Astrology

Horoscope Today: May 06 2023॥Aaj Ka Rashifal 06 May 2023

Shanidev Maharaj

Aaj Ka Rashifal 06 May 2023

आज का हिन्दू पंचांग

दिनांक – 06 मई 2023

दिन – शनिवार

विक्रम संवत् – 2080

शक संवत् – 1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – ग्रीष्म

मास – ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र में वैशाख)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – प्रतिपदा रात्रि 09:52 तक तत्पश्चात द्वितीया

नक्षत्रविशाखा रात्रि 09:13 तक तत्पश्चात अनुराधा

योग – व्यतिपात सुबह 07:31 तक तत्पश्चात वरियान

राहु काल – सुबह 09:20 से 10:58 तक

सूर्योदय – 06:04

सूर्यास्त – 07:09

दिशा शूल – पूर्व दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:36 से 05:20 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:14 से 12:58 तक

आज का राशिफल

मेष Aries Horoscope Today: 06/05/2023

आज का दिन नौकरी पेशाओ के लिए उत्तम रहेगा अधूरे कार्य पूर्ण होने से कार्य क्षेत्र पर प्रशंसा होगी नए अधिकार भी मिल सकते है। मध्यान के समय दौड़धूप करनी पड़ेगी लेकिन इसी से भविष्य की योजनाएं बलवती बनेंगी। परन्तु आज कारोबारी जातक किसी कार्य को लेकर दिन भर दुविधा की स्थिति में रह सकते है। पिता अथवा किसी निकटस्थ के सहयोग से दुविधा से मुक्ति मिलेगी धन लाभ कार्य मे विलम्ब के कारण आगे के लिए टलेगा आज भी आवश्यकता अनुसार हो ही जायेगा। पारिवारिक जन बेवजह जिद पर अड़ेंगे जिससे असुविधा महसूस करेंगे परन्तु निकट भविष्य में यही आनंद का कारण बनेगी। पड़ोसियों से मेलजोल बढेगा फिर भी घर के भेद ना दें बदनामी हो सकती है। महिलाओ के सहयोग से घर की सुख शांति बनी रहेगी।

वृष Taurus Horoscope Today: 06/05/2023

अपना ध्यान अनर्गल विषयो को छोड़ आवश्यक कार्यो पर एकाग्र करने का प्रयास करें अन्यथा जहाँ लाभ होना है वहां हानि मिलेगी। मन में अन्य उच्चस्तरीय लोगो की बराबरी करने की चाहत रहेगी वासनाओ में भी भटकेगा इनमे अधिक रुचि रहने के कारण धन खर्च की परवाह नहीं करेंगे। धन लाभ स्वयं की लापरवाही के चलते आगे के लिए टलेगा। व्यवसाय में निवेश आज ना ही करे आगे परिस्थितियां बाधक बनने से फंस सकता है। स्वयं अथवा परिजन की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं की अनदेखी आगे भारी पड़ सकती है। परिवार की अनदेखी करेंगे लेकिन अन्य लोगो की समस्या सुलझाने के लिए तत्परता दिखाएंगे इस कारण घर मे खींच-तान रह सकती है। विवेकी व्यवहार अपनाए बेवजह की परेशानी से बचेंगे।

मिथुन Gemini Horoscope Today: 06/05/2023

आज के दिन आप अपने मतलब से ही व्यवहार करेंगे जिस जगह से कोई लाभ नजर नही आएगा उसके प्रति लापरवाही करेंगे लेकिन जहां से लाभ की संभावना दिखेगी वहां जल्दबाजी में करने का प्रयास करेंगे जिससे कुछ ना कुछ गड़बड़ होगी। कार्य क्षेत्र पर आप बदलाव लाने का प्रयास करेंगे परन्तु इससे आपकी पुरानी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है जो की निकट भविष्य में आर्थिक कमी का कारण बनेगी। आज किसी के बात ना मानने पर क्रोध आने से प्रेम सम्बन्धो में खटास आएगी इसलिए धैर्य रखने का प्रयास करें। आध्यात्म के प्रति निष्ठा कम ही रहेगी। भोगो में रुचि के कारण शांति नहीं मिल सकेगी। कुछ समय महत्त्वपूर्ण कागजी कार्यवाही में व्यतीत होगा किसी महत्त्वपूर्ण कागजात के गुम अथवा मिकने में विलंब होने से दुविधा में रहेंगे। पारिवारिक वातावरण आपके व्यवहार पर केंद्रित रहेगा। सेहत संबंधित शिकायत कम ही रहेगी।

कर्क Cancer Horoscope Today: 06/05/2023

आज दिन का पहला भाग अशान्त रहेगा। पुरानी घरेलु उलझनों के कारण आज भी मन विचलित रहेगा। जिससे दैनिक कार्यो में चाह कर भी उत्साह नहीं दिखा पाएंगे। मध्यान के आस पास परिवार में किसी महिला के कारण ग़लतफ़हमी से विवाद हो सकता है। सन्तानो का व्यवहार विपरीत रहेगा। परन्तु दोपहर के बाद का समय कार्य क्षेत्र से लाभ दिला सकता है इसके लिए नौकरी एवं व्यवसाय को पूरा समय देना आवश्यक है। कार्य क्षेत्र पर हास्य के अवसर मिलने से मन को राहत मिलेगी। धन लाभ अकस्मात होने से अधूरे कार्य पूर्ण कर सकेंगे लेकिन किसी की आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक सहायता ना कर पाने का दुख भी होगा। आज मित्रो अथवा अन्य कारणों से यात्रा की योजना बनेगी लेकिन अभी दो दिन पर्यटन यथा संभव टालने का प्रयास करें दुर्घटना हो सकती है।

सिंह Leo Horoscope Today: 06/05/2023

आज का दिन आपके लिए धनदायक रहेगा सेहत प्रातःकाल के समय थोड़ी से नरम होगी लेकिन दिनचर्या में बाधा नही पहुचेगी। आज क्रय-विक्रय के व्यवसाय अथवा शेयर सट्टे में निवेश से निश्चित धन लाभ होगा। अन्य व्यवसाय में भी नए अनुबंध मिलने की सम्भवना रहेगी परन्तु नए व्यवसाय का आरम्भ अभी ना करें। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी साथ ही धन की उगाही भी कर पाएंगे। नौकरी पेशा जातको की कार्य क्षेत्र पर कठिन दिनचर्या रहेगी किसी सहयोगी के हिस्से का कार्य आपको करना पड़ेगा। धार्मिक कृत्यों विशेषकर ज्योतिषीय उपायो में विश्वास करेंगे लेकिन खर्च नही करेंगे। दाम्पत्य जीवन में नोकझोंक के बाद खुशियां बढ़ेंगी शुभसमाचार की प्राप्ति होगी। विरोधीयो सडयंत्र रचेंगे लेकिन असफल होंगे।

कन्या Virgo Horoscope Today: 06/05/2023

आज आप अपने किये सभी कार्यो में संतोष रखेंगे इसका मुख्य कारण परिस्थिति अनुसार स्वयं को ना ढालपाना रहेगा। पारिवारिक सदस्य आरम्भ में आपका विरोध करेंगे लेकिन समझाने के बाद आपके निर्णयों के समर्थन करेंगे। विशेषकर महिलाएं परिवार में अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाएंगी धन सम्बंधित समस्याओं को सुलझाने में भी आर्थिक सहयोग करेंगी। आप लाभ-हानि के चक्कर में ज्यादा नहीं पड़ेंगे लेकिन देखा देखी में सुखोपभोग की मानसिकता अवश्य रहेगी। पुराने स्नेहीजन से आनंददायक भेंट रहेगी। पड़ोसियों से किसी कारण बहस हो सकती है जिसका परिणाम बाद में गंभीर हो सकता है। सरकारी कार्य करने के लिए किसी की सहायता आवश्यक रहेगी फिर भी अधूरे ही रह जाएंगे। धन लाभ प्रयास करने पर होगा लेकिन आशा से कम। सेहत थोड़ी बहुत ढीली रहेगी लापरवाही करने पर अकस्मात बिगड़ सकती है।

तुला Libra Horoscope Today: 06/05/2023

आज के दिन आप अपने आप मे ही मस्त रहेंगे। इस कारण घर एवं बाहर का वातावरण असामान्य बनेगा। या तो किसी कार्य में प्रतिक्रिया देंगे नही देंगे तो हर कार्य में मीन मेख निकालने पर परिजन एवं सहकर्मियो को अखरेगा। व्यापार में लाभ की संभावनाएं तो रहेंगी परन्तु आपकी व्यवहार शून्यता के चलते आर्थिक लाभ विलम्ब से होगा अथवा निरस्त भी हो सकता है। परिवार के बुजुर्ग लोग आपकी उदार वृति को समझ आज शांत ही रहेंगे। नौकरी पेशा जातक कार्यो को जल्द पूर्ण करने के कारण गलती कर सकते है। सामजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में आपका योगदान बढ़ने से सम्मान मिलेगा। संताने जिद्दी व्यवहार करेंगी इच्छा पूर्ति ना करने पर अशांति फैलाएंगी निकट भविष्य में खर्च कराकर ही मानेंगी। सेहत थोड़ी बहुत थकान व कमर दर्द को छोड़ सामान्य बनी रहेगी।

वृश्चिक Scorpio Horoscope Today: 06/05/2023

आज के दिन परिस्थितियां बीते दिन से अधिक विकट रहने वाली है। नौकरी अथवा व्यवसाय में छोटी गलती के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है इसलिये सहकर्मी अथवा नौकरों के ऊपर आश्रित ना रहें जितना संभव हो स्वयं की देखरेख में कार्य संपंन्न करवाये। सेहत में भी उतार चढ़ाव आने से कार्य प्रभावित हो सकते है उदर शूल अथवा अन्य पेट सम्बंधित व्याधि के कारण असहजता बनेगी। महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक सजग रहेंगी फिर भी अपने कार्यो में असंतोष ही होगा। सरकारी एवं जमीनी कार्य आगे के लिए टलेंगे जिससे समय एवं धन नष्ट होगा। लोग आपके नरम स्वभाव का फायदा उठायेंगे उधार के कारण मान भंग की स्थिति बन सकती है। गृहस्थ जीवन में थोड़ी बहस होगी परन्तु शांति बनी रहेगी।

धनु Sagittarius Horoscope Today: 06/05/2023

आज आपको कार्य क्षेत्र पर कई व्यवधानों का सामना करना पड़ सकता है। परन्तु आत्मविश्वास बनाये रखें सोची योजनाएं अवश्य पूरी होंगी। प्रातःकाल कोई कार्य अकस्मात आने से दैनिक कार्य थोड़े विलम्ब से शुरू होने के कारण पूर्ण होने में भी विलम्ब होगा आर्थिक मामले भी इस वजह से प्रभावित हो सकते है। विपरीत लिंगीय व्यक्ति के प्रति अधिक आकर्षण बेवजह परेशानी का कारण बनेगा। प्रेम प्रसंगों में किसी ग़लतफ़हमी के कारण अचानक दूरी आ सकती है। धन सम्बंधित व्यवहारों के कारण असहजता रहेगी। नौकरी पेशा जातक भी कार्य स्थल पर असुरक्षित अनुभव करेंगे। अधिकारी वर्ग अकारण भी क्रोध कर सकते है। आज पेट अथवा अन्य शरीर के अंग में लंबी बीमारी हो सकती है। धन अथवा किसी आवश्यक कार्य मे टाल मटोल करने पर घर का माहौल थोड़ा अशांत व असंतुष्ट बनेगा।

मकर Capricon Horoscope Today: 06/05/2023

आज के दिन लाभ की संभावना बनते बनते अनिर्णय की स्थिति के कारण बिगड़ सकती है कोई भी कार्य घरेलू हो या व्यवसायिक हाथ मे लेंगे शीघ्र परिणाम ना मिलता देख बीच मे छोड़ देंगे। आज सफलता पाने के लिए अधिक दृढ़ निश्चय एवं मन को एकाग्रचित और धैर्य भी रखना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी अतिरिक्त प्रलोभन देकर आपके बनते कार्य को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे फिर धन लाभ दैनिक खर्च लायक हो जाएगा। आज आपकी महात्त्वकांक्षाएँ भी अधिक रहेगी मध्यान तक पूरी ना होने पर मन मे संताप होगा प्रयास करते रहे संध्या तक किसी न किसी मे सफलता अवश्य मिलेगी। परिजन का व्यवहार अनुकूल रहेगा महत्त्वपूर्ण कार्यो में मार्गदर्शन भी मिलेगा परन्तु आप इसकी अनदेखी करेंगे घर के छोटे लोगो से आज विशेष स्नेह रहेगा। सेहत में विकार बनने पर भी इन्हें जल्दी से प्रकट नही करेंगे।

कुंभ Aquarius Horoscope Today: 06/05/2023

आज का दिन मंगलदायक रहेगा। धर्म-कर्म में रूचि रहेगी धार्मिक यात्रा अथवा दान-पुण्य के अवसर मिलेंगे लेकिन मन से स्वार्थ की भावना नही निकलेगी। व्यावसायिक क्षेत्र पर विलम्ब के कारण शीघ्र धन देने वाला अनुबंध हाथ से निकल सकता है। आज आलस्य एवं कार्य के प्रति उत्साह की कमी भी रहेगी। घरेलु कार्य की भरमार रहेगी भाग दौड़ के बाद भी इनमे से कुछ अधूरे रह सकते है। सामाजिक क्षेत्र पर उन्नति करेंगे नए लाभ के सम्बन्ध बनाने की कोशिश सफल रहेगी। पारिवारिक वातावरण गरिमामय रहेगा लोग आपके परिवार के आचरण की मिसाल देंगे लेकिन मतलब से ही। संध्या बाद मौज-शौक पर खर्च करेंगे। वायु विकार के कारण जोड़ो अथवा सीने में दर्द

हो सकता है।

मीन Pisces Horoscope Today: 06/05/2023

आज के दिन पूर्व में बरती स्वास्थ्य संबंधित लापरवाही के चलते दिन भर के कारण शारीरिक रूप से शिथिलता रहेगी। प्रातःकाल के समय ध्यान योग का अभ्यास करना शारीरिक एवं मानसिक दृष्टि से अत्यन्त लाभदायक रह सकता है। दिन के आरंभ में प्रत्येक कार्य में पहले लापरवाही दिखाएंगे परन्तु एक बार किसी कार्य को हाथ मे लेने पर उसी में तल्लीन हो जाएंगे। आर्थिक रूप से दिन उलझनों वाला रहेगा धन की आमद जरूर होगी पर आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहेंगे संतुलन बनाना मुश्किल रहेगा। महिलाओं की भी आज जमा पूंजी घरेलू एवं सामाजिक व्यवहारों के ऊपर खर्च हो सकती है। स्वयं एवं परिजनों की सेहत का विशेष ख्याल रखें। बुजुर्गो से सामाजिक व्यवहारों के चलते मतभेद उभरेंगे। संतानो पर अनावश्यक दबाव ना डाले ठंडे तरल पदार्थों के सेवन एवं गहरे जल में जाने से बचें।

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

A Comprehensive Guide to Understanding KP Astrology: Examples and Descriptions

KP Astrology
KP Astrology with Example and Description

1.What is KP astrology?

KP astrology, also known as Krishnamurti Paddhati, is a form of astrology that was developed in the 20th century by late Shri KS Krishnamurti. It is a unique and precise form of astrology that relies on the use of cuspal positions and sub-division of houses. KP astrology is believed to provide highly accurate predictions and insights into various aspects of an individual’s life, including career, marriage, health, and finances.

2. The origins of KP astrology

KP astrology was developed by late Shri KS Krishnamurti, a renowned astrologer from India. He studied various forms of astrology and came to the conclusion that the traditional approach of astrology was too general and lacked precision. He developed the principles of KP astrology based on his research and observations, which he believed provided a more accurate and precise approach to astrology.

3. Key differences between KP astrology and traditional astrology

The main difference between KP astrology and traditional astrology is the approach to the division of houses. In traditional astrology, houses are divided into 12 equal parts, with each house representing a particular aspect of an individual’s life. However, in KP astrology, houses are sub-divided into smaller sections, with each section representing a specific aspect of an individual’s life. This allows for more precise predictions and insights.

4. The principles of KP astrology

4.1. Sub-division of houses

In KP astrology, houses are sub-divided into smaller sections known as sub-divisions. Each sub-division represents a specific aspect of an individual’s life. For example, the 7th house in traditional astrology represents marriage, while in KP astrology, it is sub-divided into smaller sections, with each section representing different aspects of marriage, such as the physical relationship, mental compatibility, and financial stability.

4.2. The concept of cuspal points

Cuspal points are critical points in a horoscope chart that represent the transition between two houses. In KP astrology, cuspal points are used to determine the strength and nature of a planet and its influence on an individual’s life. They are calculated based on the exact time, date, and place of an individual’s birth.

4.3. The use of ruling planets

In KP astrology, each planet is assigned a ruling planet, which determines its strength and influence on an individual’s life. The ruling planet is calculated based on the sub-division of the house in which the planet is located. The ruling planet can change depending on the sub-division, which allows for more precise predictions and insights.

5. The importance of birth time in KP astrology

The accuracy of KP astrology predictions heavily relies on the accuracy of the birth time of an individual. The exact time of birth is necessary to calculate the cuspal points accurately, which are crucial in determining the strength and nature of the planets and their influence on an individual’s life. Even a slight deviation in the birth time can result in significant differences in the predictions.

6. How to read a KP horoscope chart

Reading a KP horoscope chart involves analyzing the positions of planets in the sub-divisions of houses and determining their ruling planets and cuspal points. The placement of ruling planets and cuspal points in specific houses and sub-divisions provides insights into various aspects of an individual’s life. KP astrology also uses various dasha systems, which indicate the time periods in an individual’s life when certain events are likely to occur.

7. The benefits of KP astrology

KP astrology is believed to provide highly accurate and precise predictions and insights into various aspects of an individual’s life. It can be used to gain insights into one’s career, marriage, health, and finances, among other aspects of life. KP astrology is also beneficial for those seeking guidance and clarity in their lives and making informed decisions.

8. Real-life examples of KP astrology predictions

KP astrology has been known to provide accurate predictions in real-life situations. For example, a KP astrologer predicted the outcome of the 2019 Indian general elections accurately, which was a surprise to many. KP astrology has also been used to predict stock market trends, weather patterns, and even the outcome of sports events.

9. Common misconceptions about KP astrology

One common misconception about KP astrology is that it is a superstition or a pseudoscience. However, KP astrology is based on precise mathematical calculations and principles and is not based on blind faith or superstition. Another misconception is that KP astrology can predict the exact date and time of an event, which is not true. KP astrology provides insights into the likelihood and nature of events, but not their exact timing.

10. How to find a KP astrology expert

To find a KP astrology expert, it is essential to do thorough research and find someone with a good reputation and experience. Look for online reviews, recommendations from friends and family, and their credentials and experience. It is also important to ensure that they use accurate birth data and follow the principles of KP astrology. You may contact us https://analystastro.com/contact/

11. Conclusion

KP astrology is a unique and precise form of astrology that provides accurate predictions and insights into various aspects of an individual’s life. Its principles and approach are based on precise mathematical calculations and principles and can provide valuable guidance and clarity in one’s life. By understanding the principles and benefits of KP astrology, one can make informed decisions and gain insights into their life’s various aspects.

12. FAQs

  1. Can KP astrology predict the exact timing of events?

No, KP astrology can provide insights into the likelihood and nature of events, but not their exact timing.

  1. Is KP astrology a superstition or a pseudoscience?

No, KP astrology is based on precise mathematical calculations and principles and is not based on blind faith or superstition.

  1. What are cuspal points in KP astrology?

Cuspal points are critical points in a horoscope chart that represent the transition between two houses. They are crucial in determining the strength and nature of the planets and their influence on an individual’s life.

  1. How accurate is KP astrology?

KP astrology is believed to be highly accurate and precise in its predictions and insights.

  1. How to find a reliable KP astrology expert?

To find a reliable KP astrology expert, it is essential to do thorough research and find someone with a good reputation and experience. Look

for online reviews, recommendations from friends and family, and their credentials and experience. It is also important to ensure that they use accurate birth data and follow the principles of KP astrology.

  1. What is the difference between KP astrology and traditional astrology?

KP astrology is based on the principles of stellar astrology, which focuses on the study of the stars and their influence on an individual’s life. Traditional astrology, on the other hand, is based on the study of the planets and their positions in relation to the twelve zodiac signs.

Special  Offer

If you’re interested in learning more about KP astrology or want to consult with a KP astrology expert, be sure to check out our special offer at https://analystastro.com/contact/

Astrology class|| Vedic astrology|| basics of Astrology #astrologyclasses

Astrology class|| Vedic astrology|| basics of Astrology #astrologyclasses

Class-10 #series #astrologyclass #freeastrologyclass #astrology #jyotish #jyotishsikhe #astro #astrology2023

Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023आज का हिन्दू पंचांग

दिनांक – 24 अप्रैल 2023

दिन – सोमवार

विक्रम संवत् – 2080

शक संवत् – 1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – ग्रीष्म

मास – वैशाख

पक्ष – शुक्ल

तिथि – चतुर्थी सुबह 08:24 तक तत्पश्चात पंचमी

नक्षत्रमृगशिरा रात्रि 02:07 तक तत्पश्चात आर्द्रा

योग – शोभन सुबह 07:49 तक तत्पश्चात अतिगण्ड

राहु काल – सुबह 07:49 से 09:25 तक

सूर्योदय – 06:12

सूर्यास्त – 07:04

दिशा शूल – पूर्व दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:43 से 05:28 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:15 से 01:00 तक

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आर्थिक रूप से दिन बेहतर रहने से आज के दिन आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर सकेंगे पारिवारिक वातावरण भी मनोकामना पूर्ति होने पर उल्लासित रहेगा। व्यवसायी वर्ग आज समय से कार्य पूर्ण नही कर सकेंगे जिस कारण अपमानित होना पड़ेगा। धन को लेकर आज किसी ना किसी से अवश्य कहासुनी होगी फिर भी धैर्य का परिचय दें अन्यथा भविष्य में हानि हो सकती है। महिलाये आज खर्च करने में आगे रहेंगी परन्तु गलत जगह निवेश की संभावना अधिक है देख भाल कर ही कोई वस्तु खरीदे। विद्यार्थ वर्ग को मेहनत करने पर भी आशाजनक परिणाम नही मिल सकेगा। परिवार के बुजुर्ग पुरानी बीमारी से आज अधिक परेशान रहेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आज आप जिस भी कार्य को करने का प्रयत्न करेंगे उसमे आरम्भ में व्यवधान आएंगे लेकिन अंत मे परिणाम संतोषजनक रहेंगे। धन संबंधित व्यवहार आज जरूरत से ज्यादा ही रहेंगे उधार का लेनदेन लगा रहेगा फिर भी आर्थिक पक्ष आज मजबूत ही रहेगा। व्यवसायी लोग प्रलोभन में पड़कर निवेश करेंगे यह भी लाभदायक ही रहने वाला है। शेयर सट्टे के कार्य से मध्यम लाभ होगा। बेरोजगार लोग प्रयास करने पर अवश्य किसी अच्छी जगह नियुक्त किये जा सकते है। पारिवारिक वातावरण महिलाओ के सौम्य व्यवहार से खुशहाल बनेगा किसी सदस्य की जिद पूरी करने के लिए अधिक खर्च करना पड़ेगा। सेहत उत्तम रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आपका आज का दिन राहत भरा रहेगा आर्थिक रूप से दिन ज्यादा महत्त्वपूर्ण नही रहेगा लेकिन सामाजिक रूप से आज कुछ ना कुछ शुभ होने वाला है आपके व्यक्तित्त्व में निखार आएगा लोग आपसे नजदीकी बढ़ाएंगे। आज आपके संपर्क में आने वाले उदास लोग भी हंसने को मजबूर हो जाएंगे। संबंधों के प्रति भी आप ज्यादा ईमानदार रहेंगे। नौकरी वाले जातक अधिकारियों के प्रिय बनेंगे। मध्यान के बाद मन मे कोई गुप्त युक्ति चलती रहेगी जिसका निराकरण होने में अभी वक्त लग सकता है। आर्थिक रूप से दिन परिश्रम साध्य रहेगा फिर भी आज आप शारीरिक परिश्रम की अपेक्षा मानसिक परिश्रम से अधिक लाभ कमा सकेंगे। गृहस्थ में मामूली नोंकझोंक चली रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आज के दिन प्रतिकूल परिस्थितयां दिन भर पीछा नही छोड़ेंगी आज आप जिस के भी संपर्क में रहेंगे उसे कुछ ना कुछ दुखद सौगात अवश्य देंगे। विरोधी आज आपकी मनोदशा देखकर प्रसन्न रहंगे। नौकरी अथवा व्यवसायिक स्थल पर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य लंबे समय के लिए अधूरे रहेंगे। स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन रहने से प्रियजन दूरी बनाएंगे। आकस्मिक यात्रा के योग बनेंगे संभव हो तो आगे के लिए टालें। आज घरेलू दैनिक कार्यो में भी कलह के कारण विलंब होगा। महिलाये भावुकता में आकर कुछ गलत निर्णय ले सकती है जिसका बाद में पछतावा भी होगा। धैर्य से दिन व्यतीत करें। वाणी व्यवहार का सही इस्तेमाल करें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आज का दिन धन के साथ सम्मान में भी वृद्धि कराएगा लेकिन अनर्गल प्रवृतियों में मान हानि के जिम्मेदार भी आप स्वयं ही रहेंगे। कार्य के साथ मनोरंजन का मिश्रण ना करें अन्यथा लाभ वाली जगह हानि होगी। सेहत में अचानक बदलाव आएगा फिर भी इससे दिनचार्य प्रभावित नही होगी समय से कार्य पूर्ण कर लेंगे बुद्धि पर निर्धारित कार्यो में सफलता शीघ्र मिल जाएगी तंत्र मंत्र अथवा ज्योतिष से जुड़े लोगों के लिए दिन विशेष लाभदायक रहेगा। लेकिन आज व्यवसायी वर्ग निवेश देखभाल कर ही करें निकट भविष्य में धोखा होने के आसार है। पारिवारिक स्थिति बुजुर्गो की सहायता से सामान्य बनी

रहेगी। घर के बड़े लोग किसी विकट समस्या से सहज ही निकाल लेंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आज का दिन पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा अच्छा बीतेगा। धार्मिक गतिविधियों से जुड़ने का लाभ आपको अवश्य मिलेगा। स्वास्थ्य नरम रहने पर भी मानसिक रूप से शांत रहेंगे। कुछ लोग आज आपको जबरदस्ती किसी वर्जित कर्म में धकेलने का प्रयास करेंगे इससे बच कर रहें। मध्यान के बाद आर्थिक लाभ होने की संभावना बनेगी जिसे पूरा होते होते संध्या हो जाएगी लेकिन आज व्यवहार के बल पर नए लाभ के संबंध विकसित होंगे भविष्य में ये उन्नति में सहायक रहेंगे।आज खर्चीली वृति आर्थिक रूप से पनपने नही देगी। महिलाये आज हर कार्य में दिखावा ज्यादा करेंगी। संतान सुख मिलेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आज के दिन आप दिन भर दुविधा में रहेंगे पल पल पर प्रतिकूलताएँ मिलने से मानसिक संतुलन बिगड़ेगा। सेहत को लेकर भी आकस्मिक घटनाये घटित होंगी लापरवाही बिलकुल ना करें अन्यथा परिणाम गंभीर भी हो सकते है। व्यवसायी एवं नौकरी वाले जातक कार्य से ऊबन अनुभव करेंगे। किसी भी कार्यो को जबरदस्ती करने का प्रयास ना करें क्षति होगी। प्रेम संबंध में भावनात्मकता आज ज्यादा देर नही टिकेगी। लोग केवल स्वार्थी सिद्धि के लिए व्यवहार करेंगे। आर्थिक रूप से भी दिन नुकसान वाला रहेगा निवेश अथवा नए कार्य का आरंभ ना ही करे। गृहस्थ में उठा पटक वाला माहौल रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आज के दिन स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है खान-पान का विशेष ध्यान रखें ठंडे तरल प्रदार्थो के सेवन से परहेज करें गले अथवा छाती संबंधित शिकायत रहेगी शारीरिक रूप से कार्य करने में असमर्थ रहेंगे मानसिक चंचलता भी आज हद से ज्यादा रहेगी। जिन कार्यो को करेंगे उनसे बीच मे ही पीछे हट जाएंगे फिर भी आर्थिक लाभ किसी की सहायता से हो ही जायेगा। कार्य क्षेत्र पर आज किसी से भी व्यर्थ की बहस ना करें नौकरी पेशा जातक अधिकारियों से ज्यादा सावधानी बरतें। महिलाओ का मन पल पल में बदलने से अधिकांश कार्य अधूरे रहेंगे। विद्यार्थ पढ़ाई से मन चुरायेंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आज का दिन भाग्योदय करने वाला रहेगा । उच्च प्रतिष्ठित सामाजिक लोगो से मिलना जुलना होगा हो सकता है आपका व्यवहार किसी को पसंद ना आये इसलिए व्यावहारिक रूप से आज सतर्कता बरतनी अत्यंत आवश्यक है अन्यथा भविष्य के लाभ से वंचित रह जाएंगे। घर एवं बाहर का वातावरण सहयोगी मिलने से दिनचार्य व्यवस्थित रहेगी लेकिन महिलाये आज अपनी आदतों को लेकर स्वयं परेशानी में फंसेंगी। व्यवसायी वर्ग को आकस्मिक लाभ के सौदे हाथ लगेंगे अन्य लोगो को भी आज सोच से कही अधिक लाभ मिल सकता है इसके लिए धैर्य एवं परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। संध्या का समय थकान वाला परन्तु अधिक आनंददायक रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आपका आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। दिन का आरंभ ईश्वरीय आराधना से होगा जिसके फलस्वरूप दिन भर प्रतिकूल परिस्थितयो से लड़ने की शक्ति मिलेगी आध्यात्म के साथ साथ आज परोपकार की भावना भी प्रबल रहेगी दिन का अधिकांश समय मंगल कार्यो में व्यतीत होगा। आज आपके पास से कोई खाली हाथ नही जाएगा। सांसारिक जगत में मान बढ़ेगा। फिर भी ध्यान दें लोभी प्रवृति आने वाले लाभ में कमी कर सकती है। आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा धन लाभ कम होने से जमा पूंजी खर्च करनी पड़ेगी फिर भी सन्तोष रहेगा। नए कार्य का आरम्भ आज ना करें हानि होगी। पारिवारिक वातावरण परिस्थिति अनुसार ढल जाएगा। लेकिन आज संबंधों में आत्मीयता की कमी रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आपके लिए आज का दिन सुख सौभाग्य में वृद्धि करेगा। आज आप अपने विवेक एवं चातुर्य से सर्वत्र प्रशंशा के पात्र बनेंगे। अन्य लोगो के लिये भी मार्गदर्शक बनेंगे। प्रतिस्पर्धियों की परवाह नही करेंगे फिर भी कुछ समय के लिए अपने लक्ष्य से भटक सकते है। मनमौजी प्रवृति आपको आन्तरिक रूप से शांत रखेगी लेकिन अन्य लोगो को इससे परेशानी हो सकती है। आज आपकी बातों को लोग आंख बंद कर मान लेंगे परन्तु ध्यान रहे आज मौज-शौक की प्रवृति रहने से अनैतिक कार्यो के लिए किसी को विवश ना करें अन्यथा मान हानि हो सकती है। महिलाओ को भी बात अभिमानी व्यवहार के चलते सम्मान हानि का सामना करना पड़ेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) Horoscope Today: April 24, 2023॥Aaj Ka Rashifal 24 April 2023

आज का दिन प्रतिकूल परिस्थितियां लाएगा। व्यवसायी अथवा नौकरी वाले लोग केवल बौद्धिक बल से कार्य निकाल सकेंगे परन्तु आज किसी भी कार्य से आशानुकूल लाभ नही हो सकेगा। लापरवाही भी स्वभाव में अधिक रहेगी जिसका खामियाजा आपके साथ अन्य लोगो को भी भुगतना पड़ेगा। सरकारी कार्य मे सफलता निकट आते आते हाथ से निकल सकती है। आर्थिक लाभ पाने के लिए परिश्रम के साथ ही वाणी में मधुरता रखनी पड़ेगी फिर भी अल्प लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। पारिवारिक वातावरण में अचानक स्वार्थ सिद्धि की भावना व्यक्तिगत संबंध में खटास लाएगी फिर भी व्यवहार के लिए नापसंद कार्य भी करने पड़ेंगे।

mail@analystastro.com

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Horoscope Today: April 23, 2023॥Aaj Ka Rashifal 23 April 2023

Horoscope Today: April 23, 2023॥Aaj Ka Rashifal 23 April 2023

Today Horoscope : April 23, 2023॥ Rashifal 23 April 2023

आज का हिन्दू पंचांग

दिनांक – 23 अप्रैल 2023

दिन – रविवार

विक्रम संवत् – 2080

शक संवत् – 1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – ग्रीष्म

मास – वैशाख

पक्ष – शुक्ल

तिथि – तृतीया सुबह 07:47 तक तत्पश्चात चतुर्थी

नक्षत्र – रोहिणी रात्रि 12:27 तक तत्पश्चात मृगशिरा

योग – सौभाग्य सुबह 08:22 तक तत्पश्चात शोभन

राहु काल – शाम 05:27 से 07:03 तक

सूर्योदय – 06:13

सूर्यास्त – 07:03

दिशा शूल – पूर्व दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:44 से 05:28 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:15 से 01:00 तक

व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए आशाजनक रहेगा। बेरोजगार लोग आज थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करें निश्चित सफलता मिलेगी। व्यवसायी अथवा नौकरी पेशा जातक कार्य भार को देखकर घबरा सकते है लेकिन एक बार आरंभ करने पर जटिल कार्य भी आसान नजर आएगा समय पर सहयोग भी मिल जाएगा। आर्थिक विषयो को आज गंभीरता से लेंगे धन लाभ बीच बीच मे आवश्यकता अनुसार होता रहेगा लेकिन फिर भी धन को लेकर परिवार में असंतोष रहेगा। महिलाओ का दिमाग आज धन खर्च करने पर भी अस्थिर रहेगा किसी का दिया प्रलोभन दिमाग मे घूमता रहेगा। आज आपको जितना भी मिले कम ही लगेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा का संचार अनुभव करेंगे। कार्यो को लेकर थोड़े लापरवाह भी रहेंगे लेकिन किसी का सहयोग मिलने से कार्य निश्चित समय पर पूर्ण कर लेंगे। पारिवारिक एवं व्यावसायिक विषयो में समाज के वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन निकट भविष्य के लिए लाभदायी रहेगा। नौकरीपेशा जातक कार्य क्षेत्र पर किसी से गरमा गर्मी होने पर मानसिक संतुलन खो सकते है विवेक से काम लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। धार्मिक कार्यो में रुचि रहेगी फिर भी उपयुक्त समय नही दे सकेंगे दैनिक पूजा पाठ में खानापूर्ति मात्र रहेगी। आकस्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है। स्त्री एवं संतान को लेकर असमंजस की स्थिति बनेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भी दिन के अंतिम भाग को छोड़ शेष विपरीत फलदायी रहेगा। दिन भर भागदौड़ करने के बाद भी कुछ भी आपकी आशा के अनुरूप नही होगा। धन संबंधित कार्य भी अंत समय मे आकर उलझ जाएंगे फिर भी उधारी के व्यवहार यथासम्भव ना करे अन्यथा नई मुसीबत सर पड़ेगी। किसी से काम निकालने में भी अभिमान आड़े आएगा। समाज के वर्जित कार्यो की ओर मन भटकेगा यह भविष्य में मान हानि कराएगा। गृहस्थ में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण मतभेद रहेगा। विद्यार्थी मन मर्जी करेंगे। सेहत को लेकर लापरवाही ना करें। धैर्य से सही समय की प्रतीक्षा करें रात्रि में शुभ समाचार मिल सकते है।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आप के मन मे कुछ ना कुछ तिकडम लगी रहेगी। थोड़ी सी सफलता पाकर सामर्थ से अधिक सोचेंगे अतिआत्मविश्वास भविष्य के लिए हानि कारक रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन भी संतोषजनक रहेगा। कार्य व्यवसाय से थोड़ी मेहनत के बाद आशाजनक लाभ कमा लेंगे। खर्च भी आय के हिसाब से रहेगा फिर भी बचत के अवसर मिलेंगे। व्यापार विस्तार आज कर सकते है निवेश भी फायदेमंद रहेगा परन्तु नए कार्य का आरंभ आज ना करें। पारिवारिक वातावरण बीच में थोड़ा उग्र होगा थोड़ी देर में ही स्थिति सामान्य बन जाएगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

सरकारी नौकरी वाले जातक अथवा सरकार संबंधित कार्यो के लिए आज का दिन विशेष रहेगा। नौकरी में पदोन्नति एवं सरकार से आर्थिक विषयो में लाभ की संभावना है परंतु ध्यान रहे आज आपकी राह में अड़चन डालने वाले भी बहुत रहेंगे इसलिए विनम्रता का परिचय दें। व्यवसायी वर्ग आकस्मिक सहायता मिलने से उत्साहित रहेंगे। कार्य व्यवसाय थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद गति पकड़ लेगा लेकिन आज घरेलू अथवा रिश्तेदारी के खर्च अधिक होने से बचत करना मुश्किल रहेगा। महिलाये किसी कारण से नाराज होंगी जिससे कुछ समय के लिए अव्यवस्था की स्थिति बनेगी। संताने भी आपके विपक्ष में रहेंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन सुख शांतिदायक रहेगा फिर भी आपसी संबंधों में आज शक की गुंजाइश ना रखें मामूली बातो को अनदेखा करें। कार्य क्षेत्र पर आरम्भ में निर्णय लेने में दुविधा होगी अहम की भावना आने से किसी की सहायता लेना पसंद नही करेंगे जिससे कार्यो में विलंब हो सकता है। लेकिन आज आप जो निर्णय लेंगे उनमे से अधिकांश सही साबित होंगे। आपके कारण परिवार का भी मान बढेगा आज आप तंत्र मंत्र अथवा अन्य पूजापाठ से जुड़े कार्यो की अपेक्षा कर्म को ज्यादा महत्त्व देंगे इस विषय को लेकर किसी से वाद-विवाद भी हो सकता है। स्त्रीवर्ग आज पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा खर्चीली रहेंगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपका आज का दिन भी प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा। आर्थिक समस्याएं यथावत बनी रहने से मानसिक कष्ट भोगेंगे काम-काज भी ठप्प सा ही रहेगा। नौकरो के भरोसे काम छोड़ना भारी पड़ सकता है। आर्थिक कारणों से आज भी घर एवं बाहर खीचतान की स्थिति बनेगी। विरोधी आपको नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे। पारिवारिक वातावरण गलतफहमियों एवं धैर्य हीनता के चलते अशांत रहेगा। उधार आज नाही किसी से लें नाही ही दें। परिवार में बीमारियों का प्रकोप अतिरिक्त परेशानी बढ़ाएगा दवाओं पर खर्च करना पड़ेगा। महिलाओ से आज सावधान रहें झगड़े का कारण बनेंगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन भी आपको सहज लाभ दिलाएगा। लेकिन आसानी से बन रहे कामो के कारण आपमे अतिआत्मविश्वास एवं अहम की भावना भी रहेगी जिससे निकट भविष्य में हानि होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर किसी अन्य के दख़ल देने पर वातावरण कुछ समय के लिये अशांत बनेगा फिर भी आज आपके धन लाभ को कोई नही रोक पायेगा। नौकरीपेशा जातको को किसी विषय मे विशेष अनुभव का लाभ मिलेगा। बच्चे एवं महिलाये जबरदस्ती अपनी बात को मनवा लेंगी। बुजुर्गो आज अपनी किसी बात पर अड़ सकते है जिससे थोड़ी असुविधा होगी। रक्त पित्त संबंधित समस्या हो सकती है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन वैसे तो सामान्य ही रहेगा फिर भी राजसी खर्च रहने से धन की कमी रहेगी। व्यवसाय में मंदी रहने से धन की आमद खर्च की तुलना में आधी भी नही होगी। कार्य क्षेत्र पर आज छोटी सी चूक बड़ा नुकसान करा सकती है प्रत्येक कार्य को देखभाल कर करें। आज पारिवारिक सदस्य का जिद्दी व्यवहार घर मे अशांति का कारण बनेगा। विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में लापरवाही करेंगे। महिलाये अनर्गल प्रवृति में समय और धन व्यर्थ करेंगी बाद में पश्चाताप भी होगा। दिखावे की भावना आर्थिक उलझनों में फ़सायेगी। बुजुर्गो को भी आज सम्मान कम ही देंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप अपने विवेकी व्यवहार के चलते कार्य क्षेत्र एवं परिवार में अन्य लोगो से बेहतर आंके जाएंगे परन्तु बीच बीच मे किसी कारण से क्रोध आ सकता है जिससे लोगो की विचारधारा आपके प्रति अकस्मात बदलेगी। कार्य व्यवसाय अथवा घरेलू मामलो में अपने निर्णय औरो पर थोपेंने पर वैचारिक मतभेद बढ़ेंगे। महिलाओ के गलत आचरण से पारिवारिक सम्मान को ठेस पहुँच सकती है। आर्थिक रूप से दिन मिला जुला रहेगा धन लाभ आज अकस्मात ही होगा अथवा निराश भी कर सकता है। चोट मोच का भय है यात्रा अतिआवश्यक होने पर ही सावधानी से करें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपको आज का दिन मिलाजुला फलदेगा। प्रातः काल से ही मानसिक रूप से निराश रहेंगे। कार्यो की असफलता का गुस्सा परिजनों पर निकालने से अशांति फैलेगी। दिनचार्य प्रातः काल से ही अस्त-व्यस्त बनेगी जिसे शाम तक नही सुधार सकेंगे। सब परिजन मिलकर आज आपके विरुद्ध एकजुट होंगे जिससे अकेलापन महसूस करेंगे। व्यावसायिक स्थल पर भी आज किसी के सहयोग की अपेक्षा ना करें आर्थिक लाभ संध्या के आस-पास अल्प मात्रा में होगा। भोजन में अरुचि रहेगी शारीरिक स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा कमजोरी रहने से उत्साहहीनता एवं स्वभाव में रूखापन आएगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन सामान्य बीतेगा। धन लाभ आज अवश्य होगा परन्तु अधिक पाने की लालसा मूल लाभ से भी वंचित कर सकती है। कार्य व्यवसाय में आज ज्यादा दिमाग लगाना पड़ेगा जिसका फल थोड़ा विलंब से मिलेगा। उलझनों के बाद भी हास्य के अवसर मिलते रहने से मन हल्का रहेगा। महिलाये पुरुषों से प्रतिस्पर्धा कर आगे निकलने का प्रयास करेंगी लेकिन इसमें सफल नही हो पायेगी। जोखिम वाले कार्यो में आज निवेश कर सकते है आने वाले समय में लाभ देगा। यात्रा पर्यटन की इच्छा मन मे ही रहेगी फिर भी घरेलू वातावरण आनंद में कमी नही रखेगा। आज उधार ना दें।

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

img 8816

अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023॥सम्पूर्ण जानकारी मंत्र एवं विधि

अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023॥सम्पूर्ण जानकारी मंत्र एवं विधि अक्षय तृतीया संपूर्ण जानकारी एवं महत्त्वता

22 अप्रैल 2023 शनिवार को अक्षय तृतीया है ।

अक्षय तृतीया: भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में मनाया जाता है ।

भारत में हर त्योहार अपने आप में महत्वपूर्ण होता है और इन त्योहारों के दिन लोग अपनी परंपराओं और धर्म के अनुसार त्योहार मनाते हैं। एक ऐसा त्योहार है अक्षय तृतीया, जो भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह त्योहार बहुत ही प्राचीन है और हर साल भारत भर में मनाया जाता है। इस लेख में हम अक्षय तृतीया के बारे में विस्तार से जानेंगे।

अक्षय तृतीया क्या होता है?

अक्षय तृतीया भारत में बहुत ही प्राचीन त्योहार है। इसे भारतीय कैलेंडर के अनुसार वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को मनाया जाता है। इस त्योहार के दिन लोग दान-धर्म करते हैं और अच्छे काम करने की प्रेरणा लेते हैं।

अक्षय तृतीया के पीछे का इतिहास

अक्षय तृतीया के पीछे कुछ इतिहास होता है। इस दिन धर्म के अनुसार चंदन व जल को दान करने से लोगों की मनोकामना पूरी होती है और उन्हें समृद्धि और सुख मिलता है। इस दिन को भीष्म पितामह ने महाभारत के युद्ध में शिक्षाओं के लिए उत्तरायण के वक्त चुना था। इसके अलावा, इस दिन लोग समाज सेवा करते हैं और अच्छे काम करने की प्रेरणा लेते हैं।

अक्षय तृतीया के महत्व

अक्षय तृतीया का महत्व धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है। यह त्योहार संपूर्णता और अविरामता को दर्शाता है। इस दिन लोगों को भगवान की शुभकामनाएं दी जाती हैं। इस दिन दान-धर्म करने से लोगों की मनोकामना पूरी होती है और उन्हें धन, समृद्धि और सुख मिलता है। इस दिन चंदन, जल, अनाज, और धन जैसी वस्तुएं दान की जाती हैं। इसके अलावा लोग अपने परिवार और दोस्तों को उपहार देते हैं।

अक्षय तृतीया का महत्व धर्मिक दृष्टिकोण से भी है। इस दिन लोग धर्मीक जीवन जीने की प्रेरणा लेते हैं और सत्य एवं न्याय की शिक्षा को अपनाते हैं। इस दिन पर महाभारत के युद्ध में भीष्म पितामह ने अपनी अंतिम शिक्षाओं को शुरू किया था जो अर्जुन को मिली थीं। इस दिन का महत्व इसलिए भी है क्योंकि अशुभ कामों से बचाव करने के लिए अधिकतर लोग इस दिन को अनुष्ठान करते हैं।

अक्षय तृतीया का महत्व भारतीय संस्कृति के लिए भी बहुत उच्च है। यह दिन उत्सवों का दिन होता है जब लोग सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर इस दिन की प्रतिष्ठा करते हैं। इस दिन के अवसर पर लोग खुशियों के जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे के साथ खुशियों का अनुभव करते हैं।

अक्षय तृतीया की पूजा विधि

अक्षय तृतीया के दिन लोग सूर्य देवता की पूजा करते हैं। सूर्य देवता के उपासना से समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है। इस दिन घर के दरवाजे पर मंगल कलश लगाया जाता है जिससे समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है। इस दिन का भोजन भी अलग होता है। इस दिन दही और चावल का भोजन करना बहुत शुभ माना जाता है

इस दिन लोग समुद्र मन्थन के दौरान मिले अमृत की याद में सोने की चूड़ी, हीरे और सोने के आभूषण खरीदना भी शुभ माना जाता है।

इस दिन की पूजा में गंगाजल का उपयोग भी किया जाता है। लोग घर में विविध प्रकार के पकवान बनाते हैं जैसे कि पूरी, हलवा, कचौड़ी, मिठाई आदि। इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं और उन्हें फूलों और दीपों से सजाते हैं। इस दिन का पर्व हर वर्ष विभिन्न रूपों में मनाया जाता है और लोग अपने-अपने परंपरागत तरीकों से इसे मनाते हैं।

इस दिन अनेक लोग अपनी संतानों को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त भी देखते हैं। वैवाहिक समारोहों के लिए यह दिन शुभ माना जाता है। इस दिन लोग अपने लिए नये उपयोगी सामान खरीदते हैं और अपने घर को सजाते हैं।

क्या लिखा है शास्त्रों में

‘अक्षय’ शब्द का मतलब है- जिसका क्षय या नाश न हो। इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहते हैं। भविष्यपुराण, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुधर्मोत्तर पुराण, स्कन्दपुराण में इस तिथि का विशेष उल्लेख है। इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका बड़ा ही श्रेष्ठ फल मिलता है। इस दिन सभी देवताओं व पित्तरों का पूजन किया जाता है। पित्तरों का श्राद्ध कर धर्मघट दान किए जाने का उल्लेख शास्त्रों में है। वैशाख मास भगवान विष्णु को अतिप्रिय है अतः विशेषतः विष्णु जी की पूजा करें।

स्कन्दपुराण के अनुसार, जो मनुष्य अक्षय तृतीया को सूर्योदय काल में प्रातः स्नान करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करके कथा सुनते हैं, वे मोक्ष के भागी होते हैं। जो उस दिन मधुसूदन की प्रसन्नता के लिए दान करते हैं, उनका वह पुण्यकर्म भगवान की आज्ञा से अक्षय फल देता है।

भविष्यपुराण के मध्यमपर्व में कहा गया है वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में गंगाजी में स्नान करनेवाला सब पापों से मुक्त हो जाता है | वैशाख मास की तृतीया स्वाती नक्षत्र और माघ की तृतीया रोहिणीयुक्त हो तथा आश्विन तृतीया वृषराशि से युक्त हो तो उसमें जो भी दान दिया जाता है, वह अक्षय होता है | विशेषरूप से इनमें हविष्यान्न एवं मोदक देनेसे अधिक लाभ होता है तथा गुड़ और कर्पूर से युक्त जलदान करनेवाले की विद्वान् पुरुष अधिक प्रंशसा करते हैं, वह मनुष्य ब्रह्मलोक में पूजित होता है | यदि बुधवार और श्रवण से युक्त तृतीया हो तो उसमें स्नान और उपवास करनेसे अनंत फल प्राप्त होता हैं |

अस्यां तिथौ क्षयमुर्पति हुतं न दत्तं ।

तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया ।

उद्दिश्य दैवतपितृन्क्रियते मनुष्यै: ।

तत् च अक्षयं भवति भारत सर्वमेव ।। – मदनरत्न

अर्थ : भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठरसे कहते हैं, हे राजन इस तिथि पर किए गए दान व हवन का क्षय नहीं होता है; इसलिए हमारे ऋषि-मुनियोंने इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहा है । इस तिथि पर भगवानकी कृपादृष्टि पाने एवं पितरोंकी गतिके लिए की गई विधियां अक्षय-अविनाशी होती हैं ।

अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियों में लाभ मिलता है।

अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी की चीजें खरीदी जाती हैं। इससे बरकत आती है। अगर आप भी बरकत चाहते हैं इस दिन सोने या चांदी के लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर में रखें और इसकी नियमित पूजा करें। क्योंकि जहां लक्ष्मी के चरण पड़ते हैं वहां अभाव नहीं रहता है।

अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थान में रखे इसमें देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने की क्षमता होती है। इनका प्रयोग तंत्र मंत्र में भी होता है। देवी लक्ष्मी के समान ही कौड़ियां समुद्र से उत्पन्न हुई हैं।

अक्षय तृतीया के दिन घर में पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल स्थापित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

इस दिन स्वर्गीय आत्माओं की प्रसन्नता के लिए जल कलश, पंखा, खड़ाऊं, छाता, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा आदि फल, शक्कर, घी आदि ब्राह्मण को दान करने चाहिए इससे पितरों की कृपा प्राप्त होती है।

अक्षय तृतीया से जुड़े कुछ मंत्र और श्लोक हैं

उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:

  1. ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मये नमः॥

यह मंत्र धन, समृद्धि और आर्थिक अभाव के खिलाफ लड़ने के लिए देवी लक्ष्मी का आह्वान करने के लिए बहुत शक्तिशाली होता है। इसे मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन इस मंत्र का जाप करने से जीवन में धन और समृद्धि आती है।

  1. लोकाः समस्ताः सुखिनो भवन्तु॥

यह श्लोक अर्थात “समस्त लोग सुखी और समृद्ध हों।” अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के आशीर्वाद को आह्वान करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

  1. अक्षयं तृतीया यत्र दीप दानं सुखप्रदम्।
    तत्रापि पूजां कुर्वन्ति तस्मै तुष्टाय विष्णुना॥

इस श्लोक का अर्थ होता है “जहां अक्षय तृतीया में दीप दान एक सुखदायक कार्य होता है, वहां भगवान विष्णु को पूजा की जाती है ।

  1. श्रीगुरु चरण सरोज रज निजमन मुकुर सुधारि।
    बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि॥

यह श्लोक भगवान राम के गुणों का वर्णन करता है। इसे अक्षय तृतीया के दिन भगवान राम के आशीर्वाद के लिए जप किया जाता है।

  1. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।

यह श्रीकृष्ण जी को समर्पित मंत्र है। इसे अक्षय तृतीया के दिन भगवान वासुदेव के आशीर्वाद के लिए जपा जाता है।

  1. ॐ नमो नारायणा।

यह श्लोक भगवान विष्णु को समर्पित है। अक्षय तृतीया के दिन इसे जप करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है।

इन मंत्रों और श्लोकों का जप अक्षय तृतीया के दिन धन, समृद्धि और सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Horoscope Today: April 16, 2023॥Aaj Ka Rashifal 16 April 2023

Horoscope Today: April 16, 2023॥Aaj Ka Rashifal 16 April 2023

Aaj Ka Rashifal 16 April 2023

वैदिक पंचांग

दिनांक – 16 अप्रैल 2023

दिन -रविवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – एकादशी शाम 18:16 तक तत्पश्चात द्वादशी

नक्षत्रशतभिषा रात्रि 28:07 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद

योग – शुक्ल रात्रि 25:00 तक तत्पश्चात ब्रह्म

राहुकाल- शाम 17:23 से शाम 18:58 तक

सूर्योदय-06:20

सूर्यास्त- 18:56

दिशाशूल- पश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं।

आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पारिवारिक रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा और जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप अपने किसी बड़े निवेश पर पूरा फोकस बनाए रखें। विदेश में रह गए किसी परिजन की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और आपके खर्चे तो बढे़ंगे, लेकिन आमदनी बढ़ने से आसानी से पूरा कर पाएंगे। मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में भी दिन काफी समय व्यतीत करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको साझेदारी में किसी काम में बहुत ही सावधानी से आगे बढ़े और आपको आय के अन्य स्रोत प्राप्त होंगे। आप सहजता से किसी काम को करेंगे, तो इसमें आपको सफलता मिल सकती है। बहुमुखी प्रदर्शन आज आपका बना रहेगा। व्यापार में आप किसी पर अधिक विश्वास ना करें, नहीं तो वह आपके उस विश्वास को तोड़ सकता है। आपका कोई पुराना लेनदेन समय रहते इसका निपटारा होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसर लेकर आने वाला है और आपको वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। व्यापार के दृष्टिकोण से दिन मजबूत रहेगा, जिसके कारण आप अपने महत्वपूर्ण कार्य को भी तेजी से करेंगे, लेकिन आपसे कोई गलती हो सकती है, जिसके लिए आपको तुरंत माफी मांगनी होगी। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है, लेकिन जिससे आपका धन खर्च बढे़गा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ नरम गरम रहने वाला है। आप अपनी चल रही समस्याओं को योग व व्यायाम के द्वारा काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे और कारोबार में यदि लंबे समय से समस्या चल रही थी, तो उसमें भी आज कुछ सुधार आएगा। आप अत्यधिक लाभ के चक्कर में गलत योजना में धन ना लगाएं। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। आप अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें और संतान से आप किसी बात को लेकर बहसबाजी में पड सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपको शीघ्रता में भावुकता में कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना होगा और परिजनों के साथ प्रेम व स्नेह के साथ आप दिन बताएंगे। आप किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें। कुछ सरकारी योजना में धन लगाने से पहले आप उसके नीति व नियमों को अवश्य जानें। आपको लाभ अधिक होने से आप प्रसन्न रहेंगे और कुछ मामलों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे। आप अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाए। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा और विद्यार्थियों को अत्यधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलती दिख रही है। आप लोगों पर भरोसा बनाए रखें, नहीं तो समस्या होगी। आपके अंदर सक्रियता की भावना बनी रहेगी। आपको अजनबी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें, नहीं तो कोई समस्या आ सकती है। आपका कोई काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। संतान को आप कुछ जिम्मेदारियां दे सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। महत्वपूर्ण मामलों में आप धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने खानपान में संतुलित आहार सम्मिलित करें। आप अपने कामों की एक सूची बनाएं, तभी आप उन्हे समय रहते निपटा पाएंगे। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को नहीं करना है। आप कोई काम माता-पिता से पूछ कर करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में छोटे सदस्यों का आपको पूरा समर्थन मिलेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। घूमने फिरने के दौरान आप किसी से कोई महत्वपूर्ण बात साझा ना करें। लेनदेन के मामले में आप सावधानी बरते, नहीं तो आप किसी गलत व्यक्ति को धन उधार दे सकते हैं। परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी और आपको किसी संपत्ति संबंधित मामले में आज जीत मिल सकती है। आप कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे। एक नौकरी के साथ-साथ आपको किसी दूसरी का आफर आ सकता है, लेकिन आपको अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी से बहसबाजी में ना पड़े नहीं तो समस्या हो सकती है और व्यवसाय सम्बन्धी योजनाएं पर आप पूरा ध्यान देंगे। आपकी कुछ योजनाएं यदि लंबे समय से रुकी हुए थे, तो आप उनकी शुरुवात कब सकते हैं। किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें। आपको कुछ नये संपर्क बढ़ाने का मौका मिलेगा। विदेश में रह रहे परिजन की ओर से आपको कोई शुभ सुचना सुनने को मिल सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी मांगलिक उत्सव में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। धर्म-कर्म के कार्यों से जुड़कर आपको अच्छा नाम कमाने का मौका मिलेगा। कुछ नए लोगों से आप मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और व्यापार कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। घर परिवार मे आपकी बातों का भी मान रखेंगे, जिससे आपको खुशी होगी और रक्त संबंधी रिश्ता में सुधार होगा। आपको आज एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आप अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने पर भी पूरा जोर देंगे। यदि कार्य क्षेत्र में कोई काम आपकी बिना सहमति के हो, तो भी आप उसमें कुछ नहीं कहेंगे और आपके वाणी व व्यवहार को देखकर आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे। आपके कुछ रुके हुए कामों को भी गति मिलेगी। सूझबूझ दिखाकर यदि आप किसी काम में आगे बढ़ेंगे, तो इसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और किसी विदेश में रह रहे परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। दान धर्म के कार्य में आप पूरा सहयोग देंगे और आपका कार्यक्षेत्र में काम पूरा होने से आत्मविश्वास और मजबूत होगा|

Jai Sri Ram

For consultation & Astrology Classes contact :- mail@analystastro.com or visit www.analystastro.com

Horoscope Today: April 15, 2023॥Aaj Ka Rashifal 15 April 2023

Horoscope Today: April 15, 2023

Aaj Ka Rashifal 15 April 2023

वैदिक पंचांग

दिनांक – 15 अप्रैल 2023

दिन -शनिवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – दशमी रात्रि 08:45 तक तत्पश्चात एकादशी

नक्षत्र – श्रवण सुबह 07:36 तक तत्पश्चात धनिष्ठा

योग – साध्य सुबह 06:33 तक तत्पश्चात शुभ

राहुकाल- सुबह 09:30 से सुबह 11:04 तक

सूर्योदय-06:21

सूर्यास्त- 18:56

दिशाशूल- पूर्व दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।

6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई नई उपलब्धि लेकर आने वाला है। ननिहाल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। आप संस्कारों व रीति-रिवाजों पर पूरा ध्यान देंगे। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोग आज किसी परीक्षा को दे सकते हैं। व्यवसायिक योजनाओं में धन की प्राप्ति हो सकती है और इसका लाभ भी मिल सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार में छोटों की गलतियों को माफ करना होगा और सभी का सहयोग बनाए रखें। कारोबार कर रहे लोगों के लिए आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आप अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। निजी कार्य को पूरा बल मिलेगा। मित्रों के साथ आप किसी नए काम की योजना बना सकते हैं। आप नवीन विषयों में तेजी बनाए रखें। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलने से आज खुशी होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। यदि ससुराल पक्ष के लोगों से रिश्तों में अनबन चल रही थी, तो वह बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आपकी सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आज आपकी भगवान के प्रति आस्था और गहरी होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। दीर्घकालीन योजनाओं को आज गति मिलेगी। आप कुछ नए संपर्कों का पूरा लाभ उठाएंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप अपने किसी महत्वपूर्ण जानकारी को किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें। परिवार में यदि किसी बात को लेकर सदस्यों में कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें भी आप बड़े सदस्यों से मदद ले सकते हैं। किसी सदस्य को आज नौकरी मिलने से उसे घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपकी संतान से किसी बात को लेकर बेवजह बहसबाजी हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से के साथ मिलकर आप भविष्य के लिए धन संचय करने पर भी विचार कर सकते हैं। आप किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आप अपनी मेहनत से कार्यक्षेत्र में एक अलग जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। किसी नई संपत्ति को खरीदने के प्रयास आज तेज होंगे। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। खानपान में आप अत्यधिक पहले अपने भोजन से परहेज रखें, नहीं तो समस्या आ सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने मन से आज किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे। जीवनसाथी से आज किसी छोटी बात पर नोक झोंक हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपको प्रसन्नता बनी रहेगी। बिजनेस कर रहे लोग यदि आज किसी नई योजना की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उन्हें अभी कुछ समय के लिए रुकना बेहतर रहेगा। आपका कोई काम आज आपके लिए सिरदर्द बन सकता है, इसलिए उसमें भी ना बरतें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में दिए गए अधिकारों का गलत फायदा ना उठाएं । आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आजा प्रसन्न रहेंगे। किसी लेनदेन से संबंधित मामला आपका सुलझता दिख रहा है। आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। माता-पिता की सेवा में भी आप दिन का काफी कुछ समय व्यतीत करेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके कुछ महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे, लेकिन आपकी कोई जानकारी आज परिवार का कोई सदस्य लीक कर सकता है। आप व्यवसाय में अच्छा धन लाभ होने के कारण जिद व इंकार ना करें, नहीं तो इससे आपको कोई समस्या आ सकती है। घर में सुख सुविधाओं में आज वृद्धि होगी। आप किसी परिजन की सलाह पर पूरा ध्यान दें। किसी नए काम की शुरुआत करना आज आपके लिए अच्छा रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। भाईचारे की भावना को बल मिलेगा। आप मित्रों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य का रिटायरमेंट होने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा। सामाजिक कार्यों में आप पूरी सूझबूझ दिखाएं, नहीं तो कोई आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकता है। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपका दिन खुशनुमा रहेगा। आपके अंदर प्रसन्नता बनी रहेगी। रचनात्मक कार्यों में भी आपकी पूरी रुचि दिखेगी। आप किसी भजन, कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन करा सकते हैं, जिससे सकारात्मकता बनी रहेगी। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात आज लाभदायक रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों को हैरान कर सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने व्यवहार से आज अपने चारों ओर के वातावरण में खुशहाली लेकर आएंगे, जिससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको किसी समझौते पर हस्ताक्षर बहुत ही सावधानी से करने होंगे। आपका कोई पुराना काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा की तैयारी की है ,तो आज वह उस परीक्षा को देने जा सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाएं रखें। कामकाज कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है। आप किसी बड़े निवेश की तैयारी के लिए आज कोई योजना बना सकते हैं। दूर विदेश में रह रहे किसी परिजन से यदि संबंधों में कोई दरार आ गई थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपको किसी अनजान व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी|

Jai Sri Ram

For consultation contact Analyst Astro-The Karma Aligner

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content