Astrology

img 7969

Navratri Special|Chaitra Navratri 2023||नव संवत्सर 2080। हिंदू नव वर्ष 2080

चैत्र नवरात्रि विशेष :-img 7909

नौ दिनों में माता के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा की जाती है. इन दिनों की अलग-अलग पूजा विधि होती है, जबकि नौ दिनों के लिए अलग-अलग मंत्री भी शास्त्रों में बनाए गए हैं. शास्त्रों के हिसाब से 9 दिनों में इन्ही मंत्रों के साथ माता की पूजा की जाती है. खास बात यह है कि अलग-अलग दिन माता को भोग भी अलग-अलग ही लगाया जाता है. नवरात्रि पर पूजन विधि से जुड़ी पूरी जानकारी अधोलिखित है :-

पहले दिन मां भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है. दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्माण्डा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवे दिन महागौरी और नौवें दिन सिद्धिदात्री के रूप में माता को पूजा जाता है. हर दिन मां के अलग-अलग मंत्रों का उच्चारण करने से मनोकामना पूरी होती है और व्रत सफल होता है. 

img 79591. पहला दिन यानि मां शैलपुत्री:- शैलपुत्री पूजन विधि ( Shailputri Puja Vidhi) :  दुर्गा को मातृ शक्ति यानी स्नेह, करूणा और ममता का स्वरूप मानकर हम पूजते हैं, अत: इनकी पूजा में सभी तीर्थों, नदियों, समुद्रों, नवग्रहों, दिक्पालों, दिशाओं, नगर देवता, ग्राम देवता सहित सभी योगिनियों को भी आमंत्रित किया जाता और और कलश में उन्हें विराजने हेतु प्रार्थना सहित उनका आहवान किया जाता है। नवरात्र पर कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की पूजा शुरू की जाती है। पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा होती है. कलश में सप्तमृतिका यानी सात प्रकार की मिट्टी, सुपारी, मुद्रा सादर भेट किया जाता है और पंच प्रकार के पल्लव से कलश को सुशोभित किया जाता है।इस कलश के नीचे सात प्रकार के अनाज और जौ बोये जाते हैं जिन्हें दशमी तिथि को काटा जाता है और इससे सभी देवी-देवता की पूजा होती है।इसे जयन्ती कहते हैं जिसे इस मंत्र के साथ अर्पित किया जाता है “जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा, स्वधा नामोस्तुते”. इसी मंत्र से पुरोहित यजमान के परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर जयंती डालकर सुख, सम्पत्ति एवं आरोग्य का आर्शीवाद देते हैं।

शैलपुत्री पूजन महत्व (Significance of Worshipping Shailputri) :  देवी दुर्गा की प्रतिमा पूजा स्थल पर बीच में स्थापित की जाती है और उनके दोनों तरफ यानी दायीं ओर देवी महालक्ष्मी, गणेश और विजया नामक योगिनी की प्रतिमा रहती है। वहीं बायीं ओर कार्तिकेय, देवी महासरस्वती और जया नामक योगिनी रहती है तथा भगवान भोले नाथ की भी पूजा की जाती है। प्रथम पूजन के दिन “शैलपुत्री” के रूप में भगवती दुर्गा दुर्गतिनाशिनी की पूजा फूल, अक्षत, रोली, चंदन से होती है।

मंत्र: वन्दे वांच्छितलाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम्‌।

      वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌ ॥

कलश स्थापना के पश्चात देवी दु्र्गा जिन्होंने दुर्गम नामक प्रलयंकारी अ-सुर का संहार कर अपने भक्तों को उसके त्रास से यानी पीड़ा से मुक्त कराया उस देवी का आह्वान किया जाता है. प्रतिदिन संध्या काल में देवी की आरती होती है. आरती में “जग जननी जय जय” और “जय अम्बे गौरी” के गीत भक्त जन गाते हैं.

img 79612. दूसरा दिन यानि मां ब्रह्मचारिणी: दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. नवरात्र पर्व के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है। साधक इस दिन अपने मन को माँ के चरणों में लगाते हैं। ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारिणी यानी आचरण करने वाली। इस प्रकार ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली। इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएँ हाथ में कमण्डल रहता है।मां दुर्गाजी का यह दूसरा स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनन्तफल देने वाला है। इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि होती है। जीवन के कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्तव्य-पथ से विचलित नहीं होता।मां ब्रह्मचारिणी देवी की कृपा से उसे सर्वत्र सिद्धि और विजय की प्राप्ति होती है। दुर्गा पूजा के दूसरे दिन इन्हीं के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन ‘स्वाधिष्ठान ’चक्र में शिथिल होता है। इस चक्र में अवस्थित मनवाला योगी उनकी कृपा और भक्ति प्राप्त करता है।

मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा विधि:  देवी ब्रह्मचारिणी जी की पूजा में सर्वप्रथम माता की फूल, अक्षत, रोली, चंदन, से पूजा करें तथा उन्हें दूध, दही, शर्करा, घृत, व मधु से स्नान करायें व देवी को प्रसाद अर्पित करें। प्रसाद के पश्चात आचमन और फिर पान, सुपारी भेंट कर इनकी प्रदक्षिणा करें। कलश देवता की पूजा के पश्चात इसी प्रकार नवग्रह, दशदिक्पाल, नगर देवता, ग्राम देवता, की पूजा करें। देवी की पूजा करते समय सबसे पहले हाथों में एक फूल लेकर प्रार्थना करें-

मंत्र: दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू।

      देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥

इसके पश्चात् देवी को पंचामृत स्नान करायें और फिर भांति भांति से फूल, अक्षत, कुमकुम, सिन्दुर, अर्पित करें देवी को अरूहूल का फूल व कमल बेहद प्रिय होते हैं अत: इन फूलों की माला पहनायें, घी व कपूर मिलाकर देवी की आरती करें।

“मां ब्रह्मचारिणी का स्रोत पाठ”

तपश्चारिणी त्वंहि तापत्रय निवारणीम्।

ब्रह्मरूपधरा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम्॥

शंकरप्रिया त्वंहि भुक्ति-मुक्ति दायिनी।

शान्तिदा ज्ञानदा ब्रह्मचारिणीप्रणमाम्यहम्॥

“मां ब्रह्मचारिणी का कवच” 

त्रिपुरा में हृदयं पातु ललाटे पातु शंकरभामिनी।

अर्पण सदापातु नेत्रो, अर्धरी च कपोलो॥

पंचदशी कण्ठे पातुमध्यदेशे पातुमहेश्वरी॥

षोडशी सदापातु नाभो गृहो च पादयो।

अंग प्रत्यंग सतत पातु ब्रह्मचारिणी।

img 79623.तीसरा दिन यानि मां चंद्रघंटा: तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को पूजा जाता है. नवरात्र का तीसरा दिन भय से मुक्ति और अपार साहस प्राप्त करने का होता है। इस दिन मां के चंद्रघंटा स्वरुप की उपासना की जाती है। इनके सिर पर घंटे के आकार का चंद्रमा है। इसलिए इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है। इनके दसों हाथों में अ-स्त्र-शस्त्र हैं और इनकी मुद्रा युद्ध की मुद्रा है। मां चंद्रघंटा तंभ साधना में मणिपुर चक्र को नियंत्रित करती है और ज्योतिष में इनका संबंध मंगल ग्रह से होता है।

ऐसे करें पूजा : मां चंद्रघंटा , जिनके माथे पर घंटे के आकार का एक चंद्र होता है. इनकी पूजा करने से शांति आती है, परिवार का कल्याण होता है. मां को लाल फूल चढ़ाएं, लाल सेब और गुड़ चढाएं, घंटा बजाकर पूजा करें, ढोल और नगाड़े बजाकर पूजा और आरती करें, शुत्रुओं की हार होगी। इस दिन गाय के दूध का प्रसाद चढ़ाने का विशेष विधान है। इससे हर तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है।

मंत्र:पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता।

     प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥

img 79634. चौथा दिन यानि मां कूष्माण्डा: चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा की जाती है.नवरात्र के चौथे दिन मां पारांबरा भगवती दुर्गा के कुष्मांडा स्वरुप की पूजा की जाती है। मान्‍यता ये है कि जब सृष्टि का अ-स्तित्व नहीं था, तब कुष्माण्डा देवी ने ब्रह्मांड की रचना की थी।अपनी मंद-मंद मुस्कान भर से ब्रम्हांड की उत्पत्ति करने के कारण ही इन्हें कुष्माण्डा के नाम से जाना जाता है इसलिए ये सृष्टि की आदि-स्वरूपा, आदिशक्ति हैं। देवी कुष्मांडा का निवास सूर्यमंडल के भीतर के लोक में है जहां निवास कर सकने की क्षमता और शक्ति केवल इन्हीं में है। इनके शरीर की कांति और प्रभा सूर्य के समान ही अलौकिक हैं।माता के तेज और प्रकाश से दसों दिशाएं प्रकाशित होती हैं ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में मौजूद तेज मां कुष्मांडा की छाया है। मां कुष्‍माण्‍डा की आठ भुजाएं हैं। इसलिए मां कुष्मांडा को अष्टभुजा देवी के नाम से भी जाना जाता हैं। इनके सात हाथों में क्रमशः कमंडल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा है। आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जपमाला है। मां सिंह के वाहन पर सवार रहती हैं।

मंत्र: सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।

      दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे॥

img 79645. पांचवां दिन यानि मां स्कंदमाता :नवरात्र का पांचवां दिनस्कंदमाता की उपासना का दिन होता है। मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता परम सुखदायी हैं। माँ अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं। भगवान स्कंद ‘कुमार कार्तिकेय’ नाम से भी जाने जाते हैं। ये प्रसिद्ध देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति बने थे। पुराणों में इन्हें कुमार और शक्ति कहकर इनकी महिमा का वर्णन किया गया है। इन्हीं भगवान स्कंद की माता होने के कारण माँ दुर्गाजी के इस स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है।स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं। इनके दाहिनी तरफ की नीचे वाली भुजा, जो ऊपर की ओर उठी हुई है, उसमें कमल पुष्प है। बाईं तरफ की ऊपर वाली भुजा में वरमुद्रा में तथा नीचे वाली भुजा जो ऊपर की ओर उठी है उसमें भी कमल पुष्प ली हुई हैं। इनका वर्ण पूर्णत: शुभ्र है। ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। इसी कारण इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है। सिंह इनका भी वाहन है।

स्कन्दमाता की पूजा विधि : कुण्डलिनी जागरण के उद्देश्य से जो साधक दुर्गा मां की उपासना कर रहे हैं उनके लिए दुर्गा पूजा का यह दिन विशुद्ध चक्र की साधना का होता है। इस चक्र का भेदन करने के लिए साधक को पहले मां की विधि सहित पूजा करनी चाहिए। पूजा के लिए कुश अथवा कम्बल के पवित्र आसन पर बैठकर पूजा प्रक्रिया को उसी प्रकार से शुरू करना चाहिए जैसे आपने अब तक के चार दिनों में किया है फिर इस मंत्र से देवी की प्रार्थना करनी चाहिए।

मंत्र: सिंहसनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।

      शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी॥

अब पंचोपचार विधि से देवी स्कन्दमाता की पूजा कीजिए। नवरात्रे की पंचमी तिथि को कहीं कहीं भक्त जन उद्यंग ललिता का व्रत भी रखते हैं। इस व्रत को फलदायक कहा गया है। जो भक्त देवी स्कन्द माता की भक्ति-भाव सहित पूजन करते हैं उसे देवी की कृपा प्राप्त होती है। देवी की कृपा से भक्त की मुराद पूरी होती है और घर में सुख, शांति एवं समृद्धि रहती है।

स्कन्दमाता की मंत्र:

सिंहासना गता नित्यं पद्माश्रि तकरद्वया ।

शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी ।।

या देवी सर्वभू?तेषु माँ स्कंदमाता रूपेण संस्थिता। 

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

img 79656.छठवां दिन यानि मां कात्यायनी:मां दुर्गा के छठे स्वरूप का नाम कात्यायनी है। उस दिन साधक का मन ‘आज्ञा’ चक्र में स्थित होता है। योगसाधना में इस आज्ञा चक्र का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। इस चक्र में स्थित मन वाला साधक माँ कात्यायनी के चरणों में अपना सर्वस्व निवेदित कर देता है। परिपूर्ण आत्मदान करने वाले ऐसे भक्तों को सहज भाव से मां के दर्शन प्राप्त हो जाते हैं।

मां कात्यायनी का स्वरूप : मां कात्यायनी का स्वरूप अत्यन्त दिव्य और स्वर्ण के समान चमकीला है। यह अपनी प्रिय सवारी सिंह पर विराजमान रहती हैं। इनकी चार भुजायें भक्तों को वरदान देती हैं, इनका एक हाथ अभय मुद्रा में है, तो दूसरा हाथ वरदमुद्रा में है अन्य हाथों में तलवार और कमल का फूल है।देवी कात्यायनी अमोद्य फलदायिनी हैं इनकी पूजा अर्चना द्वारा सभी संकटों का नाश होता है, मां कात्यायनी दानवों तथा पापियों का नाश करने वाली हैं। मान्यता के अनुसार देवी कात्यायनी जी के पूजन से भक्त के भीतर अद्भुत शक्ति का संचार होता है। भक्त को माता के पूजन द्वारा सहजभाव से मां कात्यायनी के दर्शन प्राप्त होते हैं। साधक इस लोक में रहते हुए अलौकिक तेज से युक्त रहता है।

मां कात्यायनी की पूजा विधि : नवरात्रों के छठे दिन मां कात्यायनी की सभी प्रकार से विधिवत पूजा अर्चना करनी चाहिए फिर मां का आशीर्वाद लेना चाहिए और साधना में बैठना चाहिए। इस प्रकार जो साधक प्रयास करते हैं उन्हें भगवती कात्यायनी सभी प्रकार के भय से मुक्त करती हैं. मां कात्यायनी की भक्ति से धर्म, अर्थ, कर्म, काम, मोक्ष की प्राप्ति होती है। पूजा की विधि शुरू करने पर हाथों में फूल लेकर देवी को प्रणाम कर देवी के मंत्र का ध्यान किया जाता है. देवी की पूजा के पश्चात महादेव और परम पिता की पूजा करनी चाहिए. श्री हरि की पूजा देवी लक्ष्मी के साथ ही करनी चाहिए।

मंत्र:चंद्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।

     कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी॥

चढावा– षष्ठी तिथि के दिन देवी के पूजन में मधु का महत्व बताया गया है। इस दिन प्रसाद में मधु यानि शहद का प्रयोग करना चाहिए।

मनोकामना– मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी मानी गई हैं। शिक्षा प्राप्ति के क्षेत्र में प्रयासरत भक्तों को माता की अवश्य उपासना करनी चाहिए।

मनोवान्छित वर की प्राप्ति :माना जाता है कि जिन कन्याओं के विवाह मे विलम्ब हो रहा हो, उन्हे इस दिन माँ कात्यायनी की उपासना अवश्य करनी चाहिए, जिससे उन्हें मनोवान्छित वर की प्राप्ति होती है।

विवाह के लिए कात्यायनी मन्त्र- 

ऊॅं कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि ! नंदगोपसुतम् देवि पतिम् मे कुरुते नम:।’

img 79667. सातवां दिन यानि मां कालरात्रि:नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा। मां कालरात्रि को यंत्र, मंत्र और तंत्र की देवी कहा जाता है। कहा जाता है कि देवी दुर्गा ने रक्तबीज का वध करने के लिए कालरात्रि को अपने तेज से उत्पन्न किया था। इनकी उपासना से प्राणी सर्वथा भय मुक्त हो जाता है।ऐसा है मां का स्वरूप: इनके शरीर का रंग काला है। मां कालरात्रि के गले में नरमुंड की माला है। कालरात्रि के तीन नेत्र हैं और उनके केश खुले हुए हैं। मां गर्दभ  की सवारी करती हैं। मां के चार हाथ हैं एक हाथ में कटार और एक हाथ में लोहे का कांटा है।

मंत्र: 

    ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।

     दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तु ते।।

     जय त्वं देवि चामुण्डे जय भूतार्तिहारिणि।                    

     जय सर्वगते देवि कालरात्रि नमोस्तु ते।।

– धां धीं धूं धूर्जटे: पत्नी वां वीं वूं वागधीश्वरी

क्रां क्रीं क्रूं कालिका देवि शां शीं शूं मे शुभं कुरु।

बीज मंत्र :  ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे। ( तीन, सात या ग्यारह माला करें)

कालरात्रि पूजा विधि  :  सप्तमी की पूजा अन्य दिनों की तरह ही होती परंतु रात्रि में विशेष विधान के साथ देवी की पूजा की जाती है। इस दिन कहीं कहीं तांत्रिक विधि से पूजा होने पर मदिरा भी देवी को अर्पित कि जाती है। सप्तमी की रात्रि ‘सिद्धियों’ की रात भी कही जाती है। पूजा विधान में शास्त्रों में जैसा वर्णित हैं उसके अनुसार पहले कलश की पूजा करनी चाहिए।

नवग्रह, दशदिक्पाल, देवी के परिवार में उपस्थित देवी देवता की पूजा करनी चाहिए फिर मां कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए। दुर्गा पूजा में सप्तमी तिथि का काफी महत्व बताया गया है। इस दिन से भक्त जनों के लिए देवी मां का दरवाज़ा खुल जाता है और भक्तगण पूजा स्थलों पर देवी के दर्शन हेतु पूजा स्थल पर जुटने लगते हैं।

मनोकामना: मां की इस तरह की पूजा से मृत्यु का भय नहीं सताता। देवी का यह रूप ऋद्धि- सिद्धि प्रदान करने वाला है। देवी भगवती के प्रताप से सब मंगल ही मंगल होता है।

img 79678.आठवां दिन यानि मां महागौरी: नवरात्र के आठवें दिन आठवीं दुर्गा यानि की महागौरी की पूजा अर्चना और आराधना की जाती है। कहते हैं अपनी कठीन तपस्या से मां ने गौर वर्ण प्राप्त किया था। तभी से इन्हें उज्जवला स्वरूपा महागौरी, धन ऐश्वर्य प्रदायिनी, चैतन्यमयी त्रैलोक्य पूज्य मंगला, शारीरिक मानसिक और सांसारिक ताप का हरण करने वाली माता महागौरी का नाम दिया गया। 

श्वेते वृषे समरूढा श्वेताम्बराधरा शुचिः। 

महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा ।।

मां महागौरी की पूजा करने से मन पवित्र हो जाता है और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन षोडशोपचार पूजन किया जाता है। मां की कृपा से अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है। देवी महागौरी का अत्यंत गौर वर्ण हैं। इनके वस्त्र और आभूषण सफेद हैं। इनकी चार भुजाएं हैं। महागौरी का वाहन बैल है। देवी के दाहिने ओर के ऊपर वाले हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले हाथ में त्रिशूल है। बाएं ओर के ऊपर वाले हाथ में डमरू और नीचे वाले हाथ में वर मुद्रा है।

पूजन विधि इस प्रकार है : सबसे पहले गंगा जल से शुद्धिकरण करके देवी मां महागौरी की प्रतिमा या तस्वीर चौकी पर स्थापित करें। इसके बाद चौकी पर चांदी, तांबे या मिट्टी के घड़े में जल भरकर उस पर नारियल रखकर कलश स्थापना करें। उसी चौकी पर श्रीगणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका (16 देवी), सप्त घृत मातृका(सात सिंदूर की बिंदी लगाएं) की स्थापना भी करें।इसके बाद व्रत, पूजन का संकल्प लें और वैदिक एवं सप्तशती मंत्रों द्वारा माता महागौरी सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा करें। इसमें आवाहन, आसन, पाद्य, अध्र्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, बिल्वपत्र, आभूषण, पुष्प-हार, सुगंधित द्रव्य, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, दक्षिणा, आरती, प्रदक्षिणा, मंत्र पुष्पांजलि आदि करें। इस दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाएं और नारियल का दान भी करें।

मां महागौरी का उपासना मंत्र: 

श्वेते वृषे समारुढ़ा, श्वेताम्बरधरा शुचिः।

महागौरीं शुभं दद्यान्महादेवप्रमोदया।।

img 79689.नौवां दिन यानि मां सिद्धिदात्री :-नवरात्रि के नौवें और आखिरी दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने से भक्तों को सारी सिद्धियां प्राप्त होती हैं। देवी सिद्धिदात्री को मां सरस्वती का भी एक रूप माना जाता है क्योंकि माता अपने सफेद वस्त्र एवं अलंकार से सुसज्जित अपने भक्तों को महाज्ञान एवं मधुर स्वर से मन्त्र-मुग्ध करती है। सिद्धिदात्री मां की पूजा के बाद ही अगले दिन दशहरा त्योहार मनाया जाता है।

देवी सिद्धिदात्री का रूप अत्यंत सौम्य है, देवी की चार भुजाएं हैं। दाईं भुजा में माता ने चक्र और गदा धारण किया है और बांई भुजा में शंख और कमल का फूल है। मां सिद्धिदात्री कमल आसन पर विराजमान रहती हैं, मां की सवारी सिंह हैं। मां की आराधना वाले इस दिन को रामनवमी भी कहा जाता है और शारदीय नवरात्रि के अगले दिन अर्थात दसवें दिन को रावण पर राम की विजय के रूप में मनाया जाता है।

ऐसे करें पूजा:  इस दिन माता सिद्धिदात्री को नवाह्न प्रसाद, नवरस युक्त भोजन, नौ प्रकार के पुष्प और नौ प्रकार के ही फल अर्पित करने चाहिए। सर्वप्रथम कलश की पूजा व उसमें स्थपित सभी देवी-देवताओ का ध्यान करना चाहिए। इसके पश्चात माता के मंत्रो का जाप कर उनकी पूजा करनी चाहिए। इस दिन नौ कन्याओं को घर में भोग लगाना चाहिए। नव-दुर्गाओं में सिद्धिदात्री अंतिम है तथा इनकी पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। कन्याओं की आयु दो वर्ष से ऊपर और 10 वर्ष तक होनी चाहिए और इनकी संख्या कम से कम 9 तो होनी ही चाहिए। यदि 9 से ज्यादा कन्या भोज पर आ रही है तो कोई आपत्ति नहीं है।इस तरह से की गई पूजा से माता अपने भक्तों पर तुरंत प्रसन्न होती है। भक्तों को संसार में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन भक्तों को अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र की ओर लगाना चाहिए। यह चक्र हमारे कपाल के मध्य में स्थित होता है। ऐसा करने से भक्तों को माता सिद्धिदात्री की कृपा से उनके निर्वाण चक्र में उपस्थित शक्ति स्वतः ही प्राप्त हो जाती है।

मंत्र: सिद्ध गन्धर्व यक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।

     सेव्यमाना सदा भूयाात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।

देवी का बीज मंत्र :

ऊॅं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे नमो नमः ।।

मां सिद्धदात्री की पूजा में हवन करने के लिए दुर्गा सप्तशती के सभी श्लोकों का प्रयोग किया जा सकता है।

img 7969

जय माता की

Analyst Astro

img 7951

नव संवत्सर 2080 || Hindu Nav Varsh 2080|| हिंदू नववर्ष 2080

नव संवत्सर 2080 || Hindu Nav Varsh 2080|| हिंदू नववर्ष 2080॥ Happy Hindu Nav Varsh 2023। #hindunavvarsh #navvarsh #हिंदूनववर्ष

Happy Hindu Nav Varsh 2023 प्रत्येक वर्ष चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवसंवत्सर शुरू हो जाता है। इस वर्ष 22 मार्च 2023 बुधवार से विक्रम संवत 2080 प्रारंभ हो जाएगा जिसे हिन्दू नववर्ष के रूप में भी जाना जाता है।

https://youtu.be/img 7951

img 7599

Chaitra Navratri 2023 Complete Details with Ghat Sthapna and Puja

चैत्र नवरात्रि: -22/03/2023 to 31/03/2023, जानिए सम्पूर्ण विवरण और पूजा विधि, घट स्थापना की जानकारी के साथ

नवरात्रि: -22/03/2023 to 31/03/2023,

img 7599
Navratri 2023

चैत्र नवरात्रि उत्तरी भारत में अधिक लोकप्रिय है. महाराष्ट्र में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत गुडी पडवा से होती है और आंध्र प्रदेश में इसकी शुरुआत उगदी से होती है.

नवरात्रि पूजन विधि

नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ भगवती के एक स्वरुप श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। यह क्रम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रातःकाल शुरू होता है। प्रतिदिन जल्दी स्नान करके माँ भगवती का ध्यान तथा पूजन करना चाहिए। सर्वप्रथम कलश स्थापना की जाती है।

घट स्थापना शुभ मुहूर्त:

घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर पड़ता है, इस बार घटस्थापना मुहुरत द्वि स्वभाव मीन लग्न के दौरान पड़ रहा है।

बुधवार 22-मार्च -2023, सुबह 6:23 बजे से सुबह 7:32 बजे तक घटस्थापना करने का सबसे अच्छा मुहूर्त रहेगा।

हमारे शास्त्रों ने नवरात्रि की शुरुआत में एक निश्चित अवधि के दौरान घाटस्थान प्रदर्शन करने के लिए नियमों और दिशानिर्देशों को अच्छी तरह से परिभाषित किया है. घटस्थापना देवी शक्ति का आह्वान है और इसे गलत समय में करके आप , जैसा कि हमारे धर्मग्रंथों में लिखा गया है, देवी शक्ति का क्रोध में ला सकते है,इसलिए समय का विशेष ख़याल रखे . अमावस्या और रात के समय के दौरान घटस्थापना निषिद्ध है.

घटस्थापना करने का सबसे शुभ या शुभ समय दिन का पहला एक तिहाई है जबकि प्रतिपदा प्रचलित है. यदि कुछ कारणों से यह समय उपलब्ध नहीं है, तो घटस्थापना को अभिजीत नक्षत्र के दौरान किया जा सकता है .

यह सलाह दी जाती है कि घटस्थापना के दौरान चित्रा नकशात्रा और वैदृती योग से बचें लेकिन वे निषिद्ध नहीं हैं. विचार करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक यह है कि घाटस्थान दोपहर से पहले किया जाता है जिस दिन प्रतिपदा हो।

पुजा सामग्री

जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र

जौ बोने के लिए शुद्ध साफ़ की हुई मिटटी

पात्र में बोने के लिए जौ

घट स्थापना के लिए मिट्टी का कलश (“हैमो वा राजतस्ताम्रो मृण्मयो वापि ह्यव्रणः” अर्थात ‘कलश’ सोने, चांदी, तांबे या मिट्टी का छेद रहित और सुदृढ़ उत्तम माना गया है । वह मङ्गलकार्योंमें मङ्गलकारी होता है )

कलश में भरने के लिए शुद्ध जल, गंगाजल

मौली (Sacred Thread)

इत्र

साबुत सुपारी

दूर्वा

कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के

पंचरत्न

अशोक या आम के 5 पत्ते

कलश ढकने के लिए ढक्कन

ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल

पानी वाला नारियल

नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपडा

फूल माला

विधि

सबसे पहले जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र लें। इस पात्र में मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब एक परत जौ की बिछाएं। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब फिर एक परत जौ की बिछाएं। जौ के बीच चारों तरफ बिछाएं ताकि जौ कलश के नीचे न दबे। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब कलश के कंठ पर मौली बाँध दें। कलश के ऊपर रोली से ॐ और स्वास्तिक लिखें। अब कलश में शुद्ध जल, गंगाजल कंठ तक भर दें। कलश में साबुत सुपारी, दूर्वा, फूल डालें। कलश में थोडा सा इत्र डाल दें। कलश में पंचरत्न डालें। कलश में कुछ सिक्के रख दें। कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते रख दें। अब कलश का मुख ढक्कन से बंद कर दें। ढक्कन में चावल भर दें।

नारियल पर लाल कपडा लपेट कर मौली लपेट दें। अब नारियल को कलश पर रखें। नारियल का मुख नीचे की तरफ रखने से शत्रु में वृद्धि होती है।नारियल का मुख ऊपर की तरफ रखने से रोग बढ़ते हैं, जबकि पूर्व की तरफ नारियल का मुख रखने से धन का विनाश होता है। इसलिए नारियल की स्थापना सदैव इस प्रकार करनी चाहिए कि उसका मुख साधक की तरफ रहे। ध्यान रहे कि नारियल का मुख उस सिरे पर होता है, जिस तरफ से वह पेड़ की टहनी से जुड़ा होता है।

अब कलश को उठाकर जौ के पात्र में बीचो बीच रख दें। अब कलश में सभी देवी देवताओं का आवाहन करें। “हे सभी देवी देवता और माँ दुर्गा आप सभी नौ दिनों के लिए इसमें पधारें।” अब दीपक जलाकर कलश का पूजन करें। धूपबत्ती कलश को दिखाएं। कलश को माला अर्पित करें। कलश को फल मिठाई अर्पित करें। कलश को इत्र समर्पित करें।

कलश स्थापना के बाद माँ दुर्गा की चौकी स्थापित की जाती है।

नवरात्रि के प्रथम दिन एक लकड़ी की चौकी की स्थापना करनी चाहिए। इसको गंगाजल से पवित्र करके इसके ऊपर सुन्दर लाल वस्त्र बिछाना चाहिए। इसको कलश के दायीं ओर रखना चाहिए। उसके बाद माँ भगवती की धातु की मूर्ति अथवा नवदुर्गा का फ्रेम किया हुआ फोटो स्थापित करना चाहिए। मूर्ति के अभाव में नवार्णमन्त्र युक्त यन्त्र को स्थापित करें|

माँ दुर्गा को लाल चुनरी उड़ानी चाहिए। माँ दुर्गा से प्रार्थना करें “हे माँ दुर्गा आप नौ दिन के लिए इस चौकी में विराजिये।” उसके बाद सबसे पहले माँ को दीपक दिखाइए। उसके बाद धूप, फूलमाला, इत्र समर्पित करें। फल, मिठाई अर्पित करें।

नवरात्रि में नौ दिन मां भगवती का व्रत रखने का तथा प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने का विशेष महत्व है। हर एक मनोकामना पूरी हो जाती है। सभी कष्टों से छुटकारा दिलाता है।

नवरात्रि के प्रथम दिन ही अखंड ज्योत जलाई जाती है जो नौ दिन तक जलती रहती है। दीपक के नीचे “चावल” रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है तथा “सप्तधान्य” रखने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है ।

माता की पूजा “लाल रंग के कम्बल” के आसन पर बैठकर करना उत्तम माना गया है।

नवरात्रि के प्रतिदिन माता रानी को फूलों का हार चढ़ाना चाहिए। प्रतिदिन घी का दीपक (माता के पूजन हेतु सोने, चाँदी, कांसे के दीपक का उपयोग उत्तम होता है) जलाकर माँ भगवती को मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए। मान भगवती को इत्र/अत्तर विशेष प्रिय है।

नवरात्रि के प्रतिदिन कंडे की धुनी जलाकर उसमें घी, हवन सामग्री, बताशा, लौंग का जोड़ा, पान, सुपारी, कर्पूर, गूगल, इलायची, किसमिस, कमलगट्टा जरूर अर्पित करना चाहिए।

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए नवरात्रि में पान और गुलाब की ७ पंखुरियां रखें तथा मां भगवती को अर्पित कर दें

मां दुर्गा को प्रतिदिन विशेष भोग लगाया जाता है। किस दिन किस चीज़ का भोग लगाना है इसके बारे में नीचे बताएँगे।

प्रतिदिन कन्याओं का विशेष पूजन किया जाता है। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “एकैकां पूजयेत् कन्यामेकवृद्ध्या तथैव च। द्विगुणं त्रिगुणं वापि प्रत्येकं नवकन्तु वा॥” अर्थात नित्य ही एक कुमारी का पूजन करें अथवा प्रतिदिन एक-एक-कुमारी की संख्या के वृद्धिक्रम से पूजन करें अथवा प्रतिदिन दुगुने-तिगुने के वृद्धिक्रम से और या तो प्रत्येक दिन नौ कुमारी कन्याओं का पूजन करें।

यदि कोई व्यक्ति नवरात्रि पर्यन्त प्रतिदिन पूजा करने में असमर्थ हैं तो उसे अष्टमी तिथि को विशेष रूप से अवश्य पूजा करनी चाहिए। प्राचीन काल में दक्ष के यज्ञ का विध्वंश करने वाली महाभयानक भगवती भद्रकाली करोङों योगिनियों सहित अष्टमी तिथि को ही प्रकट हुई थीं।

नवरात्रि के प्रत्येक दिन का विशेष महत्व होता है और हर दिन का अपना विशेष नाम होता है। नवरात्रि के नौ दिन और उनके अवतारों का विवरण निम्नलिखित हैं:

1. प्रथम दिन: शैलपुत्र, शैलपुत्री देवी का वाहन वृषभ होता है और इसका वर्ण ग्रीष्म ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग अबोली होता है।

2. दूसरा दिन: ब्रह्मचारिणी, ब्रह्मचारिणी का वाहन शंख होता है और उनका वर्ण सावन मास में उत म होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग पीला होता है।

3. तृतीया दिन: चंद्रघंटा,चंद्रघंटा देवी का वाहन सिंह होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग कमल रंग होता है।

4. चतुर्थी दिन: कूष्मांडा, कूष्मांडा देवी का वाहन बैल होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग नीला होता है।

5. पंचमी दिन: स्कंदमाता, स्कंदमाता देवी का वाहन सिंह होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग सफेद होता है।

6. षष्ठी दिन: कात्यायनी, कात्यायनी देवी का वाहन सिंह होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग लाल होता है।

7. सप्तमी दिन: कालरात्रि, कालरात्रि देवी का वाहन बैल होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग काला होता है।

8. अष्टमी दिन: महागौरी, महागौरी देवी का वाहन वृष होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग आसमानी नीला होता है।

9. नवमी दिन: सिद्धिदात्री, सिद्धिदात्री देवी का वाहन शेर होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग फूलवारी लाल होता है।

10. दशमी :दशमी के साथ ही नवरात्रि के पावन त्योहार का पारण हो जाता है और हम देवी माँ भगवती से हाथ जोड़ की प्रणाम करते है और शारदीय नवरात्र में फिर से उसी उत्साह के साथ उनके स्वागत को आतुर होते है ।

जय माता दी

For consultation:- mail@analystastro.com

Mercury Transit, Pisces, Debilitated Position, Zodiac Signs, Effects, Remedies, Astrology, Horoscope, Vedic Astrology

Mercury Transit in Debilitated Pisces: Effects and Remedies for all Zodiac Signs

बुध का गोचर, Mercury Transit in Meen , Mercury gochar in meen

E2CABAFF 3B8F 4B50 BE03 88EBB0AB7503

बुध गृह का मीन राशि जो की उसकी नीच की राशि है, मे राशि प्राइवर्तन हो चुका है 16 Mar 2023 को 10.54 AM पर और ये 31 Mar 2023 3.01 PM तक चलेगा, तो जानिए क्या होगा इसका प्रभाव आप पर आपकी राशि की हिसाब से :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 16 मार्च 2023 को बुध मीन राशि में प्रवेश करेगा जो कि बुध के विलुप्त राशि है। इस ग्रह परिवर्तन का फल भिन्न भिन्न राशियों के लिए भिन्न होगा।

मेष राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके जीवन में कार्यों की गति बढ़ेगी और आपको सफलता मिलेगी। इस दौरान आपको संयम रखना चाहिए और मन को शांत रखना चाहिए।

वृषभ राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके करियर में उन्नति होगी और आप अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।

मिथुन राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके व्यापार में उन्नति होगी और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। आपको विशेष रूप से अपने वित्त का ध्यान रखना चाहिए।

कर्क राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके परिवार में उन्नति होगी और आपको आर्थिक रूप से फायदा होगा। आपको ध्यान देना चाहिए कि आप अपने व्यय को संयमित रखें।

सिंह राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और आपको आर्थिक रूप से फायदा होगा। आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप लोगों से अच्छे सम्बन्ध बनाएं।

कन्या राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके विदेश जाने के योग बनेंगे और आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं। आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप निरंतर अपनी शिक्षा को बढ़ाते रहें।

तुला राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके सामाजिक समूह में उन्नति होगी और आप लोगों से अच्छे सम्बन्ध बनाएंगे। आपको अपने प्रेमी या संबंधियों के साथ संबंधों को संभालना चाहिए।

वृश्चिक राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपको करियर में उन्नति होगी और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। आपको अपने पारिवारिक संबंधों को संभालने की आवश्यकता होगी।

धनु राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपको आर्थिक रूप से फायदा होगा और आप अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार कर सकते हैं। आपको ध्यान रखना चाहिए

मकर राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपको अपने करियर में सफलता मिलेगी और आप लोगों से अच्छे सम्बन्ध बनाएंगे। आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने काम में अधिक मेहनत करें।

कुंभ राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपको विदेश जाने के योग बनेंगे और आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं। आपको अपनी संगठन क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

मीन राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपको आर्थिक रूप से फायदा होगा और आप अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार कर सकते हैं। आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

ग्रहों के प्रभाव से बचने के उपाय

ग्रहों के प्रभाव से बचने के लिए, आप ध्यान की अभ्यास करें, उपवास रखें, मन्त्र जपें और ध्यान रखें कि आप अपने कर्मों को शुद्ध रखें। इसके अलावा, वैदिक ज्योतिष विशेषज्ञों से परामर्श लेना भी फायदेमंद होगा।

जब मर्कुरी मीन राशि में ग्रहण करता है, तो यह अशुभ फल प्रदान कर सकता है। इस समय में संभवतः विषमताएँ और अनियमितताएँ हो सकती हैं। इसलिए कुछ उपाय अपनाकर आप इस प्रभाव को कम कर सकते हैं।

यदि आप बुध के शुभ फल पाना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित उपायों का पालन कर सकते हैं:

  1. मूंगफली, सफेद तिल और शकर का दान करें।
  2. पीली सब्जियों और फलों का सेवन करें।
  3. हरे रंग के वस्त्र पहनें और अपने वातावरण में हरे रंग को शामिल करें।
  4. अपने गुरुजनों और बड़ों की सेवा करें और उनकी आशीर्वाद लें।
  5. बुध की पूजा करें और मंत्र जपें।

इन उपायों का पालन करके, आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि के लिए बुध के शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं।

Sun Enters in Meen Rashi today 15/03/2023 at 06:47 AM, what will happens due to this transit know everything

सूर्यदेव का मीन राशि में गोचर जानिए क्या होगा इस गोचर से और क्या करना चाहिए आपको इस गोचर के दौरान

img 7487
img 7477

The transit of the Sun in Meen (Pisces) Rashi with Jupiter already placed can bring about significant changes in our lives. This transit is a time of spiritual growth, heightened intuition, and increased creativity.

The Sun represents our self-expression, vitality, and the core of our being, while Jupiter symbolizes expansion, growth, and abundance. Together, they create a powerful combination that can help us tap into our inner potential and achieve our goals.

During this transit, we may feel a strong desire to connect with our spiritual side and explore our inner world. It is a time to reflect on our beliefs and values, and to seek out new experiences that can help us expand our consciousness.

We may also feel a surge of creative energy during this time, as the Sun and Jupiter work together to inspire us to express ourselves in new and exciting ways. Whether it’s through art, music, writing, or any other form of creative expression, we are likely to find ourselves more inspired and motivated than ever before.

To make the most of this transit, it is important to focus on our spiritual growth and personal development. This may involve taking up a new spiritual practice, such as meditation or yoga, or simply spending more time in nature and connecting with the natural world.

It is also a good time to set new goals and pursue our dreams with passion and determination. With the Sun and Jupiter working together, we are likely to find that our efforts are rewarded with success and abundance.

However, it is important to avoid becoming too attached to our goals and outcomes during this transit. Jupiter can sometimes lead us to become overly optimistic and to take unnecessary risks, so it is important to stay grounded and focused on the present moment.

Overall, the transit of the Sun in Meen Rashi with Jupiter already placed is a powerful time for growth and expansion. By focusing on our spiritual development, nurturing our creativity, and pursuing our goals with determination and focus, we can make the most of this powerful astrological energy and achieve great success in all areas of our lives.

What to do during this transit

  1. Offer prayers and chant mantras: Offer prayers to Lord Vishnu, who is the ruling deity of Meen Rashi. Chanting the Vishnu Sahasranama or the Dhanvantari Mantra can help to alleviate negative effects and bring peace and harmony into your life.
  2. Wear yellow or gold: Wearing yellow or gold-colored clothing or accessories can help to strengthen the positive influence of Jupiter and the Sun during this transit.
  3. Meditate and practice yoga: Meditation and yoga can help to calm your mind, reduce stress, and enhance your spiritual awareness. Practicing these techniques regularly during this transit can help to boost your mental and physical health.
  4. Offer food to the poor: Jupiter is associated with charity and giving. Donating food or money to the poor or needy can help to alleviate negative karmic influences and attract positive energy into your life.
  5. Avoid negative thinking and behavior: It’s important to stay positive and optimistic during this transit. Avoid negative thinking, gossiping, and criticizing others. Instead, focus on self-improvement, and try to cultivate a positive mindset.
  6. Stay grounded and focused: Jupiter’s expansive influence can sometimes lead to over-optimism and taking unnecessary risks. Stay grounded and focused on your goals, and avoid taking impulsive decisions.

For more information and detailed analysis of your chart visit www.analystastro.com or mail@analystastro.com

img 7500

Saturn will enter in Shatbisha Nakshatra 15/03/2023

Saturn transit in Shatbhisha Nakshatra, शनि का शतभीषा नक्षत्र में प्रवेश, हो जाये सावधान क्या करे जानिय सब कुछ

img 7500
शनि का शतभीषा में प्रवेश saturn enters in Shatbhisha

Saturn will enters in Shatbhisha nakshatra on 15/03/2023 Wednesday at 3:33 AM.

Saturn is a slow-moving planet and its transit through various nakshatras can have a significant impact on different aspects of life. Shatbhisha Nakshatra is the 24th Nakshatra in the Vedic astrology system and is ruled by Rahu (the North Node of the Moon).

When Saturn enters the Shatbhisha Nakshatra, it can bring about certain changes and influences on different aspects of life. Here are some general effects that one can expect during this transit:

  1. Career and Finances: This transit can bring stability and success in career and financial matters. However, it is essential to maintain a practical and disciplined approach towards work and money matters.
  2. Relationships: The transit of Saturn through Shatbhisha Nakshatra can create some tension and conflicts in relationships. However, it is also an opportunity to resolve any long-standing issues and build stronger bonds with loved ones.
  3. Health: This transit can affect the health of some individuals, particularly those with pre-existing health conditions. It is essential to take care of one’s health and follow a healthy lifestyle during this period.
  4. Spirituality: This transit can also bring about a heightened sense of spirituality and an inclination towards meditation and self-reflection.

However, it is important to note that the exact impact of Saturn’s transit through Shatbhisha Nakshatra can vary depending on an individual’s birth chart and other astrological factors. Therefore, it is advisable to consult a qualified astrologer for a more personalized analysis.

Which Zodiac should take care and keep attention

All zodiac signs should take care during Saturn’s transit through Shatbhisha Nakshatra, as it can have an impact on different areas of life for everyone. However, some zodiac signs may experience a more significant impact than others, depending on their individual birth chart and other astrological factors.

As a general rule, individuals with their Moon sign or Ascendant in Aquarius (which is ruled by Saturn) or with significant placements in Aquarius in their birth chart may feel the effects of this transit more strongly. Nakshatra belongs to Mercury like Ashlesha, Jyeshtha and Revati will suffer most. However, this does not mean that individuals of other zodiac signs should not be cautious and take care during this period. It is always important to maintain a balanced and mindful approach towards life, particularly during significant astrological transits like this one.

Remedies and Precautions

In Vedic astrology, there are various remedies that one can follow to minimize the negative effects of Saturn’s transit through Shatbhisha Nakshatra. Here are some general remedies that are believed to be effective:

  1. Chanting Mantras: Chanting mantras dedicated to Lord Shani (Saturn) can help reduce the negative impact of Saturn’s transit. The most commonly recited mantra is “Om Sham Shanaiscarya Namaha.”
  2. Fasting: Observing fasts on Saturdays (the day ruled by Saturn) can help reduce the malefic effects of Saturn’s transit. You can also avoid consuming non-vegetarian food and alcohol during this period.
  3. Donation and Charity: Donating to charity or helping those in need can help reduce the negative effects of Saturn’s transit. Donating items such as black sesame seeds, iron, or black cloth is considered beneficial during this period.
  4. Yantra and Gemstones: Wearing a Saturn Yantra or gemstones such as Blue Sapphire or Amethyst can help alleviate the negative effects of Saturn’s transit.
  5. Meditation and Yoga: Practicing meditation and yoga can help reduce stress and anxiety caused by Saturn’s transit, and promote overall well-being.

It is important to note that these remedies are not a substitute for seeking professional help or medical advice. It is always advisable to consult a learned astrologer for a personalized analysis of your birth chart and the impact of Saturn’s transit through Shatbhisha Nakshatra

img 7498

Venus changes its Rashi from Meen to Mesha from 12/03/2023

शुक्र अपनी उच्च की राशि मीन को छोड़कर मेश राशि जो मंगल की राशि है उसमे प्रवेश कर चुका है ।

img 7498
Venus changes it’s Rashu

From 12/03/2023, #Venus changes its #Sign from its #exalted #rashi #meen to #mars rashi #mesh with #Rahu and with #saturn 3rd aspect , so be careful with your relationship.
May attract towards Extra marital affair be cautious .

img 7476

Vimshottari Dasha System

img 7476

Vimshottari Dasha System:-

In astrology there are major life changes based on the Dasha Systems which is called as Vishmottari Dasha, Antar Dasha, Pratyantar Dasha. Vimshottari dasha starts as per your birth moon nakshatra. There are specific time limits for the Vimshottari Dasha. Here are the details of Vishmotari Dasha periods for all the planets:

1. Sun (Surya) Vishmotari Dasha – 6 years

2. Moon (Chandra) Vishmotari Dasha – 10 years

3. Mars (Mangal) Vishmotari Dasha – 7 years

4. Rahu Vishmotari Dasha – 18 years

5. Jupiter (Guru) Vishmotari Dasha – 16 years

6. Saturn (Shani) Vishmotari Dasha – 19 years

7. Mercury (Budh) Vishmotari Dasha – 17 years

8. Ketu Vishmotari Dasha – 7 years

9. Venus (Shukra) Vishmotari Dasha – 20 years

During each Vimshottari Dasha period, the planet in question is believed to have a dominant influence on the individual’s life and the events that occur during that period. The sub-periods or Antar dasha within each main dasha are also ruled by different planets and their duration varies according to the planet in question. It is important to note that the effects of Vimshottari Dasha may be modified by the placement of planets in the individual’s birth chart, and other astrological factors.

Whenever any dasha system changes in anyone’s life the person feel specific changes for example if your lagna is Tula means the lagna lord is Venus and your moon nakshatra at the time of birth was chitra means the Mars nakshatra then the dasha will start from Mars , the years of mars dasha will depend on which pada of nakshatra you born . After that Rahu dasha will run for 18 years and as soon as the dasha changes from mars to Rahu you feel changes according to Planet Rahu placement in your birth chart.

It is the past life karma based on that any person find the benefic dash system like in our example of Tula, the lord will be venus and if you fund the venus dasha in your carrer peak time like from 20–40 age then you achieve all the luxuries, marriage, child and will settle perfectly but if you find this dasha at the age of 80 or at the age of 5 then no use of this golden period in your life.

Based on the Vimshottari dasha system anyone can align the planets according to the placement in their birth chart and can take maximum benefits from that planets and can remove the ill effects of that planets with the help of karma alignment for example if your 2nd house which is of wealth denote the 8th house which is of misery, death, sorrow then if you know nothing then you will feel the symptoms as stated above in earning money but if you align your karma according to planets placement like from 8 house it also denotes that research, experiment, occult, jyotish, medical, software development then in this field that person will earn lots of money so align the planets according to the things they wants.

Astrology can’t change the luck but it can minimise or it can give you power mental boost to face that situation for example if accident is written in your luck then no one can change that but with the help of karma alignment astrologer can give you power to face and where in previous it was written that your one hand will fracture but with the help of astrology only small accident occurs and only scratches occurs.

This is the charisma of astrology thorough which anyone can face the situation easily for example in a operation the doctor gives anaesthesia so that you can bear the cuts smoothly but operation can be done only after cuts which no one can change. This is the charisma of astrology which can give you mental power to face the situation wisely.

For detail analysis and karma alignment consult your astrologer or connect with us Home – Analyst Astro-The Karma Aligner (Home – Analyst Astro-The Karma Aligner)

Jai Sri Ram

#astrology

#astrologypost

img 7477
nakshatras

“Unlocking Your Future with Needle Chart Astrology: The Fascinating Divination Method You Need to Try in 2023!”

Needle chart astrology, also known as “sewing chart astrology,” is a form of divination that involves analyzing the needle patterns in a sewing or knitting project. The idea is that the needles create a unique pattern that can be interpreted to reveal information about the individual who created the project and their future. In 2023 needle chart astrology will be practiced by those who believe in its power. Practitioners may examine the color and type of thread used, the number and placement of stitches, and the project’s overall design to gain insight into the individual’s personality, emotions, and future prospects. While needle chart astrology is not a widely recognized form of divination, it can be a fun and interesting way to explore the mysteries of the universe. Some people find that the act of creating a sewing or knitting project can be therapeutic and meditative, and the added layer of divination can make it even more meaningful. As with any form of divination, it’s important to approach needle chart astrology with an open mind and a healthy dose of skepticism. However It is not a scientifically proven method of predicting the future, it can be a fun and creative way to connect with the universe and explore one’s intuition and creativity. However, it’s important to note that the interpretations of needle chart astrology can vary widely depending on the practitioner and their experience. Therefore, finding a trusted and experienced practitioner to provide accurate readings is crucial. Additionally, it’s worth noting that while needle chart astrology may provide insight into the future, it should never be used as a substitute for professional advice or guidance. It’s important to approach this form of divination with a balanced and rational mindset. In conclusion, needle chart astrology can be a fun and interesting way to explore the mysteries of the universe and gain insight into oneself. While it may not be a scientifically proven method of divination, it can still provide a unique perspective on life and the future. Whether you’re a beginner or an experienced practitioner, it’s important to approach needle chart astrology with an open mind and a healthy dose of skepticism and to use it in conjunction with other forms of guidance and advice. Furthermore, it’s important to remember that astrology and divination are not intended to control or dictate one’s life, but rather to provide guidance and insight. Ultimately, it’s up to the individual to make their own decisions and choices. In 2023, as in previous years, needle chart astrology will continue to be practiced by those who are drawn to its unique methodology. Whether used for personal reflection or as a tool for divination, this form of astrology can provide an interesting and creative way to connect with the universe and explore one’s intuition. As with any form of divination or spiritual practice, it’s important to approach needle chart astrology with respect and mindfulness. Practitioners should take the time to learn and understand the various symbols, interpretations, and techniques used in this form of astrology, and should also take care to ensure that their readings are done ethically and responsibly.

In summary, needle chart astrology is a fascinating and creative form of divination that has been practiced for centuries. While it may not be for everyone, those drawn to this form of astrology can find it a useful and illuminating tool for exploring the mysteries of the universe and gaining insight into themselves and their future.

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content