ज्योतिष विद्या को भी एक विज्ञान ही माना जाता हैं। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति का भाग्योदय नहीं हो पाता है। अशुभ फल देने वाले ग्रहों को अपने पक्ष में करने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं।
ग्रहों से शुभ फल प्राप्त करने के लिए संबंधित ग्रह का रत्न पहनना एक उपाय है। असली रत्न काफी मूल्यवान होते हैं जो कि आम लोगों की पहुंच से दूर होते हैं।
इसी वजह से कई लोग रत्न पहनना तो चाहते हैं, लेकिन धन अभाव में इन्हें धारण नहीं कर पाते हैं। ज्योतिष के अनुसार रत्नों से प्राप्त होने वाला शुभ प्रभाव अलग-अलग ग्रहों से संबंधित पेड़ों की जड़ों को धारण करने से भी प्राप्त किया जा सकता है।
सूर्य ग्रह के लिए
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो सूर्य के लिए माणिक रत्न बताया गया है। माणिक के विकल्प के रूप में बेलपत्र की जड़ लाल या गुलाबी धागे में रविवार को धारण करना चाहिए। इससे सूर्य से शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं।
चंद्र ग्रह के लिए
चंद्र से शुभ फल प्राप्त करने के लिए सोमवार को सफेद वस्त्र में खिरनी की जड़ सफेद धागे के साथ धारण करें।
मंगल ग्रह के लिए
मंगल के लिए अनंतमूल की जड़ धारण करे
मंगल ग्रह को शुभ बनाने के लिए अनंत मूल या खेर की जड़ को लाल वस्त्र के साथ लाल धागे में डालकर मंगलवार को धारण करें।
बुध ग्रह के लिए
बुध के लिए विधारा की जड़ धारण करे
बुधवार के दिन हरे वस्त्र के साथ विधारा (आंधी झाड़ा) की जड़ को हरे धागे में पहनने से बुध के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं।
गुरु ग्रह के लिए
गुरु के लिए केले की जड़ धारण करे
गुरु ग्रह अशुभ हो तो केले की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर पीले धागे में गुरुवार को धारण करें।
शुक्र ग्रह के लिए
शुक्र के लिए गुलर की जड़ धारण करे
गुलर की जड़ को सफेद वस्त्र में लपेट कर शुक्रवार को सफेद धागे के साथ गले में धारण करने से शुक्र ग्रह से शुभ फल प्राप्त होते हैं।
शनि ग्रह के लिए
शनि के लिए शमी की जड़ धारण करे
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शमी पेड़ की जड़ को शनिवार के दिन नीले कपड़े में बांधकर नीले धागे में धारण करना चाहिए।
राहु ग्रह के लिए
राहू के लिए सफ़ेद चन्दन का टुकड़ा धारण करे
कुंडली में यदि राहु अशुभ स्थिति में हो तो राहु को शुभ बनाने के लिए सफेद चंदन का टुकड़ा नीले धागे में बुधवार के दिन धारण करना चाहिए।
केतु ग्रह के लिए
केतु के लिए अश्वगंधा की जड़ का टुकड़ा धारण करे
केतु से शुभ फल पाने के लिए अश्वगंधा की जड़ नीले धागे में गुरुवार के दिन धारण करें।
Jai Sri Ram
🙏जय श्री राम 🙏
Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे:-https://www.youtube.com/watch?v=QGu-D8uH-yk
राशि के कारक तत्व जाने आसान भाषा में इसको देखने के बाद कभी नहीं भूलेंगे रशियो के व्यवहार और तत्व:-
Website:- www.analystastro.com
Twitter:- @analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst
Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro
Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro
Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/
Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.
Very nice post for all those who are not capable to wear precious stones.