5f575687 143a 427f b4ba 5911d96d02c7

Astrology Remedies||Stone’s Substitute||रत्न नहीं तो पेड़ों की जड़ करें धारण

img 7486
Astrological Remedies||substitute of Stones

ज्योतिष विद्या को भी एक विज्ञान ही माना जाता हैं। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति का भाग्योदय नहीं हो पाता है। अशुभ फल देने वाले ग्रहों को अपने पक्ष में करने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं।
ग्रहों से शुभ फल प्राप्त करने के लिए संबंधित ग्रह का रत्न पहनना एक उपाय है। असली रत्न काफी मूल्यवान होते हैं जो कि आम लोगों की पहुंच से दूर होते हैं।

इसी वजह से कई लोग रत्न पहनना तो चाहते हैं, लेकिन धन अभाव में इन्हें धारण नहीं कर पाते हैं। ज्योतिष के अनुसार रत्नों से प्राप्त होने वाला शुभ प्रभाव अलग-अलग ग्रहों से संबंधित पेड़ों की जड़ों को धारण करने से भी प्राप्त किया जा सकता है।


सूर्य ग्रह के लिए

img 7487
Planet Sun

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो सूर्य के लिए माणिक रत्न बताया गया है। माणिक के विकल्प के रूप में बेलपत्र की जड़ लाल या गुलाबी धागे में रविवार को धारण करना चाहिए। इससे सूर्य से शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं।

img 7488
Bel Root

चंद्र ग्रह के लिए

img 7497

चंद्र से शुभ फल प्राप्त करने के लिए सोमवार को सफेद वस्त्र में खिरनी की जड़ सफेद धागे के साथ धारण करें।

img 7490
Khirni Root

मंगल ग्रह के लिए

img 7491
Mangal Gruh Mars

मंगल के लिए अनंतमूल की जड़ धारण करे

मंगल ग्रह को शुभ बनाने के लिए अनंत मूल या खेर की जड़ को लाल वस्त्र के साथ लाल धागे में डालकर मंगलवार को धारण करें।

img 7492

बुध ग्रह के लिए

img 7493

बुध के लिए विधारा की जड़ धारण करे

बुधवार के दिन हरे वस्त्र के साथ विधारा (आंधी झाड़ा) की जड़ को हरे धागे में पहनने से बुध के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं।

img 7494
Vidhara Root


गुरु ग्रह के लिए

img 7495

गुरु के लिए केले की जड़ धारण करे

गुरु ग्रह अशुभ हो तो केले की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर पीले धागे में गुरुवार को धारण करें।

img 7496

शुक्र ग्रह के लिए

img 7498

शुक्र के लिए गुलर की जड़ धारण करे

गुलर की जड़ को सफेद वस्त्र में लपेट कर शुक्रवार को सफेद धागे के साथ गले में धारण करने से शुक्र ग्रह से शुभ फल प्राप्त होते हैं।

img 7499
Gular Root

शनि ग्रह के लिए

img 7500
Shani Dev Planet Saturn

शनि के लिए शमी की जड़ धारण करे

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शमी पेड़ की जड़ को शनिवार के दिन नीले कपड़े में बांधकर नीले धागे में धारण करना चाहिए।

img 7501
Shami Root

राहु ग्रह के लिए

img 7449
Rahu Dev

राहू के लिए सफ़ेद चन्दन का टुकड़ा धारण करे

कुंडली में यदि राहु अशुभ स्थिति में हो तो राहु को शुभ बनाने के लिए सफेद चंदन का टुकड़ा नीले धागे में बुधवार के दिन धारण करना चाहिए।

img 7502
White Sandal

केतु ग्रह के लिए

d41d901b 6743 4523 8b6a c83feaccb502 1 1

केतु के लिए अश्वगंधा की जड़ का टुकड़ा धारण करे

केतु से शुभ फल पाने के लिए अश्वगंधा की जड़ नीले धागे में गुरुवार के दिन धारण करें।

img 7503
Ashwagandha Root

Jai Sri Ram

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे:-https://www.youtube.com/watch?v=QGu-D8uH-yk

राशि के कारक तत्व जाने आसान भाषा में इसको देखने के बाद कभी नहीं भूलेंगे रशियो के व्यवहार और तत्व:-

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- @analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

1 thought on “Astrology Remedies||Stone’s Substitute||रत्न नहीं तो पेड़ों की जड़ करें धारण”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content