img 8083

हनुमान जयंती

img 7616

हनुमान जयंती

चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 06 अप्रैल गुरुवार को है। हनुमानजी जयंती के शुभ योग में यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-

ऐसे चढाएं हनुमानजी को चोला

हनुमान जयंती को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। हनुमानजी को चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। सिर्फ लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा। चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। साथ ही, चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें।

चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें। अब एक साबुत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। कम से कम 5 माला जप अवश्य करें।

मंत्र राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।

सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।

अब हनुमानजी को चढाए गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर, उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें। इससे धन संबंधी समस्या हल होने के योग बनने लगेंगे।

उपाय :-

करें बड़ के पेड़ का उपाय गुरुवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ (बरगद) के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ स्वच्छ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने रखें और इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। साल भर आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा। अगली होली पर इस पत्ते को किसी नदी में प्रवाहित कर दें और इसी प्रकार से एक और पत्ता अभिमंत्रित कर अपने पर्स में रख लें।

घर में स्थापित करें पारद हनुमान की प्रतिमा अपने घर में पारद से निर्मित हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें। पारद को रसराज कहा जाता है। पारद से बनी हनुमान प्रतिमा की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं। पारद से निर्मित हनुमान प्रतिमा को घर में रखने से सभी प्रकार के वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो जाते हैं, साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है। प्रतिदिन इसकी पूजा करने से किसी भी प्रकार के तंत्र का असर घर में नहीं होता और न ही साधक पर किसी तंत्र क्रिया का प्रभाव पड़ता है। यदि किसी को पितृदोष हो, तो उसे प्रतिदिन पारद हनुमान प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए। इससे पितृदोष समाप्त हो जाता है।

शाम को जलाएं दीपक हनुमान जयंती की शाम को समीप स्थित किसी हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमानजी की प्रतिमा के सामने एक सरसों के तेल का व एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमानजी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है। करें राम रक्षा स्त्रोत का पाठ सुबह स्नान आदि करने के बाद किसी हनुमान मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। जीवन में यदि कोई समस्या है, तो उसका निवारण करने के लिए प्रार्थना करें।

प्राणों की रक्षा हेतु मंत्र/रक्षा कवच बनाने के लिए

हनुमानजी जब लंका से आये तो राम जी ने उनको पूछा कि , रामजी के वियोग में सीताजी अपने प्राणो की रक्षा कैसे करती हैं ?

तो हनुमान जी ने जो जवाब दिया उसे याद कर लो । अगर आप के घर में कोई अति अस्वस्थ है, जो बहुत बिमार है, अब नहीं बचेंगे ऐसा लगता हो, सभी डॉक्टर दवाईयाँ भी जवाब दे गईं हों, तो ऐसे व्यक्ति की प्राणों की रक्षा इस मंत्र से करो..उस व्यक्ति के पास बैठकर ये हनुमानजी का मंत्र जपो..तो ये सीता जी ने अपने प्राणों की रक्षा कैसे की ये हनुमानजी के वचन हैं..

नाम पाहरू दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट ।

लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहिं बाट ॥

इसक अर्थ भी समझ लीजिये ।

नाम पाहरू दिवस निसि ‘ ….. सीता जी के चारों तरफ आप के नाम का पहरा है । क्योंकि वे रात दिन आप के नाम का ही जप करती हैं । सदैव राम जी का ही ध्यान धरती हैं और जब भी आँखें खोलती हैं तो अपने चरणों में नज़र टिकाकर आप के चरण कमलों को ही याद करती रहती हैं ।

तो ‘ जाहिं प्रान केहिं बाट ‘..… सोचिये की आप के घर के चारों तरफ कड़ा पहरा है । छत और ज़मीन की तरफ से भी किसी के घुसने का मार्ग बंद कर दिया है, क्या कोई चोर अंदर घुस सकता है..? ऐसे ही सीता जी ने सभी ओर से श्री रामजी का रक्षा कवच धारण कर लिया है ..इस प्रकार वे अपने प्राणों की रक्षा करती हैं । तो ये मंत्र श्रद्धा के साथ जपेंगे तो आप भी किसी के प्राणों की रक्षा कर सकते हैं ।

रक्षा कवच बनाने के लिए

दिन में 3-4 बार शांति से बैठें , 2-3 मिनिट होठो में जप करे और फिर चुप हो गए। ऐसी धारणा करे की मेरे चारो तरफ भगवान का नाम मेरे चारो ओर घूम रहा हें। भगवान के नाम का घेरा मेरी रक्षा कर रहा है।

जय श्री राम 

img 7913

Horoscope Today: April 03, 2023॥Aaj Ka Rashifal 03 April 2023

Horoscope Today: April 03, 2023॥Aaj Ka Rashifal 03 April 2023आज का राशिफल 03/04/2023

वैदिक पंचांग

दिनांक – 03 अप्रैल 2023

दिन – सोमवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – चैत्र

पक्ष – शुक्ल

तिथि – त्रयोदशी पूर्ण रात्रि तक

नक्षत्र – मघा सुबह 07:24 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी

योग – गण्ड 04 अप्रैल रात्रि 03:41 तक तत्पश्चात वृद्धि

राहुकाल – सुबह 08:03 से सुबह 09:36 तक

सूर्योदय- 06:31

सूर्यास्त – 18:52

दिशाशूल – पूर्व दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।

आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today: April 03, 2023) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें और परिवार में आज किसी हर्ष व मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगने से उनकी परीक्षा में आ रही समस्याओं से आज उन्हें राहत मिलेगी। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे और अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको किसी बड़े लक्ष्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन कुछ मुश्किलों के बाद वह पूरा हो सकता है। आप किसी की सलाह पर बहुत ही सोच विचार कर चलें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today: April 03, 2023)

आज के दिन आपके चारों तरफ का वातावरण सुख में रहने वाला है और आपको शासन प्रशासन के कामों में लापरवाही बरतने से बचना होगा। भावनात्मक मामलों में आप अच्छे रहेंगे और परिवार में किसी सदस्य को आज कोई सम्मान मिलने से किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी और आप अपने लिए कुछ नए गैजेट्स की खरीदारी भी कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज किसी तीसरे व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है। माताजी से आज आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today: April 03, 2023)

आज का दिन आपके साहस पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने सगे संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई काम आज पूरा ना होने से निराशा बनी रहेगी। व्यापार कर रहे लोगों का आज अपने कामों में ढील ना दें, नहीं तो उनकी योजना कुछ समय के लिए और लटक सकती है। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today: April 03, 2023)

आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। रक्त संबंधी रिश्तों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा और आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आज किसी बात को लेकर अपने मित्रों से बातचीत कर सकते हैं। संतान को आप संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे, लेकिन आपसे कार्यक्षेत्र में यदि कोई गलती हो, तो आपको उसके लिए तुरंत माफी मांगनी होगी। आपका कोई मित्र आपसे कहीं घूमने जाने की घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today: April 03, 2023)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और घर बाहर आप लोगों को अपनी वाणी से अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा और आप अपने परिजनों से आज किसी बात को लेकर सलाह मशवरा कर सकते हैं। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। आपको किसी बड़े निवेश को करने से भी अच्छा लाभ मिल सकता है और कार्यक्षेत्र में यदि आप कुछ सुझाव देंगे, तो अधिकारी आपकी बात का पूरा मान रखेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today: April 03, 2023)

आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आप एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपके खर्चे बढ़ने से आप अपने संचय धन को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी काम में किसी को साझेदार बनाने से बचें और यदि कोई लेनदेन से संबंधित मामला लंबे समय से लटका हुआ है, तो आज आप उसे मिटाने की कोशिश करनी होगी। बिजनेस में आपको अपनी पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिल सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today: April 03, 2023) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। किसी कानूनी मामले में आज किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके जाना बेहतर रहेगा और आपकी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में आप लाभ उठाएंगे। वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय आप तालमेल बनाए रखें। कारोबार कर रहे लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today: April 03, 2023)

आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको किसी मागंलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपके काम की गति आज धीमी रहेगी, लेकिन फिर भी आपको कुछ योजनाओं को बनाने का मौका मिलेगा। आप अपने अधिकारियों से किसी बात को साझा ना करें। आपकी संपत्ति का बंटवारा होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। भाई बहनों से किसी बात को लेकर आज तनातनी हो सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope Today: April 03, 2023)

आज का दिन आपके साहस पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यापार की कुछ योजना बनाने से पहले आप सावधानी बरतें। साहस में भी वृद्धि होगी। आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं, जिनको लेकर आपको खुशी होगी। धन संबंधित मामले में भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को नहीं करना है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उन्हें आज किसी दूसरी नौकरी का ऑफर भी आ सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today: April 03, 2023)

आज आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। यदि कोई समस्या चल रही है, तो उसे नजरअंदाज ना करें और किसी नये काम को करने से आज आपको बचना होगा। परिजनों के साथ आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो लोग रोजगार की तलाश में परेशान हैं, उन्हें अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलती दिख रही है। आपकी आज किसी पुराने मित्र से लंबे समय मुलाकात होगी, जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं उठाने हैं और साझेदारी में किसी काम को करने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today: April 03, 2023)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण बातें आप किसी से साझा ना करें। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, लेकिन आपके जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको कोई काम माता-पिता से पूछकर करना बेहतर रहेगा। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन किसी पुरानी गलती के लिए आपको पछतावा होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today: April 03, 2023) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामकाज में बहुत ही सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़े, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। घर परिवार में आपको किसी को सलाह देने से पहले वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी, नहीं तो बाद में आपको खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है|

Jai Sri Ram

Consultation: mail@analystastro.com

img 8053 1

Horoscope Today: April 02, 2023॥Aaj Ka Rashifal 02 April 2023

आज का राशिफल Horoscope Today: April 02, 2023॥Aaj Ka Rashifal 02 April 2023

Horoscope Today: April 02, 2023Aaj Ka Rashifal 02 April 2023

वैदिक पंचांग

दिनांक – 02 अप्रैल 2023

दिन रविवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयनउत्तरायण

ऋतुवसंत ॠतु

मासचैत्र

पक्षशुक्ल

तिथि  द्वादशी 03 अप्रैल प्रातः 06:24 तक तत्पश्चात त्रयोदशी

नक्षत्र  मघा पूर्ण रात्रि तक

योगशूल 03 अप्रैल रात्रि 03:21 तक तत्पश्चात गण्ड

राहुकाल शाम 05:21 से शाम 06:54 तक

सूर्योदय– 06:32

सूर्यास्त – 18:52

दिशाशूलपश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतारचढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापारव्यवसाय की स्थिति ठीकठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today: April 02, 2023)

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है। आपको कोई नए संपत्ति की प्राप्ति होने से आज का माहौल खुशनुमा रहेगा और आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर सकते हैं। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करेंगे। आपको अपने सहकर्मियों से तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा। कुछ नए संपर्कों का आप पूरा फायदा उठाएंगे। आपका कोई मित्र आपसे किसी पुरानी गलती के लिए आज माफी मांग सकता है। संतान से आप किसी बात को लेकर थोड़ा नाराज रह सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today: April 02, 2023)

आज का दिन आपके लिए रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा और आप अपने परिवार के सदस्यों से अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं। आपको राजनीति क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और आपका यदि कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो आज आपके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको किसी नये वाहन की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप जीवनसाथी से कोई ऐसी बात ना बोले, जिससे उनका मन परेशान हो।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today: April 02, 2023)

आज का दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। यदि आपका कोई रोग लंबे समय से चला रहा था, तो आपके कष्टों में वृद्धि हो सकती है, लेकिन आप कोई काम परिवार में वरिष्ठ सदस्यो की मर्जी के बिना ना करें, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है और यदि आपको अपने किसी परिजन के घर दावत पर जाने का मौका मिले, तो अवश्य जांए। आपका बिजनेस में कोई नुकसान हो सकता है, जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today: April 02, 2023)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी संपत्ति संबंधित बंटवारे में चुप रहना बेहतर रहेगा। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपके मित्र आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव सकते हैं। आप अपनी मदद से आज लोगों को हैरान कर सकते हैं और आपकी किसी गलती का आपको खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। यदि पिता जी आपको कोई जिम्मेदारी सौंपे, तो आप उसे समय रहते पूरा करें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today: April 02, 2023)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य को प्रमोशन मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा सेअधिकारियों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। प्रेम की भावना जाके अंदर बनी रहेगी। आपको किसी काम की योजना बनाकर चलने से ही वह पूरा लाभ मिल सकता है, नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं आप अपने सगे संबंधियों को साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today: April 02, 2023)

आज का दिन करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आप संतान के शिक्षा में रही समस्याओं को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं और किसी बाहरी व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। यदि आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। समन्वय की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today: April 02, 2023)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप उन्नति की राह पर चलेंगे और परिवार में बड़े सदस्यों का भरोसा भी जीतने में कामयाब रहेंगे। आपकी बहुमुखी प्रतिभा सुधरेगी और मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आपका कोई काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात होगी, जिसमें आपको अपने मन की बातों को किसी से शेयर नहीं करना है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today: April 02, 2023

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपने यदि अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव किया, तो आपको समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको बड़प्पन दिखाते हुए छोटों की गलतियों को माफ करना होगा। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है और आप जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार लेकर सकते हैं, जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। संतान आज आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है।

धनु दैनिक राशिफल ( Sagittarius Horoscope Today: April 02, 2023

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। जनकल्याण के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा, लेकिन आपने अपने कामों को यदि कल पर टाला, तो आज उन्हें पूरा करना होगा, नहीं तो वह गलत हो सकते हैं। आप किसी की सीख सलाह पर चलकर आज अच्छा नाम कमाएंगे। व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास बनेगा। आपकी किसी नई संपत्ति की खरीदारी की इच्छा आज पूरी होगी, लेकिन किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today: April 02, 2023)

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है, क्योंकि उन्हें मेहनत के अनुसार फल मिलने से थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपने व्यवहार से कार्यक्षेत्र में सबको अपना बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सदस्य उसमें व्यस्त नजर आएंगे। आप अपनी माता जी के सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो उन्हें कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपका कोई पुराना लेनदेन समय रहते चुकाना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today: April 02, 2023)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। यदि व्यापार कर रहे लोगों ने अपने कामकाज में ढील बरती, तो बाद में उन्हें समस्या हो सकती हैं और आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा, नहीं तो आपके उस दिन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपकी आज किसी पुराने गलती से पर्दा उठ सकता है। कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आप आगे बढ़ेंगे। आपको अपने मित्रों सहकर्मियों से विश्वास बनाए रखना होगा, तभी आप अपने काम आसानी से निकाल पाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today: April 02, 2023)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी जोखिम भरे कार्य में हाथ डालने से बचना होगा और किसी सरकारी संस्था से जुड़कर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। लेनदेन के मामले में आप सावधानी बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी सरकारी संस्था से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा, लेकिन आप किसी गलत काम के लिए हां ना करे, नहीं तो इससे बात में आपको समस्या हो सकती है।

Jai Sri Ram

Consultation:-mail@analystastro.com

img 8083

आज का राशिफल (Today Horoscope In Hindi) – 1 April 2023

आज का राशिफल (Today Horoscope In Hindi) - 1 April 2023वैदिक पंचांग

दिनांक – 01 अप्रैल 2023

दिन – शनिवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – चैत्र

पक्ष – शुक्ल

तिथि – एकादशी 02 अप्रैल प्रातः 04:19 तक तत्पश्चात द्वादशी

नक्षत्र  अश्लेशा 02 अप्रैल प्रातः 04:48 तक तत्पश्चात मघा

योग – धृति 02 अप्रैल रात्रि 02:45 तक तत्पश्चात शूल

राहुकाल – सुबह 09:38 से सुबह 11:10 तक

सूर्योदय- 06:33

सूर्यास्त – 18:52

दिशाशूल – पूर्व दिशा में

🚩 व्रत पर्व विवरण – कामदा एकादशी (स्मार्त)

हर एकादशी को विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l 

राम रामेति रामेति । 

रमे रामे मनोरमे ।। 

सहस्त्र नाम त तुल्यं । 

राम नाम वरानने ।।

आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l

एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।

एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।

जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

कामिका एकादशी

01 अप्रैल 2023 शनिवार को रात्रि 01:58 से 02 अप्रैल, रविवार को प्रातः 04:19 तक एकादशी है।

विशेष – 01 अप्रैल, शनिवार को कामदा एकादशी (स्मार्त) 02 अप्रैल, रविवार को कामदा एकादशी (भागवत) 02 अप्रैल, रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।

निर्णयसिन्धु के प्रथम परिच्छेद में एकादशी के निर्णय में 18 भेद कहे गये हैं।

कालहेमाद्रि में मार्कण्डेयजी ने कहा है – जब बहुत वाक्य के विरोध से यदि संदेह हो जाय तो एकादशी का उपवास द्वादशी को ग्रहण करे और त्रयोदशी में पारणा करे ।

पद्म पुराण में आता है कि एकादशी व्रत के निर्णय में सब विवादों में द्वादशी को उपवास तथा त्रयोदशी में पारणा करे ।

विशेष ~ अतः इस बार भी शास्त्र अनुसार 02 अप्रैल, रविवार को उपवास करें।

कामदा एकादशी

कामदा एकादशी’ ब्रह्महत्या आदि पापों तथा पिशाचत्व आदि दोषों का नाश करनेवाली है । इसके पढ़ने और सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है । 

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। आपकी पैतृक संपत्ति संबंधित कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी के लिए काफी धन व्यय करेंगे। परिवार के कुछ सदस्य आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं। आप जीवनसाथी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश ना करें, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा। शीघ्रता व भावुकता में आज कोई निर्णय ना लें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपके भाई बंधुओ से आपकी करीबियां बढ़ेंगी। यदि आपको आज कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो उसे तुरंत किसी के साथ साझा नहीं करें। सबको साथ लेकर चलने के प्रयास में आप स्वयं पीछे रह जाएंगे। आज साझेदारी में काम करने से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप संतान के भविष्य के लिए भी कुछ योजनाएं बनाने की सोच सकते हैं। माता-पिता से यदि आप आज कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। घर परिवार में आज किसी सदस्य को नयी नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने बेफिजूल की खर्ची पर लगाम लगाएं और नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको कोई काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपको अत्यधिक लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ के अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में भी वृद्धि होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी कलात्मक समझ बढ़ेगी। दोस्तों के साथ मिलकर आप कुछ पुरानी यादें ताजा करेंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो माता-पिता से सलाह लें। 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको सूझबूझ दिखाकर ही आगे बढ़ना होगा। पारंपरिक कार्यो से आप जुड़ेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आप व्यस्त रहेंगे। आप अपनी आय और व्यय के लिए बजट बना कर चलेंगे, तो आप तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर बहस बाजी चल रही थी, तो वह भी वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर होगी। संतान को आप संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आप किसी के साथ आज प्रलोभन में ना आए, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा। कारोबार कर रहे लोगों को अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप किसी से कोई वादा करें, तो आप उसे पूरा अवश्य करें। आर्थिक मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे। ननिहाल पक्ष के लोगों से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने बिजनेस के किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपकी आय में वृद्धि होगी। आप किसी को धन उधार देने से बचें। यदि आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी दी जाएं, तो आप उसे बखूबी निभाएं। किसी बड़े लक्ष्य को आप आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं आगे बढ़ेंगी और धार्मिक व सामाजिक आयोजनों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपके काम में यदि कुछ अवरोध आ रहे हैं तो वह भी शीघ्र समाप्त होंगे। यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। कुछ पुण्य कार्य में भी आज आप पूरी रुचि दिखाएंगे। यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे छोड़ा, तो उसमें बाद में आपको समस्या आ सकती है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। संतान के करियर को लेकर आज आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें। आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल करने का मौका मिलेगा, लेकिन किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें। बिजनेस संबंधी सलाह लेनी है तो किसी अनुभवाई की मदद लें। जल्दबाजी में लिए गए किसी फैसले के लिए आज आपको पछतावा होगा। आपको परिवार में लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होगा, नहीं तो वरिष्ठ सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी भूमि, भवन आदि से जुड़ी समस्या आज दूर होगी। गृहस्थ जीवन में खुशियां बढ़ेंगी, क्योंकि साथी को कोई नई नौकरी मिल सकती है। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप अपने स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में आपको कोई बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। आपके अपने करीबियों से रिश्ते अच्छे रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी। व्यवसायिक मामलो में गति आएगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। नौकरी में यदि आपको कोई जिम्मेदारी सौंपी जाएं, तो उसे पूरी मेहनत और लगन से निभाएं। आपको कुछ ठगी करने वालों सावधान रहना होगा, नहीं तो आपका चूना लग सकता है। आप किसी से अपने मन की बात शेयर ना करें नहीं तो वह इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में लोग आपकी बातों का बुरा मान सकते हैं। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन रिश्तो में मजबूती लेकर आएगा। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। विद्यार्थियों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। आपके कुछ बढ़ते खर्चे आपका सिर दर्द बनेंगे। इन पर नियंत्रण करने की कोशिश करें। यदि आपके कुछ आवश्यक कार्य लंबे समय से लटके हुए हैं, तो आप उन्हें पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी पर अधिक भरोसा ना करें|

Jai Sri Ram

Consultation:- mail@analystastro.com

img 8015 1

Horoscope Today: March 31, 2023॥Aaj Ka Rashifal 31 March 2023

Horoscope Today: March 31, 2023॥Aaj Ka Rashifal 31 March 2023आज का हिन्दू पंचांग

दिनांक – 31 मार्च 2023

दिन – शुक्रवार

विक्रम संवत् – 2080

शक संवत् – 1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत

मास – चैत्र

पक्ष – शुक्ल

तिथि – दशमी रात्रि 01:58 तक तत्पश्चात एकादशी

नक्षत्र  पुष्य रात्रि 01:57 तक तत्पश्चात अश्लेषा

योग – सुकर्मा रात्रि 01:57 तक तत्पश्चात धृति

राहु काल – सुबह 11:11 से 12:44 तक

सूर्योदय – 06:34

सूर्यास्त – 06:55( सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)

दिशा शूल – पश्चिम दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:00 से 05:47 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:20 से 01:07 तक

व्रत पर्व विवरण – धर्मराज दशमी

विशेष – दशमी को कलम्बी शाक खाना त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today: March 31, 2023)

आज आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में समस्या हो सकती है और आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आप कोई काम आज कल पर ना टाले, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है, इसलिए उन्हें अपने पढ़ाई की ओर अग्रसर होना होगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है और यदि आप किसी नये वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसमें अपने माता-पिता को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today: March 31, 2023)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। भाई-बहनों के साथ आपके अच्छे संबंध रहेंगे। घर परिवार में आपकी माताजी से किसी बात को लेकर आज झड़प हो सकती है, लेकिन उसमें आपको वाणी की मधुरता बनाए रखना होगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहोल खुशनुमा रहेगा। आर्थिक मामलों पर आप ध्यान दें, नहीं तो आपके बिजनेस में आपको नुकसान हो सकता है। यदि आप किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आप अपने भाइयों से साझा कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today: March 31, 2023)

आज का दिन कुछ कठिनाइयां लेकर आने वाला है। आप पारिवारिक बिजनेस में यदि लंबे समय से मंदी को लेकर आप परेशान चल रहे थे तो आज वह फिर से बढ़ेगा। पिताजी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आप किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की किसी बात को ना कहें। परिवार में चल रहे लडाई झगड़े में आज दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लेना होगा, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान को नौकरी से संबंधित काम को लेकर आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today: March 31, 2023) 

आज आप घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे और आपका मन अपने कामों से ज्यादा इधर-उधर के कामों पर रहेगा, जिससे आपको समस्या हो सकती है। आप कोई काम आज बिना सोचे समझें ना करें । व्यापार में आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके लोगों को मात देने में कामयाब रहेंगे। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप अपने पुराने कर्ज को उतारने में काफी हद तक सफल रहेंगे। नौकरी में तरक्की मिलने से आज आपको खुशी होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today: March 31, 2023)

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको जीवनसाथी को किसी नई नौकरी के मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी। किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में भी आज आपको जीत मिल सकती है। आपको व्यर्थ की भागदौड़ करने से बचना होगा। अपने माता पिता के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से आपकी बेवजह की बहसबाजी हो सकती है, लेकिन आपको उनकी बात माननी होगी। संतान को आज आप कुछ जिम्मेदारी सौप सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today: March 31, 2023)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों की आय में वृद्धि होने से आज उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। धन प्राप्ति के लिए आप कोई भी ऐसा काम ना करें, जिससे आपको समस्या हो और संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके घर आज किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन होने से प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आप गुस्से में आकर किसी से कोई बात ना करें, नहीं तो वह सामने वाले को बुरी लग सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today: March 31, 2023) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों की पदोन्नति होने से आज वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको अपने लक्ष्य को पकड़कर चलना होगा, तभी वह पूरा हो सकेगा। आप अपने कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं और गृहस्थ जीवन में प्रेम बना रहेगा। आपको नौकरी में सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। किसी काम में आप लापरवाही ना बरतें। नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि कोई जिम्मेदारी दी जाएगी, तो वह उसे समय रहते पूरी करें, नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today: March 31, 2023)

आज का दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहने वाला है। आपको स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है और आप अपने विरोधियों से वाद विवाद ना करें। आपको तनाव रहने के कारण योग ध्यान का सहारा लेना होगा, तभी वह दूर हो सकता है। आपके कोई पुरानी गलतियां परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आप मित्रों के साथ आज की पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं, लेकिन आपकी संतान से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। व्यापार में आप अपनी आंख कान खुले रखें, नहीं तो कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश में लगे रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope Today: March 31, 2023)

आज का दिन आप लोगों को किसी कानूनी मामले में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप कार्यक्षेत्र में अपने विचारों से माहौल को खुशनुमा बनाएंगे। यदि आपका किसी व्यक्ति से कोई वाद विवाद विवाद हो, तो आप उसमें चुप रहें। भाई से रिश्तों में चल रही अनबन समाप्त होगी और रक्त संबन्धी रिश्तों पर पूरा जोर देंगे। आपको अपने धन को किसी योजना में लगाना बेहतर रहेगा, लेकिन बिजनेस कर रहे लोग किसी को पार्टनर बनाने से बचें, नहीं तो वह आपके साथ धोखा कर सकता है। आपका कोई धन संबंधित लेनदेन यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो आज वह पूरा हो सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today: March 31, 2023)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और संतान आज आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आपके आकर्षण को देखकर आज लोग हैरान रहेंगे। आपके छोटी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपको सावधान रहना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम में हाथ अजमाएंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today: March 31, 2023)

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलने से आज आप मुश्किल काम को समय रहते पूरा करेंगे और सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आप अपने घर परिवार में आज किसी जरूरी मुद्दे को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं। आपको जो काम अत्यधिक प्रिय हो वही करें। आपके रुके हुए कामों के पूरा होने की संभावना अधिक है। व्यापार कर रहे लोग आज अपने व्यापार में आ रही समस्याओं को लेकर किसी सीनियर व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today: March 31, 2023) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जिससे परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आप आज किसी बात को लेकर भावुक रहेंगे, लेकिन आप फिर कोई निर्णय ना लें। आपकी अपने प्रियजनों से निकटता आएगी, जिससे आपको खुशी होगी। आप अपने कामों में काफी रचनात्मक रहेंगे। आपको अपनी वाणी व व्यवहार में संतुलन बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं|

Jai Sri Ram

Consultation:- mail@analystastro.com

for astrology video watch YouTube:- AstroAnalyst

Horoscope Today: March 30, 2023॥Aaj Ka Rashifal 30 March

Today’s Vedic Panchang and Rashifal of all 12 zodiac

Horoscope Today: March 30, 2023॥Aaj Ka Rashifal 30 March
Shubh Ramnavmi

वैदिक पंचांग

दिनांक – 30 मार्च 2023

दिन – गुरुवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – चैत्र

पक्ष – शुक्ल

तिथि – नवमी रात्रि 23:30 तक तत्पश्चात दशमी

नक्षत्र – पुनर्वसु रात्रि 22:58 तक तत्पश्चात पुष्य

योग – अतिगण्ड रात्रि 25:03 तक तत्पश्चात सुकर्मा

राहुकाल – दोपहर 14:16 से शाम 15:48 तक

सूर्योदय- 06:35

सूर्यास्त – 18:51

दिशाशूल – दक्षिण दिशा में

व्रत पर्व विवरण – श्रीराम नवमी, चैत्री (वासंती) नवरात्र समाप्त, गुरूपुष्यामृत योग (रात्रि 22:59 से सूर्योदय तक)

चैत्र नवरात्रि

नवरात्रि की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं ।इससे वैभव व यश मिलता है ।

सुख-समृद्धि के लिए करें मां सिद्धिदात्री की पूजा

चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं। अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए। ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं। सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

गुरुपुष्यामृत योग

30 मार्च 2023 गुरुवार को रात्रि 22:49 से सूर्योदय तक गुरुपुष्यामृत योग है ।

शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |

इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)

जिन का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने परिजनों के साथ कुछ समय मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे। संतान की संगति की ओर आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपकी कोई इच्छा अधूरी थी, तो वह पूरी हो सकती है और आपका मन आज किसी काम को करने के लिए बेचैन रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी काम के पूरा ना होने के कारण समस्या होगी, इसीलिए आप अपने कामों पर पूरा ध्यान लगाएं। परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए कुछ कानूनी मामलों में अड़चनें लेकर आने वाला है। आपकी किसी प्रॉपर्टी से आपको कुछ नुकसान हो सकता है। संतान यदि कोई काम करने में निसंकोच करेंगी तो आप उन्हें प्रोत्साहित अवश्य करें। आपको कोई काम को लेकर यदि समस्या बनी हुई थी, तो वह भी आज दूर होगी। जीवनसाथी को आप कही घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं और आपक व्यापार में किसी को साझेदार बनाने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करना बेहतर रहेगा। पूंजी निवेश करने वाले लोग आज सावधानी बरतें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखे, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। किसी शारीरिक व मानसिक थकान के कारण आपको उससे बदन दर्द , सिरदर्द आदि जैसी समस्याएं हो सकती है। परिजनों के साथ आप कुछ हंसी खुशी व्यतीत करेंगे। माता जी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपका कोई पुराना काम जो छूटा हुआ था, वह आज पूरा हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today: March 30, 2023) 

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको आंखों में दर्द, पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है, लेकिन आप अपनी कामों पर पूरा ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में आपको किसी से बेवजह नहीं उलझना है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी काम को करने में आपको कन्फ्यूजन रहेगी, लेकिन फिर भी आप उसे पूरा करके ही दम लेंगे। संतान से यदि आपने कुछ उम्मीदें लगाई थी, तो वह उन पर खरी उतरेगी। आप किसी से अपने मन की बात ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। मित्रों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे और कोई काम आज आप बहुत ही सोच विचार करें। सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वालों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है। आपके किसी पुराने मित्र से आज बेवजह कहासुनी हो सकती है, जिसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखें। आपकी कोई पुरानी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है, जो आपके लिए समस्या बनेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ नरम गरम रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें और परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की बातों का पूरा ध्यान रखें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको किसी भी परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा, जिसमें आपके सीनियर आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today: March 30, 2023) 

आज का दिन आपके लिए सामाजिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है और यदि आपको कोई तनाव बना हुआ था, तो वह बेवजह था और आज समाप्त हो जाएगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कह पाएंगे। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों पर भारी पड़ेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आप संतान को यदि कुछ जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरा उतरेगी। किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके जरूरी कागजातों पर ध्यान अवश्य दें, जो लोग राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें आज कोई बड़ा पद मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप अपनी आय बढ़ने से आज प्रसन्न रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope Today: March 30, 2023)

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कामों में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। आपके कुछ शत्रु आज आपको बेवजह परेशान करने की कोशिश में लगे रहेंगे और आपको उनकी चाल को समझना होगा और संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आपकी चिंता बनी रहेगी। बिजनेस कर रहे लोग अपने अंदर से नकारात्मक सोच को हटाए, तभी वह आगे बढ़ पाएंगे। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला अच्छा रहने वाला है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आपको किसी नए वाहन की प्राप्ति होती भी दिख रही है। परिजनों का आपको पूरा सुख और सहयोग मिलेगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपकी किसी मित्र से आज बेवजह कहासुनी हो सकती है। आपको अपने समय का सदुपयोग करना होगा। इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत ना करें, नहीं तो बाद में समस्या होगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से सता रहा है, तो उनके कष्टों में भी आज सुधार होगा। कला कौशल से आप कार्यक्षेत्र में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपकी रूचि आज कुछ राजनीति कामों की ओर भी हो सकती है। आपको नौकरी में तरक्की मिलने की पूरी उम्मीद है, लेकिन आपके कुछ विरोधी उनमें रोड़ा अटका सकते हैं। आप अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today: March 30, 2023) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको व्यापार संबंधी किसी यात्रा पर जाने से अच्छा लाभ मिल सकता है। किसी से आप बहुत ही सोच विचार कर बोले, नहीं तो समस्या हो सकती है, जिससे आपको बेवजह चिंता बनी रहेगी और आप अपने से ज्यादा औरों के कामों का ध्यान लगाएंगे। जिससे आपका कोई वाद-विवाद भी पनप सकता है। जमीन जायदाद से संबंधित मामले में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है|

Jai Sri Ram

Consultation:-mail@analystastro.com

ffa1dc5d c833 4973 8c97 f4364ce2c3d4 1

पुष्य नक्षत्र योग: जीवन में उन्नति का रहस्य और महत्व

Unlock the Secrets of Pushya Nakshatra Yoga and Experience Prosperity in Life

Pushya Nakshatra Yoga and Experience Prosperity in Life

Unlock the Secrets of Pushya Nakshatra Yoga and Experience Prosperity in Life

पुष्य नक्षत्र योग: जीवन में उन्नति का रहस्य और महत्व

30 मार्च 2023 गुरुवार को रात्रि 22:49 से सूर्योदय तक गुरुपुष्यमृत योग है ।

क्या होता है पुष्य नक्षत्र का योग :-

पुष्य नक्षत्र योग हिंदू धर्म के अनुसार एक शुभ अवसर है, जो पूरे विश्व में हिंदुओं द्वारा मनाया जाता है। यह उस समय होता है जब पुष्य नक्षत्र, जो गुरु ग्रह द्वारा शासित होता है वह पूर्णिमा के साथ उदय होता है। इस घटना को आध्यात्मिक विकास, धन, सफलता और उत्थान के लिए अत्यंत लाभदायक माना जाता है।

क्या है महत्वता:-

पुष्य नक्षत्र को हिंदी में “पुष्य नक्षत्र योग” कहा जाता है और यह हिंदू कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण अवसरों में से एक माना जाता है। पुष्य नक्षत्र का दिन महत्वपूर्ण समझा जाता है क्योंकि यह नई शुरुआतें करने, महत्वपूर्ण फैसले लेने और दिव्य से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अनुकूल होता है।

पुष्य नक्षत्र योग का महत्व यह भी है कि इसे धन, सफलता और उन्नति लाने वाला माना जाता है ।

पुष्य नक्षत्र योग को अन्य शुभ अवसरों से अलग माना जाता है। इस दिन को धर्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जाता है जैसे कि पूजा, दान और अन्य अनुष्ठान। इसके अलावा, इस दिन को व्यापार और काम की शुरुआत के लिए भी शुभ माना जाता है।

इस दिन लोगों को अपनी करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए पूजा करनी चाहिए। धन, समृद्धि और अन्य सफलताओं के लिए लोगों को अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए और उसमें दिये, फूल आदि सजाकर अपनी पूजा करनी चाहिए।

पुष्य नक्षत्र योग दिन को अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशी और प्रसन्नता के साथ मनाना चाहिए। इस दिन वृद्धों और गरीबों की मदद करना भी बहुत महत्वपूर्ण है।

संक्षेप में कहें तो, पुष्य नक्षत्र योग हमें उन्नति और सफलता के लिए सही मार्ग दिखाता है। इस दिन को धार्मिक उद्देश्यों के साथ मनाना चाहिए और उससे अपने जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशियां प्राप्त करना चाहिए।

कैसे पुष्य नक्षत्र की मदद से बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में :-

बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें

१०८ मोती की माला लेकर गुरुमंत्र का जाप करे, जो भी श्रद्धापूर्वक गुरूमंत्र का जाप करता है तो 27 नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और सभी नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति |

पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | और मन ही मन ये मंत्र बोले :-

ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |…… ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम :

img 7495

Horoscope Today: March 29, 2023॥Aaj Ka Rashifal 29 March

Horoscope Today: March 29, 2023॥Aaj Ka Rashifal 29 MarchHoroscope Today: March 29, 2023॥Aaj Ka Rashifal 29 March

वैदिक पंचांग

दिनांक – 29 मार्च 2023

दिन – बुधवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – चैत्र

पक्ष – शुक्ल

तिथि – अष्टमी रात्रि 21:07 तक तत्पश्चात नवमी

नक्षत्र – आर्द्रा रात्रि 20:07 तक तत्पश्चात पुनर्वसु

योग – शोभन रात्रि 24:13 तक तत्पश्चात अतिगण्ड

राहुकाल – दोपहर 12:44 से दोपहर 14:16 तक

सूर्योदय- 06:36

सूर्यास्त – 18:51

दिशाशूल – उत्तर दिशा में

30 मार्च, गुरुवार को श्रीराम नवमी का पर्व है। त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्री रामजी का जन्म हुआ था। इसलिए भारत सहित अन्य देशों में भी हिंदू धर्म को मानने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हर इच्छा पूरी हो सकती है।

श्रीराम नवमी की सुबह किसी राम मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार पाठ करें ।हर समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।

दक्षिणावर्ती शंख में दूध व केसर डालकर श्रीरामजी की मूर्ति का अभिषेक करें ।इससे धन लाभ हो सकता है ।

इस दिन बंदरों को चना, केले व अन्य फल खिलाएं ।इससे आपकी हर मनोकामना पुरी हो सकती है ।

श्रीराम नवमी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं । इससे घर में सुख-शांति रहेगी ।

इस दिन भगवान श्रीरामजी को विभिन्न अनाजों का भोग लगाएँ और बाद में इसे गरीबों में बांट दें ।इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी ।

इस दिन भगवान श्रीरामजी के साथ माता सीता की भी पूजा करें ।इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है ।

भगवान श्रीरामजी के मंदिर के शिखर पर ध्वजा यानी झंडा लगवाएं ।इससे आपको मान-सम्मान व प्रसिद्धि मिलेगी ।

चैत्र नवरात्रि

नवरात्रि की अष्टमी यानी आठवें दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाएं । इससे घर में सुख समृद्धि आती है ।

मन की शांति मिलती है मां महागौरी की पूजा से

नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्रजागृत करने का दिन है। सोमचक्र ललाट में स्थित होता है। श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है और इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धालु को प्राप्त हो जाती है। मां महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं। साथ ही, इनकी भक्ति से हमें मन की शांति भी मिलती है।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today: March 29, 2023)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी बढ़ने से अत्यधिक मेहनत करनी होगी। सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी। आज आपको किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। भाई बंधुओं से आज नजदीकियां बनेगी और कुछ जन सरोकारों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आज आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today: March 29, 2023)

आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है। आप अपनों का साथ लेकर सहयोग बनाए रखेंगे और किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको अपने खानपान में अत्यधिक तले हुए भोजन से परहेज रखना बेहतर रहेगा। कुछ परंपरागत कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप कार्यक्षेत्र में बड़प्पन दिखाते हुए छोटों की गलतियों को माफ करेंगे और जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today: March 29, 2023)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय की योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा और आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और मामा पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप कामों के प्रति उत्साह बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और रचनात्मक कार्य में भी आज आपकी रुचि पूरी रहेगी। आपको किसी नए काम में हाथ आजमाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आज आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today: March 29, 2023)

आज आपको संवेदनशील मामलों में धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी बात को लेकर आप तर्क वितर्क ना करें, नहीं तो समस्या हो सकते हैं और कानूनी मामले में आपको कोई बहुत बड़ी चूक हो सकती है, जिसमें आपको सावधानी बरतनी होगी और कार्यक्षेत्र में आप कुछ अक्समात नीतियों को अपनाएंगे। करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा और किसी दूर रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today: March 29, 2023)

आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। व्यापार में कुछ पुराने निवेशकों से अच्छा ना मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, जिससे आप अपने कुछ पुराने कर्जे भी उतारने में कामयाब रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आज आपकी प्रतिभा और निखार आएगा। आपकी अपने कुछ परिजनों से भेंट होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको प्रशासनिक मामलों में सावधानी बरतनी होगी और कोई विशेष उपलब्धि मिलने से आजा प्रसन्न रहेंगे। आप सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, तो उससे आज आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today: March 29, 2023)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझने लेकर आने वाला है। आपको लेनदेन के मामले में सतर्कता बरतनी होगी और नहीं तो कोई आपका फायदा उठा सकता है। अधिकारियों के सामने आज आप अपनी बात अवश्य रखें और कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों की मेहनत आज रंग लाएगी। जीवनसाथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और परिवार का कोई सदस्य आज नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today: March 29, 2023)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर में कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। मनोरंजन के कार्यक्रमों में आज आप सम्मिलित होंगे। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपकी आय में वृद्धि होगी। जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिससे आपको खुशी होगी। संतान यदि आप कुछ जिम्मेदारियां देंगे, तो वह उन्हें निभाने में नाकामयाब रहेंगे, जिससे आप उनसे नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारियों में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today: March 29, 2023)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आपने जो पहले अपने कामों में लापरवाही की थी, जिसकी वजह से आपको समस्या हो सकती है और आप सभी मामलों में बहुत ही सोच विचार कर आगे बढ़े, तो आपकी खुशी होगी।आपकी आज किसी अजनबी से मुलाकात होगी, जिनसे आपको अपनी जरूरी बातें शेयर करने से बचना होगा और आप अपने डेली रुटीन को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे। किसी काम में आप उसके अनुशासन को बनाए रखें। करियर को लेकर परेशान चल रहे, तो उसमे आपको कोई अच्छा मुकाम मिल सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope Today: March 29, 2023)

आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आने वाला है। आपके पारिवारिक रिश्ते में मजबूती आएगी और आपको लाभ के अवसरों को भी हाथ से नहीं जाने देना है। आवश्यक मामलों में आप तेजी बनाए रखें। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में अपना कामयाब रहेंगे। आप अपने कानूनी मामलों में आज फंसे रहेंगे, जिसके कारण बाकी कामों पर ध्यान देंगे। किसी आवश्यक कार्य के पूरा होने से आज आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा और जीवनसाथी के करियर में तरक्की मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (capricon Horoscope Today: March 29, 2023)

आज आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें, क्योंकि आपके पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं और आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश में लगी रहेंगे। आप कुछ नए लोगों पर अत्यधिक भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकते हैं। आप मेहनत और लगन से काम करके कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे और आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। शीघ्रता में भावुकता में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today: March 29, 2023)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे और पूरे जोश से काम करेंगे, जिससे आपको सफलता अवश्य मिलेगी। मित्रों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में यदि आप से कोई गलती हुई थी, तो आपको उसके लिए माफी मांगने पड़ सकती हैं। विद्यार्थियों के अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी और घूमने फिरने के दौरान आज आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today: March 29, 2023)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार में यदि आज कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसे घर से बाहर ना जाने दें और किसी नई संपत्ति की खरीदारी की इच्छा आपकी पूरी हो सकती है। निजी विषयों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी और आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। आप अपने करीबियों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और कार्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता हो, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

Jai Sri Ram

Consultation:- mail@analystastro.com

Horoscope Today: March 28, 2023

Horoscope Today: March 28, 2023

Horoscope Today: March 28, 2023

वैदिक पंचांग

दिनांक – 28 मार्च 2023

दिन – मंगलवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – चैत्र

पक्ष – शुक्ल

तिथि – सप्तमी शाम 07:02 तक तत्पश्चात अष्टमी

नक्षत्र  मृगशिरा शाम 05:32 तक तत्पश्चात आर्द्रा

योग – सौभाग्य सुबह 11:36 तक तत्पश्चात शोभन

राहुकाल – शाम 03:48 से शाम 05:20 तक

सूर्योदय- 06:37

सूर्यास्त – 18:50

दिशाशूल – उत्तर दिशा में

चैत्र नवरात्रि

नवरात्रि की सप्तमी तिथि यानी सातवें दिन माता दुर्गा को गुड़ का भोग लगाएं ।इससे हर मनोकामना पूरी हो सकती है।

शत्रुओं का नाश करती हैं मां कालरात्रि

महाशक्ति मां दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं कालरात्रि। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है। मां कालरात्रि की आराधना के समय भक्त को अपने मन को भानु चक्र जो ललाट अर्थात सिर के मध्य स्थित करना चाहिए। इस आराधना के फलस्वरूप भानु चक्र की शक्तियां जागृत होती हैं। मां कालरात्रि की भक्ति से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है। जीवन की हर समस्या को पल भर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती हैं ।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा

मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today: March 28, 2023)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन आपने कोई महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में लिया, तो बाद में आपको इससे समस्या होगी और कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ आ सकता है, लेकिन फिर भी आप मुश्किल काम को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे। परिजनों के साथ मिलकर आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप जीवनसाथी को डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं और स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today: March 28, 2023)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। भाई बहनों के साथ आज आपसी प्रेम बना रहेगा और आप अपनी दिनचर्या में यदि किसी बदलाव को करने की सोचेंगे, तो इससे आपके काफी काम लटक सकते हैं। आप किसी काम की पूरी जानकारी मिले बिना उसमें हाथ ना डालें। जल्दबाजी से आपका कोई काम बिगड़ सकता है। आपको अपने मन में आज सकारात्मक विचारों को रखना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today: March 28, 2023)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आप पर हावी होने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपके परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय उनकी समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे और आपने यदि जीवनसाथी से कोई वादा किया है, तो आज आप उसे पूरा अवश्य करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी, लेकिन फिर भी वह अपने चतुर बुद्धि का प्रयोग करके आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में कामयाब रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today: March 28, 2023) 

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्ति के लिए रहेगा। घर परिवार में सदस्यों में बेवजह किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिससे माहौल तनाव से भरा होगा और आपका मन किसी काम को करने में नहीं लगेगा, जिससे आप अपने काफी काम को कल पर टाल सकते हैं। आपको किसी काम को बिना सोचे समझे नहीं करना है, नहीं तो इससे आपको नुकसान होगा। अपने विरोधियों से मन में चल रही सभी बातों को शेयर ना करें, नहीं तो वे इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today: March 28, 2023)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। जो परिवार के सदस्यों में कुछ पुराने मतभेद चल रहे है, वह आज दूर होंगे। आप संतान के लिए कुछ धन भविष्य के लिए संचय करने पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी नौकरी से संबंधित परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। आपको मित्रों से आज कोई लाभदायक सूचना सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे बेवजह किसी बात को लेकर समस्या खड़ी कर सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today: March 28, 2023)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलेगा और आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आप अपने प्रिय के साथ कुछ ज्यादा समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी तो होगी, लेकिन फिर भी आप बात आसानी से संभाल लेंगे। जो लोग शेयर मार्केट में अपने धन का निवेश कर सकते हैं, उन्हें आज अच्छा मुनाफा मिल सकता है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today: March 28, 2023) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपनी संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने की उधेड़बुन में आज काफी समय व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को अधिकारियों से किसी बात को लेकर बहसबाजी में नहीं पड़ना है। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों के काम आसानी से पूरे होंगे। आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। आपका कोई पुराना लेनदेन समय रहते समाप्त होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today: March 28, 2023)

आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने में आज उसके नियमों पर अवश्य ध्यान देना होगा। जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। यदि किसी परिजन की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आपके खर्चे बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है, लेकिन आपको किसी भी परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope Today: March 28, 2023)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपने दोस्तों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और जीवनसाथी को शॉपिंग पर ले जा सकते हैं, जहां पर अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। आप किसी महत्वपूर्ण काम को समय रहते पूरा करें, नहीं तो बाद में आपको उससे कोई नुकसान हो सकता है। आपकी साख व सम्मान बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। ननिहाल पक्ष के लोगों से आप अपनी माता जी को मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। यदि आप से पहले कोई गलती हुई थी, तो आप उसे स्वीकार करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today: March 28, 2023)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। घर परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और यदि सदस्यों में किसी बात को लेकर आपसी वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा। आपको किसी काम में बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा नहीं करना है, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। आप कुछ नये संपर्क का पूरा लाभ उठाएंगे। नौकरी में कार्यरत लोग आज अपने काम से एक अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today: March 28, 2023)

आज का दिन आपके लिए कुछ तनाव लेकर आने वाला है। आपको संतान के करियर की चिंता सता सकती है और आप निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ उठाएंगे। अपने तनाव को दूर करने के लिए आज आप योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको यदि कोई पेट संबंधित समस्या चल रही है, तो वह बढ़ सकती है, इसलिए खाने-पीने पर नियंत्रण बनाए रखें और बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन फिर भी वह अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today: March 28, 2023) 

आज का दिन आपके लिए धन संबन्धित मामलों में सावधानी बरतनी लिए रहेगा। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा, जिसके कारण आपको घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकते हैं और आप ईमानदारी से काम करके कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे। किसी संपत्ति का सौदा करने से पहले उसके जरूरी कागजातों पर ध्यान अवश्य दे, नहीं तो बाद में आपको समस्या होगी।

Jai Sri Ram

For consultation:- mail@analystastro.com

Jupiter Transit through Aries

Jupiter’s 2023 Transit through Aries: Unlock Your Full Potential with These Powerful Remedies!

Jupiter's 2023 Transit through Aries

Jupiter Transit in Aries 2023: A Time for Positive Change and Growth

Jupiter transit

Jupiter, the planet of expansion, growth, and abundance, will be transiting through Aries from April 22, 2023, to May 16, 2024. This cosmic event is significant because Aries is the sign of new beginnings, action, and courage, and Jupiter’s energy amplifies these qualities, making this a time of positive change and growth in various areas of life.

In astrology, Jupiter is known as the “great benefic” because it brings about opportunities, blessings, and growth in all aspects of life. When it transits through Aries, it could trigger a strong desire to take action, explore new horizons, and expand one’s comfort zone. It’s a time to tap into one’s inner courage and confidence and pursue one’s goals and dreams.

Let’s explore how Jupiter’s transit in Aries could impact each zodiac sign and what remedies could help you make the most of this cosmic energy.

Aries: Aries

Jupiter’s transit through your sign could bring about significant growth and positive changes in various aspects of your life. You may feel a strong urge to take action and pursue your goals with more confidence and enthusiasm. It’s essential to exercise caution and avoid overindulgence or impulsiveness during this time.

Remedies: Practice mindfulness, meditation, and self-reflection to stay grounded and focused. Stay connected with your loved ones, and seek their support and guidance when needed.

Taurus:

Taurus

Jupiter’s transit through your twelfth house could trigger a period of introspection, spiritual growth, and healing. You may feel a strong urge to connect with your inner self and release past traumas or emotional baggage. It’s a time to focus on self-care and prioritize your well-being.

Remedies: Practice yoga, meditation, and other spiritual practices that promote inner peace and calm. Seek therapy or counseling if needed. Spend time in nature and practice gratitude to attract more positive energy.

Gemini: Gemini

Jupiter’s transit through your eleventh house could bring about new friendships, social connections, and networking opportunities. You may feel a strong urge to collaborate with like-minded individuals and pursue your goals with the support of your community.

Remedies: Join a social club, attend networking events, or join online communities that align with your interests. Practice active listening and be open to different perspectives. Take time to rest and recharge to avoid burnout.

Cancer: Cancer

Jupiter’s transit through your tenth house could bring about career growth, recognition, and new opportunities. You may receive a promotion, new job offer, or project that could improve your professional status.

Remedies: Set clear career goals and work towards them consistently. Seek mentorship or guidance from experienced professionals. Practice positive self-talk and celebrate your accomplishments.

Leo: Leo

Jupiter’s transit through your ninth house could trigger a strong desire for intellectual growth, travel, and exploration. You may feel a strong urge to learn new things, broaden your horizons, and expand your worldview.

Remedies: Take a course, attend a workshop, or read books on topics that interest you. Plan a trip or travel to new places. Connect with people from different backgrounds and cultures.

Virgo: Virgo

Jupiter’s transit through your eighth house could bring about financial growth and transformation. You may receive an inheritance, settlement, or new investment opportunity that could improve your financial situation.

Remedies: Seek professional financial advice and invest wisely. Practice generosity and donate to charity or volunteer your time. Practice self-care and prioritize your well-being.

Libra: Libra

Jupiter’s transit through your seventh house could bring about new partnerships, relationships, and collaborations. You may meet a significant other, start a new business partnership, or deepen your existing relationships.

Remedies:-Focus on clear communication and be open to compromise and negotiation. Set healthy boundaries and practice active listening.

Scorpio:

Scorpio

Jupiter’s transit through your sixth house could bring about health and wellness growth, new job opportunities, and improvements in your work environment. You may feel a strong urge to improve your physical and mental health, and this is an excellent time to focus on self-care.

Remedies: Practice healthy habits such as regular exercise, nutritious eating, and adequate rest. Seek medical attention if needed. Focus on positivity and gratitude, and avoid workplace conflicts.

Sagittarius: Sagittarius

Jupiter’s transit through your fifth house could bring about creative growth, romantic relationships, and new opportunities for self-expression. You may feel a strong urge to pursue your artistic talents, find new hobbies, or start a new romantic relationship.

Remedies: Embrace your creativity and express yourself freely. Focus on building healthy and respectful relationships. Practice positive affirmations and visualization techniques.

Capricorn:

Capricon

Jupiter’s transit through your fourth house could bring about domestic and emotional growth, improvements in your home environment, and a stronger sense of emotional security. You may feel a strong urge to spend time with family, redecorate your home, or start a new project that improves your living situation.

Remedies: Practice self-care and focus on emotional healing. Spend time with family and loved ones. Create a harmonious and comfortable living space.

Aquarius: Aquarius

Jupiter’s transit through your third house could bring about intellectual growth, communication, and networking opportunities. You may feel a strong urge to learn new skills, improve your communication skills, or attend workshops that broaden your knowledge.

Remedies: Practice active listening and effective communication. Attend seminars, workshops, or conferences that align with your interests. Connect with people from different backgrounds and cultures.

Pisces: Pisces

Jupiter’s transit through your second house could bring about financial growth and stability, improvements in your self-worth and self-esteem, and a stronger sense of personal values. You may feel a strong urge to improve your financial situation, increase your income, or pursue a new career path.

Remedies: Focus on self-worth and practice self-love. Seek professional financial advice and invest wisely. Practice gratitude and generosity.

In conclusion, Jupiter’s transit through Aries in 2023 is a time of positive change and growth for all zodiac signs. By understanding how this cosmic event could impact your life and practicing remedies that align with your needs, you can make the most of this powerful energy shift and unlock your full potential. Remember to stay grounded, focus on positivity, and embrace the opportunities that come your way.

To further enhance the impact of Jupiter’s transit, here are some additional remedies that you can practice:

b23d8bc1 4d4a 4b55 84ba b13b24c17648 1

Meditation: Meditation is a powerful tool that can help you connect with your inner self and harness positive energy. Practicing meditation regularly can help you stay grounded and centered, and cultivate a positive mindset that attracts abundance and success.

Affirmations: Affirmations are positive statements that you can repeat to yourself to boost your self-confidence and motivation. By affirming positive beliefs and attitudes, you can overcome negative thought patterns and attract positive energy into your life.

Gratitude: Gratitude is a powerful emotion that can help you appreciate the blessings in your life and attract more abundance and positivity. By practicing gratitude regularly, you can shift your focus from what you lack to what you have, and cultivate a mindset of abundance and contentment.

Charity: Giving to others is a powerful way to generate positive energy and attract abundance into your life. By sharing your resources and helping others in need, you can cultivate a sense of purpose and meaning, and open yourself up to new opportunities and blessings.

Forgiveness: Forgiveness is a powerful way to release negative energy and cultivate positive relationships. By letting go of resentment and anger, you can create space for love and compassion, and attract positive energy into your life.

By practicing these remedies and focusing on positive growth and change, you can make the most of Jupiter’s transit through Aries in 2023 and unlock your full potential. Remember to stay open-minded, embrace new opportunities, and trust in the universe to guide you towards your goals and dreams.

For complete consultation:- mail@analystastro.comAnalyst Astro professional astrologer

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content