Horoscope Today October 13, 2024 : Aaj ka Rashifal October 13, 2024
Horoscope Today: Astrological prediction for 13 October 2024
वैदिक पंचांग
दिनांक – 13 अक्टूबर 2024
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)
शक संवत -1946
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – अश्विन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – दशमी सुबह 09:08 तक एकादशी
नक्षत्र – धनिष्ठा 14 अक्टूबर रात्रि 02:51तक तत्पश्चात शतभिषा
योग – शूल रात्रि 09:26 तक तत्पश्चात गण्ड
राहुकाल – शाम 04:48 से शाम 06:16 तक
सूर्योदय -06:34
सूर्यास्त- 18:14
दिशाशूल – पश्चिम दिशा मे
व्रत पर्व विवरण – पापांकुशा-पाशांकुशा एकादशी (स्मार्त),भरत-मिलाप,पंचक (आरंभ :दोपहर 03:44)
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। नौकरीपेशा लोग अपने काम में यदि कोई समस्या महसूस करेंगे, तो उससे उन्हें छुटकारा मिल सकता है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सावधान रहना होगा। यदि आपने किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखायी, तो उसमें गड़बड़ी हो सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आप अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी को लेकर यदि समस्या आ रही थी, तो उससे उन्हें छुटकारा मिलेगा। आपका कोई सहयोगी आपके काम में विघ्न डालने की कोशिश करेगा। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह भी आपको वापस मिल सकती हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आपको कुछ नयी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिन्हें आप खुशी-खुशी निभाएंगे। आप किसी काम को लेकर दिखाएंगे, तो उसके कारण आपका कोई नुकसान भी हो सकता है। आपको संतान संबंधित मामलों में जल्दबाजी नहीं दिखानी है। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो आप उसकी वसूली कर सकते हैं। विद्यार्थियों का मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आपको अपने पिताजी से पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत करनी पड़ सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए छोटे छोटे लाभ की योजनाओं पर ध्यान देने के लिए रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को उतार चढ़ाव के बाद अच्छी सफलता मिलेगी। उनको किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा। आपके मित्र भी काम में आपका पूरा साथ देंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको फोन काल के जरिए कोई सुनने को मिल सकती है। आप जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। आपकी कोई गलती से पर्दा उठ सकता है। छोटे बच्चों के लिए किसको कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। माता जी को कोई लीवर से संबंधित समस्याओं उभर सकती है, जिसको लेकर आप ढील बिल्कुल ना दें। राजनीति में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपके खर्च बढ़ने से आपको कुछ टेंशन तो रहेगी, लेकिन आप उन्हें आसानी से निपटा पाएंगे। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपकी सेहत को लेकर आपको कई कदम सोच समझ कर उठना होगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग्य का दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओं पर अच्छा खर्च करने के लिए रहेगा। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने खर्चा पर पूरा ध्यान देंगे, लेकिन कार्य क्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ मिलता दिख रहा है। आपके पिताजी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा। आप किसी वाहन पर अच्छा पैसा खर्च करेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आपको कहीं घूमने जाने का मौका मिलेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सोच समझ कर काम करने के लिए रहेगा। आपके परिवार में प्रेम व स्नेह बना रहेगा। लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको कार्यक्षेत्र में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में ढील देने से बचना होगा। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी की सेहत पर आप पूरा ध्यान दें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिलने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी। आपको अपने किसी मित्र से कोई जरूरी काम को लेकर बातचीत करनी पड़ सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको काम को लेकर कुछ टेंशन रहेगी। आप किसी नए काम की शुरुआत कर रहे हैं, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको अपने कुछ जरूरी खर्च को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ में न डालें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है। आप अच्छे धन की प्राप्ति होने से खर्चों को करने में कोई सोच विचार नहीं करेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता है। तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। नौकरी में आपको कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है।