img 7625 1

Horoscope Today December 01 2024 : Aaj ka Rashifal December 01, 2024

Horoscope Today: Astrological prediction for 01 December 2024

main qimg 48db612a5f06ee1d893e980bd8136c91

IIIIवैदिक पंचांग 

दिनांक – 01 दिसम्बर 2024

दिन – रविवार

विक्रम संवत – 2081

शक संवत -1946

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – हेमंत ॠतु

मास – मार्गशीर्ष (गुजरात-महाराष्ट्र कार्तिक)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – अमावस्या सुबह 11:50 तक तत्पश्चात प्रतिपदा

नक्षत्र – अनुराधा दोपहर 02:24 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा

योग – सुकर्मा शाम 04:034 तक तत्पश्चात धृति

राहुकाल – शाम 04:34 से शाम 05:56 तक

सूर्योदय 07:00

सूर्यास्त – 5:54

दिशाशूल – पश्चिम दिशा मे

व्रत पर्व विवरण – मार्गशीर्ष अमावस्या

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष 

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।

शुभ दिनांक : 1, 10, 20, 28 

शुभ अंक : 1, 10, 20, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपकी कार्यक्षमता बढ़ाने से आपको खुशी होगी। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बनी रहेगी। आपको काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपकी संतान को नौकरी के लिए कहीं घर से दूर जाना पड़ सकता है। परिवार में संपत्ति को लेकर सदस्यों में अनबन रहेगी।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। पारिवारिक रिश्तों में प्रेम भरपूर रहेगा। आप दोस्तों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, लेकिन मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, इसलिए आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आने से आप उसे तुरंत ज्वाइन कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपके अंदर छिपी हुई कला बाहर निकलेगी, जिसे देखकर लोग हैरान रहेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि पिताजी से आपकी किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो उसके लिए आपको उनसे माफी मांगनी होगी। पारिवारिक दायित्व का आप आसानी से पूर्ति कर पाएंगे। आपको कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। लापरवाही के कारण आप परेशान रहेंगे। बिजनेस में यदि आपने कोई बदलाव किया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे। पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते पहले से बेहतर रहेंगे। सामाजिक कार्यक्रमों में भी आपको कोई सम्मान मिल सकता है। आपने यदि संतान से किसी काम को लेकर कोई उम्मीद लगाई थी, तो आप उस पर खरे उतरेंगे। आपके घर किसी नए मेहमान के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप वाहन को सावधानी से चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा, लेकिन परिवार में सदस्यों के बीच कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं, जिनसे आपको बातचीत करके ही दूर करनी होंगी। यदि आपने नौकरी बदलने का सोचा था, तो वह आप बदल सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर यदि आपने लापरवाही दिखाई, तो बाद में वह कोई बड़ी समस्या बन सकती है। आपको किसी से धन उधार बहुत ही सोच समझकर लेना होगा, क्योंकि उसे उतारने में आपको समस्या आएगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। पठन-पाठन में आपका खूब मन लगेगा। विद्यार्थियों को किसी भी व्यर्थ के वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा और खुद की बुराइयों से दूर रखें। किसी पारिवारिक मामले को आप घर से बाहर न जाने दें। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। किसी ने वाहन की खरीदारी आप कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप लोगों से काम से काम मतलब रखें। कामों पर आप पूरा ध्यान देंगे। यदि आपको किसी काम को लेकर थकान चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में बेवजह ना बोले और आपकी सोच से आपके सहयोगी खुश रहेंगे। आप यदि काम को लेकर कोई सुझाव देंगे, तो आप उस पर अमल अवश्य करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी। आपकी मेहनत रंग लाएगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह को लेकर बातचीत चल सकते हैं। आपकी घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपने कामों को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा, नहीं तो उनमें कोई गड़बड़ी होने की संभावना है। आप अपनी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर भी पूरा ध्यान देंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग-दौड़ से भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आपकी खुशियां भी दोगुनी होंगी। किसी घर और मकान आदि की खरीदारी करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर जिम्मेदारी से काम करना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपका कोई प्रोजेक्ट यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी बडे इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर सकते हैं। संतान के शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपको महिला मित्रों से सावधान रहना होगा। परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आप उनके साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके कामों को लेकर टेंशन बनी रहेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपको धन संबंधित मामलों में कोई लापरवाही करने से बचना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको डूबा हुआ धन मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन परिवार में कुछ खटपट रहने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं रखना है। नौकरी में आपके कामों की सराहना होगी और प्रमोशन की बात भी आगे कर सकते हैं। आप किसी घर, मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेंगी और आपका मनोबल भी और बढ़ेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content