Daily Horoscope Panchang

img 1444

Horoscope Today: Astrological prediction for July 18, 2023

Horoscope Today: July 18 2023॥Aaj Ka Rashifal 18 July 2023

Watch Vishnu Puran

वैदिक पंचांग

दिनांक – 18 जुलाई 2023

दिन – मंगलवार

विक्रम संवत – 2080

शक संवत -1945

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा ॠतु

मास – अधिक श्रावण

पक्ष – शुक्ल

तिथि – प्रतिपदा 19 जुलाई रात्रि 02:09 तक तत्पश्चात द्वितीया

नक्षत्रपुष्य पूर्ण रात्रि तक

योगहर्षण सुबह 09:37 तक तत्पश्चात वज्र

राहुकाल – शाम 04:04 से शाम 05:44 तक

सूर्योदय-06:07

सूर्यास्त- 19:21

दिशाशूल- उत्तर दिशा में

व्रत पर्व विवरण – अधिक श्रावण मास प्रारंभ

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।

मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है। तनाव रहने के कारण आप कोई निर्णय समय से नहीं ले पाएंगे। परिवार में चल रही समस्याओं के लिए आपको बड़े सदस्यों से बातचीत करनी होगी, तभी वह दूर हो सकेंगी। जीवनसाथी से आपकी कुछ अनबन हो सकती है। आप माता-पिता को आज किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं और विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आपको साझेदारी में किसी काम को करने से आज कुछ समस्या आ सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आज आपको महिला मित्रों के सहयोग से अच्छा धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों से बेवजह उलझनें से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से अच्छा धन भी मिलेगा और प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की बातों में आकर बड़ा निवेश कर सकते हैं। माता-पिता से आप कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत करेंगे, तो उसमें वह आपकी मदद अवश्य करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोच समझकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। यदि आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचारकर लें और भविष्य में आपको अपने धन को संचय करने की योजना बनानी होगी, तभी आप अपने भविष्य को सिक्योर कर पाएंगे। भाई व बहनों से आप जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है, लेकिन कोई आज आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। व्यापार में यदि कई दिनों से तनाव चल रहा था, आपको उसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत की आवश्यकता होगी। जमीन जायदाद से संबंधित कोई मामला यदि कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो वह आज आपके लिए कुछ समस्याओं भरा रहेगा, लेकिन यदि आपने अपने आवश्यक काम में ढील बरती, तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और व्यापार में आपको बड़ा मुनाफा मिलने से आपको कोई आपको अच्छी रकम मिल सकती है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आए, तो उसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। यदि व्यापार में कुछ धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह आज आपको वापस मिल जाएगा, लेकिन आपको साझेदारी में किसी काम को करने से बचना होगा। नौकरी की तलाश में भटक रहे लोगों को शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको यदि संतान के करियर के चिंता सता रही थी, तो वह आज दूर होगी। आप किसी काम के लिए परिवार के सदस्यों से सलाह अवश्य करें। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना भी पूरा होगा। व्यस्त रहने के कारण भी आप परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आपके परिवार में आज हर्ष और उल्लास भरा माहौल रहेगा। आपको एक भी लाभ के अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देना है और आप अपने मकान आदि को बनवाने की भी योजना बना सकते हैं, लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों के विरोधी उनके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको समस्या होगी। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए पढ़ाई पर फोकस करना होगा, तभी वह समस्याओं से निपटारा पा सकेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन यदि संतान के विवाह से संबंधित कोई फैसला लिया, तो उसमें आप जीवनसाथी से बातचीत अवश्य करें। रोजगार की तलाश कर रहे लोग किसी बेहतर अवसर को पाकर प्रसन्न रहेंगे। आपको भाई व बहनों से कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत करनी होगी, लेकिन आज किसी की बातों में आकर आप कोई निर्णय ना ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। यदि आपकी तरक्की के मार्ग में कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। यदि कार्यक्षेत्र में किसी के दी गई सलाह पर चलेंगे, तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। व्यापार के कुछ कामों को लेकर आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा, उसके बाद ही कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, लेकिन आप अपनी कुछ बातें गुप्त रखें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज उच्च अधिकारियों की कृपा प्राप्त होगी, लेकिन जो लोग कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों अपने साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। परिजनों के साथ आप किसी सरप्राइस पार्टी की योजना बना सकते हैं। पिताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। आपको किसी बड़े लाभ के चक्कर में छोटे लाभ की ओर ध्यान देने से बचना होगा, नहीं तो आप उसे भी अपने हाथ से गवां देंगे। यदि आप किसी काम को भाग्य के भरोसे करेंगे, तो उसमें आज आपको पूरा साथ मिलेगा। किसी से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपको लंबे समय से कुछ समस्याओं ने घेरा हुआ था, तो उसमें आज आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। संतान के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, लेकिन माता-पिता के आशीर्वाद से यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो उससे अच्छा लाभ आपको मिल सकता है। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकती है। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो बाद में समस्या होगी|

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Facebook Page:-

https://www.facebook.com/profile.php?id=100077760504774&mibextid=LQQJ4d

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Horoscope Today: Astrological prediction for July 18, 2023 Read More »

Shravan Month

Horoscope Today: Astrological prediction for July 17, 2023

Horoscope Today: July 17 2023॥Aaj Ka Rashifal 17 July 2023

Fast Shiv Tandav Stotram

वैदिक पंचांग Book consultation

दिनांक – 17 जुलाई 2023

दिन – सोमवार

विक्रम संवत – 2080

शक संवत -1945

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा ॠतु

मास – श्रावण

पक्ष – कृष्ण

तिथि – अमावस्या रात्रि 12:01 तक तत्पश्चात प्रतिपदा

नक्षत्र – पुनर्वसु 18 जुलाई प्रातः 05: 11 तक तत्पश्चात पुष्य

योग – व्याघात सुबह 08:58 तक तत्पश्चात हर्षण

राहुकाल – सुबह 07:46 से सुबह 09:25 तक

सूर्योदय-06:07

सूर्यास्त– 19:22

दिशाशूल- पूर्व दिशा में

व्रत पर्व विवरण – श्रावण अमावस्या,दर्शअमावस्या,हरियाली अमावस्या,सोमवती अमावस्या

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करने की योजना बना रहे थे, तो आज आप उसे कर सकते हैं। परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे बाद में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है, जिसके लिए आपको पिताजी से डांट भी खानी पड़ सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी चल रही थी, तो वह आज दूर होगी। आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। यदि आपने किसी से धन उधार लिया, तो आपके उस धन के वापस आने में मुश्किल होगी। आप अपने किसी काम को लेकर अपने भाइयों से मदद ले सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन खुशनुमा रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है। आप अपने परिजनों के साथ कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल रखकर खर्चा करें। आपको कोई उपहार मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपकी मन की इच्छा की पूर्ति होने से ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप व्यस्त रहने के कारण अपने जरूरी काम नहीं कर पाएंगे। आपको अत्यधिक मेहनत करनी होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप यदि कोई महत्वपूर्ण फैसला ले, तो उसमें अपने दिल और दिमाग दोनों की सोचकर ही कोई निर्णय ले। आपको आज अक्समात बड़ी मात्रा में धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आपको अपने खर्चों में वृद्धि करने से बचना होगा, नहीं तो आप उनके लिए कुछ भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने में नाकामयाब रहेंगे। व्यवसाय की योजना मे आज आपको सफलता मिलेगी और आपकी बचत की योजना पर भी आप ध्यान लगाएंगे, लेकिन जो लोग प्रेम विवाह की तैयारियों में लगे हैं, उन पर आज कुछ विराम लग सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा क्योंकि आज उनके शत्रु उनकी चुगली लगा सकता है, जिससे उनके छवि खराब हो सकती है। आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा और किसी को धन उधार देने से बचें, लेकिन आप अपनी जरूरतों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिससे आपका मनोबल भी ऊंचा होगा। माता पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। भाई बहनों के साथ व सहयोग से बिजनेस की किसी योजना की शुरुआत कर सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर आप परेशान रहेंगे और इसका असर आपके बिजनेस पर भी पड़ सकता है। आप कोई डिसीजन जल्दबाजी में ले सकते हैं, जो बाद में आपके लिए कोई समस्या खड़ी कर सकता है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। किसी को पार्टनर बनाने से बचें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। आप किसी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश ना करें। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपके साख व सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, जिसके लिए आपको काफी भागदौड़ करनी होगी, लेकिन इसके साथ-साथ आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो समस्या आ सकती है। यदि आपको कोई रोग सता रहा था, तो उसमें ढील ना बरते। आपकी पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। संतान की जरूरतों का आप पूरा ध्यान दे, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि लंबे समय से चिंतित चल रहे थे, तो आपकी चिंता आज दूर होगी। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका पैसों से संबंधित कोई मामला यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है, लेकिन घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और आप अपने परिजनों के साथ आज किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने घर के रखरखाव आदि जरूरत की आवश्यकताओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें। मित्रों के साथ घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने रोजमर्रा के कामों को छोड़कर इधर-उधर के कामों का ध्यान रखेंगे, जिससे आपके कुछ काम लटक सकते हैं और विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतने के लिए रहेगा, नहीं तो वाहन की अक्समात खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है। आप अपनी सीमित आय होने के कारण खर्च को करने में संकोच करेंगे, जिसमें आपको समस्या आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में आप लगे रहेंगे, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे। व्यापार में प्रगति करते देख आज आपको प्रसन्नता होगी। मित्रों व परिजनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और जीवनसाथी को यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उनके कष्टों में आज कमी हो सकती है और आपको परेशानियां अधिक रहेगी। आप अपनी किसी संपत्ति को खरीदने या बेचने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी हो सकती है। माता-पिता का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा और काम अधिक होने के कारण आपको भागदौड़ लगी रहेगी, लेकिन आप अपने खर्चों पर ध्यान ना दें, नहीं तो बाद में समस्या आ सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ लेने से प्रसन्न रहेंगे और व्यापार के कामों को लेकर आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। विवाहित जीवन में यदि कुछ समस्याएं लंबे समय से आपको घेरे हुए थी, तो उनसे भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा और आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं, नही तो वह गलत भी हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है।

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Facebook Page:-

https://www.facebook.com/profile.php?id=100077760504774&mibextid=LQQJ4d

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Horoscope Today: Astrological prediction for July 17, 2023 Read More »

img 7625

Horoscope Today: Astrological prediction for July 16, 2023

Horoscope Today: July 16 2023॥Aaj Ka Rashifal 16 July 2023

शिव तांडव स्त्रोत

वैदिक पंचांग Book Consultation

दिनांक – 16 जुलाई 2023

दिन – रविवार

विक्रम संवत – 2080

शक संवत -1945

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा ॠतु

मास – श्रावण

पक्ष – कृष्ण

तिथि – चतुर्दशी रात्रि 10:08 तक तत्पश्चात अमावस्या

नक्षत्र – आर्द्रा 17 जुलाई रात्रि 02:39 तक तत्पश्चात पुनर्वसु

योग – ध्रुव सुबह 08:33 तक तत्पश्चात व्याघात

राहुकाल – शाम 05:44 से शाम 07:24 तक

सूर्योदय-06:07

सूर्यास्त- 19:22

दिशाशूल- पश्चिम दिशा में

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

“दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।”

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको बिजनेस में निवेश संबंधी कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। संतान से यदि आपने कुछ उम्मीदें लगाई थी, तो वह उन पर खरी उतरेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना लाए, नहीं तो इसका असर आज आपके काम पर भी पड़ सकता है। आप अपने आसपास किसी से वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो बाद में इससे आपको समस्या होगी और किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिल सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है और जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें तरक्की मिलने से खुशी होगी। आपको किसी काम को लेकर यदि चिंता थी, तो वह भी आज दूर हो सकती है। आपको आज रात्रि के समय कुछ मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा और कुछ नए अनुबंधों से लाभ मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग कोई अहम फैसला ले सकते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों ने यदि किसी सरकारी योजना में धन लगाया था, तो उससे आपको लाभ मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें और आपको काम के सिलसिले में आज किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। अपने कीमती सामान की आपको सुरक्षा करनी होगी। यदि आपके जीवनसाथी की कोई बात बुरी लगे, तो आज आप उनसे ना कहें, नहीं तो कोई कहासुनी का माहौल बन सकता है। यदि आप किसी एक दी गई सलाह पर चलेंगे, तो उससे आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को आज किसी प्रतियोगिता की तैयारियों में लगना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा और आजीविका के क्षेत्र में आपको कुछ लोगों से काम करने का मौका मिलेगा। यदि आप किसी संपत्ति को खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आप कोई योजना बना सकते हैं। व्यापार में भी आप कुछ नई तकनीको को अपनाएंगे। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है, लेकिन आप अपने बॉस से किसी बात को लेकर ना उलझे, नहीं तो वह आपके प्रमोशन में कोई रुकावट ला सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा और आप अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलेंगे, तो यह आपके लिए बेहतर रहेगा। बिजनेस में आप कोई अहम फैसला ले सकते हैं। कारोबार में आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। विद्यार्थियों पर उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और भाई बहनों की सलाह आज आपके लिए कारगर सिद्ध होगी, लेकिन माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी कम को यदि करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए यश और कीर्ति में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। जो लोग नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे हैं, उनकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी। आप किसी कानूनी मामले में बहुत ही सावधानी बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप परोपकार के कार्यों में भी कुछ धन लगाएंगे और बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन आपके चारो ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और यदि आपने किसी से कर्ज लिया था, तो आप उसे भी उतरने में काफी हद तक सफल रहेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधानी बरतनी होगी, उसमें कुछ मित्र के रूप में आपके शत्रु भी हो सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज अधिक मेहनत करनी होगी। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो बाद में आपको समस्या होगी। विवाह से संबंधित कोई अहम फैसला आपको लेना पड़ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कमजोर रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसमें आप ढील देने से बचना होगा। आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें और किसी नए काम को आज आपको संभलकर करना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ घूमने फिरने के लिए समय अवश्य निकलेंगे। यदि आपने व्यवसाय में कोई फैसला लिया, तो वह आपके लिए बाद में समस्या लेकर आ सकता है, इसलिए आपको सावधानी बरतनी होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है और कार्यक्षेत्र में यदि आपके कामों में कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपके विरोधी भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। आप यदि परिवार में किसी सदस्य के लिए कोई उपहार लेकर आए, तो उसमे अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें छोटे बच्चे भी मौज मस्ती करते नजर आएंगे और परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। पारिवारिक और आर्थिक मामलों में आज आपको सफलता मिलेगी। आपकी किसी अप्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे आपको बचकर रहना होगा। माता-पिता की सेवा में आज आपका दिन काफी समय व्यतीत करेंगे, लेकिन आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। नौकरी में कार्यरत लोग अधिकारियों से बातचीत करते समय सावधानी बरतें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। व्यापार में यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत की है, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आप कारोबार में भी अच्छी ऊंचाइयों तक जाएंगे, जिन्हें देखकर आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं और किसी मित्र की सलाह से आपका कारोबार खुलेगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आप किसी पुराने निवेश से अच्छा धन पाएंगे। यदि आपको संतान की पढ़ाई से संबंधित कोई समस्या आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कीमती सामानों को संभालकर रखना होगा, नहीं तो खोने और चोरी होने की संभावना बनती दिख रही है। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छे रहेगी, इसलिए आप उनसे सलाह करके आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा फैसला लेकर ले सकते हैं और गृहस्थ जीवन में यदि किसी बात को लेकर समस्या आ रहे थी, तो वह आज दूर होगी। आपको किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, लेकिन आप खर्च बहुत ही देखभाल कर करें|

🙏जय श्री राम 🙏

आओ ज्योतिष सीखे ॥Astrology class|| Vedic astrology|| Basics of Astrology

Basics of Astrology

Bhagvat Geeta || Geeta Saar|| Geeta

Website:- www.analystastro.com

Twitter:- https://twitter.com/analyst_astro

YouTube:-https://youtube.com/@astroanalyst

Instagram:-https://instagram.com/analyst_astro

Facebook Page:-

https://www.facebook.com/profile.php?id=100077760504774&mibextid=LQQJ4d

Telegram Link:- https://t.me/AnalystAstro

Blog Link:-https://analystastro.com/astro-articles/

Disclaimer:- The information provided on this content is for education and information purpose to it’s viewer’s based on the astrology or personal experience. You are someone else doesn’t necessarily agree with them part or whole. Therefore you are advised to take any decision in your own discretion . The channel or channel owner will not directly or indirectly responsible in any way.

Horoscope Today: Astrological prediction for July 16, 2023 Read More »

error: Content is Copyright protected by Analyst Astro !!