ce9f7312 6295 446c b760 8f22a1986b19 1

Horoscope Today January 17, 2025 : Aaj ka Rashifal January 17, 2025

Horoscope Today: Astrological prediction for 17 January 2025

main qimg 76d5f76b833bf61ddd667945235c3b2c

वैदिक पंचांग 

दिनांक – 17 जनवरी 2025

दिन – शुक्रवार

विक्रम संवत – 2081

शक संवत -1946

अयन – उत्तरायण

ऋतु – शिशिर ॠतु

मास – माघ (गुजरात-महाराष्ट्र पौष)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – चतुर्थी 18 जनवरी प्रातः 05:30 तक तत्पश्चात पंचमी

नक्षत्र – मघा दोपहर 12:45 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी

योग – सौभाग्य रात्रि 12:57 तक तत्पश्चात शोभन

राहुकाल – सुबह 11:26 से दोपहर 12:49 तक

सूर्योदय 07:19

सूर्यास्त – 06:17

दिशाशूल – पश्चिम दिशा मे

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपके खर्चों में अधिकता रहेगी, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाएंगे। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विदेशों से व्यापार की आप योजना बनाएंगे। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार बहुत ही सोच समझकर लेने की आवश्यकता है, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपका बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा, जो आपको खुशी देगा।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको कामों को पूरा करने में मेहनत अधिक लगेगी। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपकी दान धर्म के कार्यों के प्रति भी काफी रुचि रहेगी। आपको परिवार के किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिलने से खुशी होगी। आप किसी काम को लेकर माताजी से विचार-विमर्श कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आपको कामों में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। ऑफिस में आपके कामों की प्रशंसा होगी। आपकी आय के कुछ नए स्रोत बढ़ेंगे। आपको छुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। ऑफिस में आपके सहयोगी आपका पूरा साथ देंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों में कोई बदलाव कर सकते हैं आपको शीघ्रता में भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपको अपने विरोधियों पर पूरा ध्यान देना होगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके सामने कुछ खर्चे ऐसे आएंगे, जो मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने होंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके धनधान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यदि आपका कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको बिजनेस में अच्छी सफलता मिलेगी। आप अपनी परिवार के सदस्यों से बातचीत करते समय कोई ऐसी बात ना बोले, जो उन्हें बुरी लगे। संतान आपसे अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकती है, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। आपको धन लाभ मिलने से खुशी होगी। यदि आपका कुछ लेनदेन रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपके परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श हो सकता है। किसी पैतृक संपत्ति को लेकर मतभेद होने की संभावना है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट आप थोड़ा सोच समझकर करें। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। रचनात्मक क्षमता पहले से बेहतर रहेगी। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे आपके काम लटकने की संभावना है। आपको किसी से कोई बात सोच समझकर कहनी होंगी। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी के कहने में आकर अपने बिजनेस में कोई बदलाव न करें। आपको किसी छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपका कोई काम यदि पूरा होने में समस्या आ रही थी, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है, इसलिए काम को लेकर भी आपका थोड़ी टेंशन रहेगी। परिवार के सदस्यों में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय के स्रोतों को बढ़ाने वाला रहेगा। कोई निवेश आपको सोच समझकर करना होगा। कामों में आपको कुछ चुनौतियां आ सकती हैं। आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको किसी नए काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। आपको किसी काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। राजनीतिक क्षेत्रों में आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप घर-परिवार में सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। कुछ नए लोगों से आपको मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी से किए हुए वादे को आप आसानी से पूरा कर सकेंगे। आपको अपनी इनकम के सोर्सो पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में महत्वपूर्ण रहने वाला है। आर्थिक मामलों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। नौकरी में आपके सहकर्मियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पूरा करके देंगे। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। धर्म-कर्म के कार्य में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपको अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी अच्छे निवेश को करने के लिए रहेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आप परेशान रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें। लंबी निवेश योजनाओं को गति मिलेगी। आपके काम की गति काफी तेज रहेगी। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। किसी काम को लेकर आप लापरवाही बिल्कुल ना करें। आपकी कोई पुरानी समस्या उभर सकती हैं। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।

1 thought on “Horoscope Today January 17, 2025 : Aaj ka Rashifal January 17, 2025”

  1. Hеy there! I’m at work surfing around your blog from mʏ new apple
    iphone! Just wanted to saү I love reading throuցh yоur blog and look forward to aⅼl your рosts!
    Keep up the excellent work!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content