Mantra, Aarti and Katha collection

This is a collection of all important Mantras, Aarti and Katha which is mentioned in various Purans, Shastra and ancient shastras.

ce9f7312 6295 446c b760 8f22a1986b19 1

🪔 Ganesh Chaturthi 2025: Date, Time, Puja Muhurat & Significance

ce9f7312 6295 446c b760 8f22a1986b19 1

Ganesh Chaturthi, also known as Vinayaka Chaturthi, is one of the most celebrated Hindu festivals in India. Devotees across the country eagerly await this festival to welcome Lord Ganesha, the remover of obstacles and the symbol of wisdom, prosperity, and new beginnings.

In 2025, Ganesh Chaturthi will be observed with grandeur, devotion, and eco-friendly enthusiasm. Here’s everything you need to know about Ganesh Chaturthi 2025 date, time, puja muhurat, rituals, and celebrations.

📅 Ganesh Chaturthi 2025 Date & Tithi

Ganesh Chaturthi 2025 Date: Wednesday, 27th August 2025 Chaturthi Tithi Begins: 26th August 2025, 1:54 PM Chaturthi Tithi Ends: 27th August 2025, 3:44 PM

The most auspicious day for performing Ganesh Sthapana and Puja is on 27th August 2025 during the Madhyahna (midday) muhurat.

🕒 Ganesh Puja Muhurat 2025

Madhyahna Puja Muhurat: 10:53 AM to 1:27 PM (Duration: 2 hours 33 minutes) Ganesh Visarjan (Anant Chaturdashi): Saturday, 6th September 2025

Performing the Ganesh Chaturthi Puja during this time is considered highly auspicious for receiving blessings of wisdom, health, and prosperity.

🙏 Rituals & Celebrations

Ganesh Sthapana (Idol Installation): Devotees install beautifully decorated idols of Lord Ganesha in homes and public pandals. Shodashopachara Puja: Sixteen traditional steps of worship including offering flowers, fruits, incense, and chanting mantras. Special Offerings: Modaks, Lord Ganesha’s favorite sweet, along with durva grass and hibiscus flowers are offered. Cultural Programs: Music, dance, and devotional songs fill the air in communities. Ganesh Visarjan: The grand immersion ceremony on Anant Chaturdashi symbolizes Lord Ganesha’s return to Mount Kailash, carrying away the devotees’ troubles.

🌿 Eco-Friendly Ganesh Chaturthi 2025

In recent years, people have embraced eco-friendly Ganesh idols made of clay, natural colors, and biodegradable materials. This eco-conscious approach ensures that celebrations remain joyful while protecting rivers and the environment.

✨ Significance of Ganesh Chaturthi

Brings prosperity, happiness, and success. Lord Ganesha is worshipped before starting any new venture. Believed to remove negativity and obstacles from life. A symbol of unity and devotion, celebrated across India with immense enthusiasm.

✨ Conclusion

Ganesh Chaturthi 2025 is not just a festival, but a spiritual journey of devotion, joy, and new beginnings. As we welcome Ganpati Bappa, let’s celebrate with love, eco-friendly practices, and faith in his blessings for a brighter future.

Ganesh Chaturthi 2025 Date and Time, Vinayaka Chaturthi 2025 Puja Muhurat, Ganesh Chaturthi 2025 in India, Ganesh Visarjan 2025, Eco-Friendly Ganesh Idol, Ganpati Festival 2025, Ganesh Chaturthi Significance, Ganesh Chaturthi Puja Vidhi.

🪔 Ganesh Chaturthi 2025: Date, Time, Puja Muhurat & Significance Read More »

img 7599 1

shree arjun krit durga stavan श्री अर्जुन कृत श्रीदुर्गा स्तवन

shree arjun krit durga stavan श्री अर्जुन कृत श्रीदुर्गा स्तवन

img 7599 2 1

अर्जुनकृत दुर्गास्तवम् (महाभारत)

नैसर्गिक क्रूर ग्रह (राहु, केतु, मंगल, शनि, सूर्य) की महादशा अंतर्दशा प्रत्यंतरदशा में विशेष रूप से पठनीय।
इस वर्ष नवरात्र में सभी इसके 108 पाठ पूरे करें। चूंकि इस वर्ष 1 दिन कम है अतः प्रतिदिन 14 पाठ करके नवमी को हवन कर लें। जो अष्टमी को हवन करते हैं वो प्रतिदिन 16 आठ करके अष्टमी को हवन कर लें।

स्तोत्र संदर्भ
दुर्योधन की सेना को युद्ध के लिये उपस्थित देख श्रीकृष्ण ने अर्जुन के हित के लिये इस प्रकार कहा। श्रीभगवान बोले- महाबाहो। तुम युद्ध के सम्मुख खड़े हो। पवित्र होकर शत्रुओं को पराजित करने के लिये दुर्गा देवी की स्तुति करो। संजय कहते हैं- परम बुद्धिमान भगवान वासुदेव के द्वारा रणक्षेत्र में इस प्रकार आदेश प्राप्त होने पर कुन्तीकुमार अर्जुन रथ से नीचे उतरकर दुर्गादेवी की स्तुति करने लगे।

जो मनुष्य सबेरे उठकर इस स्तोत्र का पाठ करता है, उसे यक्ष, राक्षस और पिशाचों से कभी भय नहीं होता। शत्रु तथा सर्प आदि विषैले दाँतों वाले जीव भी उनको कोई हानि नहीं पहुँचा सकते। राजकुल से भी उन्हें कोई भय नहीं होता है। इसका पाठ करने से विवाद में विजय प्राप्त होती है और बंदी बन्धन से मुक्त हो जाता है। वह दुर्गम संकट से अवश्य पार हो जाता है। चोर भी उसे छोड़ देते हैं। वह संग्राम में सदा विजयी होता और विशुद्ध लक्ष्मी प्राप्त करता है। इतना ही नहीं, इसका पाठ करने वाला पुरुष आरोग्य और बल से सम्पन्न हो सौ वर्षों की आयु तक जीवित रहता है।

श्री अर्जुन-कृत श्रीदुर्गा-स्तवन

विनियोग – ॐ अस्य श्रीभगवती दुर्गा स्तोत्र मन्त्रस्य श्रीकृष्णार्जुन स्वरूपी नर नारायणो ऋषिः, अनुष्टुप् छन्द, श्रीदुर्गा देवता, ह्रीं बीजं, ऐं शक्ति, श्रीं कीलकं, मम अभीष्ट सिद्धयर्थे जपे विनियोगः।

ऋष्यादिन्यास-

श्रीकृष्णार्जुन स्वरूपी नर नारायणो ऋषिभ्यो नमः शिरसि, अनुष्टुप् छन्दसे नमः मुखे, श्रीदुर्गा देवतायै नमः हृदि, ह्रीं बीजाय नमः गुह्ये, ऐं शक्त्यै नमः पादयो, श्रीं कीलकाय नमः नाभौ, मम अभीष्ट सिद्धयर्थे जपे विनियोगाय नमः सर्वांगे।

कर न्यास – ॐ ह्रां अंगुष्ठाभ्याम नमः, ॐ ह्रीं तर्जनीभ्यां स्वाहा, ॐ ह्रूं मध्यमाभ्याम वषट्, ॐ ह्रैं अनामिकाभ्यां हुं, ॐ ह्रौं कनिष्ठाभ्यां वौष्ट्, ॐ ह्रः करतल करपृष्ठाभ्यां फट्।

अंग-न्यास -ॐ ह्रां हृदयाय नमः, ॐ ह्रीं शिरसें स्वाहा, ॐ ह्रूं शिखायै वषट्, ॐ ह्रैं कवचायं हुं, ॐ ह्रौं नैत्र-त्रयाय वौष्ट्, ॐ ह्रः अस्त्राय फट्।

ध्यान

सिंहस्था शशि-शेखरा मरकत-प्रख्या चतुर्भिर्भुजैः,

शँख चक्र-धनुः-शरांश्च दधती नेत्रैस्त्रिभिः शोभिता।

आमुक्तांगद-हार-कंकण-रणत्-कांची-क्वणन् नूपुरा,

दुर्गा दुर्गति-हारिणी भवतु नो रत्नोल्लसत्-कुण्डला।।

मानस पूजन – ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः लं पृथिव्यात्मकं गन्धं समर्पयामि। ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः हं आकाशात्मकं पुष्पं समर्पयामि। ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः यं वाय्वात्मकं धूपं घ्रापयामि। ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः रं वहृ्यात्मकं दीपं दर्शयामि। ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः वं अमृतात्मकं नैवेद्यं निवेदयामि। ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः सं सर्वात्मकं ताम्बूलं समर्पयामि।

श्रीअर्जुन उवाच –

नमस्ते सिद्ध-सेनानि, आर्ये मन्दर-वासिनी,

कुमारी कालि कापालि, कपिले कृष्ण-पिंगले।।1।।

भद्र-कालि! नमस्तुभ्यं, महाकालि नमोऽस्तुते।

चण्डि चण्डे नमस्तुभ्यं, तारिणि वर-वर्णिनि।।2।।

कात्यायनि महा-भागे, करालि विजये जये,

शिखि पिच्छ-ध्वज-धरे, नानाभरण-भूषिते।।3।।

अटूट-शूल-प्रहरणे, खड्ग-खेटक-धारिणे,

गोपेन्द्रस्यानुजे ज्येष्ठे, नन्द-गोप-कुलोद्भवे।।4।।

महिषासृक्-प्रिये नित्यं, कौशिकि पीत-वासिनि,

अट्टहासे कोक-मुखे, नमस्तेऽस्तु रण-प्रिये।।5।।

उमे शाकम्भरि श्वेते, कृष्णे कैटभ-नाशिनि,

हिरण्याक्षि विरूपाक्षि, सुधू्राप्ति नमोऽस्तु ते।।6।।

वेद-श्रुति-महा-पुण्ये, ब्रह्मण्ये जात-वेदसि,

जम्बू-कटक-चैत्येषु, नित्यं सन्निहितालये।।7।।

त्वं ब्रह्म-विद्यानां, महा-निद्रा च देहिनाम्।

स्कन्ध-मातर्भगवति, दुर्गे कान्तार-वासिनि।।8।।

स्वाहाकारः स्वधा चैव, कला काष्ठा सरस्वती।

सावित्री वेद-माता च, तथा वेदान्त उच्यते।।9।।

स्तुतासि त्वं महा-देवि विशुद्धेनान्तरात्मा।

जयो भवतु मे नित्यं, त्वत्-प्रसादाद् रणाजिरे।।10।।

कान्तार-भय-दुर्गेषु, भक्तानां चालयेषु च।

नित्यं वससि पाताले, युद्धे जयसि दानवान्।।11।।

त्वं जम्भिनी मोहिनी च, माया ह्रीः श्रीस्तथैव च।

सन्ध्या प्रभावती चैव, सावित्री जननी तथा।।12।।

तुष्टिः पुष्टिर्धृतिदीप्तिश्चन्द्रादित्य-विवर्धनी।

भूतिर्भूति-मतां संख्ये, वीक्ष्यसे सिद्ध-चारणैः।।13।।

।। फल-श्रुति ।।

यः इदं पठते स्तोत्रं, कल्यं उत्थाय मानवः।

यक्ष-रक्षः-पिशाचेभ्यो, न भयं विद्यते सदा।।1।।

न चापि रिपवस्तेभ्यः, सर्पाद्या ये च दंष्ट्रिणः।

न भयं विद्यते तस्य, सदा राज-कुलादपि।।2।।

विवादे जयमाप्नोति, बद्धो मुच्येत बन्धनात्।

दुर्गं तरति चावश्यं, तथा चोरैर्विमुच्यते।।3।।

संग्रामे विजयेन्नित्यं, लक्ष्मीं प्राप्न्नोति केवलाम्।

आरोग्य-बल-सम्पन्नो, जीवेद् वर्ष-शतं तथा।।4।।

प्रयोग विधि –

उक्त स्तोत्र ‘महाभारत’ के ‘भीष्म पर्व’ से उद्धृत है।

१॰ इसकी साधना भगवती के मन्दिर अथवा घर में एकान्त में करनी चाहिये। ‘घी’ के दीपक में बत्ती के लिये अपनी नाप के बराबर रूई के सूत को 5 बार मोड़कर बटे तथा बटी हुई बत्ती को कुंकुम से रंगकर भगवती के सामने दीपक जलायें।

नवरात्र या सर्व सिद्धि योग से पाठ का प्रारम्भ करें कुल 9 या 21 दिन पाठ करें तथा प्रतिदिन 9 या 21 बार आवृत्ति करें। पाठ के बाद हवन करें। लाल वस्त्र तथा आसन प्रशस्त है। साधना काल में ब्रह्मचर्य का पालन करें।

इससे सभी प्रकार की बाधाएं समाप्त होती है तथा दरिद्रता का नाश होता है। शासकीय संकट, शत्रु बाधा की समाप्ति के लिये अनुभूत सिद्ध प्रयोग है।

२॰ नित्य दुर्गा-पूजा (सप्तशती-पाठ) के बाद उक्त स्तव के ३१ पाठ १ महिने तक किए जाएँ। या

३॰ नवरात्र काल में १०८ पाठ नित्य किए जाएँ, तो उक्त “दुर्गा-स्तवन” सिद्ध हो जाता है।

shree arjun krit durga stavan श्री अर्जुन कृत श्रीदुर्गा स्तवन Read More »

माघ कृष्ण चतुर्थी / संकष्टी चतुर्थी / संकट चौथ

माघ कृष्ण चतुर्थी / संकष्टी चतुर्थी / संकट चौथ

img 7396 117 जनवरी 2025 शुक्रवार को माघ कृष्ण चतुर्थी, संकट चौथ, संकष्टी चतुर्थी का त्यौहार है। इस चतुर्थी को ‘माघी कृष्ण चतुर्थी’, ‘तिलचौथ’, ‘वक्रतुण्डी चतुर्थी’ भी कहा जाता है।

इस दिन गणेश भगवान तथा संकट माता की पूजा का विधान है। संकष्ट का अर्थ है ‘कष्ट या विपत्ति’, ‘कष्ट’ का अर्थ है ‘क्लेश’, सम् उसके आधिक्य का द्योतक है। आज किसी भी प्रकार के संकट, कष्ट का निवारण संभव है। आज के दिन व्रत रखा जाता है। इस व्रत का आरम्भ ‘ गणपतिप्रीतये संकष्टचतुर्थीव्रतं करिष्ये ‘ – इस प्रकार संकल्प करके करें । सायंकालमें गणेशजी का और चंद्रोदय के समय चंद्र का पूजन करके अर्घ्य दें।

गणेशाय नमस्तुभ्यं सर्वसिद्धि प्रदायक।

संकष्टहर में देव गृहाणर्धं नमोस्तुते।

कृष्णपक्षे चतुर्थ्यां तु सम्पूजित विधूदये।

क्षिप्रं प्रसीद देवेश गृहार्धं नमोस्तुते।’

नारदपुराण, पूर्वभाग अध्याय 113 में संकष्टीचतुर्थी व्रत का वर्णन इस प्रकार मिलता है।

माघकृष्णचतुर्थ्यां तु संकष्टव्रतमुच्यते । तत्रोपवासं संकल्प्य व्रती नियमपूर्वकम् ।। ११३-७२ ।।

चंद्रोदयमभिव्याप्य तिष्ठेत्प्रयतमानसः । ततश्चंद्रोदये प्राप्ते मृन्मयं गणनायकम् ।। ११३-७३ ।।

विधाय विन्यसेत्पीठे सायुधं च सवाहनम् । उपचारैः षोडशभिः समभ्यर्च्य विधानतः ।। ११३-७४ ।।

मोदकं चापि नैवेद्यं सगुडं तिलकुट्टकम् । ततोऽर्घ्यं ताम्रजे पात्रे रक्तचंदनमिश्रितम् ।। ११३-७५ ।।

सकुशं च सदूर्वं च पुष्पाक्षतसमन्वितम् । सशमीपत्रदधि च कृत्वा चंद्राय दापयेत् ।। ११३-७६ ।।

गगनार्णवमाणिक्य चंद्र दाक्षायणीपते । गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक ।। ११३-७७ ।।

एवं दत्त्वा गणेशाय दिव्यार्घ्यं पापनाशनम् । शक्त्या संभोज्य विप्राग्र्यान्स्वयं भुंजीत चाज्ञया ।। ११३-७८ ।।

एवं कृत्वा व्रतं विप्र संकष्टाख्यं शूभावहम् । समृद्धो धनधान्यैः स्यान्न च संकष्टमाप्नुयात् ।। ११३-७९ ।।

माघ कृष्ण चतुर्थी को ‘संकष्टवव्रत’ बतलाया जाता है। उसमें उपवास का संकल्प लेकर व्रती सबेरे से चंद्रोदयकाल तक नियमपूर्वक रहे। मन को काबू में रखे। चंद्रोदय होने पर मिट्टी की गणेशमूर्ति बनाकर उसे पीढ़े पर स्थापित करे। गणेशजी के साथ उनके आयुध और वाहन भी होने चाहिए। मिटटी में गणेशजी की स्थापना करके षोडशोपचार से विधिपूर्वक उनका पूजन करें । फिर मोदक तथा गुड़ से बने हुए तिल के लडडू का नैवेद्य अर्पण करें।

तत्पश्चात्‌ तांबे के पात्र में लाल चन्दन, कुश, दूर्वा, फूल, अक्षत, शमीपत्र, दधि और जल एकत्र करके निम्नांकित मंत्र का उच्चारण करते हुए उन्हें चन्द्रमा को अर्घ्य दें –

गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।

गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥

*गगन रूपी समुद्र के माणिक्य, दक्ष कन्या रोहिणी के प्रियतम और गणेश के प्रतिरूप चन्द्रमा! आप मेरा दिया हुआ यह अर्घ्य स्वीकार कीजिए।’

इस प्रकार गणेश जी को यह दिव्य तथा पापनाशन अर्घ्य देकर यथाशक्ति उत्तम ब्राह्मणों को भोजन कराने के पश्च्यात स्वयं भी उनकी आज्ञा लेकर भोजन करें। ब्रह्मन ! इस प्रकार कल्याणकारी ‘संकष्टवव्रत’ का पालन करके मनुष्य धन-धान्य से संपन्न होता है। वह कभी कष्ट में नहीं पड़ता।

लक्ष्मीनारायणसंहिता में भी कुछ इसी प्रकार वर्णन मिलता है ।

माघकृष्णचतुर्थ्यां तु संकष्टहारकं व्रतम् ।

उपवासं प्रकुर्वीत वीक्ष्य चन्द्रोदयं ततः ।। १२८ ।।

मृदा कृत्वा गणेशं सायुधं सवाहनं शुभम् ।

पीठे न्यस्य च तं षोडशोपचारैः प्रपूजयेत् ।। १२९ ।।

मोदकाँस्तिलचूर्णं च सशर्करं निवेदयेत् ।

अर्घ्यं दद्यात्ताम्रपात्रे रक्तचन्दनमिश्रितम् ।। १३० ।।

कुशान् दूर्वाः कुसुमान्यक्षतान् शमीदलान् दधि ।

दद्यादर्घ्यं ततो विसर्जनं कुर्यादथ व्रती ।। १३१ ।।

भोजयेद् भूसुरान् साधून् साध्वीश्च बालबालिकाः ।

व्रती च पारणां कुर्याद् दद्याद्दानानि भावतः ।। १३२ ।।

एवं कृत्वा व्रतं स्मृद्धः संकटं नैव चाप्नुयात् ।

धनधान्यसुतापुत्रप्रपौत्रादियुतो भवेत् ।। १३३ ।।

भविष्यपुराण में भी इस व्रत का वर्णन मिलता है

इस दिन क्या करें

१. गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ अत्यन्त शुभकारी होगा ।

२. गणेश भगवान को दूध (कच्चा), पंचामृत, गंगाजल से स्नान कराकर, पुष्प, वस्त्र आदि समर्पित करके तिल तथा गुड़ के लड्डू, दूर्वा का भोग जरूर लगायें। लड्डू की संख्या 11 या 21 रखें। गणेश जी को मोदक (लड्डू), दूर्वा घास तथा लाल रंग के पुष्प अति प्रिय हैं । गणेश अथर्वशीर्ष में कहा गया है “यो दूर्वांकुरैंर्यजति स वैश्रवणोपमो भवति” अर्थात जो दूर्वांकुर के द्वारा भगवान गणपति का पूजन करता है वह कुबेर के समान हो जाता है। “यो मोदकसहस्रेण यजति स वाञ्छित फलमवाप्रोति” अर्थात जो सहस्र (हजार) लड्डुओं (मोदकों) द्वारा पूजन करता है, वह वांछित फल को प्राप्त करता है।

३. आज गणपति के 12 नाम या 21 नाम या 101 नाम से पूजा करें ।

४. शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्ष के। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥ “ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्ष तक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।

५. किसी भी समस्या के समाधान के लिए संकट नाशन गणेश स्तोत्र के 11 पाठ करें।

img 7513 1 1

माघ कृष्ण चतुर्थी / संकष्टी चतुर्थी / संकट चौथ Read More »

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!