राखी कब बांधे॥रक्षाबंधन मुहूर्त 2023

Rakshabandhan 2023 Ka shubh Muhurat |Rakhi 2023 ka shubh muhurat kab hai

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

Rakshabandhan 2023 ka Shubh Muhurat

रक्षाबंधन कब करें?

30 अगस्त 2023 रात्रि 09:01 के बाद

क्योकि हिंदू धर्म ग्रंथों जैसे की स्कन्दपुराण, धर्मसिन्धु, निर्णयसिन्धु समस्त सभी शास्त्रों में जो रक्षाबन्धन से सम्बन्धित श्लोक मिलते हैं उसके अनुसार

रक्षाबन्धन के प्रमुख नियम हैं:

1. अपराह्णव्यापिनी पूर्णिमा “अपराह्णव्यापिनी स्याद्रक्षाबन्धनकर्मणि”

2. कम से कम तीन मुहूर्त रहने वाली पूर्णिमा (तीन मुहूर्त अर्थात 3×48 = 144 मिनट) “त्रिमुहूत्र्ताधिकोदय व्यापिनी”

3. भद्रा में न करो “इदं भद्रायां न कार्यम्” चाहे रात्रि में करनी पड़ जाये “भद्रां विना चेदपरान्हे तदा परा। तत् सत्त्वे तु रात्रावपीत्यर्थ:”

4. प्रतिपदा से युक्त न करें “एवं इदं प्रतिपद्युतायां न कार्यम्”

धर्मसिन्धु के अनुसार

अथ रक्षाबन्धनमस्यामेव पूर्णिमायां भद्रारहितायां त्रिमुहूत्र्ताधिकोदय व्यापिनी अपराह्ने प्रदोषे वा कार्यम्।।

श्रावण पूर्णिमा को भद्रा रहित तीन मुहूर्त से अधिक व्यापिनी पूर्णिमा में अपराह्न या प्रदोषकाल में मनाना चाहिये

विक्रम सम्वत 2080 तदनुसार अंग्रेजी वर्ष 2023 में रक्षाबन्धन निर्णय हिन्दू धर्म के पर्व, त्यौहार का निर्णय केवल उदया तिथि से नहीं होता। प्रत्येक त्यौहार के भिन्न भिन्न नियम हैं जैसे किस काल में कौन सी तिथि होनी चाहिये, कितने समय तक जरूर होनी चाहिये, अगर नक्षत्र प्रधान पर्व है तो किस नक्षत्र से युक्त होनी चाहिये, पूर्वविद्धा होनी चाहिये या परविद्धा आदि आदि।

Delhi शहर में इस वर्ष 30 अगस्त 2023 को प्रातः 10:59 से पूर्णिमा तिथि आरम्भ होगी जो 31 अगस्त को प्रातः 07:05 तक रहेगी। 31 अगस्त को सूर्योदय 05:57 पर होगा अर्थात सूर्योदय से 68 मिनट तक पूर्णिमा रहेगी। 30 अगस्त को 10:59 से भद्रा लगेगी जो रात को 21:01 तक रहेगी।

इससे हमको ज्ञात होता है कि

1. 30 अगस्त को अपराह्णव्यापिनी पूर्णिमा है

2. 30 अगस्त को तीन मुहूर्त से अधिक पूर्णिमा है जबकि 31 अगस्त को सूर्योदय से 68 मिनट तक पूर्णिमा रहेगी जो तीन मुहूर्त से कम है

3. 30 अगस्त को पूर्णिमा लगने से लेकर रात्रि 09:01 तक भद्रा रहेगी (चाहे किसी भी लोक में हो फर्क नहीं पड़ता)

31 अगस्त को न तो पूर्णिमा अपराह्णव्यापिनी है और न तीन मुहूर्त से अधिक तो रक्षाबन्धन मनाने का कोई प्रश्न ही नही उठता। अतः 31 अगस्त को रक्षाबन्धन शास्त्रसम्मत है ही नहीं। समय बचता है केवल 30 अगस्त को रात्रि 21:01 के बाद जिसमें सभी नियम सटीक बैठ रहे हैं। अतः हिंदू धर्म शास्त्रों के हिसाब से इसी समय राखी बांधे।

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology:- https://www.youtube.com/playlist?list=PLuo4psNzrwIi5CFAZ8HP1o9Gh0SNlEnwr

Basics of Astrology:- https://www.youtube.com/playlist?list=PLuo4psNzrwIjW-jDHSNuuQququiHhfrgO

Shiv Puran||शिव पुराण॥Shiv MahaPuran

Website:-www.analystastro.com

Twitter:-https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Facebook Page:- https://www.facebook.com/profile.php?id=100077760504774&mibextid=LQQJ4d

Telegram Link:-https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

1 thought on “राखी कब बांधे॥रक्षाबंधन मुहूर्त 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content