img 7461

आज का राशिफल Today’s Horoscope 26/02/2023

img 7461

आज का #राशिफल #पंचांग 26/02/2023
Today’s #Rashifal #horoscope #astrology
www.analystastro.com

वैदिक पंचांग
दिनांक – 26 फरवरी 2023
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – सप्तमी 27 फरवरी रात्रि 12:58 तक तत्पश्चात अष्टमी
नक्षत्र – कृत्तिका 27 फरवरी प्रातः 05:19 तक तत्पश्चात रोहिणी
योग – इन्द्र शाम 04:27 तक तत्पश्चात वैधृति
राहुकाल – शाम 05:14 से शाम 06:42 तक
सूर्योदय- 07:03*
सूर्यास्त – 18:40*
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष :2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको पारिवारिक मामलों में पूरे रुचि बनाएं रखनी होगी और आपके अंदर अपने कामों को करने की जल्दबाजी रहेगी, जिससे आप कोई गलती कर बैठेंगे। परिवार में किसी मेहमान के आगमन होने से खुशियां बढ़ेंगी और परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आप अपने माता को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपका यदि कोई वाद-विवाद आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और आप एक लक्ष्य को बना कर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी साख और सम्मान बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके कार्य व्यवहार से जुड़े मसले आज सुलझ सकते हैं लेकिन आप किसी जमीन जायदाद की खरीदारी करते समय उसके चल और अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है और आपको अपनी किसी पुरानी गलती के लिए आज दंड मिल सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आप जीवनसाथी के लिए शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिससे आपका धन खर्च भी बढ़ेगा और संतान भी आपसे किसी वस्तु की जिद कर सकती है, लेकिन आप किसी निवेश को बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने करीबियों का आप भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई लड़ाई झगड़ा सकता है और व्यवसाय की कुछ योजनाओं को गति मिलेगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज के दिन आपकी अध्ययन और अध्यापन के प्रति रुचि बढ़ेगी और आर्थिक मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करके नाम कमाएंगे और आपको एक बड़े लक्ष्य को पकड़कर चलना होगा। आप लव के चक्कर में किसी बड़े लाभ को हाथ से जाने ना दें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती हैं। आपकी किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा भी आज पूरी होती दिख रही है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और वह उन्हें विदेश से भी कोई ऑफर आ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और आपको अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाना होगा। एक से अधिक स्त्रोतों से आज आपको धन लाभ होता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी योग्यता अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आप अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण अपनी कुछ जिम्मेदारियों को पीछे छोड़ सकते हैं, जिससे बाद में आपको समस्या होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए बेहतर रहने वाला है। आप व्यवसाय के मामले में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, लेकिन आपके रुके हुए काम अवश्य पूरे होंगे और जिसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप आज परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचना होगा और व्यापार में यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें, नहीं तो आपको उसमें समस्या हो सकती हैं। नौकरी कर रहे लोगों को यदि उनके अधिकारी कोई काम सौंपे, तो उन्हें उसे पूरा ध्यान देकर करना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी और आप अपने घर किसी नए वाहन को भी लेकर आ सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति प्राप्ति के लिए रहेगा और मित्रों से संबंधों में घनिष्ठता बढे़गी। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिससे उन्हें भी खुशी होगी। कार्यक्षेत्र में यदि आपको किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। आपको किसी महत्वपूर्ण मामले में धैर्य बनाए रखना होगा, तभी वह पूरा होता दिख रहा है और स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। मित्रों और सहकर्मियों का आज आपको पूरा साथ मिलेगा और परिवार में यदि कोई वाद विवाद पर हो, तो उसे घर से बाहर ना जाने दें। आर्थिक लेनदेन के मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी। आपका कोई कानून संबंधित खास काम पूरा हो सकता है, जिससे आपको प्रसन्नता होगी और आप मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और विद्यार्थियों ने यदि पहले किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी और अपनी ऊर्जा को आप सही काम में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी व्यक्ति से अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपने मित्र द्वारा अच्छा ऑफर आ सकता है और व्यक्तिगत मामलों में आपकी पूरी रुचि बनी रहेगी। आपको परिवार में किसी सदस्य से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा, जिससे आपका मानसिक तनाव भी थोड़ा कम होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा, जिसके कारण वह थोड़ा परेशान भी रहेंगे और रक्त संबंधी रिश्तों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन आप किसी भी परिस्थिति में बुद्धि विवेक बनाए रखें, तभी आप उसे आसानी से बाहर निकाल सकेंगे। जन कल्याण के कार्य पर पूरा ध्यान देंगे और धर्म-कर्म के कार्यों में भी आपकी काफी रुचि दिखेगी। सरकारी मामले को आप सावधानी से निपटाएं, नहीं तो उसमें आप कोई गलती कर सकते हैं।

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे:-https://www.youtube.com/watch?v=QGu-D8uH-yk

राशि के कारक तत्व जाने आसान भाषा में इसको देखने के बाद कभी नहीं भूलेंगे रशियो के व्यवहार और तत्व:-
https://www.youtube.com/watch?v=YqJD-VSjXdI

Website:- www.analystastro.com
Twitter:- @analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst
Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

आज का राशिफल Today’s Horoscope 26/02/2023 Read More »

राहू के ऊपाय Rahu Ke Upay Remedies of Rahu

Rahu Ke Upay

Remedies of Rahu

राहु के उपाय

अगर आप भी हैं राहु से परेशान तो करेंगे उपाय आप राहु के बीज मंत्रों का जाप करें ओम रामरहवें नमः इसके अलावा आप शनिवार के दिन काली चीजों का दान करें जैसे की काले कंबल काली उड़द की डाल गोमेद रत्न धारण कर सकते हैं परंतु किसी ज्योतिषी सलाह के बाद ही पहने और ये निश्चित उपाय करे जिसमे की आप एक नारियल लें उसमें एक नीला धागा बांध लें और उसको अपने माथे से लगा लें और सात बार एंटी क्लाकवाइज घुमाकर किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें इस तरीके से आप राहु के बुरे प्रभाव को अपने जीवन से हटा देंगे

राहु के प्रभावी उपाय

#राहु #राहुकेउपाय #remedies #astrology #astrologyremedies Analyst Astro-The Karma Aligner

If you are also troubled by Rahu, then you will do the remedy. Chant Rahu’s seed mantras Om Ramrahve Namah. Apart from this, you can donate black things on Saturdays like black blanket, black urad branch, you can wear onyx stone, but according to an astrologer’s advice. Wear only after this and take certain measures in which you take a coconut, tie a blue thread in it and apply it to your forehead and turn it anti-clockwise seven times and let it flow in some flowing water, in this way you will get rid of the bad effects of Rahu. remove from your life

राहू के ऊपाय Rahu Ke Upay Remedies of Rahu Read More »

img 7439

आज का राशिफल पंचांग 25/02/2023

Today’s Rashifal Horoscope

आज का #राशिफल #पंचांग 25/02/2023
Today’s #Rashifal #Horoscope 25/02/2023
www.analystastro.com

वैदिक पंचांग
दिनांक – 25 फरवरी 2023
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी 26 फरवरी रात्रि 12:20 तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र – भरणी 26 फरवरी रात्रि 03:59 तक तत्पश्चात कृत्तिका
योग – ब्रह्म शाम 05:18 तक तत्पश्चात इन्द्र
राहुकाल – सुबह 09:57 से सुबह 11:25 तक
सूर्योदय- 07:03
सूर्यास्त – 18:40 तक
दिशाशूल – पूर्व दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं

मेष
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप संतान के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपका कोई मित्र आज लंबे समय बाद आपसे मिल सकता है, जो आपके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकता है। आज आप सबके हित के बारे में सोचेंगे। आज के दिन एक लक्ष्य पर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त करनी होगी। यदि आप किसी नए काम की योजना बना रहे थे, तो उसमें भी आप आगे बढ़ेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

वृषभ
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपने अपने कामों में सूझबूझ दिखाई, तो वह लंबे समय तक लटक सकते हैं। पारिवारिक मामलों में आप विनम्रता बनाए रखें। यदि आपको किसी की कोई बात बुरी लगे, तो भी आप उससे ना कहें। किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। जो लोग विदेश की यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, उनके लिए आज कोई अच्छा अवसर आ सकता है। आप जीवन साथी के लिए कुछ उपहार लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है

मिथुन
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी गलती को दोहराने से बचना होगा, नहीं तो आपके लिए समस्या हो सकती है। आपकी बहुमुखी प्रतिभा से भी आपको लाभ होगा। आज के दिन आपके कुछ मित्र आपकी समस्याओं को सुलझाने में आपकी मदद करेंगे। आप किसी से बहुत ही तोल मोल कर बोले, नहीं तो किसी बात पर विवाद खड़ा हो सकता है। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।

कर्क
आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। धार्मिक कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। जीवन साथी से आप संतान के भविष्य संबंधित कुछ योजनाओं को बनाने को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको परिवार में यदि किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगे, तो आप उससे अवश्य कहें। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपका अपने परिजनों के प्रति प्रेम व स्नेह बना रहेगा।

सिंह
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी बुद्धि व विवेक से ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आध्यात्मिक क्षेत्रों में भी आपकी पूरी रुचि जागृत होगी। आपको कुछ पुण्य कार्य को करने का भी मौका मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उनको व्यवसाय संबंधी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से पूछ कर ही निवेश करें।
आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है|

कन्या
आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया है, तो उससे नरमी से पेश आएं वरना आपका वह धन फंस सकता है। परिवार के सदस्यों में चल रहे आपसी वाद विवाद में दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। निजी मामलों में आप अपनी रुचि बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत और लगन से अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।

तुला
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप व्यवसाय संबंधित कुछ योजनाओं को बनाने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आज आपके औद्योगिक मामलों में तेजी आएगी, लेकिन साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आज किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की बात साझा न करें। संतान के करियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।
आज के दिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचाने बचना होगा|

वृश्चिक
आज के दिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचाने बचना होगा। आपके निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी बात से परेशान चल रहे हैं, तो उनसे उन्हें छुटकारा मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। लेनदेन के मामले में आप अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट तरीके से रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसे समय रहते पूरा करें।

धनु
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा और आपकी अपने कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जिससे कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। आपको कामकाज में पूरी मेहनत करनी होगी, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। आप एक लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे। आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें। आज आप किसी से भी अपने काम आसानी से निकलवा पाएंगे।

मकर
आज का दिन आपके लिए घर परिवार में चल रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपकी अपने परिजनों से नजदीक या बढ़ेंगी। आपको कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। व्यापार संबंधी योजनाओं में आप जल्दबाजी ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने आवश्यक कार्य पर पूरा ध्यान दें, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे। आज आपको संतान के मन की बात को जानना होगा, तभी उनके कैरियर को लेकर आप आगे बढ़ पाएंगे।
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहे रहेगा। दान धर्म के कार्यों के प्रति भी आपकी रूचि जागृत होगी।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहे रहेगा। दान धर्म के कार्यों के प्रति भी आपकी रूचि जागृत होगी। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और आपकी भाई बंधुओं से कुछ नजदीक या बढ़ेगी। आप किसी खुशखबरी के मिलने से फूले नहीं समाएंगे। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको एक लक्ष्य रखना होगा तभी वह पूरा हो सकेगा।
आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है।

मीन
आज आप रक्त संबन्धी रिश्तों को जोड़ने की पुरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। व्यक्तिगत मामलों में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे और कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों की दी गई जिम्मेदारियों पर भी खरे उतरेंगे। जीवनसाथी से आज आपकी किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है|

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे:-https://www.youtube.com/watch?v=QGu-D8uH-yk

राशि के कारक तत्व जाने आसान भाषा में इसको देखने के बाद कभी नहीं भूलेंगे रशियो के व्यवहार और तत्व:-
https://www.youtube.com/watch?v=YqJD-VSjXdI

Website:- www.analystastro.com
Twitter:- @analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst
Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

आज का राशिफल पंचांग 25/02/2023 Read More »

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!