analystastro

Welcome to the Analyst Astro, where astrology meets social impact. Our goal is to use the knowledge the research done in previous 15 years by using the power of astrology to raise awareness and drive positive change in the world. Join us as we embark on this journey to bring the ancient wisdom of astrology to a modern world and make a difference, by using Karma-Alignment Technology."

img 7913

20/03/2023 Today’s Horoscope, Rashifal

20/03/2023 Today’s Horoscope, Rashifal

आज का सभी राशियो का भविष्यफल 

Analystastro

वैदिक पंचांग

दिनांक – 20 मार्च 2023

दिन – सोमवार

विक्रम संवत – 2079

शक संवत -1944

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – चैत्र ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार फाल्गुन)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – चतुर्दशी 21 मार्च रात्रि 01:47 तक तत्पश्चात अमावस्या

नक्षत्र – शतभिषा शाम 07:39 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद

योग – साध्य शाम 04:21 तत्पश्चात शुभ

राहुकाल – सुबह 08:14 से सुबह 09:45 तक

सूर्योदय- 06:44

सूर्यास्त – 18:48

👉दिशाशूल – पूर्व दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरे करने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन आप किसी से बेवजह वाद-विवाद में ना पड़े, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे नहीं उखाड़ने है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपको किसी पुरानी योजना से अच्छा लाभ मिल सकता है और आप कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई बेहतर अवसर आ सकता है, लेकिन आप अपने मन में चल रहे आईडिया को किसी बाहरी व्यक्ति से साझा करने से बचें और उसे व्यापार में अमल करें। जीवनसाथी के करियर में तरक्की देकर आपका मन प्रसन्न रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कारोबार में तेजी लेकर आएगा और आपको करियर को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। कुछ पुण्य कार्य से आप सावधानी बरतें और आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और भाग्य के दृष्टिकोण से आप पूरा फोकस बनाए रखें। आपको वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर बहसबाजी में नहीं पड़ना है, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आज आपको जीत मिलेगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने जरूरी काम में जल्दबाजी ना करें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है और स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। आपको किसी काम के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन आपके किसी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। संतान यदि आपसे किसी वस्तु की फरमाइश करें, तो आपको उसे अवश्य पूरी करना होगा। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य को गति मिलेगी और दांपत्य जीवन सुखमय होगा। आपके लिए एक लक्ष्य बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती हैं। आपके दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। जीवनसाथी का आपको सहयोग से भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। यदि आपको संतान के करियर को लेकर कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में बड़प्पन दिखाते हुए छोटो की गलतियों को माफ करेंगे, जिससे आपके बीच रिश्ता और मजबूत होगा। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको यदि किसी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता हो, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। धार्मिक कार्यों में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको प्रतिस्पर्धा में भी पूरे रुचि दिखाएंगे। कला और कौशल में भी सुधार होगा और किसी कानूनी मामले में आज पूरी सावधानी बरतें, नहीं तो आपसे कोई चूक हो सकती है। यदि आपको कोई बाहरी व्यक्ति सलाह दे, तो आपको उस पर चलने से बचना होगा। आपकी रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर कड़वाहट चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शीघ्रता से कोई निर्णय लेने से बचने के लिए रहेगा। आप संतान को संस्कारों और परंपराओं का पूरा पाठ पढ़ाएंगे और आप उस पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें, तभी आपक कार्य पूरे होंगे, लेकिन किसी वरिष्ठ सदस्य का रिटायरमेंट होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आज आप अपनी वाणी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप पारिवारिक गतिविधियों में पूरी रुचि दिखाएंगे और आप किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। कुछ नए लोगों से आप भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। कार्यक्षेत्र में टीम वर्क के जरिए काम करके आप किसी काम को समय से पूरा करके देंगे। भाईचारे को आप बढ़ावा देंगे, लेकिन आपकी किसी बात को लेकर अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए आनंदमय रहेगा। आप कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परस्पर सहयोग की भावना आज बनी रहेगी। आप आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। आपने यदि किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस दिन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई नई उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी और विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह नौकरी से संबंधित परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। आपको कोई नई उपलब्धि मिलने से आप उत्साहित रहेंगे। आपके कुछ महत्वपूर्ण प्रयास फलीभूत होंगे। आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। माता-पिता से आप किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और आप सभी का पूरा मान सम्मान रखेंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने आवश्यक कार्य को प्राथमिकता दें, नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहना होगा और आप अपनी आय व व्यय को देखकर आप एक बजट बनाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों से आप किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप बड़ों की सलाह से चलेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा

Consultation:-mail@analystastro.com

img 7913

img 7907

19/03/2023 Today’s Horoscope, rashifal

img 7907

19/03/2023 Today’s Horoscope, rashifal

आज का राशिफल, पंचांग ,मुहूर्त

Analystastro

वैदिक पंचांग

दिनांक – 19 मार्च 2023

दिनरविवार

विक्रम संवत – 2079

शक संवत -1944

अयनउत्तरायण

ऋतुवसंत ॠतु

मासचैत्र ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार फाल्गुन)

पक्षकृष्ण

तिथिद्वादशी सुबह 08:07 तक तत्पश्चात त्रयोदशी

नक्षत्रधनिष्ठा रात्रि 10:04 तक तत्पश्चात शतभिषा

योगसिद्ध रात्रि 08:07 तत्पश्चात साध्य

राहुकालशाम 05:19 से शाम 06:49 तक

सूर्योदय– 06:45

सूर्यास्त – 18:48

👉दिशाशूलपश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है|

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उसमें सुधार आएगा और आपको अपने किसी नए काम में पूरा साहस बनाए रखना होगा। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आपको कोई भी धन संबंधित मामले में लापरवाही नहीं दिखानी है और वरिष्ठ सदस्यों से आप बहुत ही तोल मोल कर बोले, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे लोगों को हैरानी होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस में कुछ नई योजना बनाने के लिए रहेगा, लेकिन आप किसी अनुभवी व्यक्ति के सलाह मशवरा से कोई कदम बहुत ही सोच विचार कर आगे बढ़ाएं। शासन प्रशासन के मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी। आपको लाभ मिलने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। किसी जोखिम भरे काम में आप हाथ ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको आज पूरी आस्था विश्वास दिखा कर आगे बढ़ना होगा। आपको किसी परिजन की ओर से कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी पद प्रतिष्ठा में आज वृद्धि होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा। यदि आपने कुछ योजनाएं बनाई हैं, तो आप उनके शुरुआत करेंगे, तो धीरेधीरे आपको लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आध्यात्मिक विषयों में आपकी रूचि और जागृत होगी। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को भी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलती दिख रही है। किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आप व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचने के लिए रहेगा और किसी काम में उसके नियमों की अनदेखी ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ नहीं आजमाना है। कुछ अनजान लोगों से आप दूरी बनाकर रखे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से खुशियां बनी रहेंगी। आपको नौकरी में अधिकारियों की बातों को ध्यान से सुनना होगा और अमल करना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है और अपने खानपान में आप अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें। किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आपको जीत मिल सकती है। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको परिवार के सदस्यों के साथ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे और मित्रों के साथ आपकी घनिष्ठता बढ़ेगी। आपको आज अपने पिताजी से अपने किसी समस्या को लेकर बातचीत करनी होगी, तभी वह दूर हो सकेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है, जिससे आप थोड़ा परेशान तो रहेंगे, लेकिन आप अपनी मेहनत और लगन से समय रहते कार्य को पूरा करेंगे। आपकी कोई पुरानी गलती लोगों के सामने उजागर हो सकती है। आपने यदि किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा दी है, तो उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। माताजी को यदि कोई समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें काफी राहत मिलेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन आप प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। आप अपने मित्रों करीबियों का विश्वास आसानी से जीत पाएंगे। महत्वपूर्ण मामलों में आज फैसला आपके पक्ष में सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपको हैरानी होगी। शैक्षणिक गतिविधियां बढेगी। आपके अध्ययन में अध्यात्म के प्रति पूरी रुचि बढ़ेगी। बड़ों के साथ आप आदर और सम्मान बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप एक लक्ष्य बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। बिजनेस के लिए उत्तम समय है और शासनप्रशासन के कार्य में भी आप लापरवाही ना करें। व्यापार कर रहे लोग आज सजग रहें और भावनात्मक मामलों में आप पूरी सहजता दिखाएं। आपको किसी नए मकान, दुकान आदि की खरीदारी करना बेहतर रहेगा और परिवार में आप किसी हर्ष और मांगलिक कार्यक्रम के होने से खुशियां बनी रहेगी। आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन किसी भी गलत बात के लिए आप हां में हां ना मिलाएं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर आने वाला है। जन कल्याण के कार्य में आपकी पूरी रहेगी और आप अपने कार्य को पूरा करने में पूरी मेहनत से बढ़ेंगी, लेकिन आप औरों के कामों में पूरा ध्यान देंगे, इसके साथसाथ आपको अपने कामों पर भी ध्यान लगाना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में आपको सावधान रहना होगा और वाणिज्यिक प्रयासों में आप बेहतर रहेंगे। भाई बंधुत्व की भावना आज आपके अंदर बनी रहेगी। आपको किसी महत्वपूर्ण बात को लेकर समस्या हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी सुखसुविधाओं की वस्तुओं में आज इजाफा होगा और आप नैतिक मूल्यों को पूरा महत्व देंगे। आपके घर किसी परिजन का आगमन हो सकता है, जिसमें आप व्यस्त रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका साहस और पराक्रम देखकर लोगों को हैरानी होगी। बिजनेस के लिए यदि किसी की आवश्यकता हो, तो अपने भाइयों से करें, तो बेहतर रहेगा। रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती आएगी और आपको आर्थिक मामलों में भी सूझ बूझ दिखानी होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य को बनाए रखने के लिए रहेगा और आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने में आज पूरी रुचि दिखाएंगे। आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। कलात्मक प्रयासों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। आपका कोई परिजन यदि आपसे भी नाराज चल रहा था, तो उनकी वह नाराजगी भी देर होगी। आपको किसी काम के लिए बहुत ही सोच विचार करना होगा, नहीं तो आप किसी गलत बात के लिए हां कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करेंगे और कानूनी मामलों में आप धैर्य बनाए रखना होगा, तभी वह पूरे हो पाएंगे। आपके आकर्षण को देखकर लोग हैरान रहेंगे। किसी बड़े निवेश को करने में आप पूरी रुचि दिखाएंगे, लेकिन आप किसी से धन उधार लेने से बचें। किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से आपकी लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको कुछ ठगी सफेदपोश लोगों से दूरी बनाकर रखनी बेहतर रहेगी। आपको जीवनसाथी का सहयोग सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है|

For consultation: mail@analystastro.com

img 7338

18/03/2023, Today’s Horoscope, Panchang

आज का राशिफल, पंचांग , मुहूर्त

A0BF960C A87A 4711 9AD4 116D6F521EE6

Analyst Astro-The Karma Aligner

वैदिक पंचांग

दिनांक – 18 मार्च 2023

दिन – शनिवार

विक्रम संवत – 2079

शक संवत -1944

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – चैत्र ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार फाल्गुन)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – एकादशी सुबह 11:13 तक तत्पश्चात द्वादशी

नक्षत्र – श्रवण रात्रि 12:29 तक तत्पश्चात धनिष्ठा

योग – शिव सुबह 11:54 तक तत्पश्चात सिद्ध

राहुकाल – सुबह 09:46 से सुबह 11:16 तक

सूर्योदय- 06:46

सूर्यास्त – 18:47

दिशाशूल – पूर्व दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।

मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा। 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अंदर जनकल्याण की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। आप अपने काम पर भी ध्यान लगाए, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप अपने कारोबार को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उसमें तेजी आएगी। आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा और आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा ऑफर आ सकता है। पुराना लेनदेन समय रहते हुए चुकाना होगा अन्यथा आपको समस्या हो सकती है। आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को और अधिक मेहनत करनी होगी

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करके तुरंत कोई निर्णय न लें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है। आपके काम की गति आज धीमी रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, जिसमें आप वाणी की सौम्यता को बनाए रखें। आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आप अपनी आय व व्यय का बजट बना कर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर होगा। आप कुछ औद्योगिक चर्चाओं में भी हिस्सा लेंगे। मित्रों व सहकर्मियों का आप भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आपको कुछ नए लोगों से मुलाकात करने का मौका मिल सकता है। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना भी बनी रहेगी। किसी से आप अपने मन की बातों को शेयर ना करें, नहीं तो वह इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। आपको आज किसी शारिरीक कष्ट को नजरअंदाज नहीं करना है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अत्यधिक परिश्रम के बाद ही अपने काम में सफलता मिलेगी, इसलिए आप मेहनत से पीछे ना हटे। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा और निखर कर आएगी, जिससे अधिकारी भी आपके काम की तारीफ करते नजर आएंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। आपका कोई मित्र आपसे यदि उधार मांगे, तो आपको उसमें बहुत ही सावधानी दिखानी होगी, नहीं तो रिश्तो में दरार पैदा हो सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। कोई गलत व्यवहार ना करें। यदि आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या चल रही है, तो उसे आप योग व प्राणायाम के द्वारा दूर करने में कामयाब रहेंगे। प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देंगे और परिवार में सदस्यों के साथ आप कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको उन्हें जानने का मौका मिलेगा, लेकिन कामकाज में स्थिति सामान्य रहेगी। फिर भी आप अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को नहीं करना है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा लगेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। संतान का कोई बड़ा काम पूरा हो सकता है। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हे आज कोई मौका मिल सकता है। आप यदि किसी काम को लेकर चिंता कर रहे थे, तो वह व्यर्थ होगी और मेलजोल की भावना भी आज आपके अंदर बनी रहेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको धन संबंधित मामलों में किसी पर आंख मूंदकर विश्वास करना नुकसानदायक रहेगा। आपकी कुछ श्रेष्ठजनों से मुलाकात होगी। आप अपनी सुख-सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। कोई आपको काम सौंपें तो उसे समय रहते पूरा करें। भाई बंधुत्व की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। कुछ सामाजिक गतिविधियों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज के दिन आपके अंदर मेलजोल की भावना बनी रहेगी। घर परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। सभी एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपके रक्त संबंधी रिश्तों में यदि लड़ाई झगड़ा चल रहा चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा। व्यक्तिगत मामलों में आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा। आप आवश्यक कार्य को भी समय रहते निपटाने की पूरी कोशिश करें, लेकिन आप किसी से उधार ना लें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ काम को लेकर यदि असमंजस की स्थिति बनी हुई है, तो उसमें आप कोई बड़ा कदम न उठाये। यदि किसी बाहरी व्यक्ति की सलाह पर चलेंगे, तो आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। जीवनसाथी आपकी किसी बात पर नाराज हो सकती हैं,आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। माताजी के स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या है, तो उसे नजरअंदाज ना करें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज के दिन आपको सूझबूझ दिखा कर आगे बढ़ना होगा। अपने खर्चों से किसी बड़े निवेश की ओर ध्यान लगाने से बचना होगा। आपके मित्रो से संबंधों में दरार चल रही थी, वह बातचीत के जरिए समाप्त होगी। यदि आप किसी को धन उधार देंगे, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। नौकरी में तरक्की मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको संतान के करियर को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो आज वह दूर होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन कुछ नए काम को कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में तेजी आएगी और आपको मन मुताबिक धन लाभ मिलेगा। घर व बाहर के लोगों का भरोसा भी आप आसानी से जीत पाएंगे। अपने काम की सूची बनाकर चलना आपके लिए बेहतर होगा। मित्रों से आप किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन आज चुकता होगा, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे अधिकारियों को भी हैरानी होगी|

जय श्री राम

AnalystAstro

img 7599

Chaitra Navratri 2023 Complete Details with Ghat Sthapna and Puja

चैत्र नवरात्रि: -22/03/2023 to 31/03/2023, जानिए सम्पूर्ण विवरण और पूजा विधि, घट स्थापना की जानकारी के साथ

नवरात्रि: -22/03/2023 to 31/03/2023,

img 7599
Navratri 2023

चैत्र नवरात्रि उत्तरी भारत में अधिक लोकप्रिय है. महाराष्ट्र में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत गुडी पडवा से होती है और आंध्र प्रदेश में इसकी शुरुआत उगदी से होती है.

नवरात्रि पूजन विधि

नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ भगवती के एक स्वरुप श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। यह क्रम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रातःकाल शुरू होता है। प्रतिदिन जल्दी स्नान करके माँ भगवती का ध्यान तथा पूजन करना चाहिए। सर्वप्रथम कलश स्थापना की जाती है।

घट स्थापना शुभ मुहूर्त:

घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर पड़ता है, इस बार घटस्थापना मुहुरत द्वि स्वभाव मीन लग्न के दौरान पड़ रहा है।

बुधवार 22-मार्च -2023, सुबह 6:23 बजे से सुबह 7:32 बजे तक घटस्थापना करने का सबसे अच्छा मुहूर्त रहेगा।

हमारे शास्त्रों ने नवरात्रि की शुरुआत में एक निश्चित अवधि के दौरान घाटस्थान प्रदर्शन करने के लिए नियमों और दिशानिर्देशों को अच्छी तरह से परिभाषित किया है. घटस्थापना देवी शक्ति का आह्वान है और इसे गलत समय में करके आप , जैसा कि हमारे धर्मग्रंथों में लिखा गया है, देवी शक्ति का क्रोध में ला सकते है,इसलिए समय का विशेष ख़याल रखे . अमावस्या और रात के समय के दौरान घटस्थापना निषिद्ध है.

घटस्थापना करने का सबसे शुभ या शुभ समय दिन का पहला एक तिहाई है जबकि प्रतिपदा प्रचलित है. यदि कुछ कारणों से यह समय उपलब्ध नहीं है, तो घटस्थापना को अभिजीत नक्षत्र के दौरान किया जा सकता है .

यह सलाह दी जाती है कि घटस्थापना के दौरान चित्रा नकशात्रा और वैदृती योग से बचें लेकिन वे निषिद्ध नहीं हैं. विचार करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक यह है कि घाटस्थान दोपहर से पहले किया जाता है जिस दिन प्रतिपदा हो।

पुजा सामग्री

जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र

जौ बोने के लिए शुद्ध साफ़ की हुई मिटटी

पात्र में बोने के लिए जौ

घट स्थापना के लिए मिट्टी का कलश (“हैमो वा राजतस्ताम्रो मृण्मयो वापि ह्यव्रणः” अर्थात ‘कलश’ सोने, चांदी, तांबे या मिट्टी का छेद रहित और सुदृढ़ उत्तम माना गया है । वह मङ्गलकार्योंमें मङ्गलकारी होता है )

कलश में भरने के लिए शुद्ध जल, गंगाजल

मौली (Sacred Thread)

इत्र

साबुत सुपारी

दूर्वा

कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के

पंचरत्न

अशोक या आम के 5 पत्ते

कलश ढकने के लिए ढक्कन

ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल

पानी वाला नारियल

नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपडा

फूल माला

विधि

सबसे पहले जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र लें। इस पात्र में मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब एक परत जौ की बिछाएं। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब फिर एक परत जौ की बिछाएं। जौ के बीच चारों तरफ बिछाएं ताकि जौ कलश के नीचे न दबे। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब कलश के कंठ पर मौली बाँध दें। कलश के ऊपर रोली से ॐ और स्वास्तिक लिखें। अब कलश में शुद्ध जल, गंगाजल कंठ तक भर दें। कलश में साबुत सुपारी, दूर्वा, फूल डालें। कलश में थोडा सा इत्र डाल दें। कलश में पंचरत्न डालें। कलश में कुछ सिक्के रख दें। कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते रख दें। अब कलश का मुख ढक्कन से बंद कर दें। ढक्कन में चावल भर दें।

नारियल पर लाल कपडा लपेट कर मौली लपेट दें। अब नारियल को कलश पर रखें। नारियल का मुख नीचे की तरफ रखने से शत्रु में वृद्धि होती है।नारियल का मुख ऊपर की तरफ रखने से रोग बढ़ते हैं, जबकि पूर्व की तरफ नारियल का मुख रखने से धन का विनाश होता है। इसलिए नारियल की स्थापना सदैव इस प्रकार करनी चाहिए कि उसका मुख साधक की तरफ रहे। ध्यान रहे कि नारियल का मुख उस सिरे पर होता है, जिस तरफ से वह पेड़ की टहनी से जुड़ा होता है।

अब कलश को उठाकर जौ के पात्र में बीचो बीच रख दें। अब कलश में सभी देवी देवताओं का आवाहन करें। “हे सभी देवी देवता और माँ दुर्गा आप सभी नौ दिनों के लिए इसमें पधारें।” अब दीपक जलाकर कलश का पूजन करें। धूपबत्ती कलश को दिखाएं। कलश को माला अर्पित करें। कलश को फल मिठाई अर्पित करें। कलश को इत्र समर्पित करें।

कलश स्थापना के बाद माँ दुर्गा की चौकी स्थापित की जाती है।

नवरात्रि के प्रथम दिन एक लकड़ी की चौकी की स्थापना करनी चाहिए। इसको गंगाजल से पवित्र करके इसके ऊपर सुन्दर लाल वस्त्र बिछाना चाहिए। इसको कलश के दायीं ओर रखना चाहिए। उसके बाद माँ भगवती की धातु की मूर्ति अथवा नवदुर्गा का फ्रेम किया हुआ फोटो स्थापित करना चाहिए। मूर्ति के अभाव में नवार्णमन्त्र युक्त यन्त्र को स्थापित करें|

माँ दुर्गा को लाल चुनरी उड़ानी चाहिए। माँ दुर्गा से प्रार्थना करें “हे माँ दुर्गा आप नौ दिन के लिए इस चौकी में विराजिये।” उसके बाद सबसे पहले माँ को दीपक दिखाइए। उसके बाद धूप, फूलमाला, इत्र समर्पित करें। फल, मिठाई अर्पित करें।

नवरात्रि में नौ दिन मां भगवती का व्रत रखने का तथा प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने का विशेष महत्व है। हर एक मनोकामना पूरी हो जाती है। सभी कष्टों से छुटकारा दिलाता है।

नवरात्रि के प्रथम दिन ही अखंड ज्योत जलाई जाती है जो नौ दिन तक जलती रहती है। दीपक के नीचे “चावल” रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है तथा “सप्तधान्य” रखने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है ।

माता की पूजा “लाल रंग के कम्बल” के आसन पर बैठकर करना उत्तम माना गया है।

नवरात्रि के प्रतिदिन माता रानी को फूलों का हार चढ़ाना चाहिए। प्रतिदिन घी का दीपक (माता के पूजन हेतु सोने, चाँदी, कांसे के दीपक का उपयोग उत्तम होता है) जलाकर माँ भगवती को मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए। मान भगवती को इत्र/अत्तर विशेष प्रिय है।

नवरात्रि के प्रतिदिन कंडे की धुनी जलाकर उसमें घी, हवन सामग्री, बताशा, लौंग का जोड़ा, पान, सुपारी, कर्पूर, गूगल, इलायची, किसमिस, कमलगट्टा जरूर अर्पित करना चाहिए।

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए नवरात्रि में पान और गुलाब की ७ पंखुरियां रखें तथा मां भगवती को अर्पित कर दें

मां दुर्गा को प्रतिदिन विशेष भोग लगाया जाता है। किस दिन किस चीज़ का भोग लगाना है इसके बारे में नीचे बताएँगे।

प्रतिदिन कन्याओं का विशेष पूजन किया जाता है। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “एकैकां पूजयेत् कन्यामेकवृद्ध्या तथैव च। द्विगुणं त्रिगुणं वापि प्रत्येकं नवकन्तु वा॥” अर्थात नित्य ही एक कुमारी का पूजन करें अथवा प्रतिदिन एक-एक-कुमारी की संख्या के वृद्धिक्रम से पूजन करें अथवा प्रतिदिन दुगुने-तिगुने के वृद्धिक्रम से और या तो प्रत्येक दिन नौ कुमारी कन्याओं का पूजन करें।

यदि कोई व्यक्ति नवरात्रि पर्यन्त प्रतिदिन पूजा करने में असमर्थ हैं तो उसे अष्टमी तिथि को विशेष रूप से अवश्य पूजा करनी चाहिए। प्राचीन काल में दक्ष के यज्ञ का विध्वंश करने वाली महाभयानक भगवती भद्रकाली करोङों योगिनियों सहित अष्टमी तिथि को ही प्रकट हुई थीं।

नवरात्रि के प्रत्येक दिन का विशेष महत्व होता है और हर दिन का अपना विशेष नाम होता है। नवरात्रि के नौ दिन और उनके अवतारों का विवरण निम्नलिखित हैं:

1. प्रथम दिन: शैलपुत्र, शैलपुत्री देवी का वाहन वृषभ होता है और इसका वर्ण ग्रीष्म ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग अबोली होता है।

2. दूसरा दिन: ब्रह्मचारिणी, ब्रह्मचारिणी का वाहन शंख होता है और उनका वर्ण सावन मास में उत म होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग पीला होता है।

3. तृतीया दिन: चंद्रघंटा,चंद्रघंटा देवी का वाहन सिंह होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग कमल रंग होता है।

4. चतुर्थी दिन: कूष्मांडा, कूष्मांडा देवी का वाहन बैल होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग नीला होता है।

5. पंचमी दिन: स्कंदमाता, स्कंदमाता देवी का वाहन सिंह होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग सफेद होता है।

6. षष्ठी दिन: कात्यायनी, कात्यायनी देवी का वाहन सिंह होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग लाल होता है।

7. सप्तमी दिन: कालरात्रि, कालरात्रि देवी का वाहन बैल होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग काला होता है।

8. अष्टमी दिन: महागौरी, महागौरी देवी का वाहन वृष होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग आसमानी नीला होता है।

9. नवमी दिन: सिद्धिदात्री, सिद्धिदात्री देवी का वाहन शेर होता है और इसका वर्ण शरद ऋतु में उत्तम होता है। उनकी पूजा के दिन के रंग फूलवारी लाल होता है।

10. दशमी :दशमी के साथ ही नवरात्रि के पावन त्योहार का पारण हो जाता है और हम देवी माँ भगवती से हाथ जोड़ की प्रणाम करते है और शारदीय नवरात्र में फिर से उसी उत्साह के साथ उनके स्वागत को आतुर होते है ।

जय माता दी

For consultation:- mail@analystastro.com

img 7430

17/03/2023 Today’s horoscope ,rashifaltoday

आज का राशिफल ,पंचांग ,मुहूर्त

17/03/2023 Today’s horoscope ,rashifaltoday

img 7430

आज का राशिफल ,पंचांग ,मुहूर्त

AnalystAstro

वैदिक पंचांग

दिनांक – 17 मार्च 2023

दिन – शुक्रवार

विक्रम संवत – 2079

शक संवत -1944

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – चैत्र ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार फाल्गुन)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – दशमी दोपहर 02:06 तक तत्पश्चात एकादशी

नक्षत्र – उत्तराषाढा 18 मार्च रात्रि 02:46 तक तत्पश्चात श्रवण

योग – वरीयान सुबह 06:59 तक तत्पश्चात परिघ

राहुकाल – सुबह 11:17 से दोपहर 12:47 तक

सूर्योदय- 06:47

सूर्यास्त – 18:47

दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम हो सकते हैं और रिश्तों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में भी आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको किसी पर भरोसा करना समस्या दे सकता है, इसलिए बहुत ही सावधानी बरतें। आप अपने मन की किसी बात को अपनी माताजी से साझा कर सकते हैं। मामा पक्ष से आपको मेल मिलाप करने का मौका मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको आज एक के बाद एक काम लगे रहेंगे, जिसको लेकर आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं, लेकिन आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने घर की मरम्मत आदि कराने पर भी जोर देंगे और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपके पुण्य कार्य में भी वृद्धि होगी। किसी परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहने वाला है। जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें, नहीं तो आपसे कोई बड़ी चूक हो सकती है। नौकरी में आपको अच्छा काम करने से अधिकारियों द्वारा भी सम्मानित किया सकता है और किसी अजनबी पर आप भरोसा ना करें। यदि कोई शारीरिक कष्ट आपको परेशान कर रहा है, तो उसमे डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। परिजनों के साथ मिलकर कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोत से आय दिलाने वाला रहेगा। आपकी कारोबार में यदि किसी बात को लेकर समस्या आ रही थी, तो भी आज दूर होगी और अपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप किसी से बहुत ही तोल मोल कर बोले, नहीं तो आपको उनकी बात बुरी लग सकती है और आपको मित्रों के कहने में आकर बड़ा निवेश करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। लेनदन के मामले में आप अस्पष्टता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। पारिवारिक रिश्तों को लेकर यदि कोई नाराजगी चल रही थी, तो वह भी दूर होगी और जो जातक कामकाज की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है। आप मित्रों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना भी बना सकते हैं, लेकिन आपको अपने डेली रूटीन में योग व व्यायाम को अपनाएं रखना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग ट्रांसफर मिलने से थोड़ा निराश हो सकते हैं। आज का दिन आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने में लगे रहेंगे। परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपनी बड़ी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बहुत सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। संतान के करियर को लेकर कोई फैसला जल्दबाजी में ना लें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। बिजनेस में मंदी को लेकर यदि परेशान चल रहे हैं, तो आपको कुछ और योजनाओं को बनाना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी को साझेदार आज बहुत ही सोच विचार कर बनाएं और आपको अपनी जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करना होगा। यदि आपके माता-पिता आपको कोई सलाह दें, तो आपको उस पर चलना बेहतर रहेगा। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी और आपके किसी काम के पूरा होने से आपका मनोबल और बढ़ेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें आज पदोन्नति मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है, लेकिन उनका कोई काम आज उनके लिए समस्या बन सकता है। आप अपने सगे संबंधियों के साथ कुछ सुखद पलों को साझा करेंगे और बैंकिग क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज एक बजट बनाकर चले, तो उनके लिए बेहतर रहेगा। विवाह में बाधा को लेकर यदि परेशान थे, तो आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी ऊर्जा को अच्छे कामों में लगाना बेहतर रहेगा और विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और वह इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत ना करें। रचनात्मक योजनाओं को आज बल मिलेगा। अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के किए गए प्रयासों में आप सफलता हासिल करेंगे। माता पिता आशीर्वाद से आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा और ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। रक्त संबंधित रिश्ते में मजबूती आएगी और आपको किसी काम के नीति नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। सजगता से आगे पड़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे, लेनदेन के मामले में आप स्पष्टता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़ा में आपको दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आर्थिक तंगी को लेकर यदि आप परेशानी चल रहे हैं, तो व्यापार में आपको आपका फंसा हुआ धन मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन आपने यदि किसी से कोई वादा या वचन किया है, तो उसे आज समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है|

Jai Sri Ram

For consultation:- mail@analystastro.com

Mercury Transit, Pisces, Debilitated Position, Zodiac Signs, Effects, Remedies, Astrology, Horoscope, Vedic Astrology

Mercury Transit in Debilitated Pisces: Effects and Remedies for all Zodiac Signs

बुध का गोचर, Mercury Transit in Meen , Mercury gochar in meen

E2CABAFF 3B8F 4B50 BE03 88EBB0AB7503

बुध गृह का मीन राशि जो की उसकी नीच की राशि है, मे राशि प्राइवर्तन हो चुका है 16 Mar 2023 को 10.54 AM पर और ये 31 Mar 2023 3.01 PM तक चलेगा, तो जानिए क्या होगा इसका प्रभाव आप पर आपकी राशि की हिसाब से :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 16 मार्च 2023 को बुध मीन राशि में प्रवेश करेगा जो कि बुध के विलुप्त राशि है। इस ग्रह परिवर्तन का फल भिन्न भिन्न राशियों के लिए भिन्न होगा।

मेष राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके जीवन में कार्यों की गति बढ़ेगी और आपको सफलता मिलेगी। इस दौरान आपको संयम रखना चाहिए और मन को शांत रखना चाहिए।

वृषभ राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके करियर में उन्नति होगी और आप अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।

मिथुन राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके व्यापार में उन्नति होगी और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। आपको विशेष रूप से अपने वित्त का ध्यान रखना चाहिए।

कर्क राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके परिवार में उन्नति होगी और आपको आर्थिक रूप से फायदा होगा। आपको ध्यान देना चाहिए कि आप अपने व्यय को संयमित रखें।

सिंह राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और आपको आर्थिक रूप से फायदा होगा। आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप लोगों से अच्छे सम्बन्ध बनाएं।

कन्या राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके विदेश जाने के योग बनेंगे और आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं। आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप निरंतर अपनी शिक्षा को बढ़ाते रहें।

तुला राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपके सामाजिक समूह में उन्नति होगी और आप लोगों से अच्छे सम्बन्ध बनाएंगे। आपको अपने प्रेमी या संबंधियों के साथ संबंधों को संभालना चाहिए।

वृश्चिक राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपको करियर में उन्नति होगी और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। आपको अपने पारिवारिक संबंधों को संभालने की आवश्यकता होगी।

धनु राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपको आर्थिक रूप से फायदा होगा और आप अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार कर सकते हैं। आपको ध्यान रखना चाहिए

मकर राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपको अपने करियर में सफलता मिलेगी और आप लोगों से अच्छे सम्बन्ध बनाएंगे। आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने काम में अधिक मेहनत करें।

कुंभ राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपको विदेश जाने के योग बनेंगे और आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं। आपको अपनी संगठन क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता होगी।

मीन राशि: इस ग्रह परिवर्तन से आपको आर्थिक रूप से फायदा होगा और आप अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार कर सकते हैं। आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

ग्रहों के प्रभाव से बचने के उपाय

ग्रहों के प्रभाव से बचने के लिए, आप ध्यान की अभ्यास करें, उपवास रखें, मन्त्र जपें और ध्यान रखें कि आप अपने कर्मों को शुद्ध रखें। इसके अलावा, वैदिक ज्योतिष विशेषज्ञों से परामर्श लेना भी फायदेमंद होगा।

जब मर्कुरी मीन राशि में ग्रहण करता है, तो यह अशुभ फल प्रदान कर सकता है। इस समय में संभवतः विषमताएँ और अनियमितताएँ हो सकती हैं। इसलिए कुछ उपाय अपनाकर आप इस प्रभाव को कम कर सकते हैं।

यदि आप बुध के शुभ फल पाना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित उपायों का पालन कर सकते हैं:

  1. मूंगफली, सफेद तिल और शकर का दान करें।
  2. पीली सब्जियों और फलों का सेवन करें।
  3. हरे रंग के वस्त्र पहनें और अपने वातावरण में हरे रंग को शामिल करें।
  4. अपने गुरुजनों और बड़ों की सेवा करें और उनकी आशीर्वाद लें।
  5. बुध की पूजा करें और मंत्र जपें।

इन उपायों का पालन करके, आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि के लिए बुध के शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं।

16/03/2023 Today’s horoscope Rashifal Panchang Muhurat

आज का राशिफल,पंचांग ,मुहूर्त

AnalystAstro

वैदिक पंचांग

दिनांक – 16 मार्च 2023

दिन – गुरुवार

विक्रम संवत – 2079 

शक संवत -1944

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – चैत्र ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार फाल्गुन)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – नवमी शाम 04:39 तक तत्पश्चात दशमी

नक्षत्र – पूर्वाषाढा 17 मार्च प्रातः 04:47 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा

योग – व्यतीपात सुबह 10:07 तक तत्पश्चात वरीयान

राहुकाल – दोपहर 02:18 से शाम 03:48 तक

सूर्योदय- 06:47

सूर्यास्त – 18:47

दिशाशूल – दक्षिण दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप सभी को जोड़ने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसमें आप कामयाब अवश्य होंगे और मित्रों के साथ आप मनोरंजन के कार्यक्रम में जा सकते हैं। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा क्योंकि उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपकी किसी नये वाहन को खरीदने की इच्छा भी आज पूरी होती दिख रही है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा, इसलिए आप संतान के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। यदि उन्हें कोई भी समस्या चल रही है, तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें और अपने कामों की सूची बनाएं, तभी आगे बढ़े और आपके सभी काम पूरे हो सकेंगे। परिवार में आपको सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आप अपने चिड़चिड़े स्वभाव के कारण आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं। संतान से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कुछ कमजोर रहने वाला है। परिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे और गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपके जरूरी कार्यों में आप सावधानी बरतें। आपका आत्मविश्वास बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने की सोच रहे थे, तो उन्हें भी आज कोई ऑफर आ सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र के कामों को लेकर पूरी मेहनत और ईमानदारी दिखाएंगे, तभी आप तरक्की कर सकेंगे। आपको अपनी कुछ पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा और आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी बड़े पद को पाकर प्रसन्न रहेंगे और यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी। आप कार्यक्षेत्र में किसी से धन का लेनदेन ना करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती हैं और विद्यार्थियों की अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि जागृत होगी। लेनदेन के मामले में आज आप सावधानी बरतें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य से आप यदि कुछ धन उधार मांगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपके किसी परिवार के सदस्य से आपको बेवजह मनमुटाव हो सकता है। आपको कोई लेन-देन करने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी और आप अपनी सुख-सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सबको हैरान करेंगे, जिससे आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। निजी मामलों में आप बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं और परिवार में आप वरिष्ठ सदस्यों से के सामने अपने मन की बात अवश्य रखें। आपका कोई कानूनी मामला आज समय रहते सुलझ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग काम के बोझ को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आपको बहुत ही तोल मोलकर बोलना बेहतर रहेगा, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कमजोर रहने वाला है, क्योंकि उन्हें अपनी पुरानी योजनाओं से मन मुताबिक लाभ ना मिलने से उन्हें थोड़ी निराशा होगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको आज यदि किसी से धन उधार मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपके रिश्ते में चल रही अनुबंध दूर होगी। माताजी की सेहत में गिरावट होने के कारण आपको समस्या हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपको व्यवसाय के कुछ कामों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी और आप घर बाहर दोनों जगह संतुलन बनाकर रखे, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। दूर देश के मामलों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी और कामकाज पर आप अपना पूरा फोकस बनाए रखें। आप किसी जरूरी काम को लेकर आज थोड़ा भाग दौड़ में लगे रहेंगे, तभी वह पूरा हो सकेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। शासन सत्ता का पूरा लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आप अपने खर्चों के साथ-साथ आज कुछ बचत की योजनाओं पर भी ध्यान लगाएं, तभी आप अपने भविष्य को सिक्योर कर पाएंगे। यदि आप किसी बड़े सदस्यों से बहसबाजी में पड़े, तो उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्य लोगों के लिए कोई खुशखबरी लेकर आने वाला है, उन्हें आज कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। आधुनिक विषयों में आप आगे बढ़ेंगे, जिससे आपके व्यापार में भी अच्छी तरक्की होगी। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह संबंधित कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है, जिसे वरिष्ठ सदस्य द्वारा भी तुरंत मंजूरी दी जा सकती है और कार्यक्षेत्र में योग्यता अनुसार काम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

जय श्री राम 

संपर्क करे ज्योतिष संबंधित किसी भी समस्या के लिए :-mail@analystastro.com

img 7777
img 7807

15/03/2023 Today’s horoscope, Rashifal , Muhurat of all Zodiac

आज का राशिफल पंचांग मुहूर्त

15/03/2023 Today’s #horoscope #Rashifal #Muhurat
आज का #राशिफल #पंचांग #मुहूर्त

img 7807

आज का हिन्दू पंचांग
दिनांक – 15 मार्च 2023
दिन – बुधवार
विक्रम संवत् – 2079
शक संवत् – 1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अष्टमी शाम 06:45 तक तत्पश्चात नवमी
नक्षत्र – ज्येष्ठा सुबह 07:34 तक तत्पश्चात मूल
योग – सिद्धि दोपहर 12:53 तक तत्पश्चात व्यतिपात
राहु काल – दोपहर 12:49 से 02:19 तक
सूर्योदय – 06:49
सूर्यास्त – 06:49
दिशा शूल – उत्तर दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:13 से 06:01 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:24 से 01:12 तक

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।

6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2022, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपको करियर को लेकर कोई चिंता सता रही थी, तो वह भी दूर होगी और आप किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की किसी बात को शेयर ना करें, नहीं तो बाद में वह आपका मजाक बना सकते है। धर्म-कर्म के कार्य में आप पूरी रुचि दिखाएंगे और विद्यार्थी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण पढ़ाई पर पूरा ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसके कारण उन्हें समस्या होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आप किसी बड़े जोखिम भरे काम को करने से बचें और घर परिवार में सदस्यों से यदि आप कोई धन संबंधित मदद मागेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। संतान के प्रति आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, लेकिन आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें और किसी बाहरी व्यक्ति की बातों में आकर कोई निर्णय ना ले, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। ननिहाल पक्ष से माताजी को मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है और यदि आप किसी सम्पत्ति का सौदा करने जा रहे है, तो उसमें बहुत ही सावधानी बरतें। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप अपनी किसी जिम्मेदारी को लेकर परेशान रहेंगे। आपको कोई भी निर्णय बहुत ही सोच विचारकर लेना होगा और अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाएं। घर परिवार में आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपको बहुत ही सावधान होकर चलना होगा और धन संबंधित मामले में बहुत सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा और यदि आपको किसी काम को लेकर सलाह की आवश्यकता हो, तो अपने पिताजी से करे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने कामों के लिए एक सूची बनाकर चलेंगे, तो आप उन्हें समय से पूरा कर पाएंगे और आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में सरसता लेकर आने वाला है। कला कौशल में सुधार आएगा। घूमने फिरने का आपको पूरा मौका मिलेगा। रचनात्मक कार्यों से आप जुड़ेंगे। बड़ों की बातों को ध्यान दें, तभी आपको उनसे लाभ मिल पाएगा और बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है, जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। कुछ नए मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन आप किसी से वाद विवाद में ना पड़े।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख भोग के साधनों वृद्धि लेकर आने वाला है। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आज आपको कुछ असुविधा रहेगी और स्थायित्व को बल मिलेगा। आप किसी काम के लिए जिद व जल्दबाजी न करें। पारिवारिक मामलों में चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। नवविवाहित जातकों के जीवन में मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपकी आज किसी ने वाहन की प्राप्ति की इच्छा भी पूरी होगी। यदि आपने किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया तो, वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कुछ इधर-उधर के कामों पर ध्यान लगाने से अच्छा है कि आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की योजनाएं बनाएं। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आपकी वाणी और व्यवहार की मधुरता देखकर आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। सहकारिता का भाव आज आपके अंदर बना रहेगा। व्यवसाय संबंधी कामों को लेकर आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा, लेकिन आपको अपनी सोच परिवार के किसी सदस्य पर नहीं डालनी है, नहीं तो इससे आपके बीच कोई लड़ाई झगड़ा भी पैदा हो सकता है। भाईचारे को आप पूरा बढ़ावा देंगे और अति उत्साहित होकर किसी काम को करना आज आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आप बिजनेस से जुड़े मामलों को अपने आलस्य को त्याग कर ही सुलझा पाएंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों में आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपने व्यवहार से आज पारिवारिक रिश्तों में मिठास घोलने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आप यदि किसी बड़े निवेश की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें कुछ समय रुक जाए, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। संस्कारों व परम्पराओं पर आप पूरा जोर देंगे। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपके परिवार में किसी सदस्य को ट्रांसफर मिलने से आज उन्हें घर से दूर जाना पड़ सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपको बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा और आप आवश्यक कार्य को गति दे पाएंगे। आप कार्यक्षेत्र में आज कुछ नया करने की सोचेंगे, लेकिन वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े। आपके कुछ करीबी आपके मित्र बन सकते हैं, लेकिन उनमें से कुछ आपके शत्रु भी हो सकते हैं और आप अपने निजी मामलों में सावधानी रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को भी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही कोई अच्छा अवसर मिल पाएगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि कार्यक्षेत्र में आप ज्यादा समय देंगे, तो आप अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से जान पाएंगे और महत्वपूर्ण कार्य को आप समय रहते पूरा करें। आपको अपने अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आप परेशान रहेंगे और परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको बिजनेस में किसी को साझेदार बनाने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है और यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपके कामकाज के प्रयास सकारात्मक रहेंगे। आपको काम के मामले में सावधान रहने की आवश्यकता है और व्यवसाय की कुछ योजनाओं को गति मिलने से आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आपको जीवनसाथी की बात को गौर करना होगा। आपका कोई मित्र आपको भविष्य के निवेश की योजना के बारे में बता सकते हैं। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।

जय श्री राम

Sun Enters in Meen Rashi today 15/03/2023 at 06:47 AM, what will happens due to this transit know everything

सूर्यदेव का मीन राशि में गोचर जानिए क्या होगा इस गोचर से और क्या करना चाहिए आपको इस गोचर के दौरान

img 7487
img 7477

The transit of the Sun in Meen (Pisces) Rashi with Jupiter already placed can bring about significant changes in our lives. This transit is a time of spiritual growth, heightened intuition, and increased creativity.

The Sun represents our self-expression, vitality, and the core of our being, while Jupiter symbolizes expansion, growth, and abundance. Together, they create a powerful combination that can help us tap into our inner potential and achieve our goals.

During this transit, we may feel a strong desire to connect with our spiritual side and explore our inner world. It is a time to reflect on our beliefs and values, and to seek out new experiences that can help us expand our consciousness.

We may also feel a surge of creative energy during this time, as the Sun and Jupiter work together to inspire us to express ourselves in new and exciting ways. Whether it’s through art, music, writing, or any other form of creative expression, we are likely to find ourselves more inspired and motivated than ever before.

To make the most of this transit, it is important to focus on our spiritual growth and personal development. This may involve taking up a new spiritual practice, such as meditation or yoga, or simply spending more time in nature and connecting with the natural world.

It is also a good time to set new goals and pursue our dreams with passion and determination. With the Sun and Jupiter working together, we are likely to find that our efforts are rewarded with success and abundance.

However, it is important to avoid becoming too attached to our goals and outcomes during this transit. Jupiter can sometimes lead us to become overly optimistic and to take unnecessary risks, so it is important to stay grounded and focused on the present moment.

Overall, the transit of the Sun in Meen Rashi with Jupiter already placed is a powerful time for growth and expansion. By focusing on our spiritual development, nurturing our creativity, and pursuing our goals with determination and focus, we can make the most of this powerful astrological energy and achieve great success in all areas of our lives.

What to do during this transit

  1. Offer prayers and chant mantras: Offer prayers to Lord Vishnu, who is the ruling deity of Meen Rashi. Chanting the Vishnu Sahasranama or the Dhanvantari Mantra can help to alleviate negative effects and bring peace and harmony into your life.
  2. Wear yellow or gold: Wearing yellow or gold-colored clothing or accessories can help to strengthen the positive influence of Jupiter and the Sun during this transit.
  3. Meditate and practice yoga: Meditation and yoga can help to calm your mind, reduce stress, and enhance your spiritual awareness. Practicing these techniques regularly during this transit can help to boost your mental and physical health.
  4. Offer food to the poor: Jupiter is associated with charity and giving. Donating food or money to the poor or needy can help to alleviate negative karmic influences and attract positive energy into your life.
  5. Avoid negative thinking and behavior: It’s important to stay positive and optimistic during this transit. Avoid negative thinking, gossiping, and criticizing others. Instead, focus on self-improvement, and try to cultivate a positive mindset.
  6. Stay grounded and focused: Jupiter’s expansive influence can sometimes lead to over-optimism and taking unnecessary risks. Stay grounded and focused on your goals, and avoid taking impulsive decisions.

For more information and detailed analysis of your chart visit www.analystastro.com or mail@analystastro.com

img 7788

14/03/2023, Today’s Horoscope, Rashifal , Panchang , Muhurat for all 12 Zodiac

आज का राशिफल , पंचांग , मुहूर्त 14/03/2023

img 7788

14/03/2023 Today’s #Horoscope #rashifal #panchang
आज का #राशिफल #पंचांग #मुहूर्त

वैदिक पंचांग
दिनांक – 14 मार्च 2023
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – चैत्र ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार फाल्गुन)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – सप्तमी रात्रि 08:22 तक तत्पश्चात अष्टमी
नक्षत्र – अनुराधा सुबह 08:13 तक तत्पश्चात जयेष्ठा
योग – वज्र शाम 03:14 तक तत्पश्चात सिद्धि
राहुकाल – शाम 03:48 से शाम 05:18 तक
सूर्योदय- 06:50
सूर्यास्त – 18:46
दिशाशूल – उत्तर दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है।

5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आप किसी काम में लापरवाही करने से बचे और संतान की संगति की तरफ आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत संगति का शिकार हो सकते हैं। परिवार में वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दें, तो आपको उसे ध्यान से सुनना होगा। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आप धैर्य बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और भावनाओं में आकर कोई निर्णय ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी और कार्यक्षेत्र में आप किसी मुश्किल से किसी मुश्किल काम को समय रहते पूरा करेंगे। दांपत्य जीवन में आज मिठास और बढ़ेगी और आपके साथी के बीच यदि कुछ कहासुनी हो गई थी, तो वह भी समाप्त होंगी। संतान को यदि आप किसी कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरीपेशा जातकों के लिए बेहतर रहने वाला है। अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे और लेनदेन के मामले में किसी पर अत्यधिक विश्वास ना करें। आपको किसी काम की शुरुआत करने से पहले माता-पिता से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा। यदि आप किसी से उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छे कामों से नाम कमाएंगे और आपको परिवार में किसी सदस्य के करियर से संबंधित कोई फैसला बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। विधार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको संतान की तरक्की देखकर प्रसन्नता होगी और कार्यक्षेत्र में यदि किसी बदलाव की योजना बना रहे थे, तो कुछ समय रुके, तो बेहतर रहेगा। कार्य कौशल में भी सुधार होगा। आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिसमें आपको उनकी बात अवश्य सुननी होगी। आप अपने कामों में सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको आज कुछ बातों को गोपनीय रखना होगा। छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं। आपको किसी कानूनी मामले में समस्या होगी, लेकिन आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा और ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है, लेकिन उसमें अपने जरूरी कागजात बहुत ही सावधानी से रखें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी, लेकिन बिजनेस कर रहे लोग कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचें। सामाजिक कार्यक्रम में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप धन का कुछ हिस्सा गरीबों को दान दे सकते हैं। आपको आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज किसी तीसरे व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है, लेकिन यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसे नजरअंदाज ना करें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा और परिवार में परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। किसी सदस्य को आज नौकरी में तरक्की मिलने से छोटी मोटी पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपके नए मकान, वाहन, दुकान आदि को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी और आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। आपका कोई मित्र आज आपके लिए कोई निवेश योजना लेकर आ सकता है। संतान को आप संस्कार और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र के आप सावधानी बरतें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपके कुछ अनोखी कोशिशे आज रंग लाएंगी और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप लगे रहेंगे। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। परिवार में किसी सदस्य से किए हुए बातें को आप पूरा करेंगे, लेकिन आप अपनी वाणी को व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई नौकरी मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज के दिन आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, लेकिन आपके कुछ बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बन सकते हैं। आपको अपने किसी साथी से अपने मन की बात को साझा करने से बचना होगा और कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। संतान आपसे किसी वस्तु के लिए जिद कर सकती है, जैसे आप पूरी अवश्य करेंगे। परिवार में आपको लोगों का प्रेम व स्नेह भरपूर मात्रा में मिलेगा। कानूनी मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप व्यापार के किसी निर्णय को बहुत ही जल्दबाजी में ना ले, नहीं तो उससे आपको समस्या हो सकती है। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आप लोगों का भरोसा भी आसानी से जीत पाएंगे। आप कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की सूची बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, तभी वह पूरे हो सकेंगे। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे और आर्थिक दृष्टिकोण से दिन उत्तम रहने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और आपको अपने कामों को लेकर कुछ नये लोगों से भी मिलने जुड़ने का मौका मिलेगा। आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों के प्रति आदर व सम्मान बनाए रखें। व्यापार में आप अपने कुछ कामों को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह भी काफी हद तक दूर होंगे। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में आपको जीत मिल सकती है। आपका कोई पुराना परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य से जुड़कर अच्छा नाम कमाने के लिए रहेगा। कुछ नए क्षेत्रों में भी आप अपनी राह बनाने में कामयाब रहेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज अच्छा लाभ मिलने से वह अपने कुछ पुराने कर्ज भी आसानी से उतार पाएंगे, लेकिन शरीर में यदि कुछ रोग चल रहे हैं, तो आप उन्हें नजरअंदाज ना करें। जन कल्याण के कार्य से जुड़कर आपको अच्छा नाम कमाने का मौका मिलेगा। आपके दिन की शुरुआत कुछ सामान्य रहेगी, लेकिन बाद में आपको अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।

जय श्री राम

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content