Horoscope Today: Astrological prediction for 20 November 2025
For consultation Booking visit:-www.analystastro.com
https://superprofile.bio/bookings/astroanalyst
वैदिक पंचांग
दिनांक – 20 नवम्बर 2025
दिन – गुरूवार
विक्रम संवत 2082
शक संवत -1947
अयन – दक्षिणायन
ॠतु – हेमंत ॠतु
मास – मार्गशीर्ष (गुजरात-महाराष्ट्र कार्तिक)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अमावस्या दोपहर 12:16 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – विशाखा सुबह 10:58 तक तत्पश्चात अनुराधा
योग – शोभन सुबह 09:53 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
राहुकाल – दोपहर 01:47 से शाम 03:10 तक
सूर्योदय – 06:53
सूर्यास्त – 05:54
दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे
व्रत पर्व विवरण- मार्गशीर्ष अमावस्या
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
आपका जन्मदिन: 20 नवंबर
दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।
आपके लिए खास
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल
करियर: लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।
परिवार: पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।
सेहत: स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा।
सलाह: बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।
मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर थोड़ा धैर्य और संयम दिखाने की आवश्यकता है। यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें, लेकिन बिजनेस में आपको अच्छे कामों से एक नई पहचान मिलेगी। जीवनसाथी भी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आप अपनी किसी गलती को दोबारा ना दोबाराएं, नहीं तो आपके बॉस से आपको डांट खानी पड़ सकती है।
वृषभ (Taurus)
स्वभाव: धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: लाल
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। बिजनेस में कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जो उनको काम को लेकर कुछ नया टिप्स देंगे। जीवनसाथी को भी नौकरी में प्रमोशन आदि मिल सकता है। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आपके किसी मित्र की मदद से दूर होती दिख रही है।
मिथुन (Gemini)
स्वभाव: जिज्ञासु
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपकी किसी बात को लेकर माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं, यदि ऐसा हो, तो आप उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें और आप अपने कामों को कल पर टालने से बचें, नहीं तो इससे बाद में आपकी समस्या और बढ़ेंगी। कोई शारीरिक समस्या यदि आपको लंबे समय से घेरे हुए थी, तो वह बढ़ सकती है, जो आपकी मुश्किलों को बढ़ाएगी। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लगेगी। घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कर्क (Cancer)
स्वभाव: भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: पीला
आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आपको आज बिजनेस के किसी काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। ऑनलाइन कम कर रहे लोगों के साथ कोई फ्रॉड हो सकता है। शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको थोड़ा सावधानी बरतनी होगी। आपको किसी गलती के लिए पछतावा हो सकता है और आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों को मिल बैठकर निपटाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
सिंह राशि (Leo)
स्वभाव: आत्मविश्वासी
राशि स्वामी: सूर्य
शुभ रंग: गुलाबी
आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी पूरा करेंगे और नए काम में आप थोड़ा सोच समझकर हाथ बढ़ाएं। पार्टनरशिप में आपको धोखा मिलने की संभावना है। यदि आपकी कोई डील अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है और आपको आपका उधार दिया हुआ धन मिलने से खुशी होगी।
कन्या (Virgo)
स्वभाव: मेहनती
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। भाई-बहनों से आपकी खूब पटेगी और किसी पैतृक संपत्ति को लेकर यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपको किसी कानूनी मामले में अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे।
तुला (Libra)
स्वभाव: संतुलित
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: पीला
आज आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति पर अच्छा खासा धन खर्चा करेंगे, लेकिन बेफिजूल का खर्च भी आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे। बिजनेस कर रहे लोग अपने कामों में कोई बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। यदि आपने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट किया था, तो उसमें आपको अच्छा बेनिफिट मिलने की संभावना है। आप किसी अजनबी पर आंख बंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। संतान की फरमाइश पर आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
स्वभाव: रहस्यमय
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: केसरी
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कोई काम करने के लिए रहेगा। आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचाना को कहा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर रहेगी। आप कार्यक्षेत्र में काम को लेकर यदि कोई सलाह लेंगे, तो वह भी आसानी से मिल जाएगी। आपको अपनी आसपास रह रहे लोगों को पहचान कर चलना होगा और किसी के कहने में आकर कोई बड़ा जोखिम लेने से बचें।
धनु (Sagittarius)
स्वभाव: दयालु
राशि स्वामी: गुरु
शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से वह कहीं बाहर जा सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आपको अपनी शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचाना होगा।
मकर (Capricorn)
स्वभाव: अनुशासित
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। दोस्तों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी पार्टी में जा सकते हैं, लेकिन आपका किसी से कोई लड़ाई-झगड़े की संभावना हो, तो आप उसमें चुप रहने की कोशिश करें। आपको अपने किसी लिए गए फैसले के लिए पछतावा होगा। आपकी माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती हैं, जिस पर आपको पूरा ध्यान देना होगा।
कुंभ ( Aquarius)
स्वभाव: मानवतावादी
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका कोई नया घर खरीदने की इच्छा पूरी होगी। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में मनमुताबिक काम मिलने से खुशी होगी और आप अच्छे खान-पान का आनंद लेंगे, लेकिन आपकी कोई पेट संबंधित समस्या आपको परेशान करेगी।
मीन (Pisces)
स्वभाव: संवेदनशील
राशि स्वामी: बृहस्पति
शुभ रंग: गुलाबी
आज आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और किसी छोड़ी हुई नौकरी से भी बुलवा आ सकता है, लेकिन राजनीतिक में आप थोड़ा सोच समझकर कदम उठाएं, क्योंकि कोई आपको बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी पूजा-पाठ का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।



