वास्तु में पुराने कैलेंडर लगाए रखना अच्छा नहीं माना गया है। ये प्रगति के अवसरों को कम करता है। इसलिए, पुराने कैलेंडर को हटा देना चाहिए और नए साल में नया कैलेंडर लगाना चाहिए। जिससे नए साल में पुराने साल से भी ज्यादा शुभ अवसरों की प्राप्ति होती रहे।
अगर सालभर अच्छे योग और फायदे चाहते हैं तो घर में कैलेंडर को वास्तु के अनुसार ही लगाएं।
वास्तु अनुरुप कहां लगाएं कैलेंडर
कैलेंडर उत्तर,पश्चिम या पूर्वी दीवार पर लगाना चाहिए। हिंसक जानवरों, दुःखी चेहरों की तस्वीरोंवाला ना हो। इस प्रकार की तस्वीरें घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार करती है।
पूर्व में कैलेंडर लगाना बढ़ा सकता हैं प्रगति के अवसर- पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं , जो लीडरशिप के देवता हैं। इस दिशा में कैलेंडर रखना जीवन में प्रगति लाता है। लाल या गुलाबी रंग के कागज पर उगते सूरज, भगवान आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर हो।
उत्तर दिशा में कैलेंडर बढ़ाता है सुख-समृद्धि- उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है। इस दिशा में हरियाली,फव्वारा, नदी,समुद्र, झरने, विवाह आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर इस दिशा में लगाना चाहिए। कैलेंडर पर ग्रीन व सफेद रंग का उपयोग अधिक किया हो।
पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाने से बन सकते हैं रुके हुए कई कार्य- पश्चिम दिशा बहाव की दिशा है। इस दिशा में कैलेंडर लगाने से कार्यों में तेजी आती हैं। कार्यक्षमता भी बढ़ती है। पश्चिम दिशा का जो कोना उत्तर की ओर हो। उस कोने की ओर कैलेंडर लगाना चाहिए।
कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए घर की दक्षिण दिशा में- घड़ी और कैलेंडर दोनों ही समय के सूचक हैं। दक्षिण ठहराव की दिशा है। यहां समय सूचक वस्तुओं को ना रखें। ये घर के सदस्यों की तरक्की के अवसर रोकता है। घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
मुख्य दरवाजे से नजर आता कैलेंडर भी नहीं लगाएं- मुख्य दरवाजे के सामने कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए। दरवाजे से गुजरने वाली ऊर्जा प्रभावित होती है। साथ ही तेज हवा चलने से कैलेंडर हिलने से पेज उलट सकते हैं । जो कि अच्छा नहीं माना जाता है।
विशेष : अगर कैलेंडर में संतों महापुरुषों तथा भगवान के श्रीचित्र लगे हों,तो ये और अधिक पुण्यदायी और आनंददायी माना जाता है |
🙏जय श्री राम 🙏
📱 Google Play Store App Link: https://clplearnol.page.link/KWe5
📲 Apple download class plus app from app store and put organisation code cecqmx
For Desktop / Web access:
💻 Web link: https://classplusapp.com/diy
👉🏼 Org code: cecqmx
Basics of Astrology:- https://www.youtube.com/playlist?list=PLuo4psNzrwIjW-jDHSNuuQququiHhfrgO
Shiv Puran||शिव पुराण॥Shiv MahaPuran
For daily Horoscope, Panchang & Rashifal, Astrological remedies & astrology related articles join our WhatsApp channel:-
Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/
Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.
27 नक्षत्र और उनके जन्म फल | Power of 27 Nakshatra in detail || In which year of life your Janma Nakshatra will give maximum results #nakshtra #learnastrology #jyotish #astrology #learnastrology #vedic #jyotish
This is Part-2 of our Nakshatra Series
Your Queries:-
nakshatra astrology
27 nakshatras characteristics
best nakshatra to be born in
27 nakshatras and their lords
nakshatra names
nakshatra meaning
nakshatra in english
details of all nakshatra
27 नक्षत्र
27 नक्षत्र और उनके जन्म फल
27 Nakshatra Birth
Learn Astrology
Vedic Jyotish
Jyotish Shastra
Vedic Astrology
🙏जय श्री राम 🙏
📱 Google Play Store App Link: https://clplearnol.page.link/KWe5
📲 Apple download class plus app from app store and put organisation code cecqmx
For Desktop / Web access:
💻 Web link: https://classplusapp.com/diy
👉🏼 Org code: cecqmx
Basics of Astrology:- https://www.youtube.com/playlist?list=PLuo4psNzrwIjW-jDHSNuuQququiHhfrgO
Shiv Puran||शिव पुराण॥Shiv MahaPuran
For daily Horoscope, Panchang & Rashifal, Astrological remedies & astrology related articles join our WhatsApp channel:-
Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/
Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.
Horoscope Today: Astrological prediction for 08 December 2023
वैदिक पंचांग
दिनांक – 08 दिसम्बर 2023
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2080
शक संवत -1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमंत ॠतु
मास – मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार कार्तिक)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – एकादशी 09 दिसम्बर सुबह 06:31 तक तकतत्पश्चात द्वादशी
नक्षत्र – हस्त सुबह 08:54 तक तत्पश्चात चित्रा
योग – सौभाग्य रात्रि 12:05 तक तत्पश्चात शोभन
राहुकाल – सुबह 11:09 से दोपहर 12:30 तक
सूर्योदय-07:05
सूर्यास्त- 17:55
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण- उत्पत्ति एकादशी (स्मार्त)
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है।
आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। करियर को लेकर कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। आप सभी का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करेंगे। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। छोटे बच्चे आपसे किसी खाने पीने की चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरे अवश्य करेंगे।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आप अपनी आय-व्यय के लिए बजट बनाकर चले, तभी आप अपने बढ़ते खर्चों को नियंत्रित कर पाएंगे। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने किसी काम को दूसरों के भरोसे नहीं छोडना है, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आप संतान की किसी मन की इच्छा की पूर्ति करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच जो दूरियां आ गई थी, तो वह भी कम होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको कुछ कामों के लिए योजना बनाकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आपकी कला कौशल में सुधार आएगा। शैक्षणिक गतिविधियों में आप आगे बढ़ेंगे। सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके महत्वपूर्ण काम समय से पूरे करने होंगे। चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी। आप अपने कामों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई नहीं समस्या खड़ी हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दे,तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। जल्दबाजी में आज आप कोई बड़ा निर्णय ना लें। परिजनों से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपका जीवनसाथी से किसी बात को लेकर वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है, जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उनकी कुछ जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं, लेकिन वह उन्हें खुशी-खुशी निभाएंगे। बंधुत्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढाएं आप अपने घर की साज सज्जा आदि पर भी ध्यान देंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के कारण ध्यान भटक सकता है, जिसका असर उनकी परीक्षा पर भी पड़ेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। आप आज संस्कारों और परंपराओं का पूरा ध्यान रखेंगे। वाणी की मधुरता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। ननिहाल पक्ष के लोगों से आप माताजी को मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन आज अपने बिजनेस संबंधी कामों को लेकर किसी बैंक, व्यक्ति या संस्था से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर से किसी काम को लेकर मदद मांगनी पड़ सकती है, जो आपको आसानी से मिल जाएगी, लेकिन आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। परिवार में आपको सामंजस्यता बनाए रखनी होगी। आप उसमें दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सूझबूझ से आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको अपने परिजनों का पूरा साथ मिलेगा। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। आपकी किसी निकटतम व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। आपको किसी डील को बहुत ही सोच विचारकर फाइनल करना होगा। आप माता-पिता से किसी पारिवारिक समस्या को लेकर बातचीत करेंगे। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो उसमें भी आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। आपको लाभ के अवसरों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। आप कार्यक्षेत्र में अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। करियर को लेकर आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं। संतान आपसे किसी वस्तु के फरमाइश कर सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी पुरस्कार के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि परिवार के सदस्यों को समस्या हो। आप अपनी पिछली चली आ रही समस्याओं को लेकर बड़े सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई विरोधी कार्यक्षेत्र में आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। परोपकार के कार्य से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे और धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था और विश्वास बढ़ेगा। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। परिजनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी योजना पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा,तभी वह भविष्य में आपके लिए लाभकारी साबित होगी। किसी अजनबी से डील करना आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए आप बहुत ही सावधानी से लेनदेन करें, नहीं तो बाद में आपको कोई समस्या आ सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग किसी की कहासुनी बातों में आकर वाद विवाद में पड़ सकते हैं, इसलिए आप अपनी आंखों देखी पर ही भरोसा करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा|
🙏जय श्री राम 🙏
📱 Google Play Store App Link: https://clplearnol.page.link/KWe5
📲 Apple download class plus app from app store and put organisation code cecqmx
For Desktop / Web access:
💻 Web link: https://classplusapp.com/diy
👉🏼 Org code: cecqmx
Basics of Astrology:- https://www.youtube.com/playlist?list=PLuo4psNzrwIjW-jDHSNuuQququiHhfrgO
Shiv Puran||शिव पुराण॥Shiv MahaPuran
For daily Horoscope, Panchang & Rashifal, Astrological remedies & astrology related articles join our WhatsApp channel:-
Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/
Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.