analystastro

Welcome to the Analyst Astro, where astrology meets social impact. Our goal is to use the knowledge the research done in previous 15 years by using the power of astrology to raise awareness and drive positive change in the world. Join us as we embark on this journey to bring the ancient wisdom of astrology to a modern world and make a difference, by using Karma-Alignment Technology."

img 7325

आज का राशिफल 19/02/2023 Today’s Rashifal Horoscope

img 7325

आज का #राशिफल #पंचांग १९/०२/२०२३
Today’s #Rashifal #Panchang 19/02/2023
www.analystastro.com

वैदिक #पंचांग

दिनांक – 19 फरवरी 2023
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – फाल्गुन ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार माघ)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्दशी शाम 04:18 तक तत्पश्चात अमावस्या
नक्षत्र – श्रवण दोपहर 02:44 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
योग – वरीयान शाम 03:20 तक तत्पश्चात परिघ
राहुकाल – शाम 05:12 से शाम 06:38 तक*
सूर्योदय- 07:08
सूर्यास्त – 18:37
👉दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है और आप आपने रुके हुए कार्य में पूरी रुचि रखेंगे। कुछ नए कार्यों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों को हैरान कर सकते हैं। आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिससे आपसी चल रहे वाद विवाद भी समाप्त होंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको कोई पुरानी रुकी हुई डील को आज फाइनल करने का मौका मिल सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप वरिष्ठ सदस्यों के सहयोग से कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप प्रत्येक कार्य में उत्साह से आगे बढ़ेंगे। अपने मन में चल रही किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान तो रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों आना जाना लगा रहेगा, लेकिन आप अपनी भावनाओं पर अंकुश बनाए रखें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। अपने कुछ निजी मामलों में आप सावधानी बरतें। आपकी मान व प्रतिष्ठा पढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। अध्यात्म के कार्य के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता पिता की बातों का पूरा मान रखेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है। आपकी अपने परिजनों से चल रही अनबन दूर होगी। आप उनके साथ कुछ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको कोई गलत निर्णय लेने से बचना होगा व कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा, जिससे आप थोड़ा परेशान रहेंगे और आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा। आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय नहीं लेना है। आपको अपने संस्कारों व परंपराओं का पाठ संतान को पढ़ाएंगे।
विज्ञापन

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप के कामकाज की गति आज तेज रहेगी। आपके दांपत्य जीवन में चल रहे अवरोध भी दूर होंगे और मधुरता बनी रहेगी। किसी भूमि व भवन से संबंधित किसी डील को आज फाइनल कर सकते हैं। फर्म में कार्य कर रहे लोग पूरी मेहनत और लगन से काम करें। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज किसी पद की प्राप्ति कर सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। नौकरी में आप अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। व्यवसाय कर रहे लोग कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचें। किसी को धन उधार ना दे नहीं तो धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपके बढ़ते खर्च आज आपका सिर दर्द बनेंगे। बजट बना कर चलें। संतान यदि किसी परीक्षा को दिया था उसके परिणाम आ सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उन्हें अधिकारीयो की बातों को ध्यान से सुनना होगा और तभी किसी काम में आगे बढ़ना होगा। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपने यदि किसी को कोई वचन दिया या वादा किया है, तो आप उसे भी अवश्य पूरा करेंगे। व्यक्तिगत प्रयासों में आप आगे रहेंगे। माता जी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि बनाए रखने के लिए रहेगा। पारिवारिक रिश्तो में जीवन साथी से यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप एक दूसरे के साथ कुछ समय मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आपके अंदर एनर्जी रहने के कारण आप अपने साथ-साथ औरो के कामों पर भी पूरा ध्यान देंगे। आपको कोई गलत निर्णय लेने से बचना होगा, इसलिए किसी काम में जल्दबाजी ना दिखाएं। आपकी आय में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आप अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान नहीं देंगे। आपको किसी महत्वपूर्ण बात को किसी बाहरी व्यक्ति से साझा करने से बचना होगा। आपको कुछ नए संपर्कों से अच्छा लाभ मिलेगा। बड़ों से यदि आज किसी बात को लेकर बातचीत करेंगे, तो वह भी आपकी बात अवश्य मानेंगे। आप धन संबंधित मामलों में सावधानी बरतें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने वाला है। रक्त संबंधी रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको आज अपने कुछ मित्रों की ओर से किसी निवेश संबंधी योजना की जानकारी मिल सकती है। आज परिवार में किसी मेहमान का आगमन होने से प्रसन्न रहेंगे। आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। रचनात्मक कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा और आपको कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु प्राप्त होती दिख रही है। आपकी रुकी हुई योजनाएं भी आगे बढ़ेंगी और आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका छुपा हुआ टैलेंट बाहर निकलेगा, जिससे आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकता है। आप किसी की गलत बात के लिए हां मे हां ना मिलाए, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहेगा और आप खर्चों के अकस्मात बढ़ने से परेशान रहेंगे। कामकाज के तलाश कर रहे लोग किसी अच्छी नौकरी को कर सकते हैं। आपका अपनी अच्छी सोच से किसी को अपना बनाने में कामयाब रहेंगे। व्यवसाय पर आपको ध्यान देना होगा। किसी निवेश को बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने डेली रूटीन में बदलाव बिल्कुल ना करें। लेन-देन के मामलों में नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो आपको कोई नुकसान हो सकता है।

🙏जय श्री राम 🙏

Website:- www.analystastro.com
Twitter:-
https://twitter.com/astroforall10?s=21&t=yK2hljabFq2ZPDQX_cfO5g

YouTube:-http://shorturl.at/imVW0

Telegram Link:- https://t.me/AstroForAll10

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

आज का राशिफल 19/02/2023 Today’s Rashifal Horoscope Read More »

img 7371

आज का राशिफल पंचांग 18/02/2023

img 7371

महाशिवरात्रि कि हार्दिक शुभकामनाएँ
आज का #राशिफल #पंचांग १८/०२/२०२३
Today’s #Rashifal #Panchang 18/02/2023

analystastro #shivaratri #panchang #horoscope2023 #predictions

www.analystastro.com

वैदिक पंचांग
दिनांक – 18 फरवरी 2023
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – फाल्गुन ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार माघ)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी रात्रि 08:02 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – उत्तराषाढा शाम 05:42 तक तत्पश्चात श्रवण
योग – व्यतिपात शाम 07:36 तक तत्पश्चात वरीयान
राहुकाल – सुबह10:00 से सुबह 11:26 तक
सूर्योदय- 07:08
सूर्यास्त – 18:36
👉दिशाशूल – पूर्व दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।

मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

कैसा रहेगा यह वर्ष
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।

मेष
आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है। परिवार के साथ किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाने की संभावना है। हालाँकि इससे आपका ख़र्चा काफ़ी बढ़ सकता है।

भाग्यांक: 3

वृष
चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं।

भाग्यांक: 2

मिथुन
आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें। आपकी कमियां आपको अच्छी तरह से पता हैं आपको जरुरत है उन कमियों को दूर करने की।

भाग्यांक: 9

कर्क
ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।

भाग्यांक: 4

सिंह
अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।

भाग्यांक: 2

कन्या

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।

भाग्यांक: 1

तुला
तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। आज के दिन कुछ न करें, सिर्फ़ अस्तित्व का आनन्द लें और अहोभाव से ख़ुद को सराबोर होने दें। स्वयं को भाग-दौड़ के लिए बाध्य न करें।

भाग्यांक: 3

वृश्चिक
आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। अच्छे मित्र आपका कभी साथ नहीं छोड़ते यह बात आज आपको समझ आ सकती है।

भाग्यांक: 5

धनु
जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इसकी फीक्र न करें, अगर आप सही हैं तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

भाग्यांक: 2

मकर
आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है। रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए। हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।

भाग्यांक: 2

कुंभ
आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं। परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है। ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है। आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा।

भाग्यांक: 9

मीन
आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है। दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं। साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहाँ नए लोगों से मुलाक़ात हो सके।

भाग्यांक: 6

🙏जय श्री राम 🙏

Website:- www.analystastro.com
Twitter:-
https://twitter.com/astroforall10?s=21&t=yK2hljabFq2ZPDQX_cfO5g

YouTube:-http://shorturl.at/imVW0

Telegram Link:- https://t.me/AstroForAll10

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

आज का राशिफल पंचांग 18/02/2023 Read More »

img 7366

ज्योतिष से भाग्य को कैसे चमकायें How to boost luck using Astrology

img 7366
Astrological Tips to boost your Luck

अगर आपकी किस्‍मत साथ नहीं दे रही तो आप कुछ दिन इन उपायों को आजमाकर देखे आप को कुछ दिनों के अंदर ही फ़र्क़ महसूस होना दिखाई देगा। If your luck is not supporting you, try these remedies for a few days and you will see the difference within a few days.

भाग्‍य क्या होता है ? – कुछ लोगों का मानना है कि मेहनत से जिंदगी में सब कुछ हासिल किया जा सकता है। What is luck? Some people believe that everything can be achieved in life with hard work.

अब वैसे तो ये बात सच है , लेकिन पूरी तरह से सत्‍य नहीं है।जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत एवं परिश्रम के साथ-साथ किस्‍मत का साथ होना भी बहुत जरूरी होता है। कई बार लोगों को मेहनत करने और बार-बार प्रयास करने के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है और इसका कारण होता है भाग्‍य का साथ ना मिल पाना। बहुत कुछ आपके गृहों और आपकी दशा पर निर्भर करता है । Now this thing is true, but it is not completely true. Along with hard work and hard work, luck is also very important to get success in life. Many times people do not get success despite working hard and trying again and again and the reason for this is that luck is not on their side. A lot depends on your houses and your condition बहुत लोगो की कुण्डली में राजयोग होता है लेकिन उनकी ग्रहों की दशा ऐसी होती है की उनको अपने राजयोग के गृह की दशा नहीं मिल पाती।तो फिर गृह उनको उसके प्रत्यंतर दशा में कुछ लाभ देने की कोशिश करेगा। Many people have Raja Yoga in their Kundli, but their planetary positions are such that they do not get the Dasha of the house of their Raja Yoga. Then the house will try to give them some benefits in its Pratyantar Dasha.

अब कुछ लोग के गृह ऐसे होते है कि उनका जो लग्नेश होता है उनको उसके शत्रु गृह की दशा में ही अपनी ज़िंदगी का महत्वपूर्ण भाग बिताना पड़ता है। जैसी किसी का लग्नेश सिंह है अब उसको शनि की दशा में तो कष्ट उठाना ही पड़ेगा तो अब अगर यही शनि की दशा उसके ज़िंदगी के महत्वपूर्ण भाग जैसे की 25-45 वर्ष में अगर यही दशा पड़ जाये तो उसे भरपूर मेहनत के बाद ही कुछ सफलता मिलेगी Now some people’s houses are such that their ascendant lord has to spend a significant part of their life in the dasha of its enemy house. As someone’s Lagnesh is Leo, now he will have to suffer in the dasha of Shani, so now if this dasha of Shani is an important part of his life, for example, in 25-45 years, if this dasha falls, then he will get some success only after a lot of hard work. will get अब ऐसे ही लोग आपको हर समय ये कहते हुए मिल जाएँगे की हमे तो क़िस्मत का साथ नहीं मिलता बस मेहनत ही मेहनत करनी पड़ती है तो इसमें आपकी क़िस्मत का कोई क़सूर नहीं है ये सब आपके पूर्व जन्म के कर्मों का फल है जिन्हें आपको इस जन्म में भोगना ही है । बस अगर किसी अच्छे गुरु या किसी अच्छे एस्ट्रोलोजर का साथ आपको मिल गया तो आप की राहे आसान हो जायेंगी सफ़र काटने में । Now you will find such people all the time saying that we do not get the support of luck, only hard work has to be done, so there is no fault of your luck in this. I have to suffer. Just if you get the support of a good guru or a good astrologer, then your path will become easy to travel.

तो अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है तो आपको देखना चाहिए कि कहीं आपका भाग्‍येश तो कमजोर नहीं है। ज्‍योतिषशास्‍त्र में भाग्‍येश उस स्‍थान को कहा जाता है जो भाग्‍य के स्‍थान यानि कुंडली के नवम भाव में मौजूद राशि का स्‍वामी ग्रह होता है। So if you are not getting success even after working hard, then you should see if your luck is not weak. In astrology, Bhagyesh is called the place which is the lord of the sign present in the place of luck i.e. the ninth house of the horoscope.

अगर किसी जातक की कुंडली के नवम भाव में वृष या तुला राशि है तो उसका भाग्‍येश शुक्र होगा। आप अपने भाग्‍येश को मजबूत करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। If a person has Taurus or Libra in the ninth house of his horoscope, then his fortune will be Venus. You can take some measures to strengthen your luck.

शुक्र भाग्‍येश होकर अशुभ फल दे रहा हो Venus is giving inauspicious results due to luck

यदि कुंडली के नवम भाव में तुला या वृषभ राशि है तो आपका भाग्‍येश शुक्र होगा। वहीं अगर शुक्र भाग्‍येश के स्‍थान पर बैठकर शुभ फल नहीं दे पा रहा है तो आपको मां लक्ष्‍मी की उपासना करनी चाहिए। रोज़ मां लक्ष्‍मी की आरती करें और शुक्रवार के दिन खीर का भोग लगाएं। If there is Libra or Taurus in the ninth house of the horoscope, then your fortune will be Venus. On the other hand, if Venus is not able to give auspicious results by sitting in place of Bhagyesh, then you should worship Maa Lakshmi. Perform aarti of Maa Lakshmi everyday and offer kheer on Fridays.

महिलाओं का सम्मान करे और किसी कन्या को सफ़ेद रंग के वस्त्रों का दान अगर कर सके तो अच्छे परिणाम देगा । Respect women and if you can donate white clothes to a girl, it will give good results.

बुध की स्थिति खराब हो bad position of mercury

अगर आपकी कुंडली में बुध भाग्‍येश होकर आपको अच्‍छा फल नहीं दे पा रहा है तो आपको रोज़ भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। बुध ग्रह का स्‍वामी भगवान गणेश हैं और इसलिए इस ग्रह को मजबूत करने के लिए भगवान गणेश की पूजा की जाती है। बुधवार के दिन गाय को हरे रंग का चारा खिलाएं और तांबे का कड़ा धारण करें। बुध मंत्र का जाप भी शुभ परिणाम देगा । If Mercury in your horoscope is not giving you good results due to luck, then you should worship Lord Ganesha daily. Lord Ganesha is the lord of the planet Mercury and hence Lord Ganesha is worshiped to strengthen this planet. Feed green fodder to the cow on Wednesday and wear a copper bangle. Chanting of Budh Mantra will also give auspicious results.

भाग्‍येश में चंद्रमा अशुभ हो inauspicious moon

जन्‍मकुंडली में भाग्‍येश के स्‍थान पर चंद्रमा बैठा हो और अशुभ फल दे रहा तो आपको सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। चांदी के गिलास में पानी पीने से लाभ होता है। If the Moon is sitting at the place of Bhagyesh in the horoscope and is giving inauspicious results, then you should worship Lord Shiva on Monday. Drinking water in a silver glass is beneficial.

ओम नमः शिवाय का जाप करे और शिवलिंग में दूध या जल चढ़ायें। Chant Om Namah Shivay and offer milk or water to the Shivling.

बृहस्‍पति हो कमजोर Jupiter is weak

भाग्‍येश में बृहस्‍पति कमजोर हो और इस वजह से आपको भाग्‍य का साथ नहीं मिल पा रहा हो तो आपको भगवान विष्‍णु को प्रसन्‍न करना चाहिए। केसर या हल्‍दी का तिलक लगाकर घर से निकलें। विष्णु सहस्त्रानाम सुने If Jupiter is weak in Bhagyesh and because of this you are unable to get the support of luck, then you should please Lord Vishnu. Leave the house by applying saffron or turmeric tilak. Listen to Vishnu Sahastranam

मंगल की वजह से हो रहा हो अमंगल Inauspicious things are happening because of Mars.

मंगल की अशुभ स्थिति के कारण भी भाग्‍य का साथ नहीं मिल पाता है। ऐसे में आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें। Due to the inauspicious position of Mars, luck is not on your side. In such a situation, you should worship Hanuman ji on Tuesday. Recite Sunderkand and Hanuman Chalisa.

मंगल का सबसे अच्छा उपाय है आप नियमित अंतराल में ब्लड डोनेशन करते रहे और नियमित व्यायाम या खेल कूद में संलग्न रहे ।The best remedy for Mars is that you keep donating blood at regular intervals and engage in regular exercise or sports.

शनि दे रहा हो अशुभ फल Shani is giving inauspicious results

अगर शनि देव नाराज़ हो जाएं तो आप खुद ही समझ सकते हैं कि आपके जीवन में हर समय परेशानियां ही होंगीं। शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए जितना हो सके काले और नीले रंग के वस्‍त्रों और चीज़ों का प्रयोग करें। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीया जलाएं और हनुमान जी की उपासना करें। If Shani Dev gets angry, then you can understand yourself that there will be problems in your life all the time. Use black and blue colored clothes and things as much as possible to please Shani Dev. Light an oil lamp under the Peepal tree on Saturday and worship Hanuman ji. शनि देव न्याय प्रिय गृह है तो इस समय आप कुछ भी ऐसा ना करे जिसमे नियम क़ायदे टूटे जैसे की रोड का सिग्नल तोड़ने , इनकम टैक्स या कोई भी टैक्स ग़लत भरना या कोई भी ऐसा काम जिसमे आपके अधीनस्थ कर्मचारी को कष्ट हो मत करे। नियम क़ायदे का पालन करे Shani Dev is the home of justice, so at this time you should not do anything in which rules and regulations are broken, such as breaking road signals, paying income tax or any tax wrongly, or any such work in which your subordinate employee should suffer. obey the rules

सूर्य का असर रहे अशुभ inauspicious effect of sun

सूर्य देव तो हैं ही सफलता के कारक और अगर ये भाग्‍येश में अशुभ फल दे रहे हैं तो फिर आपको भाग्‍य का साथ मिल ही नहीं सकता है। रोज़ सूर्योदय से लेकर सूर्यास्‍त तक किसी भी समय गायत्री मंत्र का जाप करें। सुबह स्‍नान के बाद तांबे के लोटे से सूर्य को जल चढ़ाएं। पिता जी का सम्मान करे उनके पैर छूके घर से बाहर जाये । रविवार को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करे । Sun God is the factor of success and if it is giving inauspicious results in fortune, then you cannot get luck’s support. Chant Gayatri Mantra daily at any time from sunrise to sunset. After taking bath in the morning, offer water to the Sun from a copper vessel. Respect father, touch his feet and go out of the house. Recite Aditya Hridaya Stotra on Sundays.

अगर आपको भाग्‍य का साथ नहीं मिल पा रहा है तो इन उपायों से आप अपनी किस्‍मत को चमका सकते हैं। अपने ईष्ट देव का बीज मंत्र वह गुरु प्रदत मंत्र रोज़ पढ़ने से भी आपको भाग्य का साथ मिल सकता है । If you are not able to get the support of luck, then with these measures you can brighten your luck. You can also get the support of luck by reciting the Beej Mantra of your favorite God and the mantra given by the Guru daily.

उपरोक्त उपाय जनरल या सामान्य उपाय है कुंडली विशेष या जातक विशेष उपाय उसके कुंडली में गृहों की स्थिति और दशा पर निर्भर करेगी इसके लिए किसी योग्य गुरु को पकड़े या आप हमे संपर्क कर सकते है । The above measures are general or general measures, Kundli special or Jatak special measures will depend on the position and condition of the houses in his horoscope, for this hold a qualified Guru or you can contact us.

🙏जय श्री राम 🙏

Website:- www.analystastro.com

Twitter:-

https://twitter.com/astroforall10?s=21&t=yK2hljabFq2ZPDQX_cfO5g

YouTube:-http://shorturl.at/imVW0

Telegram Link:- https://t.me/AstroForAll10

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

ज्योतिष से भाग्य को कैसे चमकायें How to boost luck using Astrology Read More »

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!