Horoscope Today: April 17, 2023॥Aaj Ka Rashifal 17 April 2023

Today’s Horoscope and Rashifal for all Zodiac 17/04/2023

Daily Horoscope and Panchang for all Zodiac 17/04/2023

वैदिक पंचांग

दिनांक – 17 अप्रैल 2023

दिन -सोमवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)

पक्ष – कृष्ण

तिथिद्वादशी शाम 03:46 तक तत्पश्चात त्रयोदशी

नक्षत्रपूर्वभाद्रपद 18 अप्रैल रात्रि 02: 28 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद

योग – ब्रह्म रात्रि 09:07 तक तत्पश्चात इन्द्र

राहुकाल– सुबह 07:54 से सुबह 09:28 तक

सूर्योदय-06:19

सूर्यास्त- 18:57

दिशाशूल– पूर्व दिशा में

व्रत पर्व विवरण – सोमप्रदोष व्रत

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए घर परिवार में चल रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा और आप असहज गति से आगे बढ़ेंगे। व्यापार कर रहे लोग अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें। यदि आज कोई बात हो, तो उसे बहुत ही शांत रहकर सुलझाएं। रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा है, तो आपको उसे दूर करने की पूरी कोशिश करनी होगी। लेनदेन की समस्या से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको किसी नए काम की शुरुआत बहुत ही सोच विचार कर करनी होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा। आप सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। मित्रों के सहयोग से आप किसी नए काम में अच्छा निवेश कर सकते हैं। अध्ययन व अध्यात्म के प्रति भी आपकी रुचि बढ़ेगी। मित्रों के साथ आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। किसी कानूनी मामले में आपको अपने भाइयों से मदद लेनी होगी। संतान को आप संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा और सभी सदस्य एक दूसरे की मदद करते नजर आएंगे। साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत कर लोग सावधानी बरतें, नहीं तो शत्रु उनकी छवि खराब कर सकते हैं और उनकी जिम्मेदारी भी आज बढे़ेंगी। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आज परिवार के सदस्यों को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप कुछ योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उस धन के वापस आने की संभावना बहुत अधिक है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे और आपकी भगवान के प्रति आस्था और विश्वास और बढ़ेगा। आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने जा सकते हैं, लेकिन आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। घर व बाहर आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और किसी नये मेहमान का आगमन परिवार में हो सकता है। आपको अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना होगा, नहीं तो आप उनमे कुछ ढील दे सकते हैं। माता पिता से आप किसी बात को लेकर भी वजह ना उलझें। व्यवसाय में यदि कुछ डीलों को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे हैं, तो वह फाइनल हो सकती हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें। किसी सामाजिक चर्चा में भी आप सम्मिलित होंगे। आपको अपनी मेहनत के अनुसार पूरा फल मिलेगा, जो आपको खुशी देगा, लेकिन आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने के कारण आप किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकते हैं। विद्यार्थी ने यदि किसी परीक्षा दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आपके लिए दिन की शुरुआत बेहतर रहेगी और घर में सुख सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी आप पूरा ध्यान देंगे और यदि किसी काम में आपने ढील बरती तो इससे आपको समस्या हो सकती है। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आप जीवनसाथी से उनके मन की बातों को जानने की पूरी कोशिश करेंगे और प्रेम जीवन जी रहे लोगों की आज किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। कला कौशल से आप अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे और आप यदि किसी काम को करने में अहंकार करेंगे, तो इससे आपको समस्या आ सकती हैं, लेकिन आप आपने किसी मित्र की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। आप कोई काम ऐसा ना करें, जो किसी को नुकसान पहुंचाएं विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में अधिक मेहनत नहीं की, तो उसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। पारिवारिक रिश्तों में सुधार आएगा और आपको पूरा लाभ मिलेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था तो वह आज आपको वापस मिल सकता है। आज आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और आप अपनों के साथ कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है और आप व्यर्थ के वाद विवाद में ना पड़े और अपने दिन का काफी समय आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करने में भी व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निसंकोच आगे बढ़ने के लिए रहेगा।आपको अपने करीबियों का पूरा समर्थन मिलेगा और कुछ नये लोगों से मुलाकात होगी।संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने पर विचार कर सकते हैं और कुछ नए लोगों से आपको मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता देख रहा है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है और राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता बढ़ेगी। आपको अपनी किसी आवश्यक बात को किसी बाहरी व्यक्ति से साझा करने से बचना होगा। व्यापार में आपके लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज अधिक मेहनत करनी होगी, उसके बाद ही किसी मुकाम पर पहुंच पाएंगे

Jai Sri Ram

For Astrilology consultation and Astro Classes contact :- mail@analystastro.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content