Horoscope Today: March 30, 2023॥Aaj Ka Rashifal 30 March

Today’s Vedic Panchang and Rashifal of all 12 zodiac

Horoscope Today: March 30, 2023॥Aaj Ka Rashifal 30 March
Shubh Ramnavmi

वैदिक पंचांग

दिनांक – 30 मार्च 2023

दिन – गुरुवार

विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)

शक संवत -1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत ॠतु

मास – चैत्र

पक्ष – शुक्ल

तिथि – नवमी रात्रि 23:30 तक तत्पश्चात दशमी

नक्षत्र – पुनर्वसु रात्रि 22:58 तक तत्पश्चात पुष्य

योग – अतिगण्ड रात्रि 25:03 तक तत्पश्चात सुकर्मा

राहुकाल – दोपहर 14:16 से शाम 15:48 तक

सूर्योदय- 06:35

सूर्यास्त – 18:51

दिशाशूल – दक्षिण दिशा में

व्रत पर्व विवरण – श्रीराम नवमी, चैत्री (वासंती) नवरात्र समाप्त, गुरूपुष्यामृत योग (रात्रि 22:59 से सूर्योदय तक)

चैत्र नवरात्रि

नवरात्रि की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं ।इससे वैभव व यश मिलता है ।

सुख-समृद्धि के लिए करें मां सिद्धिदात्री की पूजा

चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं। अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए। ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं। सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

गुरुपुष्यामृत योग

30 मार्च 2023 गुरुवार को रात्रि 22:49 से सूर्योदय तक गुरुपुष्यामृत योग है ।

शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |

इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)

जिन का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

मेष दैनिक राशिफल (Aries Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने परिजनों के साथ कुछ समय मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे। संतान की संगति की ओर आप विशेष ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आपकी कोई इच्छा अधूरी थी, तो वह पूरी हो सकती है और आपका मन आज किसी काम को करने के लिए बेचैन रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी काम के पूरा ना होने के कारण समस्या होगी, इसीलिए आप अपने कामों पर पूरा ध्यान लगाएं। परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए कुछ कानूनी मामलों में अड़चनें लेकर आने वाला है। आपकी किसी प्रॉपर्टी से आपको कुछ नुकसान हो सकता है। संतान यदि कोई काम करने में निसंकोच करेंगी तो आप उन्हें प्रोत्साहित अवश्य करें। आपको कोई काम को लेकर यदि समस्या बनी हुई थी, तो वह भी आज दूर होगी। जीवनसाथी को आप कही घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं और आपक व्यापार में किसी को साझेदार बनाने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करना बेहतर रहेगा। पूंजी निवेश करने वाले लोग आज सावधानी बरतें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखे, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। किसी शारीरिक व मानसिक थकान के कारण आपको उससे बदन दर्द , सिरदर्द आदि जैसी समस्याएं हो सकती है। परिजनों के साथ आप कुछ हंसी खुशी व्यतीत करेंगे। माता जी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपका कोई पुराना काम जो छूटा हुआ था, वह आज पूरा हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Horoscope Today: March 30, 2023) 

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको आंखों में दर्द, पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है, लेकिन आप अपनी कामों पर पूरा ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में आपको किसी से बेवजह नहीं उलझना है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी काम को करने में आपको कन्फ्यूजन रहेगी, लेकिन फिर भी आप उसे पूरा करके ही दम लेंगे। संतान से यदि आपने कुछ उम्मीदें लगाई थी, तो वह उन पर खरी उतरेगी। आप किसी से अपने मन की बात ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। मित्रों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे और कोई काम आज आप बहुत ही सोच विचार करें। सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वालों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है। आपके किसी पुराने मित्र से आज बेवजह कहासुनी हो सकती है, जिसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखें। आपकी कोई पुरानी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है, जो आपके लिए समस्या बनेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ नरम गरम रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें और परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की बातों का पूरा ध्यान रखें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको किसी भी परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा, जिसमें आपके सीनियर आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope Today: March 30, 2023) 

आज का दिन आपके लिए सामाजिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है और यदि आपको कोई तनाव बना हुआ था, तो वह बेवजह था और आज समाप्त हो जाएगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कह पाएंगे। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों पर भारी पड़ेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आप संतान को यदि कुछ जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरा उतरेगी। किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके जरूरी कागजातों पर ध्यान अवश्य दें, जो लोग राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें आज कोई बड़ा पद मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप अपनी आय बढ़ने से आज प्रसन्न रहेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope Today: March 30, 2023)

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कामों में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। आपके कुछ शत्रु आज आपको बेवजह परेशान करने की कोशिश में लगे रहेंगे और आपको उनकी चाल को समझना होगा और संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आपकी चिंता बनी रहेगी। बिजनेस कर रहे लोग अपने अंदर से नकारात्मक सोच को हटाए, तभी वह आगे बढ़ पाएंगे। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला अच्छा रहने वाला है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आपको किसी नए वाहन की प्राप्ति होती भी दिख रही है। परिजनों का आपको पूरा सुख और सहयोग मिलेगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपकी किसी मित्र से आज बेवजह कहासुनी हो सकती है। आपको अपने समय का सदुपयोग करना होगा। इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत ना करें, नहीं तो बाद में समस्या होगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope Today: March 30, 2023)

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से सता रहा है, तो उनके कष्टों में भी आज सुधार होगा। कला कौशल से आप कार्यक्षेत्र में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपकी रूचि आज कुछ राजनीति कामों की ओर भी हो सकती है। आपको नौकरी में तरक्की मिलने की पूरी उम्मीद है, लेकिन आपके कुछ विरोधी उनमें रोड़ा अटका सकते हैं। आप अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope Today: March 30, 2023) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको व्यापार संबंधी किसी यात्रा पर जाने से अच्छा लाभ मिल सकता है। किसी से आप बहुत ही सोच विचार कर बोले, नहीं तो समस्या हो सकती है, जिससे आपको बेवजह चिंता बनी रहेगी और आप अपने से ज्यादा औरों के कामों का ध्यान लगाएंगे। जिससे आपका कोई वाद-विवाद भी पनप सकता है। जमीन जायदाद से संबंधित मामले में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है|

Jai Sri Ram

Consultation:-mail@analystastro.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content