ज्योतिष विद्या को भी एक विज्ञान ही माना जाता हैं। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति का भाग्योदय नहीं हो पाता है। अशुभ फल देने वाले ग्रहों को अपने पक्ष में करने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं। ग्रहों से शुभ फल प्राप्त करने के लिए संबंधित ग्रह का रत्न पहनना एक उपाय है। असली रत्न काफी मूल्यवान होते हैं जो कि आम लोगों की पहुंच से दूर होते हैं।
इसी वजह से कई लोग रत्न पहनना तो चाहते हैं, लेकिन धन अभाव में इन्हें धारण नहीं कर पाते हैं। ज्योतिष के अनुसार रत्नों से प्राप्त होने वाला शुभ प्रभाव अलग-अलग ग्रहों से संबंधित पेड़ों की जड़ों को धारण करने से भी प्राप्त किया जा सकता है।
सूर्य ग्रह के लिए
Planet Sun
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो सूर्य के लिए माणिक रत्न बताया गया है। माणिक के विकल्प के रूप में बेलपत्र की जड़ लाल या गुलाबी धागे में रविवार को धारण करना चाहिए। इससे सूर्य से शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं।
Bel Root
चंद्र ग्रह के लिए
चंद्र से शुभ फल प्राप्त करने के लिए सोमवार को सफेद वस्त्र में खिरनी की जड़ सफेद धागे के साथ धारण करें।
Khirni Root
मंगल ग्रह के लिए
Mangal Gruh Mars
मंगल के लिए अनंतमूल की जड़ धारण करे
मंगल ग्रह को शुभ बनाने के लिए अनंत मूल या खेर की जड़ को लाल वस्त्र के साथ लाल धागे में डालकर मंगलवार को धारण करें।
बुधग्रहकेलिए
बुध के लिए विधारा की जड़ धारण करे
बुधवार के दिन हरे वस्त्र के साथ विधारा (आंधी झाड़ा) की जड़ को हरे धागे में पहनने से बुध के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं।
Vidhara Root
गुरुग्रहकेलिए
गुरु के लिए केले की जड़ धारण करे
गुरु ग्रह अशुभ हो तो केले की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर पीले धागे में गुरुवार को धारण करें।
शुक्रग्रहकेलिए
शुक्र के लिए गुलर की जड़ धारण करे
गुलर की जड़ को सफेद वस्त्र में लपेट कर शुक्रवार को सफेद धागे के साथ गले में धारण करने से शुक्र ग्रह से शुभ फल प्राप्त होते हैं।
Gular Root
शनिग्रहकेलिए
Shani Dev Planet Saturn
शनिकेलिएशमीकीजड़धारणकरे
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शमी पेड़ की जड़ को शनिवार के दिन नीले कपड़े में बांधकर नीले धागे में धारण करना चाहिए।
Shami Root
राहुग्रहकेलिए
Rahu Dev
राहूकेलिएसफ़ेदचन्दनकाटुकड़ाधारणकरे
कुंडली में यदि राहु अशुभ स्थिति में हो तो राहु को शुभ बनाने के लिए सफेद चंदन का टुकड़ा नीले धागे में बुधवार के दिन धारण करना चाहिए।
White Sandal
केतुग्रहकेलिए
केतुकेलिएअश्वगंधाकीजड़काटुकड़ाधारणकरे
केतु से शुभ फल पाने के लिए अश्वगंधा की जड़ नीले धागे में गुरुवार के दिन धारण करें।
Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.
आज का #राशिफल #पंचांग 28/02/2023 Today’s #Horoscope #Rashifal 28/02/2023 www.analystastro.com
वैदिक पंचांग दिनांक – 28 फरवरी 2023 दिन – मंगलवार विक्रम संवत – 2079 शक संवत -1944 अयन – उत्तरायण ऋतु – वसंत ॠतु मास – फाल्गुन पक्ष – शुक्ल तिथि – नवमी 01 मार्च प्रातः 04: 18 तक तत्पश्चात दशमी नक्षत्र – रोहिणी सुबह 07:20 तक तत्पश्चात मृगशिरा योग – विष्कंभ शाम 04:26 तक तत्पश्चात प्रीति राहुकाल – शाम 03:47 से शाम 05:15 तक सूर्योदय- 07:01 सूर्यास्त – 18:42 दिशाशूल – उत्तर दिशा में
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है, क्योंकि नौकरी में कार्यरत लोगों को तरक्की मिल सकती है और धन संपत्ति में भी इजाफा होगा। आप सामाजिक विषयों पर पूरा जोर बनाए रखेंगे। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के भी योग बनते दिख रहे हैं। आपको किसी काम के पूरा होने से साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी, लेकिन आपका अपने मन में नकारात्मक विचारों को लाने से बचना होगा, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें और भाई बहनों का आपको पूरा सुख मिलेगा। आप एक से अधिक स्त्रोतों से आय पाकर प्रसन्न रहेंगे और मागंलिक कार्यक्रम के होने से आज परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। रचनात्मक कार्य के प्रति भी आपकी रुचि बनी रहेगी। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप घर बाहर अपने करीबियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे, लेकिन किसी बेवजह की बहस में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है और कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है और व्यापार कर रहे लोग इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें। अपने व्यापार के कामों पर ध्यान लगाएं। आपको वाणी की सौम्यता मान सम्मान दिलाएगी और माताजी यदि आपको कोई जिम्मेदारी दे, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज के दिन विद्यार्थियों के लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है और आप अपनी पढ़ाई के प्रति सतर्क रहेंगे, तभी परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। लेन-देन के मामले में आप सावधानी बरतें, नहीं तो कोई आपके साथ गलत डील कर सकता है। आपका कोई महत्वपूर्ण काम आपको समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपको कोई गुप्त सूचना प्राप्त हो सकती हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज आपको आपकी निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा और आप कार्यक्षेत्र में अधिक समय व्यतीत करेंगे, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। आपको कोई नई उपलब्धि मिल सकती है, जिससे आपकी आय में भी वृद्धि होगी। संतान आपकी उम्मीदों पर आज खरी उतरेगी। आपको आपके परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। मामा पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप दिन का कुछ समय माता पिता की सेवा में लगाएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज के दिन आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है और भाग्य के दृष्टिकोण से भी दिन बेहतर रहेगा। सभी क्षेत्रों में आप अपनी गति को बनाए रखेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को यदि किसी सलाह की आवश्यकता हो, तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति से ले, तो उनके लिए बेहतर रहेगा। कानूनी मामलों में चल रही समस्या से भी आपको काफी हद तक निजात मिलेगी और आपकी कुछ अजनबी लोगों से मुलाकात हो सकती हैं, जिनसे आप दूरी बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और आप अपनी कुछ पुरानी योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और परिवार में आपको बड़प्पन दिखाते हुए छोटों की गलतियों को माफ करना होगा। व्यवसाय में अच्छा लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और राजनीति में कार्यरत लोगों को कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में भी सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा और आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आप किसी काम को लेकर अपने अधिकारियों से बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आज सक्रिय रहेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। किसी कानून संबंधित मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। दांपत्य जीवन में चल रहे अवरोधों से आपको छुटकारा मिलेगा और आपकी अपने करीबियों से नजदीकियां बढे़गी। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ टाइम अकेले में बिताएंगे, जिससे आप दोनों के बीच चल रही दूरियां भी समाप्त होगी और स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आपको किसी नई संपत्ति को खरीदना बेहतर रहेगा। आपकी अपने मित्रों से आज घनिष्ठा बढ़ेगी और व्यापार कर रहे लोग किसी निर्णय को समय पर लेकर लोगों को हैरान कर सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर अत्यधिक एनर्जी रहने के कारण आप उसे सही कामों में लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है और सामाजिक कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप कार्यक्षेत्र में अपने जूनियर से अच्छा व्यवहार बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप एक बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपके खर्चे बढ़ने के बाद आपको परेशानी होगी और आप कुछ विपक्षी लोगों से सावधान रहें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में निखार लेकर आएगा और किसी काम के उत्साह से पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और कुछ निजी परिस्थितियों में भी आपको नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आप अपने मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटे नजर आएंगे, तभी उन्हें सफलता मिलती दिख रही है। आपको माताजी से किसी बात को कहने का मौका मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्साह पूर्वक रहने वाला है। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदारी करने की इच्छा भी पूरी होगी और आप बड़ों की सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे, लेकिन आप परिवार में किसी भी व्यक्ति से वाद-विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है और रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आप अपने रुके हुए कामों को समय रहते पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे और भौतिक वस्तुओं पर भी पूरा फोकस बनाए रखें। आप अपनी कुछ बेफिजूल की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे|
🙏जय श्री राम 🙏
Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे:-https://www.youtube.com/watch?v=QGu-D8uH-yk
राशि के कारक तत्व जाने आसान भाषा में इसको देखने के बाद कभी नहीं भूलेंगे रशियो के व्यवहार और तत्व:- https://www.youtube.com/watch?v=YqJD-VSjXdI
Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/
Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx
Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.
In astrology there are major life changes based on the Dasha Systems which is called as Vishmottari Dasha, Antar Dasha, Pratyantar Dasha. Vimshottari dasha starts as per your birth moon nakshatra. There are specific time limits for the Vimshottari Dasha. Here are the details of Vishmotari Dasha periods for all the planets:
1. Sun (Surya) Vishmotari Dasha – 6 years
2. Moon (Chandra) Vishmotari Dasha – 10 years
3. Mars (Mangal) Vishmotari Dasha – 7 years
4. Rahu Vishmotari Dasha – 18 years
5. Jupiter (Guru) Vishmotari Dasha – 16 years
6. Saturn (Shani) Vishmotari Dasha – 19 years
7. Mercury (Budh) Vishmotari Dasha – 17 years
8. Ketu Vishmotari Dasha – 7 years
9. Venus (Shukra) Vishmotari Dasha – 20 years
During each Vimshottari Dasha period, the planet in question is believed to have a dominant influence on the individual’s life and the events that occur during that period. The sub-periods or Antar dasha within each main dasha are also ruled by different planets and their duration varies according to the planet in question. It is important to note that the effects of Vimshottari Dasha may be modified by the placement of planets in the individual’s birth chart, and other astrological factors.
Whenever any dasha system changes in anyone’s life the person feel specific changes for example if your lagna is Tula means the lagna lord is Venus and your moon nakshatra at the time of birth was chitra means the Mars nakshatra then the dasha will start from Mars , the years of mars dasha will depend on which pada of nakshatra you born . After that Rahu dasha will run for 18 years and as soon as the dasha changes from mars to Rahu you feel changes according to Planet Rahu placement in your birth chart.
It is the past life karma based on that any person find the benefic dash system like in our example of Tula, the lord will be venus and if you fund the venus dasha in your carrer peak time like from 20–40 age then you achieve all the luxuries, marriage, child and will settle perfectly but if you find this dasha at the age of 80 or at the age of 5 then no use of this golden period in your life.
Based on the Vimshottari dasha system anyone can align the planets according to the placement in their birth chart and can take maximum benefits from that planets and can remove the ill effects of that planets with the help of karma alignment for example if your 2nd house which is of wealth denote the 8th house which is of misery, death, sorrow then if you know nothing then you will feel the symptoms as stated above in earning money but if you align your karma according to planets placement like from 8 house it also denotes that research, experiment, occult, jyotish, medical, software development then in this field that person will earn lots of money so align the planets according to the things they wants.
Astrology can’t change the luck but it can minimise or it can give you power mental boost to face that situation for example if accident is written in your luck then no one can change that but with the help of karma alignment astrologer can give you power to face and where in previous it was written that your one hand will fracture but with the help of astrology only small accident occurs and only scratches occurs.
This is the charisma of astrology thorough which anyone can face the situation easily for example in a operation the doctor gives anaesthesia so that you can bear the cuts smoothly but operation can be done only after cuts which no one can change. This is the charisma of astrology which can give you mental power to face the situation wisely.