Astrology

img 7625

Horoscope Today: July 02 2023॥Aaj Ka Rashifal 02 July 2023

Today’s Horoscope: July 02 2023

वैदिक पंचांग

दिनांक – 02 जुलाई 2023

दिन – रविवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा ॠतु

मास – आषाढ

पक्ष – शुक्ल

तिथि – चतुर्दशी रात्रि 08:20 तक तत्पश्चात पूर्णिमा

नक्षत्र – जेष्ठा दोपहर 01:18 तक तत्पश्चात मूलयोग – शुक्ल शाम 07:26 तक तत्पश्चात ब्रह्म

राहुकाल – शाम 05:44 से शाम 07:25 तक

सूर्योदय-06:01

सूर्यास्त- 19:23

दिशाशूल– पश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

“दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।

आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें”

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका मन इधर-उधर के काम में लगेगा, जिससे आपके अपने काम रुक सकते हैं। यदि अपने परिवार में किसी सदस्य से कोई वादा किया है, तो आपको उसे पूरा करना होगा। प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे हैं, तो उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी मिल सकती है। आपको संतान की पढ़ाई में आ रही समस्याओं को लेकर आज उनके गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आप किसी सरकारी योजना में धन का निवेश कर सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके परिवार का माहौल अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से आज आपको खुशी होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की छवि और निखर कर आएगी। आपका कोई काम आज आपके लिए से दर्द बन सकता है। आपनी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है और यदि आपने किसी को बिना मांगे सलाह दी, तो बाद में उससे समस्या हो सकती है। आज आप अपने घर को रिनोवेट करने पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे, लेकिन पारिवारिक माहौल में यदि समस्या चल रही थी, तो वह आज दूर होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आप के ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे और आपके अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे, लेकिन यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो इससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए नौकरी में बदलाव की योजना लेकर आ रहा है, लेकिन आप कोई भी निर्णय बहुत ही सूझबूझ दिखाकर करें। आप अपनी सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपकी आज किसी अजनबी से मुलाकात होगी, जिसमें आप अपने मन की किसी बात को बता सकते हैं, जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे थे, उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। धार्मिक कार्यों के प्रति आज आपका रुझान रहेगा और आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको परिवार के किसी सदस्य की सेहत की चिंता सता सकती है। आपकी किसी अपरिचित व्यक्ति से मुलाकात होगी, लेकिन लोग आपके विरोधियों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको आज वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो आज आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। जीवनसाथी से आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) Virgo Ascendant

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको धन संबंधित मामलों में अच्छी खासी मदद मिलेगी और आप कुछ नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बनाएंगे। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपको किसी पुराने मित्र से मिलकर किसी सरकारी योजना में धन लगाने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। बिजनेस कर रहे लोग आज यदि अपने कामों को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उन्हे अपने अनुभव का लाभ मिलेगा। आपकी कोई पुरानी डील यदि लंबे समय से रुकी हुई थी, तो वह आज पूरी हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो आज वह पूरा हो सकता है और किसी कानून में मामले में आपको जीत मिलेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा। आपको किसी वाद विवाद से दूर रहना होगा और यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। आज आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें। आपको कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको बिजनेस के कामों को कल पर डालने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो वहां वाहन को बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है। आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। परिवार का कोई सदस्य आपसे रूपए पैसे के लेनदेन को लेकर कोई जरूरी बात कर सकता है। जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हे परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपका मनपसंद रहेगा, लेकिन जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर कुछ अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होंगी। आपको पिताजी की सेहत में चल रही समस्या को नजरअंदाज करने से बचना होगा। राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज मन मुताबिक लाभ मिल सकता है। आपको किसी बड़े पद की प्राप्ति भी हो सकती है, लेकिन आप उसमें अपनी आंख और कान को खुला रखकर काम करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है, लेकिन अपनी कुछ बातें गुप्त। आप कुछ नया करने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे। यदि आपने किसी परिजन के कहने में आकर कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपका घर को खरीदने का सपना पूरा होगा। संतान पक्ष ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपकी वाणी कार्यक्षेत्र में आपका कोई वाद विवाद खड़ा करा सकती है। किसी बात को लेकर आज ज्यादा क्रोधित ना हो, नहीं तो मामला आपके हाथ से निकल सकता है। आपको औरों के कामों की चिंता सताएगी, लेकिन यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसे थोड़ा संभलकर करें। आपको किसी विशेष काम के लिए आज किसी व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है|

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

12th house in astrology

The 12th House in Astrology

The Mystical 12th House in Astrology: Unveiling its Profound Secrets

Welcome to our comprehensive guide on the 12th house in astrology. As professional astrologers, we understand the intricacies and hidden depths associated with this mystical celestial house. In this article, we will delve into the profound secrets of the 12th house, providing you with valuable insights and empowering you with a deeper understanding of its influence in your birth chart.

Unraveling the Enigma: What is the 12th House?

The 12th house is the final house in the astrological wheel, representing the culmination of the journey through the zodiac. It holds immense significance, often referred to as the house of hidden matters, spirituality, subconscious mind, and the unseen realms. This enigmatic house carries the essence of introspection, solitude, and the exploration of the soul’s deepest recesses.

The Subtle Energy of the 12th House

Within the 12th house, we encounter the subtle energies that shape our spiritual evolution and the mysteries that lie beyond the physical realm. It symbolizes our connection to the collective unconscious, dreams, intuition, and the infinite wisdom of the universe. The energies of the 12th house guide us to explore the depths of our psyche, uncovering buried emotions, fears, and desires.

Exploring the Themes of the 12th House

  1. Spirituality and Transcendence: The 12th house invites us to embark on a spiritual journey, seeking higher truths and connecting with the divine. It encourages practices such as meditation, introspection, and contemplation, leading to profound spiritual growth and enlightenment.
  2. Karmic Patterns and Past Lives: This house is closely associated with karmic patterns and past life experiences. It reveals the residual energies from previous incarnations that influence our present reality, guiding us toward healing, release, and the fulfillment of our soul’s purpose.
  3. Sacred Solitude and Retreat: The 12th house serves as a sanctuary for introspection and retreat from the external world. It urges us to embrace moments of solitude and introspection, providing an opportunity to recharge, reflect, and reconnect with our innermost selves.
  4. Psychological Healing and Therapy: This house governs the realms of the subconscious mind and psychological healing. It encourages therapeutic practices, counseling, and self-analysis, offering profound insights and the potential for profound personal transformation.
  5. Hidden Enemies and Self-Undoing: The 12th house also reveals our hidden enemies, self-sabotaging tendencies, and unconscious patterns that hinder our progress. By acknowledging and integrating these shadow aspects, we can overcome self-limiting beliefs and achieve liberation.

Nurturing the 12th House: Tips and Recommendations

  1. Self-Reflection and Meditation: Regular self-reflection and meditation practices can unlock the hidden wisdom of the 12th house. Create a sacred space for quiet contemplation, allowing yourself to connect with the spiritual realm and gain valuable insights.
  2. Journaling and Dream Analysis: Keeping a journal to record dreams and thoughts can be a powerful tool for understanding the messages from your subconscious mind. Explore recurring themes, symbols, and emotions, unraveling the deeper meanings behind them.
  3. Engaging in Spiritual Practices: Embrace spiritual practices that resonate with your soul, such as yoga, energy healing, or connecting with nature. These activities can foster a profound sense of inner peace, aligning you with the transformative energies of the 12th house.
  4. Seeking Professional Guidance: Consulting with an experienced astrologer or therapist can provide valuable guidance on navigating the complexities of the 12th house. Their expertise can help you uncover hidden patterns, resolve past traumas, and facilitate your spiritual growth.

Embrace the Profound Depths of the 12th House

In conclusion, the 12th house in astrology holds a deep well of wisdom and spiritual insight. By exploring its energies, we can embark on a transformative journey of self-discovery and connect with the divine forces that shape our lives. Embrace the mystical allure of the 12th house, and unlock the hidden treasures that await within.

For further info choose our package according to your need:- https://analystastro.com/product/astrology-consultation-basic-package/

Basics of Jamini Jyotish: Unraveling the Mysteries of Vedic Astrology

Jamini Jyotish

Welcome to the world of Jamini Jyotish, a fascinating branch of Vedic Astrology that holds ancient wisdom and timeless insights into the celestial forces that shape our lives. As professional astrologers, we are dedicated to helping you understand the intricacies of Jamini Jyotish and how it can empower you to navigate life’s challenges with clarity and purpose. In this comprehensive guide, we will delve into the fundamental concepts, techniques, and principles that define this extraordinary system of astrology.

What is Jamini Jyotish?

Jamini Jyotish, named after the renowned sage Acharya Jamini, is a branch of Vedic Astrology that focuses on precise predictions and concise interpretations. Its unique approach combines elements from classical astrology with a set of rules and methodologies specifically formulated by Acharya Jamini. This system places emphasis on analyzing planetary positions and their intricate interconnections to provide deep insights into various aspects of an individual’s life.

Understanding the Key Principles

  1. Chara Karakas: At the heart of Jamini Jyotish lies the concept of Chara Karakas, which assigns specific significations to each planet based on their positions in the zodiac. By examining these significations and their interplay, astrologers can gain profound insights into an individual’s personality traits, career prospects, relationships, and more.
  2. Rashi Drishti: Another crucial principle in Jamini Jyotish is Rashi Drishti, which explores the aspectual influences of planets based on their zodiacal positions. Understanding these influences is crucial for determining the strengths, weaknesses, and overall dynamics within a person’s birth chart.
  3. Arudha Lagna: Arudha Lagna, also known as Pada Lagna, plays a vital role in Jamini Jyotish. It represents the external perception and social image of an individual. By analyzing the Arudha Lagna and its relationship with other planetary positions, astrologers can gain insights into a person’s public image, reputation, and material success.
  4. Padas and Karakamsa: Padas and Karakamsa are specific points in a birth chart that hold significant importance in Jamini Jyotish. They reveal deeper insights into a person’s spiritual inclinations, potential areas of expertise, and karmic influences. Analyzing these points can help individuals align their life path with their true purpose and achieve greater fulfillment.

Unveiling the Power of Jamini Jyotish

With its precise techniques and concise interpretations, Jamini Jyotish has the potential to unlock profound revelations about your life’s purpose, relationships, career prospects, and more. By consulting with a skilled astrologer who specializes in Jamini Jyotish, you can gain a deeper understanding of the forces that shape your destiny and make informed decisions to navigate life’s ups and downs.

The Importance of Consulting a Professional Astrologer

While the knowledge shared here provides a glimpse into the world of Jamini Jyotish, it is essential to recognize the value of consulting a professional astrologer for personalized guidance. A trained and experienced astrologer can thoroughly analyze your birth chart, interpret the intricate combinations and influences, and offer tailored insights that are specific to your unique circumstances.

At Analyst Astro, we specialize in Jamini Jyotish and are committed to providing you with accurate and empowering guidance. Our team of skilled astrologers combines expertise in Vedic Astrology and Jamini Jyotish to offer comprehensive consultations that can shed light on your life’s most pressing questions and concerns.

Conclusion

In conclusion, Jamini Jyotish is a remarkable branch of Vedic Astrology that offers deep insights into the various facets of human life. By understanding the key principles, unraveling the intricacies of planetary positions, and consulting with a professional astrologer, you can harness the power of this ancient knowledge to gain clarity, make informed decisions, and embark on a path of growth and fulfillment.

img 8092

Horoscope Today: June 28 2023:Aaj Ka Rashifal 28 June 2023

Aaj Ka Rashifal 28 June 2023 Astrology Consultation Basic Package

आज का हिन्दू पंचांग

दिनांक – 28 जून 2023

दिन – बुधवार

विक्रम संवत् – 2080

शक संवत् – 1945

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा

मास – आषाढ़

पक्ष – शुक्ल

तिथि – दशमी 29 प्रातः 03:18 तक तत्पश्चात एकादशी

नक्षत्र – चित्रा शाम 04:01 तक तत्पश्चात स्वाती

योग – परिघ सुबह 06:09 तक तत्पश्चात शिव

राहु काल – दोपहर 12:43 से 02:24 तक

सूर्योदय – 05:57

सूर्यास्त – 07:29*

दिशा शूल – उत्तर दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:33 से 05:15 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:22 से 01:04 तक

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

“दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।”

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

मेष राशि के जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और आप अपने अनुभव से अपने दोस्तों के काम में मदद करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा, लेकिन आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आज आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा और आप कार्यक्षेत्र में किसी मुश्किल काम को अपने जूनियर्स की मदद से समय रहते पूरा करेंगे। आपका कोई बड़ा लक्ष्य जल्दी पूरा होने वाला है। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपको अपने करीबियों का पूरा साथ मिलेगा और उत्साह से आप आगे बढ़ेंगे। पद प्रतिष्ठा बढ़ने से आज आपको खुशी होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा। यदि आपकी किसी से कोई कहासुनी हो, तो उसे आप धैर्य रखकर सुलझाएं। विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में यदि आपने कोई बदलाव किया, तो इससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आज आप कामयाब रहेंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी और आपके घर आज किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। पारिवारिक परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी और भाईयों का आज आपको पूरा सहयोग मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधानी और सर्तकता बरतने के लिए रहेगा। आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से दिन आनंदमय रहेगा। यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें धैर्य बनाएं रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। माताजी को यदि कोई पेट संबंधित समस्या है, तो उसमें ढील ना बरतें, नहीं तो वह बढ़ सकती है। संतान को आप किसी कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में काम करने के लिए अच्छा रहेगा और आप कुछ नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलेगा। बुद्धि और विवेक से आप काम करके लोगों को हैरान करेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उनके परिणाम आ सकते हैं। पिताजी से आज आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। रचनात्मक प्रयास सफल रहेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। कुछ नए अनुबंधों से आपको लाभ मिलेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

तुला राशि के जातकों के अंदर त्याग और सहयोग की भावना बनी रहेगी। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी और आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपके किसी नए काम को करना अच्छा रहेगा। जो विद्यार्थी विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप धैर्य बनाए रखें और यदि आप बड़ों की सलाह से आगे चले, तो इससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय के नए नए स्रोत लेकर आएगा। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपका कोई छुपा हुआ राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। आपके कामों में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह आज दूर होंगे। आप कुछ नया करने की कोशिश में आप लगे रहेंगे। जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्य रहते हैं, उन्हें आज अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है और वह उनसे मिलने आ सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो आप उसे बखूबी निभाएं और आप अपने अधिकारियों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। व्यापार में वृद्धि होने से आज खुशी होगी। आपके करीबियों से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने से किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का जाना लगा रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। मित्रों के साथ आप किसी बड़ी निवेश की योजना बना सकते हैं और यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप अपनी कला कौशल से कार्यक्षेत्र में लोगों को हैरान करेंगे और वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग और समर्थन आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको किसी महत्वपूर्ण अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। परिजनों का आपको सहयोग मिलेगा और आप अपने कामकाज पर फोकस बनाए रखें। विविध विषयों में आप स्पष्टता रखेंगे और किसी बड़े लक्ष्य को पाने की आज पूरी कोशिश करेंगे। स्वास्थ्य संबंधी यदि कुछ समस्याएं लंबे समय चल रही हैं, तो उनसे आपको राहत मिलेगी। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोग आज किसी छोटे मोटे व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। आपको घर व बाहर के कामों में तालमेल बनाकर रखना होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य नाराज हो सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। आपकी सबको साथ लेकर चलने की कोशिश कामयाब रहेगी। परिवार में यदि कुछ अनबन चल रही है, तो आप उसे दूर करने के लिए प्रयास करेंगे, तो उसमें भी आप सफल होंगे। आप आज अहंकारभरी बातें ना करें, नहीं तो किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों से बातचीत करके ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा।

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

astrological signs

Astrological Signs in Order: Understanding the Zodiac

Astrological Signs and their meanings & Importance

The zodiac, a celestial coordinate system, has fascinated humans for centuries. It is believed that our personalities and destinies are influenced by the positions of the sun, moon, and planets at the time of our birth. Astrology, the study of these celestial influences, uses the twelve astrological signs to provide insights into our character traits, compatibility with others, and life events. In this article, we will explore the astrological signs in order, shedding light on their unique qualities and meanings.

Table of Contents

  1. Aries: The Trailblazer
  2. Taurus: The Grounded One
  3. Gemini: The Curious Communicator
  4. Cancer: The Intuitive Nurturer
  5. Leo: The Confident Leader
  6. Virgo: The Analytical Perfectionist
  7. Libra: The Harmonious Diplomat
  8. Scorpio: The Intense Transformer
  9. Sagittarius: The Adventurous Optimist
  10. Capricorn: The Ambitious Achiever
  11. Aquarius: The Independent Thinker
  12. Pisces: The Compassionate Dreamer
  13. Conclusion
  14. FAQs

Aries: The Trailblazer img 8067

As the first sign of the zodiac, Aries represents new beginnings, energy, and enthusiasm. Aries individuals are known for their boldness, ambition, and willingness to take risks. They possess a natural leadership ability and are driven by their desire to conquer challenges.

Taurus: The Grounded One img 8079

Taurus is an earth sign, symbolizing stability, practicality, and sensuality. Taureans are known for their strong determination, loyalty, and appreciation for the finer things in life. They possess a deep connection to nature and enjoy creating a secure and harmonious environment.

Gemini: The Curious Communicator img 8069

Gemini, an air sign, represents intellectual curiosity, adaptability, and social intelligence. Geminis are excellent communicators and possess a quick wit. They have a thirst for knowledge and enjoy exploring various interests. Their versatility and sociability make them great conversationalists.

Cancer: The Intuitive Nurturer img 8070

Cancer, a water sign, is associated with emotions, intuition, and nurturing qualities. Cancerians are deeply compassionate, empathetic, and protective. They have a strong sense of loyalty towards their loved ones and value emotional connections. Their intuitive nature allows them to understand the needs of others.

Leo: The Confident Leader img 8071

Leo, a fire sign, represents confidence, creativity, and leadership. Leos are natural-born leaders and are often the center of attention. They exude charisma, have a generous spirit, and inspire others with their enthusiasm. Leos are known for their warm-heartedness and love for self-expression.

Virgo: The Analytical Perfectionist img 8072

Virgo, an earth sign, symbolizes practicality, attention to detail, and a quest for perfection. Virgos are meticulous, analytical, and highly organized. They possess a strong work ethic and excel in tasks that require precision. Their critical thinking and problem-solving skills make them reliable and dependable.

Libra: The Harmonious Diplomat img 8073

Libra, an air sign, represents balance, harmony, and diplomacy. Librans value fairness, justice, and cooperation. They have a natural sense of aesthetics and strive to create equilibrium in their relationships and surroundings. Librans are skilled at seeing multiple perspectives and are excellent peacemakers.

Scorpio: The Intense Transformer img 8074

Scorpio, a water sign, embodies intensity, passion, and transformation. Scorpios are known for their depth, determination, and emotional strength. They possess an innate ability to delve into the depths of any situation and are not afraid to confront the darker aspects of life. Scorpios are fiercely loyal and possess a magnetic aura.

Sagittarius: The Adventurous Optimist img 8075

Sagittarius, a fire sign, symbolizes adventure, optimism, and intellectual pursuits. Sagittarians have a thirst for knowledge and a love for exploration. They are natural philosophers and enjoy seeking the deeper meaning of life. Sagittarians are open-minded, independent, and have a contagious enthusiasm.

Capricorn: The Ambitious Achiever img 8076

Capricorn, an earth sign, represents ambition, responsibility, and discipline. Capricorns are highly motivated individuals who strive for success. They possess a strong sense of duty and have excellent organizational skills. Capricorns are determined, practical, and are often seen as the “rock” in their relationships.

Aquarius: The Independent Thinker img 8077

Aquarius, an air sign, embodies uniqueness, independence, and intellectualism. Aquarians are progressive thinkers who value individuality and freedom. They have a strong sense of social justice and are often at the forefront of change. Aquarians are known for their unconventional ideas and ability to think outside the box.

Pisces: The Compassionate Dreamer img 8078

Pisces, a water sign, represents compassion, spirituality, and creativity. Pisceans are highly empathetic and have a deep understanding of human emotions. They possess a vivid imagination and often channel their creativity into artistic endeavors. Pisceans are compassionate listeners and offer support to those in need.

Conclusion

The astrological signs provide a fascinating framework for understanding ourselves and the people around us. Each sign possesses unique qualities, strengths, and areas for growth. By exploring the astrological signs in order, we gain insight into the diverse spectrum of human personalities and behaviors. Whether we believe in astrology or not, the zodiac offers a valuable tool for self-reflection and a deeper appreciation of the complexities of human nature.

img 7605

Horoscope Today: June 23 2023॥Aaj Ka Rashifal 23 June 2023

Aaj Ka Rashifal 23 June 2023

वैदिक पंचांग

दिनांक – 23 जून 2023

दिन – शुक्रवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा ॠतु

मास – आषाढ

पक्ष – शुक्ल

तिथि – पंचमी शाम 07:53 तत्पश्चात षष्ठी

नक्षत्र – मघा पूर्ण रात्रि तक

योग – वज्र 24 जून प्रातः 04:32 तक तत्पश्चात सिद्धि

राहुकाल – सुबह 11:00 से दोपहर 12:41 तक

सूर्योदय-05:59

सूर्यास्त- 19:22

दिशाशूल- पश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

“23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी”

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके किसी भूमि, वाहन और मकान आदि को खरीदने के प्रयासों में तेजी आएगी और आपको भौतिक वस्तुओं की भी प्राप्ति होगी। आप संवेदनशील मामलों में आगे रहेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप अपने परिजनों से आज किसी जरुरी मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मिलेगा और आप अपनी जिम्मेदारियां को भी निभाएंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप नकारात्मक चर्चाओं से बचें। कुछ नए लोगों से भी आप अपने मेलजोल को बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। पारिवारिक मामलों में आपकी रुचि रहेगी। यदि आप यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आप अपने सामानों की सुरक्षा अवश्य रखें। अपने लक्ष्य को त्यागकर आगे बढ़े, तभी आप कोई बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। सामाजिक गतिविधियों में भी आप पूरी सक्रियता रखेंगे। यदि संतान के करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह आज दूर होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा और आप किसी काम में निसंकोच आगे बढे़ेंगे। आपको अपनी किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हे कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आप अपनों पर भरोसा बहुत ही सोच विचारकर करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

रचनात्मक कार्य में आज आप आगे बढ़ेंगे और रीति नीति का पालन करेंगे। आपके जीवन स्तर में भी सुधार होगा। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरे उतरेंगे और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपके व्यक्तित्व में भी आज निखार आएगा और आपको किसी दूर रह रहे परिजन से फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास तेज होंगे। कलात्मक क्षेत्रों में आप आगे रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। बढ़ते खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे। गरीबों का साथ और सहयोग बना रहेगा। आप अपने आवश्यक कार्य को गति देंगे। किसी बड़े कार्य में निवेश करने से आपको समस्या होगी और आप अपने आय व्यय के लिए बजट बनाकर चले, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपने आवश्यक कार्य में यदि ढील बरती, तो बाद में आपको उनके लिए समस्या हो सकती है। परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की जिद कर सकते हैं, जिसे आप पूरे अवश्य करेंगे। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा और आपके काम में अच्छा उछाल बना रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं। यदि आपने किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपको किसी बड़ी उपलब्धि के मिलने से खुशी होगी और अनुशासन के कार्यों पर आप पूरा जोर देंगे। आपका साहस और पराक्रम बढे़गा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर होंगे। जीवनसाथी के करियर में तरक्की मिलने से आपको खुशी होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती हैं, लेकिन आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें। आपके विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे और आपकी किसी मन की इच्छा पूरी होने से आज खुशी होगी। किसी काम की शुरुआत करने से पहले आप माता पिता से बातचीत अवश्य करें। कार्यक्षेत्र में कुछ नए स्रोतों को भी आप शामिल कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र की योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। धार्मिक आयोजनों में आपकी रुचि रहेगी। लंबी दूरी की यात्रा पर आपको जाने के योग बनते दिख रहे हैं और आपकी सफलता आपके कदम चूमेगी। व्यवसाय की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। यदि आपने किसी बड़े निवेश को किया, तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आपकी कोई कीमती वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और आप लोगों के सामने अपनी बात रखने में कामयाब रहेंगे। व्यवसाय के नियमों पर बिल्कुल ध्यान देंगे। घर परिवार में रिश्तों में कुछ खटपट हो सकती है और यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उसमें धैर्य बनाए रखना होगा। अपनों के सहयोग से आपके ऊपर कार्य पूरे होंगे। संबंधों का भाव आपको ऊपर बना रहेगा। आप सबका सम्मान करेंगे और कार्यक्षेत्र में आप किसी वाद विवाद में पड़ने से बचें, नहीं वह कानूनी हो सकता है। आपको कुछ कामों के लिए योजनाएं बनानी होगी, तभी वह पूरे होंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। साझेदारी में किए गए प्रयासों से आपको लाभ मिलेगा और आवश्यक कार्य को आप समय रहते पूरा करेंगे और नेतृत्व क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। किसी नई संपत्ति की खरीदारी करते समय आपको सावधान रहना होगा। आपकी किसी पुरानी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। संतान आपकी उम्मीदो पर खरी उतरेगी। कोई काम यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह आज पूरा हो सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मेहनत व लगन से कम करने के लिए रहेगा। आप अपने कामों में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और आपके आर्थिक प्रयास तेज रहेंगे। आप राजनीति के कामों में भी हाथ आजमा सकते हैं और कर्म निष्ठा से काम करने पर आपका जोर रहेगा। व्यापार की कुछ योजना को लेकर आप अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। आपकी निर्णय लेने की क्षमता आज मजबूत रहेगी, लेकिन आप किसी से धन उधार लेने से बचें और आपके अनुभवों का आपको पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन यदि आपने अपने काम में लापरवाही दिखाई, तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज के दिन आप प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और आप अपनी बात बड़ों के सामने रखने में कामयाब रहेंगे। अपनी प्रतिभा से आप लोगों को आसानी से हैरान करेंगे। बुद्धि का प्रयोग करके आप सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी आपके पास अभी तक कमी थी। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मित्रों के साथ चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नए उपकरणो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको अपने कामों में तेजी करनी होगी। रचनात्मक कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा।

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

गुरूवार व्रत की कथा Bhraspativar (Guruvar) Vrat Katha

गुरूवार व्रत की कथा Bhraspativar (Guruvar) Vrat Katha

बृहस्पति वार वृत्त कथा , गुरु बृहस्पति की कृपा प्राप्त करने हेतु :

गुरूवार व्रत की कथा Bhraspativar (Guruvar) Vrat Katha

इस व्रत को करने से समस्त इच्छ‌एं पूर्ण होती है और वृहस्पति महाराज प्रसन्न होते है । धन, विघा, पुत्र तथा मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है । परिवार में सुख तथा शांति रहती है । इसलिये यह व्रत सर्वश्रेष्ठ और अतिफलदायक है ।

इस व्रत में केले का पूजन ही करें । कथा और पूजन के समय मन, कर्म और वचन से शुद्घ होकर मनोकामना पूर्ति के लिये वृहस्पतिदेव से प्रार्थना करनी चाहिये । दिन में एक समय ही भोजन करें । भोजन चने की दाल आदि का करें, नमक न खा‌एं, पीले वस्त्र पहनें, पीले फलों का प्रयोग करें, पीले चंदन से पूजन करें । पूजन के बाद भगवान वृहस्पति की कथा सुननी चाहिये ।

गुरूवार व्रत की कथा Bhraspativar (Guruvar) Vrat Katha

प्राचीन समय की बात है – एक बड़ा प्रतापी तथा दानी राजा था । वह प्रत्येक गुरुवार को व्रत रखता एवं पूजा करता था।

यह उसकी रानी को अच्छा न लगता । न वह व्रत करती और न ही किसी को एक पैसा दान में देती । राजा को भी ऐसा करने से मना किया करती । एक समय की बात है कि राजा शिकार खेलने वन को चले ग‌ए । घर पर रानी और दासी थी । उस समय गुरु वृहस्पति साधु का रुप धारण कर राजा के दरवाजे पर भिक्षा मांगने आ‌ए । साधु ने रानी से भिक्षा मांगी तो वह कहने लगी, हे साधु महाराज । मैं इस दान और पुण्य से तंग आ ग‌ई हूँ । आप को‌ई ऐसा उपाय बता‌एं, जिससे यह सारा धन नष्ट हो जाये और मैं आराम से रह सकूं ।

साधु रुपी वृहस्पति देव ने कहा, हे देवी । तुम बड़ी विचित्र हो । संतान और धन से भी को‌ई दुखी होता है, अगर तुम्हारे पास धन अधिक है तो इसे शुभ कार्यों में लगा‌ओ, जिससे तुम्हारे दोनों लोक सुधरें ।

परन्तु साधु की इन बातों से रानी खुश नहीं हु‌ई । उसने कहा, मुझे ऐसे धन की आवश्यकता नहीं, जिसे मैं दान दूं तथा जिसको संभालने में ही मेरा सारा समय नष्ट हो जाये ।

साधु ने कहा, यदि तुम्हारी ऐसी इच्छा है तो जैसा मैं तुम्हें बताता हूं तुम वैसा ही करना । वृहस्पतिवार के दिन तुम घर को गोबर से लीपना, अपने केशों को पीली मिट्टी से धोना, केशों को धोते समय स्नान करना, राजा से हजामत बनाने को कहना, भोजन में मांस मदिरा खाना, कपड़ा धोबी के यहाँ धुलने डालना । इस प्रकार सात वृहस्पतिवार करने से तुम्हारा समस्त धन नष्ट हो जायेगा । इतना कहकर साधु बने वृहस्पतिदेव अंतर्धान हो गये ।

साधु के कहे अनुसार करते हु‌ए रानी को केवल तीन वृहस्पतिवार ही बीते थे कि उसकी समस्त धन-संपत्ति नष्ट हो ग‌ई । भोजन के लिये परिवार तरसने लगा । एक दिन राजा रानी से बोला, हे रानी । तुम यहीं रहो, मैं दूसरे देश को जाता हूँ, क्योंकि यहां पर मुझे सभी जानते है । इसलिये मैं को‌ई छोटा कार्य नही कर सकता । ऐसा कहकर राजा परदेश चला गया । वहां वह जंगल से लकड़ी काटकर लाता और शहर में बेचता । इस तरह वह अपना जीवन व्यतीत करने लगा ।

इधर, राजा के बिना रानी और दासी दुखी रहने लगीं । एक समय जब रानी और दासियों को सात दिन बिना भोजन के रहना पड़ा, तो रानी ने अपनी दासी से कहा, हे दासी । पास ही के नगर में मेरी बहन रहती है । वह बड़ी धनवान है । तू उसके पास जा और कुछ ले आ ताकि थोड़ा-बहुत गुजर-बसर हो जा‌ए ।

दासी रानी की बहन के पास ग‌ई । उस दिन वृहस्पतिवार था । रानी का बहन उस समय वृहस्पतिवार की कथा सुन रही थी । दासी ने रानी की बहन को अपनी रानी का संदेश दिया, लेकिन रानी की बहन ने को‌ई उत्तर नहीं दिया । जब दासी को रानी की बहन से को‌ई उत्तर नहीं मिला तो वह बहुत दुखी हु‌ई । उसे क्रोध भी आया । दासी ने वापस आकर रानी को सारी बात बता दी । सुनकर, रानी ने अपने भाग्य को कोसा।

उधर, रानी की बहन ने सोचा कि मेरी बहन की दासी आ‌ई थी, परन्तु मैं उससे नहीं बोली, इससे वह बहुत दुखी हु‌ई होगी । कथा सुनकर और पूजन समाप्त कर वह अपनी बहन के घर ग‌ई और कहने लगी, हे बहन । मैं वृहस्पतिवार का व्रत कर रही थी । तुम्हारी दासी ग‌ई परन्तु जब तक कथा होती है, तब तक न उठते है और न बोलते है, इसीलिये मैं नहीं बोली । कहो, दासी क्यों ग‌ई थी ।

रानी बोली, बहन । हमारे घर अनाज नहीं था । ऐसा कहते-कहते रानी की आंखें भर आ‌ई । उसने दासियों समेत भूखा रहने की बात भी अपनी बहन को बता दी । रानी की बहन बोली, बहन देखो । वृहस्पतिदेव भगवान सबकी मनोकामना पूर्ण करते है । देखो, शायद तुम्हारे घर में अनाज रखा हो । यह सुनकर दासी घर के अन्दर ग‌ई तो वहाँ उसे एक घड़ा अनाज का भरा मिल गया । उसे बड़ी हैरानी हु‌ई क्योंकि उसे एक एक बर्तन देख लिया था । उसने बाहर आकर रानी को बताया । दासी रानी से कहने लगी, हे रानी । जब हमको भोजन नहीं मिलता तो हम व्रत ही तो करते है, इसलिये क्यों न इनसे व्रत और कथा की विधि पूछ ली जाये, हम भी व्रत किया करेंगे । दासी के कहने पर रानी ने अपनी बहन से वृहस्पतिवार व्रत के बारे में पूछा । उसकी बहन ने बताया, वृहस्पतिवार के व्रत में चने की दाल और मुनक्का से विष्णु भगवान का केले की जड़ में पूजन करें तथा दीपक जलायें । पीला भोजन करें तथा कथा सुनें । इससे गुरु भगवान प्रसन्न होते है, मनोकामना पूर्ण करते है । व्रत और पूजन की विधि बताकर रानी की बहन अपने घर लौट आ‌ई ।

रानी और दासी दोनों ने निश्चय किया कि वृहस्पतिदेव भगवान का पूजन जरुर करेंगें । सात रोज बाद जब वृहस्पतिवार आया तो उन्होंने व्रत रखा । घुड़साल में जाकर चना और गुड़ बीन ला‌ईं तथा उसकी दाल से केले की जड़ तथा विष्णु भगवान का पूजन किया । अब पीला भोजन कहाँ से आ‌ए । दोनों बड़ी दुखी हु‌ई । परन्तु उन्होंने व्रत किया था इसलिये वृहस्पतिदेव भगवान प्रसन्न थे । एक साधारण व्यक्ति के रुप में वे दो थालों में सुन्दर पीला भोजन लेकर आ‌ए और दासी को देकर बोले, हे दासी । यह भोजन तुम्हारे लिये और तुम्हारी रानी के लिये है, इसे तुम दोनों ग्रहण करना । दासी भोजन पाकर बहुत प्रसन्न हु‌ई । उसने रानी को सारी बात बतायी ।

उसके बाद से वे प्रत्येक वृहस्पतिवार को गुरु भगवान का व्रत और पूजन करने लगी । वृहस्पति भगवान की कृपा से उनके पास धन हो गया । परन्तु रानी फिर पहले की तरह आलस्य करने लगी । तब दासी बोली, देखो रानी । तुम पहले भी इस प्रकार आलस्य करती थी, तुम्हें धन के रखने में कष्ट होता था, इस कारण सभी धन नष्ट हो गाय । अब गुरु भगवान की कृपा से धन मिला है तो फिर तुम्हें आलस्य होता है । बड़ी मुसीबतों के बाद हमने यह धन पाया है, इसलिये हमें दान-पुण्य करना चाहिये । अब तुम भूखे मनुष्यों को भोजन करा‌ओ, प्या‌ऊ लगवा‌ओ, ब्राहमणों को दान दो, कु‌आं-तालाब-बावड़ी आदि का निर्माण करा‌ओ, मन्दिर-पाठशाला बनवाकर ज्ञान दान दो, कुंवारी कन्या‌ओं का विवाह करवा‌ओ अर्थात् धन को शुभ कार्यों में खर्च करो, जिससे तुम्हारे कुल का यश बढ़े तथा स्वर्ग प्राप्त हो और पित्तर प्रसन्न हों । दासी की बात मानकर रानी शुभ कर्म करने लगी । उसका यश फैलने लगा ।एक दिन रानी और दासी आपस में विचार करने लगीं कि न जाने राजा किस दशा में होंगें, उनकी को‌ई खोज खबर भी नहीं है । उन्होंने श्रद्घापूर्वक गुरु (वृहस्पति) भगवान से प्रार्थना की कि राजा जहाँ कहीं भी हो, शीघ्र वापस आ जा‌एं ।उधर, राजा परदेश में बहुत दुखी रहने लगा । वह प्रतिदिन जंगल से लकड़ी बीनकर लाता और उसे शहर में बेचकर अपने दुखी जीवन को बड़ी कठिनता से व्यतीत करता । एक दिन दुखी हो, अपनी पुरानी बातों को याद करके वह रोने लगा और उदास हो गया ।

उसी समय राजा के पास वृहस्पतिदेव साधु के वेष में आकर बोले, हे लकड़हारे । तुम इस सुनसान जंगल में किस चिंता में बैठे हो, मुझे बतला‌ओ । यह सुन राजा के नेत्रों में जल भर आया । साधु की वंदना कर राजा ने अपनी संपूर्ण कहानी सुना दी । महात्मा दयालु होते है । वे राजा से बोले, हे राजा तुम्हारी पत्नी ने वृहस्पतिदेव के प्रति अपराध किया था, जिसके कारण तुम्हारी यह दशा हु‌ई । अब तुम चिन्ता मत करो भगवान तुम्हें पहले से अधिक धन देंगें । देखो, तुम्हारी पत्नी ने वृहस्पतिवार का व्रत प्रारम्भ कर दिया है । अब तुम भी वृहस्पतिवार का व्रत करके चने की दाल व गुड़ जल के लोटे में डालकर केले का पूजन करो । फिर कथा कहो या सुनो । भगवान तुम्हारी सब कामना‌ओं को पूर्ण करेंगें । साधु की बात सुनकर राजा बोला, हे प्रभो । लकड़ी बेचकर तो इतना पैसा भ‌ई नहीं बचता, जिससे भोजन के उपरांत कुछ बचा सकूं । मैंने रात्रि में अपनी रानी को व्याकुल देखा है । मेरे पास को‌ई साधन नही, जिससे उसका समाचार जान सकूं । फिर मैं कौन सी कहानी कहूं, यह भी मुझको मालूम नहीं है । साधु ने कहा, हे राजा । मन में वृहस्पति भगवान के पूजन-व्रत का निश्चय करो । वे स्वयं तुम्हारे लिये को‌ई राह बना देंगे । वृहस्पतिवार के दिन तुम रोजाना की तरह लकड़ियां लेकर शहर में जाना । तुम्हें रोज से दुगुना धन मिलेगा जिससे तुम भलीभांति भोजन कर लोगे तथा वृहस्पतिदेव की पूजा का सामान भी आ जायेगा । जो तुमने वृहस्पतिवार की कहानी के बारे में पूछा है, वह इस प्रकार है –

वृहस्पतिदेव की कहानी ।

प्राचीनकाल में एक बहुत ही निर्धन ब्राहमण था । उसके को‌ई संन्तान न थी । वह नित्य पूजा-पाठ करता, उसकी स्त्री न स्नान करती और न किसी देवता का पूजन करती । इस कारण ब्राहमण देवता बहुत दुखी रहते थे ।

भगवान की कृपा से ब्राहमण के यहां एक कन्या उत्पन्न हु‌ई । कन्या बड़ी होने लगी । प्रातः स्नान करके वह भगवान विष्णु का जप करती । वृहस्पतिवार का व्रत भी करने लगी । पूजा पाठ समाप्त कर पाठशाला जाती तो अपनी मुट्ठी में जौ भरके ले जाती और पाठशाला के मार्ग में डालती जाती । लौटते समय वही जौ स्वर्ण के हो जाते तो उनको बीनकर घर ले आती । एक दिन वह बालिका सूप में उन सोने के जौ को फटककर साफ कर रही थी कि तभी उसकी मां ने देख लिया और कहा, कि हे बेटी । सोने के जौ को फटकने के लिये सोने का सूप भी तो होना चाहिये ।

दूसरे दिन गुरुवार था । कन्या ने व्रत रखा और वृहस्पतिदेव से सोने का सूप देने की प्रार्थना की । वृहस्पतिदेव ने उसकी प्रार्थना स्वीकार कर ली । रोजाना की तरह वह कन्या जौ फैलाती हु‌ई पाठशाला चली ग‌ई । पाठशाला से लौटकर जब वह जौ बीन रही थी तो वृहस्पतिदेव की कृपा से उसे सोने का सूप मिला । उसे वह घर ले आ‌ई और उससे जौ साफ करने लगी । परन्तु उसकी मां का वही ढंग रहा ।

एक दिन की बात है । कन्य सोने के सूप में जब जौ साफ कर रही थी, उस समय उस नगर का राजकुमार वहां से निकला । कन्या के रुप और कार्य को देखकर वह उस पर मोहित हो गया । राजमहल आकर वह भोजन तथा जल त्यागकर उदास होकर लेट गया ।

राजा को जब राजकुमार द्घारा अन्न-जल त्यागने का समाचार ज्ञात हु‌आ तो अपने मंत्रियों के साथ वह अपने पुत्र के पास गया और कारण पूछा । राजकुमार ने राजा को उस लड़की के घर का पता भी बता दिया । मंत्री उस लड़की के घर गया । मंत्री ने ब्राहमण के समक्ष राजा की ओर से निवेदन किया । कुछ ही दिन बाद ब्राहमण की कन्या का विवाह राजकुमार के साथ सम्पन्न हो गाया ।

कन्या के घर से जाते ही ब्राहमण के घर में पहले की भांति गरीबी का निवास हो गया । एक दिन दुखी होकर ब्राहमण अपनी पुत्री से मिलने गये । बेटी ने पिता की अवस्था को देखा और अपनी माँ का हाल पूछा ब्राहमण ने सभी हाल कह सुनाया । कन्या ने बहुत-सा धन देकर अपने पिता को विदा कर दिया । लेकिन कुछ दिन बाद फिर वही हाल हो गया । ब्राहमण फिर अपनी कन्या के यहां गया और सभी हाल कहातो पुत्री बोली, हे पिताजी । आप माताजी को यहाँ लिवा ला‌ओ । मैं उन्हें वह विधि बता दूंगी, जिससे गरीबी दूर हो जा‌ए । ब्राहमण देवता अपनी स्त्री को साथ लेकर अपनी पुत्री के पास राजमहल पहुंचे तो पुत्री अपनी मां को समझाने लगी, हे मां, तुम प्रातःकाल स्नानादि करके विष्णु भगवन का पूजन करो तो सब दरिद्रता दूर हो जा‌एगी । परन्तु उसकी मां ने उसकी एक भी बात नहीं मानी । वह प्रातःकाल उठकर अपनी पुत्री की बची झूठन को खा लेती थी ।

एक दिन उसकी पुत्री को बहुत गुस्सा आया, उसने अपनी माँ को एक कोठरी में बंद कर दिया । प्रातः उसे स्नानादि कराके पूजा-पाठ करवाया तो उसकी माँ की बुद्घि ठीक हो ग‌ई।

इसके बाद वह नियम से पूजा पाठ करने लगी और प्रत्येक वृहस्पतिवार को व्रत करने लगी । इस व्रत के प्रभाव से मृत्यु के बाद वह स्वर्ग को ग‌ई । वह ब्राहमण भी सुखपूर्वक इस लोक का सुख भोगकर स्वर्ग को प्राप्त हु‌आ । इस तरह कहानी कहकर साधु बने देवता वहाँ से लोप हो गये ।

धीरे-धीरे समय व्यतीत होने पर फिर वृहस्पतिवार का दिन आया । राजा जंगल से लकड़ी काटकर शहर में बेचने गया । उसे उस दिन और दिनों से अधिक धन मिला । राजा ने चना, गुड़ आदि लाकर वृहस्पतिवार का व्रत किया । उस दिन से उसके सभी क्लेश दूर हु‌ए । परन्तु जब अगले गुरुवार का दिन आया तो वह वृहस्पतिवार का व्रत करना भूल गया । इस कारण वृहस्पति भगवान नाराज हो ग‌ए ।

उस दिन उस नगर के राजा ने विशाल यज्ञ का आयोजन किया था तथा अपने समस्त राज्य में घोषणा करवा दी कि सभी मेरे यहां भोजन करने आवें । किसी के घर चूल्हा न जले । इस आज्ञा को जो न मानेगा उसको फांसी दे दी जा‌एगी ।

राजा की आज्ञानुसार राज्य के सभी वासी राजा के भोज में सम्मिलित हु‌ए लेकिन लकड़हारा कुछ देर से पहुंचा, इसलिये राजा उसको अपने साथ महल में ले ग‌ए । जब राजा लकड़हारे को भोजन करा रहे थे तो रानी की दृष्टि उस खूंटी पर पड़ी, जिस पर उसका हारलटका हु‌आ था । उसे हार खूंटी पर लटका दिखा‌ई नहीं दिया । रानी को निश्चय हो गया कि मेरा हार इस लकड़हारे ने चुरा लिया है । उसी समय सैनिक बुलवाकर उसको जेल में डलवा दिया ।

लकड़हारा जेल में विचार करने लगा कि न जाने कौन से पूर्वजन्म के कर्म से मुझे यह दुख प्राप्त हु‌आ है और जंगल में मिले साधु को याद करने लगा । तत्काल वृहस्पतिदेव साधु के रुप में प्रकट हो ग‌ए और कहने लगे, अरे मूर्ख । तूने वृहस्पति देवता की कथा नहीं की, उसी कारण तुझे यह दुख प्राप्त हु‌आ हैं । अब चिन्ता मत कर । वृहस्पतिवार के दिन जेलखाने के दरवाजे पर तुझे चार पैसे पड़े मिलेंगे, उनसे तू वृहस्पतिवार की पूजा करना तो तेर सभी कष्ट दूर हो जायेंगे ।

अगले वृहस्पतिवार उसे जेल के द्घार पर चार पैसे मिले । राजा ने पूजा का सामान मंगवाकर कथा कही और प्रसाद बाँटा । उसी रात्रि में वृहस्पतिदेव ने उस नगर के राजा को स्वप्न में कहा, हे राजा । तूने जिसे जेल में बंद किया है, उसे कल छोड़ देना । वह निर्दोष है । राजा प्रातःकाल उठा और खूंटी पर हार टंगा देखकर लकड़हारे को बुलाकर क्षमा मांगी तथा राजा के योग्य सुन्दर वस्त्र-आभूषण भेंट कर उसे विदा किया ।

गुरुदेव की आज्ञानुसार राजा अपने नगर को चल दिया । राजा जब नगर के निकट पहुँचा तो उसे बड़ा ही आश्चर्य हु‌आ । नगर में पहले से अधिक बाग, तालाब और कु‌एं तथा बहुत-सी धर्मशाला‌एं, मंदिर आदि बने हु‌ए थे । राजा ने पूछा कि यह किसका बाग और धर्मशाला है । तब नगर के सब लोग कहने लगे कि यह सब रानी और दासी द्घारा बनवाये ग‌ए है । राजा को आश्चर्य हु‌आ और गुस्सा भी आया कि उसकी अनुपस्थिति में रानी के पास धन कहां से आया होगाl|

जब रानी ने यह खबर सुनी कि राजा आ रहे है तो उसने अपनी दासी से कहा, हे दासी । देख, राजा हमको कितनी बुरी हालत में छोड़ गये थे । वह हमारी ऐसी हालत देखकर लौट न जा‌एं, इसलिये तू दरवाजे पर खड़ी हो जा । रानी की आज्ञानुसार दासी दरवाजे पर खड़ी हो ग‌ई और जब राजा आ‌ए तो उन्हें अपने साथ महल में लिवा ला‌ई । तब राजा ने क्रोध करके अपनी तलवार निकाली और पूछने लगा, बता‌ओ, यह धन तुम्हें कैसे प्राप्त हु‌आ है । तब रानी ने सारी कथा कह सुना‌ई ।

राजा ने निश्चय किया कि मैं रोजाना दिन में तीन बार कहानी कहा करुंगा और रोज व्रत किया करुंगा । अब हर समय राजा के दुपट्टे में चने की दाल बंधी रहती तथा दिन में तीन बार कथा कहता ।

एक रोज राजा ने विचार किया कि चलो अपनी बहन के यहां हो आ‌ऊं । इस तरह का निश्चय कर राजा घोड़े पर सवार हो अपनी बहन के यहां चल दिया । मार्ग में उसने देखा कि कुछ आदमी एक मुर्दे को लिये जा रहे है । उन्हें रोककर राजा कहने लगा, अरे भा‌इयो । मेरी वृहस्पतिवार की कथा सुन लो । वे बोले, लो, हमारा तो आदमी मर गया है, इसको अपनी कथा की पड़ी है । परन्तु कुछ आदमी बोले, अच्छा कहो, हम तुम्हारी कथा भी सुनेंगें । राजा ने दाल निकाली और कथा कहनी शुरु कर दी । जब कथा आधी हु‌ई तो मुर्दा हिलने लगा और जब कथा समाप्त हु‌ई तो राम-राम करके वह मुर्दा खड़ा हो गया।

राजा आगे बढ़ा । उसे चलते-चलते शाम हो ग‌ई । आगे मार्ग में उसे एक किसान खेत में हल चलाता मिला । राजा ने उससे कथा सुनने का आग्रह किया, लेकिन वह नहीं माना ।

राजा आगे चल पड़ा । राजा के हटते ही बैल पछाड़ खाकर गिर ग‌ए तथा किसान के पेट में बहुत जो रसे द्रर्द होने लगा ।

उसी समय किसान की मां रोटी लेकर आ‌ई । उसने जब देखा तो अपने पुत्र से सब हाल पूछा । बेटे ने सभी हाल बता दिया । बुढ़िया दौड़-दौड़ी उस घुड़सवार के पास पहुँची और उससे बोली, मैं तेरी कथा सुनूंगी, तू अपनी कथा मेरे खेत पर ही चलकर कहना । राजा ने लौटकर बुढ़िया के खेत पर जाकर कथा कही, जिसके सुनते ही बैल खड़े हो गये तथा किसान के पेट का दर्द भी बन्द हो गया ।

राजा अपनी बहन के घर पहुंच गया । बहन ने भा‌ई की खूब मेहमानी की । दूसरे रोज प्रातःकाल राजा जागा तो वह देखने लगा कि सब लोग भोजन कर रहे है । राजा ने अपनी बहन से जब पूछा, ऐसा को‌ई मनुष्य है, जिसने भोजन नहीं किया हो । जो मेरी वृहस्पतिवार की कथा सुन ले । बहन बोली, हे भैया यह देश ऐसा ही है यहाँ लोग पहले भोजन करते है, बाद में को‌ई‌अन्य काम करते है । फिर वह एक कुम्हार के घर ग‌ई, जिसका लड़का बीमार था । उसे मालूम हु‌आ कि उसके यहां तीन दिन से किसीने भोजन नहीं किया है । रानी ने अपने भा‌ई की कथा सुनने के लिये कुम्हार से कहा । वह तैयार हो गया । राजा ने जाकर वृहस्पतिवार की कथा कही । जिसको सुनकर उसका लड़का ठीक हो गया । अब तो राजा को प्रशंसा होने लगी । एक दिन राजा ने अपनी बहन से कहा, हे बहन । मैं अब अपने घर जा‌उंगा, तुम भी तैयार हो जा‌ओ । राजा की बहन ने अपनी सास से अपने भा‌ई के साथ जाने की आज्ञा मांगी । सास बोली हां चली जा मगर अपने लड़कों को मत ले जाना, क्योंकि तेरे भा‌ई के को‌ई संतान नहीं होती है । बहन ने अपने भा‌ई से कहा, हे भ‌इया । मैं तो चलूंगी मगर को‌ई बालक नहीं जायेगा । अपनी बहन को भी छोड़कर दुखी मन से राजा अपने नगर को लौट आया । राजा ने अपनी रानी से सारी कथा बता‌ई और बिना भोजन किये वह शय्या पर लेट गया । रानी बोली, हे प्रभो । वृहस्पतिदेव ने हमें सब कुछ दिया है, वे हमें संतान अवश्य देंगें । उसी रात वृहस्पतिदेव ने राजा को स्वप्न में कहा, हे राजा । उठ, सभी सोच त्याग दे । तेरी रानी गर्भवती है । राजा को यह जानकर बड़ी खुशी हु‌ई । नवें महीन रानी के गर्भ से एक सुंदर पुत्र पैदा हु‌आ । तब राजा बोला, हे रानी । स्त्री बिना भोजन के रह सकती है, परन्तु बिना कहे नहीं रह सकती । जब मेरी बहन आये तो तुम उससे कुछ मत कहना । रानी ने हां कर दी । जब राजा की बहन ने यह शुभ समाचार सुना तो वह बहुत खुश हु‌ई तथा बधा‌ई लेकर अपने भा‌ई के यहां आ‌ई । रानी ने तब उसे आने का उलाहना दिया, जब भा‌ई अपने साथ ला रहे थे, तब टाल ग‌ई । उनके साथ न आ‌ई और आज अपने आप ही भागी-भागी बिना बुला‌ए आ ग‌ई । तो राजा की बहन बोली, भा‌ई । मैं इस प्रकार न कहती तो तुम्हारे घर औलाद कैसे होती ।

वृहस्पतिदेव सभी कामना‌एं पूर्ण करते है । जो सदभावनापूर्वक वृहस्पतिवार का व्रत करता है एवं कथा पढ़ता है अथवा सुनता है और दूसरों को सुनाता है, वृहस्पतिदेव उसकी सभी मनोकामना‌एं पूर्ण करते है, उनकी सदैव रक्षा करते है ।

जो संसार में सदभावना से गुरुदेव का पूजन एवं व्रत सच्चे हृदय से करते है, उनकी सभी मनकामना‌एं वैसे ही पूर्ण होती है, जैसी सच्ची भावना से रानी और राजा ने वृहस्पतिदेव की कथा का गुणगान किया, तो उनकी सभी इच्छा‌एं वृहस्पतिदेव जी ने पूर्ण की । अनजाने में भी वृहस्पतिदेव की उपेक्षा न करें । ऐसा करने से सुख-शांति नष्ट हो जाती है । इसलिये सबको कथा सुनने के बाद प्रसाद लेकर जाना चाहिये । हृदय से उनका मनन करते हुये जयकारा बोलना चाहिये ।

॥ इति श्री वृहस्पतिवार व्रत कथा ॥

गुरुवार को बृहस्पति भगवान का व्रत रखने या कथा कहने या सुनने से घर में हमेशा सुख-संपत्ति की बहार रहती है.।

आरती श्री बृहस्पति देवा

ॐ जय बृहस्पति देवा, जय बृहस्पति देवा।

छिन-छिन भोग लगाऊं, कदली फल मेवा।।

ॐ जय बृहस्पति देवा।।

तुम पूर्ण परमात्मा, तुम अंतर्यामी।

जगतपिता जगदीश्वर, तुम सबके स्वामी।।

ॐ जय बृहस्पति देवा।।

चरणामृत निज निर्मल, सब पातक हर्ता।

सकल मनोरथ दायक, कृपा करो भर्ता।।

ॐ जय बृहस्पति देवा।।

तन, मन, धन अर्पण कर, जो जन शरण पड़े।

प्रभु प्रकट तब होकर, आकर द्वार खड़े।।

ॐ जय बृहस्पति देवा।।

दीनदयाल दयानिधि, भक्तन हितकारी।

पाप दोष सब हर्ता, भव बंधन हारी।।

ॐ जय बृहस्पति देवा।।

सकल मनोरथ दायक, सब संशय तारो।

विषय विकार मिटाओ, संतन सुखकारी।।

ॐ जय बृहस्पति देवा।।

जो कोई आरती तेरी प्रेम सहित गावे

जेष्टानंद बंद सो-सो निश्चय पावे।।

ॐ जय बृहस्पति देवा।।

🙏इति श्री व्रत कथा संपूर्णम 🙏

Best Astrology Books

Best Astrology Books According to your Expertise: Unlock the Secrets of the Stars

Best Astrology Books According to Your Expertise: Unlock the Secrets of the Stars

Best Astrology Books
Best Astrology Books according to your expertise

Introduction

Astrology is an ancient practice that has intrigued and captivated people for centuries. It offers insights into personality traits, relationships, and even future events by interpreting the positions and movements of celestial bodies. Whether you’re a beginner seeking an introduction to astrology or an experienced enthusiast looking to expand your knowledge, this article will guide you through the best astrology books according to different levels of expertise.

Table of Contents

  1. Understanding Astrology Basics 1.1 What is Astrology? 1.2 How Does Astrology Work?
  2. Beginner’s Astrology Books 2.1 “The Only Astrology Book You’ll Ever Need” by Joanna Martine Woolfolk 2.2 “Astrology for Dummies” by Rae Orion
  3. Intermediate Astrology Books 3.1 “The Inner Sky” by Steven Forrest 3.2 “Astrology, Psychology, and the Four Elements” by Stephen Arroyo
  4. Advanced Astrology Books 4.1 “The Astrology of Fate” by Liz Greene 4.2 “The Twelve Houses” by Howard Sasportas
  5. Specialized Astrology Books 5.1 “Astrology and Relationships” by David Pond 5.2 “Medical Astrology: A Guide to Planetary Pathology” by Judith Hill
  6. Conclusion
  7. FAQs

1. Understanding Astrology Basics

1.1 What is Astrology?

Astrology is the belief that there is a correlation between the positions and movements of celestial bodies and events happening on Earth. It is based on the idea that the universe is interconnected, and each planet’s placement at the time of a person’s birth can influence their personality and life path.

1.2 How Does Astrology Work?

Astrology works by analyzing an individual’s birth chart, also known as a horoscope, which is a snapshot of the positions of the planets at the exact moment of their birth. Astrologers interpret these planetary placements to provide insights into various aspects of a person’s life, such as personality traits, career prospects, and relationships.

2. Beginner’s Astrology Books

2.1 “Jyotish Ratnakar, by Devkinandan Singh https://amzn.to/3NEfSHy

As the title suggests, this book serves as an excellent introduction to astrology for beginners. It covers the basics, including zodiac signs, birth charts, and planetary influences. Woolfolk’s writing style is engaging and easy to understand, making it accessible to those new to the subject.

Click to Buy it from Amazon :-https://amzn.to/3NEfSHy

2.2 “Phalit Sarovar” by  Raghunandan Prasad Gaur https://amzn.to/44dyHHb

If you prefer a book that breaks down complex concepts into simple terms, “Phalit Sarovar” is a perfect choice. It covers the fundamentals of astrology, including the zodiac signs, planetary influences, and birth charts. The book also provides practical tips for applying astrology to everyday life.

Click to Buy it from Amazon:-https://amzn.to/44dyHHb

3. Intermediate Astrology Books

3.1 “Brihat Parashar Hora Shastram in 2-volume, By:-Suresh chandra mishra https://amzn.to/3CCZMHR

“The Inner Sky” delves deeper into astrology, exploring the psychological and spiritual dimensions of the subject. This book is a encyclopedia which covers all astrological insights with personal anecdotes, making it a compelling read for those seeking a more profound understanding of themselves and others.

Click to buy it from Amazon:-https://amzn.to/3CCZMHR

3.2 “Bhrigu Samhita” by Dr SuryaKanta Jha https://amzn.to/42RhEJR

This book bridges the gap between astrology and psychology, exploring how the four elements (fire, earth, air, and water) correspond to different personality traits and psychological patterns. Arroyo’s insightful analysis provides a comprehensive understanding of human behavior and helps readers deepen their astrological interpretations.

Click to buy it from Amazon:-https://amzn.to/42RhEJR

4. Advanced Astrology Books

4.1 “Uttara Kalamrita” by Kalidas https://amzn.to/3Jp2Nzr

For advanced astrologers seeking a more profound exploration of astrology, “Uttara Kalamrita” is a must-read. it delves into the deeper layers of astrological symbolism and examines the concept of fate and free will. This thought-provoking book challenges traditional perspectives and offers fresh insights into the complexities of astrology. A rare work attributed to Kalidasa. It provides an exhaustive list of the significators of houses and planets. It offers new avenues for the yoga karakas for each lagna and for the solar return charts. There are remarkable guidelines regarding the major and minor periods of Saturn,Venus, Jupiter, Mars and the like. It is a precious work not to be missed. The text is based on Parasara and I aimini and it is substantiated by the author’s 40 years own experience. A rare and invaluable treasure house of astrological lore. The present edition is enriched by the Birth Charts and by the experiences of the translator covering half a century.

Click to buy it from Amazon:- https://amzn.to/3Jp2Nzr

4.2 “Jatakaparijata” in two volume by Gopesh Kumar Ojha https://amzn.to/42OlOSO

“The Jatak Parijat” is a comprehensive guide to understanding the significance of each astrological house and its influence on different areas of life. It explores the interplay between the planets and the houses, providing invaluable insights into interpreting birth charts. This book is an essential resource for those ready to delve into the intricacies of astrology.

Click to buy it from Amazon:- Part-1 https://amzn.to/42OlOSO ,    Part-2 https://amzn.to/46d2pxw

5. Specialized Astrology Books

5.1 “Laghu Parashari” by Suresh Chandr Mishr https://amzn.to/3Jpv8FM

Laghu Parashari, also known as Jataka Chandrika, is an important treatise on Vimshottari dasha system and is based on Bṛhat Parāśara Horāśāstra. Written in Sanskrit in the usual Sloka format, it consists of forty-two verses divided into five chapters. Thus, it is a brief but an important treatise on predictive part of Hindu astrology whose authorship is not known even though it is presumed that it was written by ardent followers of Parashara. It contains all the fundamental principles on which the Parashari system is based. It is widely relied upon by the exponents of Hindu astrology and a text that is frequently cited.

Click to buy it from Amazon:- https://amzn.to/3Jpv8FM

5.2 “Phaldeepika (Bhavartha Bodhini)” by Gopesh Kumar Ojha  https://amzn.to/44dD1Gp

This is one of the best books on Predictive Astrology. It includes the essence of Parashar, Jaimini and many more masters. Four hundred and fifty Yogas of Bhavartha, Ratnakar of Shri Ramanuja have been added to befit the title Phaldeepika, Bhavartha Bodhini. The 28 chapters in the book cover various topics: the characteristics, house divisions, strength of planets, career, various yogas, raja yogas, marriage, children, longevity, periodic influence of planets, the effect of transits and ashtakvargas. The 11th chapter exclusively deals with the nativity of women. The 22nd chapter gives the interpretations and calculation of the kalachakra dashas. This English edition also includes many horoscopes, tables and a glossary of Sanskrit and Hindi words. The language is easy to understand and even the beginners after studying this book for a few months will be able to arrive at the right interpretations and timing of events.

Click to buy it from Amazon:- https://amzn.to/46bG6IF

Conclusion

Astrology is a captivating and multidimensional field that offers profound insights into human nature and the interconnectedness of the universe. By exploring the best astrology books according to different levels of expertise, you can deepen your understanding and unlock the secrets of the stars. Whether you’re a beginner, intermediate learner, or advanced astrologer, these books provide invaluable knowledge and guidance for your astrological journey.

Unlock the wisdom of the cosmos, discover your unique astrological path, and uncover the hidden meanings behind the celestial dance.

FAQs

  1. Q: Can I learn astrology on my own? A: Absolutely! With the right resources and dedication, you can learn astrology independently. Start with beginner-friendly books and gradually expand your knowledge.
  2. Q: Are astrology books useful for professional astrologers? A: Yes, astrology books are beneficial for both beginners and professionals. They offer different perspectives, advanced techniques, and specialized knowledge to deepen your astrological practice.
  3. Q: Can astrology predict the future? A: Astrology provides insights into potential trends and influences but does not predict the future with certainty. It is a tool for self-reflection and understanding rather than a crystal ball.
  4. Q: Are there any online resources for learning astrology? A: Yes, there are numerous websites, forums, and online courses dedicated to astrology. These resources offer a wealth of information, interactive tools, and opportunities for discussions with fellow enthusiasts.
  5. Q: How can I incorporate astrology into my daily life? A: You can incorporate astrology into your daily life by observing planetary transits, reflecting on your birth chart, and exploring astrological themes in your personal relationships, career choices, and self-development.
error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content