Horoscope Today: May 21 2023॥Aaj Ka Rashifal 21 May 2023

Today's Horoscope Today: May 21 2023
Today’s Horoscope Today: May 21 2023
आज का हिन्दू पंचांग

दिनांक – 21 मई 2023

दिन – रविवार

विक्रम संवत् – 2080

शक संवत् – 1945

अयन – उत्तरायण

ऋतु – ग्रीष्म

मास – ज्येष्ठ

पक्ष – शुक्ल

तिथि – द्वितीया रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात तृतीया

नक्षत्र – रोहिणी सुबह 09:05 तक तत्पश्चात मृगशिरा

योग – सुकर्मा शाम 05:44 तक तत्पश्चात धृति

राहु काल – शाम 05:36 से 07:16 तक

सूर्योदय – 05:57

सूर्यास्त – 07:16

दिशा शूल – पश्चिम दिशा में

ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:31 से 05:14 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:15 से 12:58 तक

Aaj ka Rashifal आज राशिफल

मेष राशि (Aries)-Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों को पूरा करे. ऑफिस में सभी महत्वपूर्ण कामों में आपको अपने सीनियर्स और को-वकर्स से मार्गदर्शन मिलेगा, मार्गदर्शन से काम पूरे होंगे साथ ही बहुत कुछ नया सीखने को भी मिलेगा. बिजनेसमैन के मन में बिजनेस में बदलाव को लेकर विचार आ रहा है, वह कर सकते हैं. वासी, सुनफा, और सुकर्मा योग के बनने से व्यापार में किये गए बदलाव कारगर साबित होंगे. स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी को महत्व देना चाहिए, स्टडी में एकाग्रता बनाएं रखने के लिए योग, मेडिटेशन और भगवान की भक्ति भी करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर पूजन करने की प्लानिंग बन सकती है. सेहत के मामले में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आप पौष्टिक आहार का सेवन करें.

वृषभ राशि (Taurus)-Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत. कार्यस्थल पर स्वयं को आलस्य से दूर रखते हुए, और अपने आपको सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए काम में तेजी और निपुणता दिखाने की जरूरत है. पैतृक बिजनेसमैन के पास नई पार्टनरशिप का ऑफर आ सकता है, नए व्यक्ति को कारोबार में शामिल करने से पहले उसकी अच्छी से जांच पड़ताल कर लें. जनरल एण्ड कॉम्पिटिटिव एग्जाम स्टूडेंट्स को कोई सुखद समाचार मिल सकता है, जिसे सुनने के बाद वह खुशी से झूम उठेंगे. वासी, सुनफा, और सुकर्मा योग के बनने से पारिवारिक दृष्टि से दिन शुभ है, क्योंकि आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. सेहत के मामले में आप मानसिक उलझनों और रोगों में सुधार के लिए शिवलिंग पर जलाभिषेक करें.

मिथुन राशि (Gemini)-Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ. नौकरीपेशा पर्सन ज्ञानार्जन की कोशिश करें, अन्यथा ज्ञान की कमी से प्रमोशन में बाधा बन सकती है. बिजनेसमैन को बड़े लेन-देन करते समय दूसरे पक्ष की मनोदशा भांपने की जरूरत होगी, जानने समझने के बाद ही पैसे का लेन देन करें अन्यथा पैसा फंसने का डर है. स्टूडेंट्स फालतू की यारी दोस्ती में समय न निकाले, टाइम के इर्म्पोटेंट को समझते हुए इसे यूज करें. “जब समय का तमाचा पड़ता है, तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है.”परेंट्स को संतान की हरकतों पर ध्यान रखना होगा, क्योंकि संतान से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त हो सकती है, जिसको लेकर चिंतित हो सकते हैं. यदि आप एल्कोहॉलिक है तो तत्काल ही इसका त्याग कर दे, ऐसा न हो तो धीरे-धीरे इसे छोड़ दे, क्योंकि लीवर से संबंधित कोई गंभीर रोग होने की आशंका है.

कर्क राशि (Cancer)-Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने का प्रयास करें. करियर की र्स्टाटिंग में किसी प्रकार की दुविधा है तो अपने फील्ड स्पेशलिस्ट से राय लें, जल्द लाभ मिलेगा. हॉटल, मोटल, मिठाई, डेली निड्स, फुड्स चैन और रेस्टॉरेंट से रिलेटेड बिजनेसमैन को बिजनेस के प्रचार-प्रसार पर ध्यान देने की जरूरत है, खासकर गुणवत्ता को लेकर भी गंभीर रहें. र्स्पोट्स पर्सन को अपनी ऊर्जा को संचित रखना होगा उचित समय पर उस ऊर्जा का उपयोग कर फिल्ड में अपना बेस्ट दें. विवाह योग्य युवक-युवती के रिश्ते की बात चल सकती है, जल्दबाजी में आकर किसी भी रिश्ते के लिए हां करने से बचें, वैवाहिक बंधन में बंधे लोगों को एक दूसरे को कटु वचन बोलने से बचना चाहिए, अन्यथा बिना मतलब का मतभेद हो सकता है. सेहत की बात करे तो, गर्मी को देखते हुए तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें, इससे स्वास्थ्य को लाभ होगा.

सिंह राशि (Leo)-Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में होगी तरक्की. वर्कस्पेस पर को-वर्कस और जूनियर्स मदद की उम्मीद लेकर आते हैं, तो उन्हें निराश न करें, अपनी क्षमतानुसार उनकी मदद जरूर करें. वासी, सुनफा, और सुकर्मा योग के बनने से बर्तनों के बिजनेस में वृद्धि एवं मुनाफा प्राप्त हो सकता है. स्टूडेंट्स को अपने टिचर्स का सम्मान करना होगा, यदि संभव हो तो उन्हें कोई उपहार भी लाकर दें. संतान से बहुत ज्यादा उम्मीद रखने के बजाय उनको अपने कार्य व अपनी इच्छाओं को पूरा करने दें. सेहत की बात करे तो पुरानी चल रही बीमारियों में आराम मिलेगा, जिस कारण आप काफी अच्छा महसूस करेंगे.

कन्या राशि (Virgo)-Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा. बैंकिंग और मार्केटिंग बेस्ड वकर्स जिनका टारगेट बेस्ड कार्य है, उनका कार्यभार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. बिजनेस में किसी नए व्यक्ति के साथ जुड़ने की बात चल सकती है, जिसका आगमन बिजनेस के लिए लाभदायक होगा. पार्टनरशिप रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स पर दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 बजे के मध्य करें.र्स्पोट्स पर्सन जितना हो सके स्वयं को दूसरे के विवादों से दूर रखे, अन्यथा कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. अपना कुछ समय परिवार के साथ भी व्यतीत करने का प्रयास करें, यदि घर से दूर रहते है तो फोन के माध्यम से हालचाल ले सकते हैं. सेहत को ध्यान में रखते हुए शुद्ध एवं संतुलित भोजन का ही सेवन करें, और कुछ दिनों के लिए बाहर के खाने से पूरी तरह से दूरी बना ले.

तुला राशि (Libra) Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. ग्रहस्थिति आपके पक्ष में न होने से वर्कस्पेस पर वर्कलोड अधिक होने पर किसी कॉ-वर्कस, जुनियर्स और सीनियर्स का भी सहयोग आपको नहीं मिलेगा. बिजनेसमैन को विशेषत्या ध्यान रखना होगा कस्टमर्स से बात करते समय अपने वाणी पर कन्ट्रोल रखना होगा, अन्यथा फालतु की किसी के साथ नोक झोंक का सीधा असर आपके बिजनेस पर पड़ सकता है. “पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और वाणी मर्यादा तोडे़ सर्वनाश इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखें.”जनरल और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की परीक्षा नजदीक है, उन्हें हार्ड सब्जेक्ट्स पर पकड़ बनाने का प्रयास करना होगा, जिससे एग्जाम में बेहतर रिजल्ट प्राप्त हो सके. फैमिली और समाज में वरिष्ठ लोगों से स्नेह सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा. बात करें सेहत की तो जो लोग अपनी पुरानी बीमारियों से परेशान थे, उनको कुछ आराम मिलने की संभावना है.

वृश्चिक राशि (Scorpio) Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में आऐगी तेजी. वर्कप्लेस पर आपको अपने कार्य के प्रति कर्मठ बनना होगा, क्योंकि आर्थिक लाभ पाने के लिए यह समय आपके लिए काफी उत्तम हो सकता है. वासी, सुनफा और सुकर्मा योग के बनने से बिल्डिंग मटेरियल, आयरन, कॉनट्रेक्टर और ट्रांसर्पोटेशन का बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ रहने वाला है. उनके हाथ कुछ बेहत टेंडर लग सकते है. न्यू जेनरेशन को फैमिली के नियमों के साथ अनुसार अपनी दिनचर्या बनानी होगी, फैमिली के वरिष्ठों की बात का मान रखे और उनके अनुसार चलने की कोशिश करें. मानसिक तनाव को दूर करने में फैमिली मेम्बर्स का सहयोग प्राप्त होगा, उनके साथ गपशप करने से स्ट्रेस लेवल में कमी आएगी. सेहत के मामले में आपको तली-भुनी चिजों से दूरियां बनाकर रखनी होगी. सात्विक भोजन को प्राथमिकता देनी चाहिए.

धनु राशि (Sagittarius) Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा. वर्कस्पेस पर यदि आपकी प्लानिंग के अनुसार कार्य नहीं हो पा रहे हैं तो, चिंतित न हों, थोड़ा इंतजार करें अनुकूल समय आने पर काम बनने लगेंगे. होटल, मोटल और बार बिजनेसमैन को गवर्नमेंट के द्वारा चलाए गए नियमों का अनुशासन के साथ पालन करें, नियमों का उल्लंघन करने पर व्यापारिक लाइसेंस तक रद्द हो सकता है. न्यू जेनरेशन को कोई भी गैरकानूनी कार्य करने से बचना होगा, कानूनी पचड़े में फंस कर नुकसान उठा सकते हैं. फैमिली के साथ किसी नए कार्य की र्स्टाटिंग की प्लानिंग बना रहे हैं तो, फैमिली के माध्यम से आर्थिक सहयोग की भी स्वीकृति मिलेगी. मानसिक तनाव सेहत खराब होने का कारण बन सकता है, इसलिए जितना हो सके खुद को तनाव से दूर रखने का प्रयास करें.

मकर राशि (Capricorn) Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. कार्यस्थल पर अहंकार से बचना होगा, ऑफिशियल कार्य में परफेक्शन अहंकार का रूप न लेने पाए इस बात का खास ध्यान रखें. वासी, सुनफा और सुकर्मा योग के बनने से व्होलसेल बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, बड़े क्लाइंट से संपर्क स्थापित होने की संभावना है. शादी योग्य युवक-युवती का रिश्ता तय होने की प्रबल संभावना है. काम से समय निकालकर फैमिली और बच्चों के साथ समय व्यतीत करें, इसके लिए आप उनके साथ कुछ ऐसे खेल खेलें जिससे बच्चों का ज्ञानवर्धन हो. “परिवार के बिना हर इंसान इस दुनियां अकेला है.”चलते-फिरते वक्त खास अलर्ट रहना होगा, क्योंकि चोट लगने की आशंका है.

कुंभ राशि (Aquarius) Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे परिवार में किसी से हो सकती है अनबन. नौकरीपेशा पर्सन की बात करे तो उन पर काम का बोझ अधिक रह सकता है, लेकिन फिर भी आपको ऊर्जा को बनाए हुए हर्षित होकर दिन व्यतीत करना चाहिए. कॉर्पोरेट बिजनेस मीटिंग में विरोधी आपकी लेट-लतिफि और आलस्य का फायदा उठाएंगे, आपको सतर्क रहना होगा. “आलसी व्यक्ति का न वर्तमान होता है और न हीं भविष्य होता है.” न्यू जेनरेशन का मन किसी बात की चिंता को लेकर परेशान हो सकता है. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन्विटेशन मिल सकता है, लेकिन आप किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाएंगे. सेहत के मामले में कब्ज और एसिडिटी की दिक्कत को लेकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए हल्के और सुपाच्य भोजन का सेवन करें.

मीन राशि (Pisces) Horoscope Today: May 21 2023

चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी. एमएनसी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों को अधिक कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है. “जिम्मेदारियां पूरी करने में आलस करने वाला व्यक्ति कभी भी अपने सपनों को कभी पूरा नहीं कर सकता है.”बिजनेसमेन को स्टॉक पर ध्यान देना होगा, इसे मेंटेन करके चलें अन्यथा कस्टमर्स की संख्या अधिक होने पर परेशान हो सकते हैं. मार्केटिंग लाइन से जुड़े युवाओं को सफलता प्राप्त करने के लिए फील्ड की विशेषज्ञता हासिल करनी होगी, तभी सफलता मिलना संभव होगा. फैमिली मेम्बर्स के साथ मिलकर प्रेम पूर्वक सकारात्मक विचारों का आदान प्रदान करना लाभकारी रहेगा. अपने चारों ओर साफ सफाई का विशेष ध्यान दें, अन्यथा आसपास की गंदगी स्वास्थ्य में गिरावट का कारण बन सकती है.

Consultation:mail@analystastro.com

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!
Skip to content