img 7439

आज का राशिफल पंचांग 25/02/2023

Today’s Rashifal Horoscope

आज का #राशिफल #पंचांग 25/02/2023
Today’s #Rashifal #Horoscope 25/02/2023
www.analystastro.com

वैदिक पंचांग
दिनांक – 25 फरवरी 2023
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी 26 फरवरी रात्रि 12:20 तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र – भरणी 26 फरवरी रात्रि 03:59 तक तत्पश्चात कृत्तिका
योग – ब्रह्म शाम 05:18 तक तत्पश्चात इन्द्र
राहुकाल – सुबह 09:57 से सुबह 11:25 तक
सूर्योदय- 07:03
सूर्यास्त – 18:40 तक
दिशाशूल – पूर्व दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं

मेष
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप संतान के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपका कोई मित्र आज लंबे समय बाद आपसे मिल सकता है, जो आपके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकता है। आज आप सबके हित के बारे में सोचेंगे। आज के दिन एक लक्ष्य पर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त करनी होगी। यदि आप किसी नए काम की योजना बना रहे थे, तो उसमें भी आप आगे बढ़ेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

वृषभ
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपने अपने कामों में सूझबूझ दिखाई, तो वह लंबे समय तक लटक सकते हैं। पारिवारिक मामलों में आप विनम्रता बनाए रखें। यदि आपको किसी की कोई बात बुरी लगे, तो भी आप उससे ना कहें। किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। जो लोग विदेश की यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, उनके लिए आज कोई अच्छा अवसर आ सकता है। आप जीवन साथी के लिए कुछ उपहार लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है

मिथुन
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी गलती को दोहराने से बचना होगा, नहीं तो आपके लिए समस्या हो सकती है। आपकी बहुमुखी प्रतिभा से भी आपको लाभ होगा। आज के दिन आपके कुछ मित्र आपकी समस्याओं को सुलझाने में आपकी मदद करेंगे। आप किसी से बहुत ही तोल मोल कर बोले, नहीं तो किसी बात पर विवाद खड़ा हो सकता है। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।

कर्क
आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। धार्मिक कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। जीवन साथी से आप संतान के भविष्य संबंधित कुछ योजनाओं को बनाने को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको परिवार में यदि किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगे, तो आप उससे अवश्य कहें। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपका अपने परिजनों के प्रति प्रेम व स्नेह बना रहेगा।

सिंह
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी बुद्धि व विवेक से ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आध्यात्मिक क्षेत्रों में भी आपकी पूरी रुचि जागृत होगी। आपको कुछ पुण्य कार्य को करने का भी मौका मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उनको व्यवसाय संबंधी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से पूछ कर ही निवेश करें।
आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है|

कन्या
आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया है, तो उससे नरमी से पेश आएं वरना आपका वह धन फंस सकता है। परिवार के सदस्यों में चल रहे आपसी वाद विवाद में दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। निजी मामलों में आप अपनी रुचि बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत और लगन से अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।

तुला
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप व्यवसाय संबंधित कुछ योजनाओं को बनाने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आज आपके औद्योगिक मामलों में तेजी आएगी, लेकिन साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आज किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की बात साझा न करें। संतान के करियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।
आज के दिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचाने बचना होगा|

वृश्चिक
आज के दिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचाने बचना होगा। आपके निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी बात से परेशान चल रहे हैं, तो उनसे उन्हें छुटकारा मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। लेनदेन के मामले में आप अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट तरीके से रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आप उसे समय रहते पूरा करें।

धनु
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि उन्हें बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा और आपकी अपने कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जिससे कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। आपको कामकाज में पूरी मेहनत करनी होगी, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। आप एक लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे। आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें। आज आप किसी से भी अपने काम आसानी से निकलवा पाएंगे।

मकर
आज का दिन आपके लिए घर परिवार में चल रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपकी अपने परिजनों से नजदीक या बढ़ेंगी। आपको कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। व्यापार संबंधी योजनाओं में आप जल्दबाजी ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने आवश्यक कार्य पर पूरा ध्यान दें, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे। आज आपको संतान के मन की बात को जानना होगा, तभी उनके कैरियर को लेकर आप आगे बढ़ पाएंगे।
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहे रहेगा। दान धर्म के कार्यों के प्रति भी आपकी रूचि जागृत होगी।

कुंभ
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहे रहेगा। दान धर्म के कार्यों के प्रति भी आपकी रूचि जागृत होगी। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और आपकी भाई बंधुओं से कुछ नजदीक या बढ़ेगी। आप किसी खुशखबरी के मिलने से फूले नहीं समाएंगे। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको एक लक्ष्य रखना होगा तभी वह पूरा हो सकेगा।
आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है।

मीन
आज आप रक्त संबन्धी रिश्तों को जोड़ने की पुरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। व्यक्तिगत मामलों में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे और कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों की दी गई जिम्मेदारियों पर भी खरे उतरेंगे। जीवनसाथी से आज आपकी किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है|

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे:-https://www.youtube.com/watch?v=QGu-D8uH-yk

राशि के कारक तत्व जाने आसान भाषा में इसको देखने के बाद कभी नहीं भूलेंगे रशियो के व्यवहार और तत्व:-
https://www.youtube.com/watch?v=YqJD-VSjXdI

Website:- www.analystastro.com
Twitter:- @analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst
Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

nakshatras

“Unlocking Your Future with Needle Chart Astrology: The Fascinating Divination Method You Need to Try in 2023!”

Needle chart astrology, also known as “sewing chart astrology,” is a form of divination that involves analyzing the needle patterns in a sewing or knitting project. The idea is that the needles create a unique pattern that can be interpreted to reveal information about the individual who created the project and their future. In 2023 needle chart astrology will be practiced by those who believe in its power. Practitioners may examine the color and type of thread used, the number and placement of stitches, and the project’s overall design to gain insight into the individual’s personality, emotions, and future prospects. While needle chart astrology is not a widely recognized form of divination, it can be a fun and interesting way to explore the mysteries of the universe. Some people find that the act of creating a sewing or knitting project can be therapeutic and meditative, and the added layer of divination can make it even more meaningful. As with any form of divination, it’s important to approach needle chart astrology with an open mind and a healthy dose of skepticism. However It is not a scientifically proven method of predicting the future, it can be a fun and creative way to connect with the universe and explore one’s intuition and creativity. However, it’s important to note that the interpretations of needle chart astrology can vary widely depending on the practitioner and their experience. Therefore, finding a trusted and experienced practitioner to provide accurate readings is crucial. Additionally, it’s worth noting that while needle chart astrology may provide insight into the future, it should never be used as a substitute for professional advice or guidance. It’s important to approach this form of divination with a balanced and rational mindset. In conclusion, needle chart astrology can be a fun and interesting way to explore the mysteries of the universe and gain insight into oneself. While it may not be a scientifically proven method of divination, it can still provide a unique perspective on life and the future. Whether you’re a beginner or an experienced practitioner, it’s important to approach needle chart astrology with an open mind and a healthy dose of skepticism and to use it in conjunction with other forms of guidance and advice. Furthermore, it’s important to remember that astrology and divination are not intended to control or dictate one’s life, but rather to provide guidance and insight. Ultimately, it’s up to the individual to make their own decisions and choices. In 2023, as in previous years, needle chart astrology will continue to be practiced by those who are drawn to its unique methodology. Whether used for personal reflection or as a tool for divination, this form of astrology can provide an interesting and creative way to connect with the universe and explore one’s intuition. As with any form of divination or spiritual practice, it’s important to approach needle chart astrology with respect and mindfulness. Practitioners should take the time to learn and understand the various symbols, interpretations, and techniques used in this form of astrology, and should also take care to ensure that their readings are done ethically and responsibly.

In summary, needle chart astrology is a fascinating and creative form of divination that has been practiced for centuries. While it may not be for everyone, those drawn to this form of astrology can find it a useful and illuminating tool for exploring the mysteries of the universe and gaining insight into themselves and their future.

img 7430

आज का राशिफल पंचांग 24/02/2023

Today’s Rashifal Horoscope

img 7430

आज का #राशिफल #पंचांग 24/02/2023
Today’s #Rashifal #horoscope 24/02/2023
www.analystastro.com

वैदिक पंचांग
दिनांक – 24 फरवरी 2023
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पंचमी 25 फरवरी रात्रि 12:31 तक तत्पश्चात षष्ठी
नक्षत्र – अश्विनी 25 फरवरी रात्रि 03:27 तक तत्पश्चात भरणी
योग – शुक्ल शाम 06:48 तक तत्पश्चात ब्रह्म
राहुकाल – सुबह 11:25 से दोपहर 12:52 तक
सूर्योदय- 07:04
सूर्यास्त – 18:39
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।

अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2022, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपके खर्च बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन कुछ खर्चा ऐसे होंगे, जो मजबूरी में आपको ना चाहते हुए करने पड़ेंगे। आपके व्यवसाय की कुछ योजनाओं को बल मिलेगा और आप कुछ पारंपरिक कार्यों से जुड़ेंगे। आपके घर अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। माताजी के सेहत में आज कुछ गिरावट हो सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत करा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा और आपको कोई विभिन्न उपलब्धि मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपनी किसी पुरानी गलती को ना दोहराएं, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आज उसे उतारने में सफल रहेंगे और आप किसी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करें। एक से अधिक स्रोतों से धन प्राप्त होने से आपको प्रसन्नता होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। करियर को लेकर यदि आप लंबे समय से सोच विचार कर रहे थे, तो आपको उसमे उछाल देखने को मिलेगा और आपके अंदर छुपी हुई कला लोगों के सामने आ सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को थोड़े लाभ के अवसर में किसी बड़े लाभ के अवसर को हाथ से ना जाने दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में छोटो की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। किसी कानूनी मामले में आप अपनी आंख और कान खुले रखें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपने धन से सबसे संबंधित कोई भी योजना भाई-बहनों के भरोसे ना बनाएं। आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम में जल्दबाजी करने से बचना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है, जिसके बाद में आपको पछतावा होगा। आप अपनी शान शैतान की वस्तुओं की खरीदारी पर भी काफी धन खर्च कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन आनंद में रहेगा और आप यदि किसी बात को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों से जुडकर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप किसी परिजन की सीख पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे और स्वास्थ्य के कामों को आप नजरअंदाज बिल्कुल ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करना होगा। जल्दबाजी में यदि आपने किसी से कोई डील फाइनल की तो वह आपके लिए बाद में समस्या अवश्य लेकर आएगी। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति प्राप्ति के लिए रहेगा। आपका कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला सुलझ सकता है और नेतृत्व क्षमता से किए गए प्रयास बेहतर रहेंगे, लेकिन आपको स्वास्थ्य के कारण समस्या हो सकती है, इसलिए अपनी समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको आज जल्दबाजी में किसी कार्य को करने से बचना होगा और आप किसी बड़े जोखिम में हाथ ना बढ़ाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने करीबियों की बातों पर विश्वास करना होगा। आप अपने डेली रूटीन को बनाएं रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी व सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। आपको कुछ नए संपर्क से अच्छा लाभ मिलेगा। माता जी से आपकी किसी बात पर मनमुटाव हो सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आप के लिए सामान्य रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे और आपको अक्समात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप किसी से कोई बात कहने से पहले सोच विचार अवश्य करें, नहीं तो आप किसी को कुछ गलत बोल सकते हैं। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसमें उन्हें सफलता भी अवश्य हासिल होगी। आवश्यक कार्य को आप समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। संतान आपसे किसी वस्तु की जिद कर सकती है और आपको नौकरी में तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आपको कुछ जनसंपर्क से भी लाभ मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। आपकी भौतिक वस्तुओं में भी आज वृद्धि होगी। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी आस्था और विश्वास बढे़गा। आपको यदि कोई प्रस्ताव आए, तो आपको उसके बारे में सोच विचार अवश्य करना होगा और रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको साझेदारी में किसी काम को करना बेहतर रहेगा। परिवार में आज किसी हर्ष और मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको कुछ नई योजनाओ का लाभ मिलेगा। साझेदारी में यदि आपने कोई काम किया हुआ है, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको आवश्यक कार्यो में तेजी दिखानी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ विरोधी कार्यक्षेत्र में आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और वह अपने कुछ कामों में पूरी सूझबूझ दिखाएंगे और आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। आपको अपने सगे संबंधियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्यों के साथ कुछ स्मरणीय पल साझा करेंगे और आप संतान को संस्कारों में परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आपको उसे अवश्य पूरा करना होगा। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके निजी जीवन में आज आपको कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आपको सम्मान मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में आज वृद्धि होगी, लेकिन आप अपने कामों को लेकर आज थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो उसमें आपको अच्छी सोच दिखानी होगी। आपको किसी यात्रा पर भी जाने का मौका मिल सकता है।

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे:-https://www.youtube.com/watch?v=QGu-D8uH-yk

राशि के कारक तत्व जाने आसान भाषा में इसको देखने के बाद कभी नहीं भूलेंगे रशियो के व्यवहार और तत्व:-
https://www.youtube.com/watch?v=YqJD-VSjXdI

Website:- www.analystastro.com
Twitter:- @analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst
Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

img 7429

राशियों के कारक तत्व||Karak Tatva of Rashi||

img 7429

Vedic Astrology||


https://www.youtube.com/watch?v=YqJD-VSjXdI


Namaste,
In this video you will learn about the karak tatva of Rashis, this is very basic and important video who wants to learn astrology and become successful in astrology carrer or understanding of astrology.


For complete information in simple language watch till the end and please subscribe the video.
Karaktatvaofrashi #astrology #basicsofastrology #learnastrology #vedicastrology #analystastro #astroanalyst #kundli #jyotish #free #how

917f3a7c fe4e 45fc 8293 24080ce2988c

त्रिषडाय भावों का राज

3,6 & 11 House Secret in astrology

917f3a7c fe4e 45fc 8293 24080ce2988c

त्रिषडाय भावों का राज :-


ज्योतिष के प्राय: सभी ग्रन्थों में तीसरे, छठे एवं ग्यारहवें भाव व् उनके स्वामियों को पाप फलादाय्क माना गया है |
आइये हम गौर करें की इन भावों का हमारे जीवन में क्या महत्व है और क्या त्रिषडाय भावों के स्वामी हमेशा पाप फल्दायक होते हैं |

तृतीय भाव से देखे जाने वाली मुख्य बातें है :
साहस, संचार के साधन, नजदीक की यात्रा, छोटे भाई-बहिन, रचनात्मकता , आयु (अष्टम से अष्टम ), सोशल मीडिया, डाक्यूमेंटेशन आदि

छठे भाव से देखे जाने वाली मुख्य बातें है : ऋण रिपु बीमारिया
प्रतिद्वंदी ,प्रतियोगिता , स्वास्थ्य, कर्जा, नौकरी , संघर्ष क्षमता, मुक़दमे बाजी , लीगल केस , सर्विस

एकादश भाव:
लाभ, इच्छापूर्ति, वैभव, रोग (छठे से छठा), सोशल सर्किल , बड़ा भाई , मित्र
सबसे आदर्श स्थिति है की केंद्र व त्रिकोण में शुभ गृह हों व त्रिषडाय भावों में पाप गृह हो | ऐसा बहुत ही भाग्यशाली कुंडलियों में देखने को मिलता है |

केंद्र और त्रिकोण में शुभ गृह होने से व्यक्ति को बिना संघर्ष के सब कुछ प्राप्त हो जाता है | परन्तु अधिकतर कुंडलियों में केंद्र व त्रिकोण में शुभ व् अशुभ गृह दोनों ही होते है |
जीवन सुख दुःख की एक यात्रा है | परन्तु अनेकों कुंडलियों में केंद्र त्रिकोण में एक भी शुभ गृह नहीं होता | इसे व्यक्तियों का क्या भविष्य होता है | क्या ये व्यक्ति जीवन में कभी सुखी नहीं रह पाते |

यदि त्रिषडाय भावों के कारकत्व पर विचार करेंगें तो यह पायेंगे की जीवन में विपरीत परिस्थियों में आगे बढ़ने के लिए इन भावों की विशेष आवश्यकता है | जिसमें साहस है , रचनात्मकता है , भाई-बहिनों का साथ है (तृतीय भाव), प्रतियोगिता की भावना हो, श्त्राओं का सामना करने की हिम्मत हो (छठा भाव) इसे व्यक्ति संघर्ष से ही सही लाभ, इच्छापूर्ति और वैभव को प्राप्त कर लेते हैं |
यदि केंद्र व त्रिकोण में शुभ गृह न हों तो इसे व्यक्ति के जीवन में अनेक मुसीबतें आती है | इसे में यदि व्यक्ति की कुंडली में त्रिषडाय भावों में पाप गृह नहीं हो तो वह व्यक्ति जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना नहीं कर पाता और अपने भाग्य या भगवान को कोसता रहता है|


परन्तु यदि केंद्र व त्रिकोण में शुभ गृह न हों और त्रिषडाय भावों में पाप गृह हो तो व्यक्ति के जीवन में कोई भी कठिन परिस्थिति आये व्यक्ति घबराता नहीं है और उसका डटकर मुकाबला करता है और एक दिन जरूर कामयाब होता है | इसे व्यक्ति अपने संघर्ष से ही अपने भाग्य का निर्माण करते हैं |


कुंडली में तीसरे भाव में पाप गृह हों वह व्यक्ति साहसी होता है और बहुत देर तक बिना थके काम कर सकता है, बातचीत करने में निपुण होता है और अपने काम में रचनात्मक होता है | इसे व्यक्ति को सफलता ज्ररूर ही मिलती है |


छठे भाव में पाप गृह हों से व्यक्ति में प्रतियोगिता में सफल होने की जिद होती है और वह आसानी से हार नहीं मानता है | वह अपने विरोधियों से लोहा लें की क्षमता रखता है |
छठे भाव से हम कर्ज का भी विचार करते हैं और कर्ज कोई बुरी चीज नहीं है | ऐसे व्यक्ति कर्ज लेकर कोई बड़ा कार्य करने से नहीं घबराते | विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष के द्वारा सफल होते हैं |


एकादश भाव लाभ और इच्छापूर्ति का भाव है | यहं प्रया: सभी गृह अच्छा फला देते है | परन्तु राहु जैसे पाप गृह यहाँ पर विशे फल देते हैं | यहं पाप गृह होने से व्यक्ति में आगे बढ़ने की चाहत होती है औउर खा गया है कि “जहाँ चाह वहां राह ” |


कुंडली में कभी भी पाप ग्रहों की दश महादशा से घबराने की आवश्यकता नहीं है | इसे ऐसा माने कि इश्वर आपकी कठिन परीक्षा लेना चाहता है | ध्यानं दें की जो छात्र आईएएस पीसीएस, आईआईटी, नीट इत्यादि जैसी कठिन परीक्षा पास करते हैं वे जीवन में बुलंदियों को प्राप्त करते हैं | इन कठिन परीक्षाओं को पास करने में त्रिषडाय भावों की विशेष भूमिका होती है |

Secret of Trishaday houses: –

Astrology is often considered the third, sixth and eleventh expressions of all texts, their owners have been considered as sin falsities |

Let us see what these expressions of importance have in our lives and whether the masters of trident expressions are always sinful |

The main things to be seen in the third house are :

Courage, means of communication, travel nearby, younger brother-in-law, creativity, age ( VIII to VIII ), social media, documentation etc

The main things to be seen in the sixth sense are: debt repu sickia

Opponent, Competition, Health, Karja, Job, Conflict Capability, Victory, Legal Case, Service

XI expressions:

Profit, euthanasia, splendor, disease ( sixth to sixth ), social circle, elder brother, friend

The most ideal situation is to have a good house in the center and triangle and a sin house in trident expressions | it is seen in very lucky coils |

Having a auspicious house in the center and triangle gives the person everything without struggle | But most of the coils have both auspicious houses in the center and triangle Is |

Life happiness is a journey of sorrow | But there is not a single auspicious house in the center triangle in the clumps | what future does it have of individuals | is this person in life Never be happy |

If you consider the factor of trident expressions, then it is a special requirement of these expressions to move forward in opposite places in the life of the Pygne | which has courage, creativity , Brothers are with ( Third expressions ), have a sense of competition, dare to face the women ( Sixth expressions ) It benefits right from person struggle, Get the will and glory |

If there are no auspicious houses in the center and triangle, then it brings many troubles in the life of the person | If there is no sin house in the trident in the horoscope of the person, then That person cannot face difficult situations in life and curses his destiny or God |

But if there is no auspicious house in the center and triangle and there is a sin house in the trident, then no difficult situation comes in the life of the person, and he will not compete against it Does and one day definitely succeeds | This person makes his fortune only through his struggle |

In the horoscope, there are sin houses in the third sense, that person is courageous and can work without getting tired for a long time, Is adept at interacting and creative in his work | it is a success for the person |

In the sixth sense, sin houses insist on the person succeeding in the competition and does not give up easily | he has the ability to iron out his opponents Is |

In the sixth sense, we also consider debt and debt is not a bad thing. | Such people do not panic about doing any big work by taking debt | conflict even under opposite circumstances Are successful by |

XI is a sense of profit and euthanasia | here: All houses make good flourish | But sin houses like Rahu give the same fruit here | Being a sin house, one wants to move in person and eat it Is that “ where the road is ” |

There is no need to panic with the Dus Mahadasha of sin planets in the horoscope | consider it as if God wants to take your hard test | Note that the student IAS PCS, They pass difficult exams like IIT, Neat etc. They get highs in life | Trishaday expressions have a special role in passing these difficult exams |

trishaday #kundli #astrology #Astrologer


#trishaday #kundli #astrology #Astrologer #analystastro #astroanalyst

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- @analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

6a1bd49a 3dea 48fe a544 34d4fd560d17

Kundli Kaise Dekhe? How to see your kundli?

कुंडली कैसे देखें और कैसे जाने अपने भविष्य के बारे में । देखिए इस वीडियो को अंत तक और जानिए संपूर्ण जानकारी आसान और संझिप्त शब्दों में :-

कुंडली कैसे देखें || How to read Kundli
https://youtu.be/y2E51gvSB3U

img 7404

आज का राशिफल 23/02/2023

Today’s Horoscope 23/02/2023

img 7404

आज का #राशिफल #पंचांग 23/02/2023
Today’s #Rashifal #horoscope 23/02/2023

analystastro #astrologypost #basicsofastrology #kundlianalysis

www.analystaatro.com

आज का हिन्दू पंचांग
दिनांक – 23 फरवरी 2023
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत् – 2079
शक संवत् – 1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्थी रात्रि 01:33 तक तत्पश्चात पंचमी
नक्षत्र – उत्तरभाद्रपद प्रातः 04:50 तक तत्पश्चात रेवती
योग – शुभ रात्रि 08:58 तक तत्पश्चात शुक्ल
राहु काल – दोपहर 02:20 से 03:47 तक
सूर्योदय – 07:07
सूर्यास्त – 06:40
दिशा शूल – दक्षिण दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:28 से 06:18 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:27 से 01:17 तक
व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी

मेष राशि: आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपके बढ़ते खर्च आपका सिर दर्द बनेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। किसी कानूनी मामले में आपसे कोई चूक हो सकती है, जिसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा। आपका कोई पुराना परिजन आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है। आपको वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप अपनी सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे।

वृष राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप किसी बड़े लक्ष्य के चक्कर में छोटे की ओर ध्यान नहीं देंगे, जिससे आपको समस्या हो सकती हो सकती है। आपको किसी आर्थिक मामले में जीत मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को आज सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। अपने परिजनों से मुलाकात होगी। आपको शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से लोगों को हैरान करेंगे और विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मिथुन राशि : आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी पद और प्रतिष्ठा बनने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी योग्यता के अनुसार काम मिलने से प्रसन्न रहेंगे। आप यदि किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके पहलुओं को स्वाधीनता से जांच कर लें। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जो लोग राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें आज सावधानी बरतनी होगी।

कर्क राशि: आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी किसी मन की इच्छा पूर्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में भी आपकी पूरी आस्था रहेगी। आप सभी को जोड़ने में कामयाब रहेंगे, लेकिन कुछ कामों में आप पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको आय बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आध्यात्मिक कार्य के प्रति आप पूरी रुचि दिखाएंगे। आपको एक से अधिक स्रोतों से लाभ प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।

सिंह राशि: आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में नरम गरम रहने वाला है। आप किसी भी शारीरिक कष्ट को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा। आप यदि किसी की सलाह पर चलेंगे, तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। आपके अपने माता-पिता की बात को ध्यान से सुनना होगा और उस पर अमल करना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप अपने भी दैनिक खर्च निकालने में कामयाब रहेंगे।

कन्या राशि: आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। साझेदारी में किसी काम को करने के लिए आप सोच विचार कर सकते हैं। नेतृत्व क्षमता भी आज आपकी बढ़ेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज कोई पदोन्नति व वेतन वृद्धि जैसे शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। गृहस्थ जीवन में लंबे समय से चले रहे अवरोधों से आपको छुटकारा मिलेगा। आप मन से लोगों का भला सोचेंगे ओर लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आप दिन का काफी समय माता पिता की सेवा में लगाएंगे।

तुला राशिः आज का राशिफल
आज आपको जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। आप संतान के करियर को लेकर कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना ले, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपको नए लोगों पर अत्यधिक भरोसा नहीं करना है। अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें। आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह धन आपको वापस मिल सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

वृश्चिक राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपकी अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। आपको अपने करीबियों से मेल मुलाकात करने का मौका मिल सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, वह भी आज दूर होगी। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई में जानकारी प्राप्त हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके कामो में वृद्धि होगी और धन का लेन देन कर रहे लोग बहुत ही सावधानी बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को करना नुकसानदायक रहेगा।

धनु राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए घरेलू मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको बड़ों का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपको अपने किसी भी काम को अनदेखा नहीं करना है। घर परिवार में किसी समस्या को धैर्य रखकर सुलझाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान की जरूरतों को पूरा ध्यान देंगे। आपको कोई वस्तु की प्राप्ति होती दिख रही है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी वह उनसे कुछ नहीं कह सकेंगे।

मकर राशिः आज का राशिफल
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। भाई बहनों से आपकी काफी नजदीकियां बढ़ेंगी। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आप घर व बाहर को साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी वह कोशिश नाकामयाब रहेगी। आपको आज किसी जिम्मेदार व्यक्ति से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को किसी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा।

कुंभ राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए आत्मसम्मान से भरा होगा। आप अपने वैवाहिक जीवन में सुधार लाएंगे और सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी। आप दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय ना करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। आप नौकरी में भी अपनी बात अधिकारियों के सामने आसानी से रख पाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन आपके लिए मजबूती लेकर आएगा। आपको किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

मीन राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी वाणी से लोगों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य समय रहते पूरे होंगे। रचनात्मक कार्य को भी बल मिलेगा। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय मिलने तरक्की मिलेगी। यदि आप परिवार में किसी सदस्य से आज कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपको व्यवसाय में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करना बेहतर रहेगा।

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे
https://youtu.be/QGu-D8uH-yk

Website:- www.analystastro.com
Twitter:- @analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

img 7396 1

आज का राशिफल पंचांग 22/02/2023 Today’s Horoscope Rashifal

img 7396

आज का #राशिफल #पंचांग 22/02/2023

Today’s #Rashifal #Horoscope

www.analystastro.com

आज का हिन्दू पंचांग

दिनांक – 22 फरवरी 2023

दिनबुधवार

विक्रम संवत् – 2079

शक संवत् – 1944

अयनउत्तरायण

ऋतुवसंत

मासफाल्गुन

पक्षशुक्ल

तिथितृतीया 23 फरवरी प्रातः 03:24 तक तत्पश्चात चतुर्थी

नक्षत्रपूर्वभाद्रपद 23 फरवरी प्रातः 09:00 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद

योगसाध्य रात्रि 11:47 तक तत्पश्चात शुभ

राहु कालदोपहर 12:53 से 02:20 तक

सूर्योदय – 07:07

सूर्यास्त – 06:39

दिशा शूलउत्तर दिशा में

ब्राह्ममुहूर्तप्रातः 05:28 से 06:18 तक

निशिता मुहूर्तरात्रि 12:28 से 01:17 तक

मेष दैनिक राशिफल

आपको कोई अप्रत्याशित खुशखबरी मिलेगी ǀ यह आपके करियर या निजी जीवन से जुडी हो सकती है लेकिन इससे आपको वित्तीय लाभ भी होंगें ǀ इससे आपको भविष्य में भी इसी प्रकार के लाभ उठाने का रास्ता दिखाई देगा ǀ आप आज बहुत अच्छे मूड में हैं और आपकी आशावादिता और खुशमिजाजी से सभी प्रभावित होंगे ǀ दोस्तों और परिवार के साथ आनंद लें ǀ

मेष स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आप पिछले कुछ समय से अस्वास्थ्यकर खाना खा रहे हैं या लगातार बाहर खा रहे हैं ǀआज आपके पेट को इसकी कीमत चुकानी होगी ǀआपको दर्द हो सकता है ǀ फिर भी आराम से रहें,घर का बना साधारण खाना खाएं ǀपानी अधिक पीयें ǀ जल्दी ही आप अच्छा महसूस करेंगे ǀअल्कोहल से बचें ǀदांतों का ध्यान रखें ǀ दिन में दो बार ब्रश करना अच्छा रहेगा ǀ

वृषभ दैनिक राशिफल

वित्तीय लाभ की सूचना से आपको और आपके परिजनों को ख़ुशी होगी ǀइससे ये भावना आएगी कि सब अच्छा हो रहा है ǀ आप खुशमिजाज और आकर्षक हैं,नए लोगों से मिलें ǀइससे आपको नए अवसर मिलेंगे जो अंतत आपके लिए फायदे का सौदा साबित होंगे ǀआप परिवार या घर की बनावट में कोई बदलाव लाने के बारे में सोच सकते हैं ǀ

वृषभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

बीमारी के लक्षण आज खूब दिखेंगे और आपको काफी परेशानी होने वाली हैǀलेकिन आप यह सब खुद ही संभाल लेंगे ǀदिखाई दे रहे लक्षणों को समझने की कोशिश करें ǀइससे आपको बीमारी की जड़ तक पहुचने और उसका अपता लगाने में मदद मिलेगी ǀइन्फेक्शन को दूर करने के तरीकों पर काम करें और आपकी कई बीमारियाँ तो इससे वैसे ही दूर हो जायेंगी जिनके बारे में आपको पता भी नही है ǀ

मिथुन दैनिक राशिफल

आज आप बिना किसी कारण के जिद्दी बने हुए हैं और सबके कहने तथा अपने खुद के मन की भी नही सुनना चाहते ǀ आपको यह समझना है की इस रवैये से आपको कुछ हासिल नही होगा ǀ आपको अपनी वर्तमान समस्याओं से पार पाने के लिए अपने दिल और दिमाग को खुला रखना होगा ǀ

मिथुन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आपने आपनी सेहत के साथ साथ उन सब लोगों की सेहत की भी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली हुई है जो आपके ऊपर निर्भर हैं |इससे आपको कुल मिलाकर बहुत फायदा होगा और आपको इसके परिणामों पर गर्व होगा |आपका और आपके करीबियों ,जिनकी आपने जिम्मेदारी ली हुई है ,सबका फिटनेस लेवल बिलकुल ठीक रहेगा |आपको बहुत सारे लोगों को प्रशिक्षित करने का मौका भी मिल सकता है |

कर्क दैनिक राशिफल

आपकी प्रकृति उत्सुक और अदमनीय है और आप किसी भी प्रकार का नियंत्रण पसंद ना करते ǀआपको ऐसा करने की जरूरत भी नही है ,इसके स्तान पर ख़ुशी और प्यार दें और आपको भी बदले में खूब ख़ुशी और प्यार मिलेगा ǀअपनी काम की मारामारी वाली जिन्दगी में अपने सहकर्मियों के साथ किसी छोटी सी यात्रा पर जाकर रंग भर सकते हैं ǀ

कर्क स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आज आप किसी सामाजिक विवाद में खुद को उलझा हुआ पायेंगे I|ऐसी स्थितियों से आपका मानसिक तनाव बढ़ जाता है और इसका बुरा असर आपकी सेहत पर भी जरूर पड़ता है I| इसका सबसे अच्छा उपाय ऐसी स्थितियों से बचना ही है परन्तु ऐसा हमेशा संभव नही हो पाता,इसीलिए खुद को राहत देने के लिए कुछ ऐसी तकनीकें अपनाए जिससे आपको बिना बात का तनाव न हो और आपकी सेहत खतरे में न पड़े|

सिंह दैनिक राशिफल

ऐसे अवसरों को पकड़ने की कोशिश करें जो आपको सोचने और उसे अपने तरीके से दुबारा पेश करने का मौका दें ǀ आप इसे उत्साह के साथ कर भी पायेंगे और आपको आनंद भी आएगा ǀ घर में कुछ बदलाव होने ही हैं ,शायद आप अधिक एकाग्रता और अधिक बेह्तर अवसरों के लिए किसी नईं जगह जाना चाहते हैं ǀ

सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आप काफी उर्जान्वित महसूस हो रहे हैं ǀयह सब आपके नियमित व्यायाम करने तथा संतुलित भोजन का परिणाम है,जिसका पालन आप लम्बे समय से करते आ रहे हैं ǀइसे बनाये रखें ǀ अगर संभव हो तो अपने स्वास्थ्य की जांच भी करा लें ǀ जो पेशे से स्वास्थ्य प्रशिक्षक हैं ,उनके लिए करियर में बहुत अच्छा समय है ǀ

कन्या दैनिक राशिफल

आज सब कुछ आपके मनचाहे तरीके से होगा और आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी ǀ आप पुराने नुक्सान की भरपाई भी कर लेंगे ǀ इसके परिणामस्वरूप आप अपनी संभावनाओं के प्रति अधिक आशावादी भी हो सकते हैं ,किसी भी अवसर के बारे में गहरे से सोचे बिना जोखिम ना उठायें ǀ असावधान रहेंगे तो किसी से मुठभेड़ हो सकती है ǀ

कन्या स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आपके कार्यस्थल पर बढ़ रहे तनाव से आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां जैसे माइग्रेन ,चिंता ,सिरदर्द और हाइपर टेंशन जैसी तकलीफें हो सकती हैं |इन सबसे बचने के लिए आपको अपने दिन की शुरुआत ध्यान ,सांस की एक्सरसाइज और अन्य रिलैक्स करने वाली तकनीकों से करनी चाहिए |खूब सारा पानी पीयें और जंक फ़ूड से दूर रहें क्योंकि ये केवल आपके तनाव को बढ़ाएंगे |

तुला दैनिक राशिफल

आज पैसे को संभलकर खर्च करें ǀसितारों के अनुसार आज आप बिना किसी बात के काफी खर्च कर सकते हैं ǀअगर आप ध्यान नही देंगे तो काफी बड़ी रकम आज आपसे खर्च हो सकती है ǀआज विवादो और टकराव से बचना ही बेहतर होगा ǀस्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नही होगी और आप बाहर घुमने का आनंद ले सकते हैं ǀ

तुला स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

जो लोग आपको अपना करीबी समझते हैं आज आप उनके लिए प्यार और सहायता का स्रोत बनना चाहते हैं ǀलेकिन उनकी देखभाल के साथ साथ अपनी सेहत को भी नजर अंदाज न करें ǀकिसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचने के लिए घर का बना खाना और यह तक कि ,पानी भी घर से लायें ǀअपने समय का सीमांकन करें कि आप खुद के लिए और दूसरों के लिए कितना समय रखना चाहते हैं ǀ

वृश्चिक दैनिक राशिफल

दूसरों के विश्वास का सम्मान करें और नम्र बने रहें ǀ आप सफलता हासिल करने की राह पर बढ़ रहे हैं लेकिन हमेशा अंतिम समय पर सावधानी नही रखते ǀ जीवन अप्रत्याशित होता ही है,इसीलिए इन परेशानियों की अधिक चिंता ना करें ǀ जीवन के पथ पर उत्साह और जोश से आगे बढ़ते रहें ǀ

वृश्चिक स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

अपने स्वास्थ्य की अतिरिक्त देखभाल करने का समय है |आपके अपनी समस्याओं के प्रति लापरवाह रहने से वे गायब नही हो जायेंगी बल्कि समय के साथ साथ और गंभीर रूप धारण करती जायेंगी |हालाँकि समय पर उनसे बचने के उपाय करके आप काफी हद तक सचमुच उनसे बच सकते हैं |आपको अपने करीबियों के सामान्य स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए |आपको किसी करीबी से संक्रमण की भी आशंका हैं |

धनु दैनिक राशिफल

आप एक साधारण आदमी हैं और इसीलिए आप संबंधों में कोई चालाकी नही करते ǀ इससे आपको कई बार नुक्सान भी उठाना पड़ता है लेकिन यह सब अधिक समय तक नही चलेगा ,आखिर में चालाकी के स्थान पर आपकी सरलता की ही जीत होगी ǀ अपनी संवेदनाओं को नियंत्रण में रखें ǀ करीबियों के साथ अच्छा वक़्त बिताने की सम्भावना बनी हुई है ǀ

धनु स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आज छोटी मोटी स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतें जैसे ठंड,खांसी,जुकाम या सिरदर्द आदि हो सकती हैं ǀ कलाई य उंगली में भी दर्द महसूस कर सकते हैं ǀइससे आपका काम कुछ धीमा पड़ जाएगा ǀनिराश न हों,ये सब तो चलता ही रहता है ǀसंभव हो तो आज अच्छे से आराम कर लें,इससे आप कल काम करने के लिए तैयार हो पायेंगे ǀठंडे पेय पीने से बचें ǀ

मकर दैनिक राशिफल

आज अपमनी दार्शनिकताओं तथा विचारों को किसी के साथ बाँट लेने का मौका देखें ,आपकी मुलाकात एक बेहतरीन व्यक्ति से हो सकती है ǀ इससे एक ख़ूबसूरत दोस्ती या अच्छी साझेदारी भी जन्म ले सकती है ǀ थोड़े से ध्यान से देखने से,आप अपने आसपास से बहुत सारी चीजें सीख पायेंगेऔर यह ज्ञान आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा ǀआप किसी ऐसे व्यक्ति से भी मिल पायेंगे जिसके विचार आपसे मिलते हों ǀ

मकर स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आपकी सेहत और मिजाज दोनों ही बहुत अच्छे हैं ǀआपके कोई करीबी बीमार पड़ सकते हैं या बिमारी के लक्ष्ण दिखा सकते हैं ǀउनपर नजर रखें,जब भी हो सके,उनकी मदद करें ǀ घर पर भी कुछ अच्छा समय सबके साथ बितायेǀबाहर जाने या खाने से बचें ǀ आज आपको घरवालों के साथ रहकर घर के बने खाने का लुत्फ़ उठाना चाहिए ǀ

कुंभ दैनिक राशिफल

आज किसी अनियोजित रोमांचक यात्रा पर जाने की सम्भावना है ǀ हो सकता है कि शहर में ही घूमना चाहें,लेकिन आपका विचार खूब मजे करने का है और ऐसा ही होगा भी ǀ आप किसी करीबी के साथ हुए गिले-शिकवे दूर कर सकते हैं ǀ आपको पहले ही ऐसा करना चाहिए था,परन्तु आज सामने आने पर सब बातें साफ़ हो जायेंगी ǀ

कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आपको अपने दिमाग को सख्ती से आदेश देकर यह सिखाना होगा कि आपको केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक चीजें ही खानी हैं और आपको हर रोज सुबह उठकर एक्सरसाइज जरुर करनी ही हैं |यकीन मानिए यह आपकी जिन्दगी का बहुत अच्छा अनुभव होगा |अगर जरुरत पड़े तो खुद से अकेले में पूछें –आप कैसे हैं ?इससे आपको खुद का ध्यान रखने में मदद मिलेगी |

मीन दैनिक राशिफल

आपको आज बहुत सारी गलत जानकारी प्राप्त होंगीǀ इसीलिए औरों की सुनने और मानने की बजाय अपने आप सोच समझकर फैसले लेना अधिक उपयुक्त रहेगा ǀ अपने तरीके और अपने नजरिये के आधार पर देखेंगे तो बिलकुल ठीक फैसला ले पायेंगे ǀआपकी बहु प्रतीक्षित छुट्टी जल्द ही मिलने वाली है ǀ

मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

पिछले कुछ दिनों से आप स्वास्थ्य की समस्याओं से लगातार परेशान हो रहे हैं लेकिन आप आज इनके लिए कोई संतोषजनक तरीका खोज पायेंगे ǀध्यान रखें कि कोई भी तरीका समय तो लेता ही है ,आपको धीरज तो रखना ही होगा लेकिन यह भी तय है कि अगर आप नियमों का शीस ए पालन करेंगे तो काफी हद तक अपनी परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं ǀ

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- @analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

img 7338

आज का राशिफल Today’s Horoscope 21/02/2023

img 7338

आज का #राशिफल #पंचांग २१/०२/२०२३
Today’s #Rashifal #Horoscope 21/02/2023
www.analystastro.com
Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे
https://youtu.be/QGu-D8uH-yk

वैदिक पंचांग
दिनांक – 21 फरवरी 2023
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – प्रतिपदा सुबह 09:04 तक तत्पश्चात द्वितीया
नक्षत्र – शतभिषा सुबह 09:00 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद
योग – सिध्द 22 फरवरी रात्रि 03:08 तक तत्पश्चात साध्य
राहुकाल – शाम 03:46 से शाम 05:13 तक
सूर्योदय- 07:06
सूर्यास्त – 18:38
👉दिशाशूल – उत्तर दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।

आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने धन का कुछ हिस्सा शुभ कार्य में भी व्यय करेंगे। आप अपनों से सामंजस्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ धन संबंधित मामले आज लटक सकते हैं, लेकिन आपको परिवार में अपने भाई -बहनों का पूरा साथ मिलेगा। यदि आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी हुई है, तो वह भी दूर होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार में आपके लिए दिन कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहेगा, लेकिन फिर भी आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में आपको जीत मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप किसी सामाजिक मामले में सामंजस्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी वरिष्ठ सदस्यों से चल रही अनबन को बढ़ाने की वजहों को कम करना होगा। अपनी किसी पुरानी गलती के लिए उनसे माफी मांगनी पड़ सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़ने का आपको अच्छा मौका मिलेगा, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी और आप किसी परिजन की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। जनकल्याण के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। यदि कुछ शारीरिक समस्याएं आपको लंबे समय से घेरे हुए थी, तो उनसे भी आपको छुटकारा मिल सकता है। आप अपनी बुद्धि और विवेक से किसी निर्णय को लेकर लोगों को हैरान कर सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि आपके खानपान की आदत आपके लिए पेट संबंधित समस्या लेकर आ सकती है। आपके परिजन आपको कोई सलाह देंगे, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है, इसलिए आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचें और आपको कामकाज के मामले में आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आप व्यवसाय में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी नेतृत्व क्षमता में वृद्धि लेकर आएगा और प्रेम जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और आप एक दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे। आपको कुछ निजी मामलों में गंभीरता बनाए रखनी होगी और आप सबको एक साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आपकी कोई इच्छा भी आज पूरी हो सकती है। आप यदि किसी नए काम के लिए कुछ प्रयास कर रहे थे, तो आपके वह प्रयास रंग लाएंगे। व्यापार में आपको कोई अच्छी डील फाइनल करने से आज बड़ा मुनाफा मिल सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है और आप अपनी मेहनत से काम करके वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी अभी तक आपके पास कमी है। नौकरी में कार्यरत लोगों के विरोधी उनकी समस्याओं को बढ़ाने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने को मौका मिल सकता है। लेन-देन के मामले में आप अस्पष्टता बनाए रखें। किसी से भी धन उधार लेने से बचें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपको बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने परिजनों के साथ कुछ समय बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। मित्र लंबे समय बाद आपसे मुलाकात करने आ सकते है। गृहस्थ जीवन में यदि किसी बात को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा है, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और परिवार में यदि किसी बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, तो आप उससे भी बाहर निकलेंगे। व्यक्तिगत विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखें। आप कुछ नये कामों में रुचि दिखाएंगे, तो उसमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूरा होने से आज प्रसन्नता बनी रहेगी और आप अपने साथियों से किसी पुरानी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें बिजनेस में डीलों को लेकर कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने लवर की किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। सामाजिक संबंधों में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो उसमें भी आज सुधार होगा। आपको अपने रुके हुए कामों को समय रहते पूरा करने के लिए अपने आलस्य को त्यागना होगा, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे। आप अपने कामों को लेकर कोई जोखिम उठाने से बचें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्साह भरा रहने वाला है। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे और सभी के साथ मान सम्मान बनाए रखेंगे। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन किया है, तो आप उसे पूरा अवश्य करेंगे। विद्यार्थियों को नए काम को करना अच्छा रहेगा। आपको कोई मनवांछित वस्तु की प्राप्त हो सकती है और आप घर में अपने परिजनों से किसी समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होने से प्रसन्न रहेंगे और प्रेम और सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। आपकी कुछ दीर्घकालीन योजनाएं आज आगे बढ़ेंगी और रचनात्मक कार्य को भी बल मिलेगा। आपको व्यक्तिगत मामलों में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा और आपकी वाणी की मधुरता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आप लोगों के हित की बात करेंगे, लेकिन लोग इसे भी आपका स्वास्थ्य समझ सकते हैं। संतान को यदि आपको जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर भी खरी उतरेंगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपके खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे और कुछ विरोधी भी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को कोई समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतना लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है। कारोबार के मामले में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

🙏जय श्री राम 🙏

Basic’s of Astrology||ज्योतिष सीखे
https://youtu.be/QGu-D8uH-yk

Website:- www.analystastro.com
Twitter:- @analyst_astro
YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

img 7385

आज का राशिफल 20/02/2023 Today’s Rashifal 20/02/2023

img 7385

आज का #राशिफल #पंचांग २०/०२/२०२३
Today’s #Rashifal #Horoscope 20/02/2023
www.analystastro.com

वैदिक पंचांग
दिनांक – 20 फरवरी 2023
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ॠतु
मास – फाल्गुन ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार माघ)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अमावस्या दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – धनिष्ठा सुबह 11:46 तक तत्पश्चात शतभिषा
योग – परिघ सुबह 11:03 तक तत्पश्चात शिव
राहुकाल – सुबह 08:33 से सुबह 09:59 तक
सूर्योदय- 07:07
सूर्यास्त – 18:37
दिशाशूल – पूर्व दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आएगा और वैवाहिक जीवन में चल रहे अवरोधों से आपको छुटकारा मिलेगा, लेकिन आपको किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की बातें शेयर करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यापार कर रहे लोग कड़ी मेहनत करेंगे, तभी अच्छे मुकाम पर भी पहुंच सकते हैं। निजी जीवन में आप तालमेल बनाए रखें। आप किसी डील को आज बहुत ही सोच समझकर फाइनल करें और किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी सेहत में गिरावट लेकर आ सकता है। यदि आपको पहले से कोई बीमारी चल रही थी, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। नौकरी कर रहे लोगों को ट्रांसफर मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। परिवार में आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे और लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे और व्यापार कर रहे लोग यदि कुछ नयापन ला सकें, तो उनके लिए बेहतर रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहने वाला है। आपके आमदनी बढ़ने से आप थोड़ा प्रसन्न रहेंगे और यदि कुछ कार्य में रुकावट आ गई थी, तो इससे आपका मन भी परेशान रहेगा। धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप खुद को सही साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन आपका कोई साथी आज आपसे किसी बात को लेकर समस्या खड़ी कर सकता है और आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। मित्रों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको किसी काम के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आप अपने भाई बहनों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी और रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको कारोबार में तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है और आपको रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आपके विरोधी भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, क्योंकि आपके तेज को देखकर आज वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। आप यदि किसी यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसमे माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करें। आपको आज दिल और दिमाग दोनों से सोचकर ही कुछ योजनाओं को बनाना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आप शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय ना लें। आपके मित्रों से बातचीत करके आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी और काम करने की प्लानिंग की शुरुआत हो सकती है, जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते है, उन्हें नुकसान हो सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। आप कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने की कोशिश में बाकी किसी काम पर ध्यान नहीं लगाएंगे और आपको किसी मित्र की ओर से कोई निवेश संबंधी ऑफर मिल सकता है। आप अपने घर को रैनोवेट कराने पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाएं, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और आपको किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति होती दिख रही है। आपको अपने काम को दूसरों पर नहीं टालना है, नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी में ट्रांसफर मिलने से उसे घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है, इसलिए उसमें सावधानी बरतें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याओं के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपनी मेहनत और लगन से अधिकारियों से अपनी बात मनवाने में कामयाब रहेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को आमदनी कुछ खास नहीं होगी। फिर भी आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। काम के सिलसिले में आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे और आपने यदि किसी से कोई वादा या वचन किया था, तो उसे पूरा अवश्य करें और परिवार में परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी कला निखर कर आएगी, जिससे लोग भी हैरान रहेंगे। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप अपने माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं और घर परिवार में किसी पूजा पाठ के होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी और प्रेम जीवन जी रहे लोग किसी से वाद-विवाद में ना पडे़, नहीं तो तनाव पैदा हो सकता है और आपकी सुख व समृद्धि बढ़ेगी। आपके कुछ खर्चे आपके लिए समस्या बन सकते हैं, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा ना मिलने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे और काम की अधिकता होने के कारण भी आपको अत्यधिक मेहनत करनी होगी। आपकी किसी बाहरी व्यक्ति से बहसबाजी हो सकती है, जिसमें आपको वाणी की मधुरता बनाए रखनी होगी। आप अपने बैंक बैलेंस को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो उसे नजरअंदाज ना करें|

🙏जय श्री राम 🙏

Website:- www.analystastro.com
Twitter:-
https://twitter.com/astroforall10?s=21&t=yK2hljabFq2ZPDQX_cfO5g

YouTube:-http://shorturl.at/imVW0

Telegram Link:- https://t.me/AstroForAll10

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Fill the form for questions related to you and your friends:- http://shorturl.at/epqrx

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content