिजनों के प्रति प्रेम व स्नेह बना रहेगा।

सिंह
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी बुद्धि व विवेक से ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आध्यात्मिक क्षेत्रों में भी आपकी पूरी रुचि जागृत होगी। आपको कुछ पुण्य कार्य को करने का भी मौका मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उनको व्यवसाय संबंधी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से पूछ कर ही निवेश करें।
आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है|

कन्या
आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया है, तो उससे नरमी से पेश आएं वरना आपका वह धन फंस सकता है। परिवार के सदस्यों में चल रहे आपसी वाद विवाद में दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। निजी मामलों में आप अपनी रुचि बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत और लगन से अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।

तुला
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप व्यवसाय संबंधित कुछ योजनाओं को बनाने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आज आपके औद्योगिक मामलों में तेजी आएगी, लेकिन साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आज किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की बात साझा न करें। संतान के करियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।
आज के दिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचाने बचना होगा|

वृश्चिक
आज के दिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचाने बचना होगा। आपके निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी बात से परेशान चल रहे हैं, तो उनसे उन्हें छुटकारा मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। लेनदेन के मामले में आप अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट तरीके से रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसे समय रहते पूरा करें।

धनु
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा और आपकी अपने कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जिससे कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। आपको कामकाज में पूरी मेहनत करनी होगी, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। आप एक लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे। आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें। आज आप किसी से भी अपने काम आसानी से निकलवा पाएंगे।

मकर
आज का दिन आपके लिए घर परिवार में चल रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपकी अपने परिजनों से नजदीक या बढ़ेंगी। आपको कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। व्यापार संबंधी योजनाओं में आप जल्दबाजी ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने आवश्यक कार्य पर पूरा ध्यान दें, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे। आज आपको संतान के मन की बात को जानना होगा, तभी उनके कैरियर को लेकर आप आगे बढ़ पाएंगे।
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहे रहेगा। दान धर्म के कार्यों के प्रति भी आपकी रूचि जागृत होगी।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहे रहेगा। दान धर्म के कार्यों के प्रति भी आपकी रूचि जागृत होगी। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और आपकी भाई बंधुओं से कुछ नजदीक या बढ़ेगी। आप किसी खुशखबरी के मिलने से फूले नहीं समाएंगे। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको एक लक्ष्य रखना होगा तभी वह पूरा हो सकेगा।
आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है।

मीन
आज आप रक्त संबन्धी रिश्तों को जोड़ने की पुरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। व्यक्तिगत मामलों में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे और कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों की दी गई जिम्मेदारियों पर भी खरे उतरेंगे। जीवनसाथी से आज आपकी किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है|

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे:-https://www.youtube.com/watch?v=QGu-D8uH-yk

राशि के कारक तत्व जाने आसान भाषा में इसको देखने के बाद कभी नहीं भूलेंगे रशियो के व्यवहार और तत्व:-
https://www.youtube.com/watch?v=YqJD-VSjXdI

Website:- www.analystastro.com
Twitter:- @analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst
Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

आज का राशिफल पंचांग 25/02/2023 Read More »

nakshatras

“Unlocking Your Future with Needle Chart Astrology: The Fascinating Divination Method You Need to Try in 2023!”

Needle chart astrology, also known as “sewing chart astrology,” is a form of divination that involves analyzing the needle patterns in a sewing or knitting project. The idea is that the needles create a unique pattern that can be interpreted to reveal information about the individual who created the project and their future. In 2023 needle chart astrology will be practiced by those who believe in its power. Practitioners may examine the color and type of thread used, the number and placement of stitches, and the project’s overall design to gain insight into the individual’s personality, emotions, and future prospects. While needle chart astrology is not a widely recognized form of divination, it can be a fun and interesting way to explore the mysteries of the universe. Some people find that the act of creating a sewing or knitting project can be therapeutic and meditative, and the added layer of divination can make it even more meaningful. As with any form of divination, it’s important to approach needle chart astrology with an open mind and a healthy dose of skepticism. However It is not a scientifically proven method of predicting the future, it can be a fun and creative way to connect with the universe and explore one’s intuition and creativity. However, it’s important to note that the interpretations of needle chart astrology can vary widely depending on the practitioner and their experience. Therefore, finding a trusted and experienced practitioner to provide accurate readings is crucial. Additionally, it’s worth noting that while needle chart astrology may provide insight into the future, it should never be used as a substitute for professional advice or guidance. It’s important to approach this form of divination with a balanced and rational mindset. In conclusion, needle chart astrology can be a fun and interesting way to explore the mysteries of the universe and gain insight into oneself. While it may not be a scientifically proven method of divination, it can still provide a unique perspective on life and the future. Whether you’re a beginner or an experienced practitioner, it’s important to approach needle chart astrology with an open mind and a healthy dose of skepticism and to use it in conjunction with other forms of guidance and advice. Furthermore, it’s important to remember that astrology and divination are not intended to control or dictate one’s life, but rather to provide guidance and insight. Ultimately, it’s up to the individual to make their own decisions and choices. In 2023, as in previous years, needle chart astrology will continue to be practiced by those who are drawn to its unique methodology. Whether used for personal reflection or as a tool for divination, this form of astrology can provide an interesting and creative way to connect with the universe and explore one’s intuition. As with any form of divination or spiritual practice, it’s important to approach needle chart astrology with respect and mindfulness. Practitioners should take the time to learn and understand the various symbols, interpretations, and techniques used in this form of astrology, and should also take care to ensure that their readings are done ethically and responsibly.

In summary, needle chart astrology is a fascinating and creative form of divination that has been practiced for centuries. While it may not be for everyone, those drawn to this form of astrology can find it a useful and illuminating tool for exploring the mysteries of the universe and gaining insight into themselves and their future.

“Unlocking Your Future with Needle Chart Astrology: The Fascinating Divination Method You Need to Try in 2023!” Read More »

img 7430

आज का राशिफल पंचांग 24/02/2023

Today’s Rashifal Horoscope

img 7430

आज का #राशिफल #पंचांग 24/02/2023
Today’s #Rashifal #horoscope 24/02/2023
www.analystastro.com

वैदिक पंचांग
दिनांक – 24 फरवरी 2023
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पंचमी 25 फरवरी रात्रि 12:31 तक तत्पश्चात षष्ठी
नक्षत्र – अश्विनी 25 फरवरी रात्रि 03:27 तक तत्पश्चात भरणी
योग – शुक्ल शाम 06:48 तक तत्पश्चात ब्रह्म
राहुकाल – सुबह 11:25 से दोपहर 12:52 तक
सूर्योदय- 07:04
सूर्यास्त – 18:39
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।

अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2022, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपके खर्च बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन कुछ खर्चा ऐसे होंगे, जो मजबूरी में आपको ना चाहते हुए करने पड़ेंगे। आपके व्यवसाय की कुछ योजनाओं को बल मिलेगा और आप कुछ पारंपरिक कार्यों से जुड़ेंगे। आपके घर अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। माताजी के सेहत में आज कुछ गिरावट हो सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत करा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा और आपको कोई विभिन्न उपलब्धि मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपनी किसी पुरानी गलती को ना दोहराएं, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आज उसे उतारने में सफल रहेंगे और आप किसी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें। एक से अधिक स्रोतों से धन प्राप्त होने से आपको प्रसन्नता होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। करियर को लेकर यदि आप लंबे समय से सोच विचार कर रहे थे, तो आपको उसमे उछाल देखने को मिलेगा और आपके अंदर छुपी हुई कला लोगों के सामने आ सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को थोड़े लाभ के अवसर में किसी बड़े लाभ के अवसर को हाथ से ना जाने दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में छोटो की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। किसी कानूनी मामले में आप अपनी आंख और कान खुले रखें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपने धन से सबसे संबंधित कोई भी योजना भाई-बहनों के भरोसे ना बनाएं। आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम में जल्दबाजी करने से बचना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है, जिसके बाद में आपको पछतावा होगा। आप अपनी शान शैतान की वस्तुओं की खरीदारी पर भी काफी धन खर्च कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन आनंद में रहेगा और आप यदि किसी बात को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों से जुडकर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप किसी परिजन की सीख पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे और स्वास्थ्य के कामों को आप नजरअंदाज बिल्कुल ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करना होगा। जल्दबाजी में यदि आपने किसी से कोई डील फाइनल की तो वह आपके लिए बाद में समस्या अवश्य लेकर आएगी। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति प्राप्ति के लिए रहेगा। आपका कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला सुलझ सकता है और नेतृत्व क्षमता से किए गए प्रयास बेहतर रहेंगे, लेकिन आपको स्वास्थ्य के कारण समस्या हो सकती है, इसलिए अपनी समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको आज जल्दबाजी में किसी कार्य को करने से बचना होगा और आप किसी बड़े जोखिम में हाथ ना बढ़ाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने करीबियों की बातों पर विश्वास करना होगा। आप अपने डेली रूटीन को बनाएं रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी व सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। आपको कुछ नए संपर्क से अच्छा लाभ मिलेगा। माता जी से आपकी किसी बात पर मनमुटाव हो सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आप के लिए सामान्य रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे और आपको अक्समात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप किसी से कोई बात कहने से पहले सोच विचार अवश्य करें, नहीं तो आप किसी को कुछ गलत बोल सकते हैं। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसमें उन्हें सफलता भी अवश्य हासिल होगी। आवश्यक कार्य को आप समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। संतान आपसे किसी वस्तु की जिद कर सकती है और आपको नौकरी में तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आपको कुछ जनसंपर्क से भी लाभ मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। आपकी भौतिक वस्तुओं में भी आज वृद्धि होगी। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी आस्था और विश्वास बढे़गा। आपको यदि कोई प्रस्ताव आए, तो आपको उसके बारे में सोच विचार अवश्य करना होगा और रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको साझेदारी में किसी काम को करना बेहतर रहेगा। परिवार में आज किसी हर्ष और मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको कुछ नई योजनाओ का लाभ मिलेगा। साझेदारी में यदि आपने कोई काम किया हुआ है, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको आवश्यक कार्यो में तेजी दिखानी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ विरोधी कार्यक्षेत्र में आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और वह अपने कुछ कामों में पूरी सूझबूझ दिखाएंगे और आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। आपको अपने सगे संबंधियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्यों के साथ कुछ स्मरणीय पल साझा करेंगे और आप संतान को संस्कारों में परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आपको उसे अवश्य पूरा करना होगा। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके निजी जीवन में आज आपको कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आपको सम्मान मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में आज वृद्धि होगी, लेकिन आप अपने कामों को लेकर आज थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो उसमें आपको अच्छी सोच दिखानी होगी। आपको किसी यात्रा पर भी जाने का मौका मिल सकता है।

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे:-https://www.youtube.com/watch?v=QGu-D8uH-yk

राशि के कारक तत्व जाने आसान भाषा में इसको देखने के बाद कभी नहीं भूलेंगे रशियो के व्यवहार और तत्व:-
https://www.youtube.com/watch?v=YqJD-VSjXdI

Website:- www.analystastro.com
Twitter:- @analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst
Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

आज का राशिफल पंचांग 24/02/2023 Read More »

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!