img 7473

Stones according to Planets, Scientific approach behind that.

img 7473

Stones according to Planets:-

As all of you know that every planet has its own color and accordingly it absorb that color from sun light to boost itself, hence the scientific approach behind that might be understood by you.

For example Red coral represents Mars and by wearing it near to body it absorb that colour from light and give power to that planet in your body and accordingly the respective planets boost in anyone’s life and chart.

Stones according to planets are given as under:-

  1. Ruby: associated with the Sun. It is believed to promote vitality, courage, and leadership qualities.
  2. Pearl: associated with the Moon. It is believed to promote emotional balance, intuition, and creativity.
  3. Red Coral: associated with Mars. It is believed to promote courage, strength, and confidence.
  4. Emerald: associated with Mercury. It is believed to promote communication skills, mental clarity, and intelligence.
  5. Yellow Sapphire: associated with Jupiter. It is believed to promote wisdom, prosperity, and good fortune.
  6. Diamond: associated with Venus. It is believed to promote love, beauty, and harmony.
  7. Blue Sapphire: associated with Saturn. It is believed to promote discipline, self-control, and spiritual growth.
  8. Hessonite: associated with Rahu (North Node of the Moon). It is believed to promote success, fame, and power.
  9. Cat’s Eye: associated with Ketu (South Node of the Moon). It is believed to promote intuition, spiritual growth, and enlightenment.

It is important to note that the effectiveness of gemstones and their associations with planets is subject to personal belief and interpretation.

Hope you might be understood, for more details logon to Home – Analyst Astro-The Karma Aligner .

Jai Sri Ram

Stones according to Planets, Scientific approach behind that. Read More »

img 7461

आज का राशिफल Today’s Horoscope 26/02/2023

img 7461

आज का #राशिफल #पंचांग 26/02/2023
Today’s #Rashifal #horoscope #astrology
www.analystastro.com

वैदिक पंचांग
दिनांक – 26 फरवरी 2023
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – सप्तमी 27 फरवरी रात्रि 12:58 तक तत्पश्चात अष्टमी
नक्षत्र – कृत्तिका 27 फरवरी प्रातः 05:19 तक तत्पश्चात रोहिणी
योग – इन्द्र शाम 04:27 तक तत्पश्चात वैधृति
राहुकाल – शाम 05:14 से शाम 06:42 तक
सूर्योदय- 07:03*
सूर्यास्त – 18:40*
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष :2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको पारिवारिक मामलों में पूरे रुचि बनाएं रखनी होगी और आपके अंदर अपने कामों को करने की जल्दबाजी रहेगी, जिससे आप कोई गलती कर बैठेंगे। परिवार में किसी मेहमान के आगमन होने से खुशियां बढ़ेंगी और परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आप अपने माता को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपका यदि कोई वाद-विवाद आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और आप एक लक्ष्य को बना कर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी साख और सम्मान बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके कार्य व्यवहार से जुड़े मसले आज सुलझ सकते हैं लेकिन आप किसी जमीन जायदाद की खरीदारी करते समय उसके चल और अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है और आपको अपनी किसी पुरानी गलती के लिए आज दंड मिल सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आप जीवनसाथी के लिए शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिससे आपका धन खर्च भी बढ़ेगा और संतान भी आपसे किसी वस्तु की जिद कर सकती है, लेकिन आप किसी निवेश को बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने करीबियों का आप भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई लड़ाई झगड़ा सकता है और व्यवसाय की कुछ योजनाओं को गति मिलेगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज के दिन आपकी अध्ययन और अध्यापन के प्रति रुचि बढ़ेगी और आर्थिक मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करके नाम कमाएंगे और आपको एक बड़े लक्ष्य को पकड़कर चलना होगा। आप लव के चक्कर में किसी बड़े लाभ को हाथ से जाने ना दें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती हैं। आपकी किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा भी आज पूरी होती दिख रही है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और वह उन्हें विदेश से भी कोई ऑफर आ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और आपको अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाना होगा। एक से अधिक स्त्रोतों से आज आपको धन लाभ होता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी योग्यता अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आप अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण अपनी कुछ जिम्मेदारियों को पीछे छोड़ सकते हैं, जिससे बाद में आपको समस्या होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए बेहतर रहने वाला है। आप व्यवसाय के मामले में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, लेकिन आपके रुके हुए काम अवश्य पूरे होंगे और जिसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप आज परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचना होगा और व्यापार में यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें, नहीं तो आपको उसमें समस्या हो सकती हैं। नौकरी कर रहे लोगों को यदि उनके अधिकारी कोई काम सौंपे, तो उन्हें उसे पूरा ध्यान देकर करना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी और आप अपने घर किसी नए वाहन को भी लेकर आ सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति प्राप्ति के लिए रहेगा और मित्रों से संबंधों में घनिष्ठता बढे़गी। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिससे उन्हें भी खुशी होगी। कार्यक्षेत्र में यदि आपको किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। आपको किसी महत्वपूर्ण मामले में धैर्य बनाए रखना होगा, तभी वह पूरा होता दिख रहा है और स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। मित्रों और सहकर्मियों का आज आपको पूरा साथ मिलेगा और परिवार में यदि कोई वाद विवाद पर हो, तो उसे घर से बाहर ना जाने दें। आर्थिक लेनदेन के मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। आपका कोई कानून संबंधित खास काम पूरा हो सकता है, जिससे आपको प्रसन्नता होगी और आप मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और विद्यार्थियों ने यदि पहले किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी और अपनी ऊर्जा को आप सही काम में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी व्यक्ति से अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपने मित्र द्वारा अच्छा ऑफर आ सकता है और व्यक्तिगत मामलों में आपकी पूरी रुचि बनी रहेगी। आपको परिवार में किसी सदस्य से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, जिससे आपका मानसिक तनाव भी थोड़ा कम होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा, जिसके कारण वह थोड़ा परेशान भी रहेंगे और रक्त संबंधी रिश्तों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन आप किसी भी परिस्थिति में बुद्धि विवेक बनाए रखें, तभी आप उसे आसानी से बाहर निकाल सकेंगे। जन कल्याण के कार्य पर पूरा ध्यान देंगे और धर्म-कर्म के कार्यों में भी आपकी काफी रुचि दिखेगी। सरकारी मामले को आप सावधानी से निपटाएं, नहीं तो उसमें आप कोई गलती कर सकते हैं।

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे:-https://www.youtube.com/watch?v=QGu-D8uH-yk

राशि के कारक तत्व जाने आसान भाषा में इसको देखने के बाद कभी नहीं भूलेंगे रशियो के व्यवहार और तत्व:-
https://www.youtube.com/watch?v=YqJD-VSjXdI

Website:- www.analystastro.com
Twitter:- @analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst
Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

आज का राशिफल Today’s Horoscope 26/02/2023 Read More »

राहू के ऊपाय Rahu Ke Upay Remedies of Rahu

Rahu Ke Upay

Remedies of Rahu

राहु के उपाय

अगर आप भी हैं राहु से परेशान तो करेंगे उपाय आप राहु के बीज मंत्रों का जाप करें ओम रामरहवें नमः इसके अलावा आप शनिवार के दिन काली चीजों का दान करें जैसे की काले कंबल काली उड़द की डाल गोमेद रत्न धारण कर सकते हैं परंतु किसी ज्योतिषी सलाह के बाद ही पहने और ये निश्चित उपाय करे जिसमे की आप एक नारियल लें उसमें एक नीला धागा बांध लें और उसको अपने माथे से लगा लें और सात बार एंटी क्लाकवाइज घुमाकर किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें इस तरीके से आप राहु के बुरे प्रभाव को अपने जीवन से हटा देंगे

राहु के प्रभावी उपाय

#राहु #राहुकेउपाय #remedies #astrology #astrologyremedies Analyst Astro-The Karma Aligner

If you are also troubled by Rahu, then you will do the remedy. Chant Rahu’s seed mantras Om Ramrahve Namah. Apart from this, you can donate black things on Saturdays like black blanket, black urad branch, you can wear onyx stone, but according to an astrologer’s advice. Wear only after this and take certain measures in which you take a coconut, tie a blue thread in it and apply it to your forehead and turn it anti-clockwise seven times and let it flow in some flowing water, in this way you will get rid of the bad effects of Rahu. remove from your life

राहू के ऊपाय Rahu Ke Upay Remedies of Rahu Read More »

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!